इंडिया में सबसे पॉपुलर बाइक कौन सा है? - indiya mein sabase popular baik kaun sa hai?

भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में आये दिन नए-नए मॉडल लॉन्च होते रहते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे मौजूदा मॉडल जो हर बार की तरह हमेशा टॉप 5 में अपनी जगह बनाते हैं। इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं उन 5 मॉडल्स के बारे में जो बीते महीने (April 2022) सबसे ज्यादा बिकी हैं। अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है।

मई 2022 में देश में कुल 12,53,18 बाइक बिकी हैं. टॉप-10 बाइक्स में हीरो मोटोकॉर्प की तीन, बजाज और टीवीएस के दो-दो मॉडल शामिल हैं. ढाई लाख से भी ज्यादा यूनिट बेचकर हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है.

मंहगे पेट्रोल के बावजूद भारत में फ्यूल बेस्ड बाइक का जलवा कायम है. मई 2022 के दौरान देश में कुल 12,53,18 बाइक बिकी हैं. देश की प्रमुख बाइक निर्माताओं ने मई 2022 में हुई बिक्री से जुड़े आंकड़ें जारी कर दिए हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2022 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 2,62,249 यूनिट बेची. ढाई लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है. हीरो मोटोकॉर्प के दूसरे मॉडल्स के अलावा बजाज, होंडा, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों के मॉडल्स ने भी अच्छी बिक्री की है. अगर आपका नई बाइक खरीदने का प्लान है, तो देश की सबसे पसंदीदा टॉप-10 बाइक्स के बारे में जरूर जान लीजिए.

हीरो स्प्लेंडर

हीरो स्प्लेंडर एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक बन गई है. मई 2022 में इसकी कुल 2,62,249 यूनिट बिकी हैं. इनमें स्प्लेंडर प्लस की 2,28,495 यूनिट के अलावा स्प्लेंडर आईस्मार्ट और सुपर स्प्लेंडर की कुल 33,754 यूनिट की बिक्री हुई है. हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,380-79,600 रुपए के बीच है.

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरे नंबर पर भी हीरो मोटोकॉर्प की हीरो HF डीलक्स रही. मई 2022 में हीरो HF डीलक्स की कुल 1,27,330 यूनिट बेची गई. अप्रैल 2022 में हीरो HF डीलक्स की 1,00,601 यूनिट के मुकाबले इस बार 26 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई है. हीरो HF डीलक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 56,070-64,520 के बीच है.

होंडा सीबी शाइन

इस लिस्ट में होंडा की इकलौती एंट्री होंडा CB शाइन है. मई 2022 में इसकी कुल 1,19,765 यूनिट बेची गई. एक लाख से ज्यादा यूनिट बेचकर यह बाइक देश में तीसरे नंबर पर रही. अप्रैल 2022 के मुकाबले बिक्री में 13 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. होंडा CB शाइन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 76,314-80,314 रुपए के बीच है.

बजाज पल्सर

इस लिस्ट में बजाज पल्सर पहली नॉन-कम्यूटर बाइक है. चौथे स्थान पर रहने वाली बजाज पल्सर की मई 2022 में कुल 69,241 की बिक्री हुई है. टू-व्हीलर मार्केट में बजाज पल्सर 125, 150, NS125, NS160, NS200, RS200, N250 और F250 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 88,902-1,44,979 रुपए से शुरू होती है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने देश में टॉप-5 पोजिशन हासिल की है. मई 2022 में इसकी कुल 29,959 यूनिट बेची गई हैं. रॉयल एनफील्ड की भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. हालांकि, अप्रैल 2022 के मुकाबले बिक्री में इस बार 8 प्रतिशत की कमी आई है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092-2,21,297 के बीच है.

इनका भी रह दबदबा

टॉप-5 बाइक के अलावा दूसरे मॉडल्स ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टॉप टेन में टीवीएस के दो और यामाहा का एक मॉडल भी शामिल है. मई 2022 में अन्य बाइक की बिक्री की बात करें तो हीरो ग्लैमर की 28,363 यूनिट, टीवीएस अपाचे की 27,044 यूनिट, बजाज प्लैटिना की 17,336 यूनिट, यामाहा एफजेड की 15,068 यूनिट और टीवीएस स्पोर्ट की 11,818 यूनिट बिकी हैं.

नई दिल्ली।
Best Bikes In India Top 10 List: भारत में हर महीने लाखों मोटरसाइकल बिकती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सी मोटरसाइकल लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है या किस कंपनी की बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है? आप भी अगर जानने को इच्छुक हैं और इससे आपको नई बाइक खरीदते समय फायदा होगा, तो आज हम आपको फरवरी 2022 मोटरसाइकल सेल्स रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पहले नंबर पर करोड़ों लोगों की फेवरेट सस्ती और माइलेज से भरपूर कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर है।

ये भी पढ़ें-नए फीचर्स के साथ आ रही है 2022 Yamaha MT-15 बाइक, देखें कब होगी लॉन्च और क्या खास?

हीरो स्प्लेंडर तो कमाल कर रही है
भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक का जिक्र करें तो पहले नंबर पर मौजूद हीरो स्प्लेंडर की करीब 1.94 लाख यूनिट बिकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन है, जिसकी कुल 81,700 यूनिट बिकी है। वहीं, तीसरे स्थान पर रही हीरो एचएफ डीलक्स की कुल 75,927 यूनिट बिकी है। इन तीनों ही बाइक्स की फरवरी 2022 में सालाना सेल्स घटी है। इसके बाद चौथे स्थान पर मौजूज बजाज पल्सर की करीब 55 हजार यूनिट बीते फरवरी में बिकी है और यह करीब 18 फीसदी की सालाना कमी के साथ है। टॉप 5 लिस्ट में आखिरी नंबर पर रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 है, जिसकी 30 हजार से ज्यादा यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है।

ये भी पढ़ें-नई मारुति ऑल्टो में होंगे प्रीमियम फीचर्स के साथ ही ज्यादा जगह, जानें संभावित लॉन्च डेट और प्राइस


इंडिया में सबसे पॉपुलर बाइक कौन सा है? - indiya mein sabase popular baik kaun sa hai?


टीवीएस रेडर 125 का हाल अच्छा
टॉप सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में छठे स्थान पर बजाज प्लैटिना है, जिसकी कुल 29,124 यूनिट बीते फरवरी में बिकी है। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प का बजट स्पोर्ट्स बाइक हीरो ग्लैमर है, जिसकी कुल 27,406 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। आठवें स्थान पर काबिज टीवीएस अपाचे की कुल 16,406 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। 9वें नंबर पर मौजूद बाइक होंडा ड्रीम की कुल 15,476 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इन सबके साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी की धांसू बाइक टीवीएस रेडर 125 की बिक्री भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और पिछले महीने इसकी कुल 14,744 यूनिट बिकी है।

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! नई मारुति बलेनो सीएनजी और नई टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी आ रही है, देखें कितनी माइलेज?

2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है?

सितंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल थी।

2022 की सबसे अच्छी बाइक कौन सी है?

टॉप बाइक्स कंपेरिजन.
VS. रॉयल एनफील्ड Hunter 350. 1.50 - 1.72 लाख * रॉयल एनफील्ड Meteor 350. ... .
1.90 - 2.21 लाख * रॉयल एनफील्ड Hunter 350. 1.50 - 1.72 लाख * क्लासिक 350 vs Hunter 350..
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी 1.22 - 1.45 लाख * बजाज पल्सर 150. 1.04 - 1.41 लाख * ... .
हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 E-Bike. हीरो सुपर स्पलेंडर 77,918 - 81,818 *.

भारत की पसंदीदा बाइक कौन सी है?

भारत की सबसे पसंदीदा मोटरबाइक कौन सी है? हीरो स्पलेंडर : इसकी बाइक की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सीबी शाइन भी उपभोक्ताओं के बीच पसंदीदा बाइक है.

भारत की सबसे नंबर वन बाइक कौन सी है?

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक 'हीरो स्पलेंडर' है। दिसंबर में कुल 1,65,110 हीरो स्पलेंडर बाइक की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8000 आरपीएम पर) है और कंपनी 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है।