होंठ में छाले क्यों होते हैं? - honth mein chhaale kyon hote hain?

Lip Cancer Symptoms: इस तरह के कैंसर के मरीजों के दांत ढ़ीले होने लगते हैं और उनकी आवाज में भी बदलाव आ जाता है

Lip Cancer Risk: तीखा, मसालेदार व तला-भुना ज्यादा खाने से कई बार मुंह में छाले हो जाते हैं। जब खाने में परेशानी होती है तो लोगों को ध्यान इस ओर जाता है। इसके अलावा, जो लोग कम पानी पीते हैं या फिर कब्ज से पीड़ित होते हैं, उन्हें भी कई बार इस परेशानी से जूझना पड़ता है। आमतौर पर ये छाले या तो खुद चले जाते हैं या फिर किसी दवाई के इस्तेमाल से ठीक हो जाते हैं। हालांकि, बेहद आम दिखने वाली ये समस्या कई बार गंभीर भी हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपको बार-बार में मुंह में छाले हो जाते हैं तो ये होंठ के कैंसर का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में इसे नज़रअंदाज करने पर ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। पर नॉर्मल छाले और कैंसरस छालों में उसके लक्षणों को देखकर अंतर किया जा सकता है। आइए जानते हैं-

लिप कैंसर के लक्षण: अगर मुंह में बार-बार छाले हो जाते हैं और जल्दी ठीक नहीं होते तो ये चिंता की बात हो सकती है। इसके अलावा, अगर आपके मुंह में कोई घाव या गांठ जैसा महसूस हो तो भी डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। लिप कैंसर होने पर कई लोगों को निचले होंठ में खून निकलने की भी शिकायत होती है। लिप्स के ऊपर यदि आपको सफेद या लाल चकते पड़ते हैं तो इस स्थिति में बिना देर किये डॉक्टर को दिखाएं। होंठ में सूजन और दर्द के साथ ही गले और मुंह में दर्द भी लिप कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, इस तरह के कैंसर के मरीजों के दांत ढ़ीले होने लगते हैं और उनकी आवाज में भी बदलाव आ जाता है।

क्या हैं कारण: लिप कैंसर लोगों के मुंह में मौजूद अब्नॉर्मल सेल्स से बनते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें धूम्रपान, व शराब का अत्यधिक सेवन प्रमुख हैं। इसके अलावा, सूरज की किरणों के सामने ज्यादा देर तक रहने से भी होंठ का कैंसर हो सकता है। तंबाकू और गुटखा खाने वाले लोग भी इस तरह के कैंसर का शिकार आसानी से हो सकते हैं। पाइप से धूम्रपान जैसे हुक्‍का आदि पीने वालों का यह समस्‍या ज्‍यादा होती है। इसके अलावा, कई बार ये बीमारी सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाली टैनिंग के कारण भी होती है।

ऐसे करें बचाव: कैंसर किसी भी प्रकार का हो, उससे खुद को बचाकर रखना बहुत ही जरूरी है। शुरुआती चरणों में  अगर इस बीमारी का पता न चले तो ये शरीर को काफी क्षति पहुंचा देता है। कैंसर का इलाज खर्चीला होने के साथ ही कष्टदायक भी होता है, ऐसे में इससे बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है। इसके लिए जरूरी है कि आप सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा का सेवन पूरी तरह बंद कर दें। साथ ही, कोशिश करें कि सुबह के बाद की धूप में ज्यादा निकलने की जरूरत न पड़े। फिजिकल एक्टिविटी को तवज्जो दें और हेल्दी डाइट लें जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद हो।

होंठ में छाले क्यों होते हैं? - honth mein chhaale kyon hote hain?

अनियमित खानपान के कारण मुंह में छाले निकलना एक आम समस्या है, जो दो या तीन दिन तक रहते हैं और दवाई से आसानी से चले जाते हैं। लेकिन अगर ये तीन दिन या उससे ज्यादा रहते हैं और दवाई से भी नहीं जाते तो ये सामान्य छाले नहीं होते। होंठों पर आने वाले छाले अगर बढ़ते जा रहे हैं तो ये लिप कैंसर का संकेत भी हो सकता है। लिप कैंसर मुंह के कैंसर का एक प्रकार है। इसका सही समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी होता है, वैसे तो इसका इलाज काफी आसान तरीके से किया जाता है, लेकिन लापरवाही करने से ये आपके मुंह में भी फैल सकता है। अक्सर लोगों का कहना होता है कि सामान्य छाले और लिप कैंसर की पहचान करने वाले छालों को कैसे पहचानें, तो इसका जवाब है आपको इसके लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी आप इसे जल्द पहचान सही समय पर इलाज करा सकते हैं। आइए इस लेख के जरिए ये जानने की कोशिश करते हैं कि लिप कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव क्या है। 

होंठ में छाले क्यों होते हैं? - honth mein chhaale kyon hote hain?

लिप कैंसर क्या है?

होंठ का कैंसर या फिर लिप कैंसर आपके मुंह में मौजूद असामान्य कोशिकाओं से विकसित होते हैं, अनियंत्रित होकर आपके होंठों पर घाव या छाले बनकर आते हैं। लिप कैंसर एक प्रकार का मुंह का कैंसर है। यह पतली, सपाट कोशिकाओं में विकसित होती है - जिन्हें स्क्वैमस सेल कहा जाता है, जैसे: होंठ, मुंह, जुबान, गाल, साइनस और गला।

कारण

  • सिगरेट पीने।
  • भारी मात्रा में शराब का सेवन करना।
  • सूरज की अधिकता के कारण।
  • हद से ज्यादा टैनिंग से हो सकता है लिप कैंसर। 

होंठ में छाले क्यों होते हैं? - honth mein chhaale kyon hote hain?

इसे भी पढ़ें: गले में बनने वाली गांठ हो सकती है थाइरॉइड कैंसर का संकेत, इन लक्षणों की मदद से करें पहचान

लक्षण

  • मुंह में छाले, घाव, छाला, अल्सर या गांठ, जो दूर नहीं जाती है
  • होंठ पर एक लाल या सफेद पैच
  • होठों पर रक्तस्राव या दर्द।
  • जबड़े की सूजन।
  • अगर आप नियमित रूप से डेंटल के पास अपने चेकअप के लिए जाते हैं तो आपका डॉक्टर ही आपके लिप कैंसर की पहचान जल्द कर आपको सही इलाज प्रदान कर सकता है। इसलिए आपको नियमित रूप से डेंटल के पास चेकअप के लिए जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं कैंसर, जानें इसके प्रकार और लक्षणों की जानकारी

बचाव

लिप कैंसर या फिर किसी भी कैंसर से अपना बचाव करना बहुत जरूरी होता है। ये तो आप सभी जानते हैं कि कैंसर के लक्षण शुरुआती स्टेज में कभी नहीं दिखाई देते, ये आपके सामने तब आते हैं जब ये आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं। इसलिए किसी भी कैंसर से बचाव करने के लिए आप सभी प्रकार के तम्बाकू के उपयोग से बचें, अत्यधिक शराब के उपयोग से बचें, और प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरह के सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से बचें, विशेषकर टैनिंग बेड केे इस्तेमाल से बचें। लिप कैंसर के कई मामले पहले दंत चिकित्सकों की ओर से खोजे गए हैं। इस वजह से, लाइसेंस प्राप्त पेशेवर के साथ नियमित रूप से दंत नियुक्तियों को बनाना महत्वपूर्ण है, खासकर अगर आप होंठ के कैंसर के लिए बढ़ते जोखिम पर हैं।

होंठ पर छाले होने का क्या मतलब है?

अगर आपके होठों के ऊपर या उसके किनारों पर छाले हो गए हैं तो ये आपके पेट खराब होने का संकेत हो सकता है। इनडाइजेशन, विटामिन सी औेर विटामिन बी 12 की कमी से, डस्ट इन्फेक्शन और दवाइयों के साइड इफेक्ट से आपके होठों पर छाले हो जाते हैं।

Lips पर छाले क्यों होते हैं?

मुंह में छाले होने का कोई कारण स्पष्ट नहीं है। आमतौर पर मुंह में चोट लग जाने, गलती से गालों के कट जाने आदि के कारण ऐसी दिक्कतें होना सामान्य है। कई लोगों को टूथपेस्ट या माउथवाश के कारण भी छाले हो सकते हैं, इन उत्पादों में अक्सर सोडियम लॉरयल सल्फेट की मात्रा होती है जो मुंह में घाव कर सकती है।

कैंसर के छाले कैसे दिखते हैं?

कैंसर की शुरुआत मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे से घाव से होती है. लंबे समय तक अगर मुंह के भीतर सफेद धब्बा, घाव, छाला रहता है, तो आगे चलकर यह मुंह का कैंसर बन जाता है. -मुंह से दुर्गंध, आवाज बदलना, आवाज बैठ जाना, कुछ निगलने में तकलीफ, लार का अधिक या ब्लड के साथ आना, ये भी मुंह के कैंसर के लक्षण हैं.

मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है?

मुंह के कैंसर के लक्षण.
होंठ या मुंह का घाव जो ठीक न हो रहा हो।.
मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग के पैच नजर आना।.
दांतों में कमजोरी।.
मुंह के अंदर गांठ जैसा अनुभव होना, इसमें होने वाला दर्द।.
निगलने में कठिनाई या दर्द।.
मुंह से अक्सर बदबू आते रहने की समस्या।.