हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

विवाह रेखा अगर कनिष्ठा उंगली और हृदय रेखा के बिल्कुल बीच में है तो शादी 30 से 32 साल की उम्र में होगी।

हस्तरेखा शास्त्र (Hastrekha Shastra/Palmistry) में यह माना जाता है कि हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के जीवन के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है। कहते हैं कि हाथ की रेखाएं किसी भी व्यक्ति के जीवन के तमाम रहस्यों को बताने में सक्षम हैं। हाथ की लकीरों के माध्यम से व्यक्ति का भूतकाल, वर्तमान और भविष्य, तीनों के राज़ जानने का दावा किया जाता है। यह जीवन के सभी पहलुओं के बारे में बता सकता है।

कई माता-पिता अपने बच्चों की शादी को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। हाथ की रेखाओं से भी शादी के योग का अंदाजा लगाया जा सकता है। हस्तरेखा विज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक हाथों की लकीरों के माध्यम से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति की शादी किस उम्र में होगी। जानिए शादी को लेकर क्या कहते हैं हाथ की रेखाएं…

विवाह रेखा (Marriage Line) को समझने से पहले यह जानना जरूरी है कि हृदय रेखा (Hriday Rekha/Heart Line) कौन-सी होती है। हर व्यक्ति के हाथ में उंगलियों के निचले हिस्से पर एक रेखा होती है, जो सामान्य तौर पर ऊपर की ओर जाती है। इसे हृदय रेखा कहा जाता है।

विवाह रेखा हृदय रेखा और कनिष्ठा उंगली (Little Finger) के बीच में होती है। यह रेखा हथेली के पिछले छोर की ओर जाती हुई दिखती है। हृदय रेखा और कनिष्ठा उंगली के बीच जो सबसे स्पष्ट रेखा होती है, उसे ही विवाह रेखा मानते हैं। अगर तीन-चार विवाह रेखा हैं तो यह प्रेम संबंधों को जताती हैं।

अगर किसी के हाथ में विवाह रेखा हृदय रेखा के करीब है तो ऐसे व्यक्ति की शादी 25 साल की उम्र तक हो जाती है। विवाह रेखा कनिष्ठा उंगली के जितनी करीब होगी, शादी उतनी ही देर से होगी‌।

विवाह रेखा अगर कनिष्ठा उंगली और हृदय रेखा के बिल्कुल बीच में है तो शादी 30 से 32 साल की उम्र में होगी।

विवाह रेखा जितनी कनिष्ठा उंगली के पास होगी शादी उतनी ही देर से होगी‌। विवाह रेखा जितनी हृदय रेखा के पास होगी शादी उतनी ही जल्दी होगी।

शादी और ब्रेकअप के लिए हाथ की रेखाएं भी जिम्‍मेदार

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

रुपये-पैसे और करियर के साथ लव लाइफ भी व्‍यक्ति के जीवन का एक अहम अंग होती है। प्‍यार में रहना और रोमांस करना भला किसे पसंद नहीं होता है, मगर हर प्रेम प्रसंग विवाह के मुकाम तक नहीं पहुंच पाता है। कुछ लोग एक-दूसरे से प्‍यार तो बहुत करते हैं, लेकिन किन्‍हीं कारणों से इनकी शादी नहीं हो पाती या फिर ब्रेकअप हो जाता है। कई बार परिवार की बंदिशें इसकी वजह होती हैं तो कई मामलों में कुछ कपल खुद ही एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं।

इन 10 आदतों को खुद से दूर रखें, नहीं तो मां लक्ष्‍मी हो जाएंगी आपसे दूर

ज्‍योतिष, हस्‍तरेखा और लवलाइफ

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

हस्‍तरेखा विज्ञान भी इस मामले में कुछ अहम भूमिका निभाता है। हाथ में कुछ रेखाएं होती हैं जो आपकी लव लाइफ, अफेयर और वैवाहिक संबंधों को दर्शाती हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये रेखाएं और इनसे जुड़ी खास बातें।

कहां होती हैं ये रेखाएं

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे का स्‍थान बुध पर्वत कहलाता है। इसी बुध पर्वत के आखिर में साइड की तरफ कुछ आड़ी रेखाएं होती हैं। इन रेखाओं को ही विवाह रेखा कहा जाता है। यही रेखाएं आपके प्रेम संबंधों, रोमांस और वैवाहिक संबंधों के बारे में बताती हैं।

नजर दोष दूर करने में नहीं, इन मामलों में भी काजल लाभकारी

कितने प्रेम प्रसंग

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

आपके हाथ में ये विवाह रेखाएं जितनी संख्‍या में होते हैं, उतने ही अफेयर भी आपके होते हैं। मसलन अगर किसी के हाथ में ऐसी 3 रेखाएं हैं और उनमें से 2 छोटी और हल्‍की और तीसरी गहरी है तो इसका अर्थ है कि उस व्‍यक्ति के 2 अफेयर रहेंगे और उसके बाद शादी हो पाएगी। इन रेखाओं में जो सबसे साफ और स्‍पष्‍ट है वही विवाह रेखा कहलाती है।

अगर विवाह रेखा हो टूटी या कटी

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

अगर आपकी विवाह रेखा टूटी या फिर कटी हो तो आपकी शादी में बहुत सी परेशानियां आती हैं। पति-पत्‍नी के बीच अक्‍सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता है और इनके जीवन में तनाव बना रहता है। ऐसी स्थिति में बात कई बार दूसरे विवाह तक पहुंच जाती है।

इन 5 राशियों की मां होती हैं ‘बेस्‍ट मदर’, जानिए खूबियां

नीचे की तरफ झुकी विवाह रेखा

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

यदि आपके हाथ में विवाह रेखा नीचे की तरफ अधिक झुकी होती है तो ऐसे लोग भले ही लव मैरिज भी करें तो भी इनके बीच में कई बार बात तलाक तक पहुंच जाती है। विवाह रेखा के आरंभ में हो 2 शाखाएं तो ऐसे लोगों की पार्टनर के साथ अक्‍सर अनबन रहती है। अगर किसी महिला के हाथ में विवाह रेखा के आरंभ में किसी प्रकार का द्वीप का चिह्न बना हो तो इसका अर्थ है कि उसके साथ किसी ने धोखे से विवाह किया है।

पुरुष के हाथ में 2 विवाह रेखा होना

हाथ की रेखा से जाने शादी कब होगी? - haath kee rekha se jaane shaadee kab hogee?

अगर किसी पुरुष के बाएं हाथ में 2 विवाह रेखा और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा हो तो यह शुभ संकेत है। ऐसे पुरुषों को सुंदर, सुशील और समझदार पत्‍नी मिलती है। ऐसी पत्नियां अपने पति का भी बहुत ध्‍यान रखती हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

शादी की रेखा हाथ में कौन सी होती है?

हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे का स्‍थान बुध पर्वत कहलाता है। इसी बुध पर्वत के आखिर में साइड की तरफ कुछ आड़ी रेखाएं होती हैं। इन रेखाओं को ही विवाह रेखा कहा जाता है।

प्रेम विवाह की रेखा कौन सी है?

सूर्य रेखा पर ऐसे रेखाएं मिलना यदि किसी व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा से कुछ छोटी लकीरें निकलकर सूर्य रेखा पर जाकर मिलती हैं तो हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि ये रेखाओं का मिलना भी आपके जीवन में प्रेम विवाह का योग बनता है।

हस्त रेखा से जाने विवाह कब होगा?

यदि विवाह रेखा एक से अधिक हो तो जो रेखा लंबी हो उसे विवाह रेखा समझनी चाहिए। शेष छोटी लाइनें, प्रेम संबंधों या सगाई के बारे में बताती हैं। यदि मुख्य रेखा लंबी हो लेकिन लहराती हो और पतली हो जाए तो यह जीवन साथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। बुध का स्थान कनिष्ठा अंगुली (किनिष्टक) के नीचे माना जाता है।

हाथ में विवाह रेखा कितनी होती है?

पुरुष के हाथ में दो विवाह रेखा होना: जिन पुरुष के बाएं हाथ में दो विवाह रेखा होती है और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा हो। ऐसे लोगों को अच्छी पत्नी प्राप्त होती है। इनका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है। ऐसी विवाह रेखा का होना शुभ नहीं: अगर विवाह रेखा में से दो शाखाएं निकल रही हैं तो ये अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।