हक़ीक़तों में ज़माना बहुत गुज़ार चुके कोई कहानी सुनाओ बड़ा अँधेरा है - haqeeqaton mein zamaana bahut guzaar chuke koee kahaanee sunao bada andhera hai

हमारे पास तो आओ बड़ा अंधेरा है

हमारे पास तो आओ बड़ा अंधेरा है

कहीं छोड़ के जाओ बड़ा अंधेरा है

उदास कर गए बे-साख़्ता लतीफ़े भी

अब आँसुओं से रुलाओ बड़ा अँधेरा है

कोई सितारा नहीं पत्थरों की पलकों पर

कोई चराग़ जलाओ बड़ा अँधेरा है

हक़ीक़तों में ज़माना बहुत गुज़ार चुके

कोई कहानी सुनाओ बड़ा अँधेरा है

किताबें कैसी उठा लाए मय-कदे वाले

ग़ज़ल के जाम उठाओ बड़ा अँधेरा है

ग़ज़ल में जिस की हमेशा चराग़ जलते हैं

उसे कहीं से बुलाओ बड़ा अँधेरा है

वो चाँदनी की बशारत है हर्फ़-ए-आख़िर तक

'बशीर-बद्र' को लाओ बड़ा अँधेरा है

स्रोत :

  • पुस्तक : Aahat (पृष्ठ 40)
  • रचनाकार : Bashir Badar
  • प्रकाशन : M.R. Publications (2011)
  • संस्करण : 2011

Additional information available

Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

Don’t remind me again

OKAY

rare Unpublished content

This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

Don’t remind me again

OKAY