घर से निकलते समय शुभ संकेत - ghar se nikalate samay shubh sanket

डीएनए हिंदी:  घर से किसी काम के लिए अगर आप निकल रहे हैं तो कुछ संकेत आपको शुभ और अशुभ का संकेत देते हैं. ये संकेत आपको आगाह करते हैं ताकि आप अशुभ का शिकार न होने पाएंं. हिंदू धर्म में दही और चीनी खा कर बाहर किसी शुभ कार्य करने की परंपरा रही है. ऐसा करने से अशुभ चीजों का असर कम होता है. तो चलिए जानें कि किन चीजों को देखने पर यात्रा कैंसिल कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें:   Love Marriage की हर रुकावट दूर कर देंगे ये ज्योतिष उपाय, खोया प्‍यार भी मिलेगा वापस

दूध गिरा देखना

अगर आप कहीं निकल रहे और रास्‍ते में गिरा हुआ दूध दिखे तो ये अशुभ का संकेत होता है. दूध आप घर लौट आएं और दोबारा दही-चीनी खाकर यात्रा पर निकलें. 

छींक आना
यदि घर से निकलते समय आपको या किसी को भी छींक आ जाए तो रुक जाएं. ये संकेत किसी अनहोनी का होता है. छींक आने पर कुछ देर के लिए वापस बैठ जाएं और फिर काम या यात्रा के लिए निकलें. ज्यादा छींक आई है तो यह आपके काम बनने की तरफ इशारा करता है और इसे शुभ संकेत माना जाता है.

रुमाल भूल जाना
यदि अपने घर से निकलने के बाद आपको अचानक याद आए कि आप अपना रुमाल या पेन भूल गए हैं तो हो सकता है कि दफ्तर में आपका किसी से वाद-विवाद हो जाए.

यह भी पढ़ें: Bad Effect of Planets: इन ग्रहों का खेल बिगाड़ता है अपनों से रिश्ता, जानिए 

मार्ग में सिक्का पड़ा मिलना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको यात्रा पर जाने के दौरान रास्ते में कहीं सिक्का गिरा हुआ मिल जाए तो समझ लीजिए कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसे होने में देरी हो सकती है.

कूड़ा दिख जाना
घर से निकलते समय कूड़ा करकट, दूध या खाली बर्तन का दिखाई  दे तो ये अशुभ संकेत होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

अच्छे दिन आने से पहले भगवान क्या संकेत देते हैं?

पूजा के दौरान यदि भगवान की प्रतिमा पर रखा फूल या पत्ता आपके सामने गिर जाए, तो इसका मतलब होता है कि भगवान आपसे प्रसन्न हैं और जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होगी। किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देते जाते समय अगर आपको कोई गाय या नारियल दिख जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है।

घर में शुभ अशुभ क्या होता है?

* जिस घर में प्राय: बिल्लियां विष्ठा कर जाती हैं, वहां कुछ शुभत्व के लक्षण प्रकट होते हैं। * घर में चमगादड़ों का वास अशुभ है। * जिस भवन में छछूंदरें घूमती हैं वहां लक्ष्मी की वृद्धि होती है। * जिस घर के द्वार पर हाथी अपनी सूंड ऊंची करे वहां उन्नति, वृद्धि तथा मंगल होने की सूचना मिलती है।

क्या कोई व्यक्ति शुभ हो सकता है?

शुभ की परिभाषा एक ऐसी स्थिति है जो सकारात्मक या आने वाली अच्छी चीजों का संकेत है या कोई है जो भाग्यशाली है

शुभ अशुभ सूचक लक्षण को क्या कहते हैं?

शुभ-सूचक चिह्न/लक्षण, शुभ अवसरों पर स्त्रियों के द्वारा गाए जाने वाले लोकगीत, कोई काम आरंभ होने के समय घटित होने वाली कोई ऐसी विशिष्ट घटना जो उस कार्य के लिए भविष्य के संबंध में शुभ अथवा अशुभ परिणाम सूचित करने वाले लक्षण के रूप में मानी जाती हो, शुभ मुहुर्त में होने वाला कोई शुभ काम।