घर की सफाई कौन से दिन करें? - ghar kee saphaee kaun se din karen?

ऐसे करेंगे घर की सफाई तो कभी भी नहीं होगी पैसों की कमी, जान लें ये महत्‍वपूर्ण नियम

नई दिल्‍ली: घर में साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है. यह हमारे मन, शरीर, सेहत के साथ-साथ हमारी तरक्‍की और आर्थिक स्थिति तक को प्रभावित करती है. वास्‍तु शास्‍त्र में घर की साफ-सफाई को लेकर न केवल बहुत जोर दिया गया है, बल्कि इसके लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन किया जाए तो कभी पैसों की तंगी नहीं होती है. मां लक्ष्‍मी हमेशा खूब पैसा बरसाती हैं. 

Updated:Jan 20, 2022, 10:45 AM IST

इस समय न करें सफाई

1/5

घर में कभी भी ब्रह्ममुहूर्त या सूर्यास्‍त के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. साफ-सफाई करने का सही समय ब्रह्ममुहूर्त के बाद से लेकर सूर्यास्‍त के पहले तक होता है. रात में भी कभी गलती से भी घर में झाड़ू न लगाएं और यदि लगाना पड़ जाए तो कचरा अगले दिन ही घर से बाहर फेंकें. 

बाथरूम-टॉयलेट को रखें साफ

2/5

घर के बाथरूम-टॉयलेट को भी हमेशा साफ रखें. यहां कभी जाले न लगने दें. यदि बाथरूम-टॉयलेट के कारण कोई वास्‍तु दोष हो तो एक कोने में कटोरी में नमक भरकर रख दें और हर हफ्ते नमक बदल दें. 

घर के कोने हमेशा रहें साफ

3/5

घर के चारों कोने हमेशा साफ रखें. खासतौर पर ईशान कोण, उत्तर और वायव कोण को हमेशा खाली और साफ रखें.

नमक के पानी का पोंछा लगाएं

4/5

सप्ताह में एक बार पोंछा लगाने के पानी में समुद्री नमक डालकर पोंछा लगाएं. इससे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होती है. लेकिन ये काम गुरुवार के दिन न करें. 

छत या छप्‍पर पर कबाड़ जमा न करें

5/5

घर की बालकनी, छत या छप्‍पर पर टूटी-फूटी, अनुपयोगी चीजें इकट्ठी न करें. ऐसा करना गरीबी का कारण बनता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अगली गैलरी

Vastu Tips : घर में साफ-सफाई रखना अच्‍छी बात है, परंतु कुछ लोग घर में गंदगी करते रहते हैं और सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं। इससे कई तरह के वास्तु दोष निर्मित हो जाते हैं। घर की साफ-सफाई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां जानिए साफ- सफाई के सामान्य नियम।


1. कभी भी ब्रह्ममुहूर्त या संध्याकाल को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।

2. घर के चारों कोने साफ हों, खासकर ईशान, उत्तर और वायव कोण को हमेशा खाली और साफ रखें।

3. सप्ताह में एक बार (गुरुवार को छोड़कर) समुद्री नमक से पोंछा लगाने से घर में शांति रहती है। घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर घर में झगड़े भी नहीं होते हैं तथा लक्ष्मी का वास स्थायी रहता है।

4. घर में या वॉशरूम में कहीं भी मकड़ी का जाला न बनने दें। बॉथरूप और टॉयलेट को हमेशा साफ सुधरा रखें।

5. छपर पर बांस न रखें और किसी भी प्रकार की अनुपयोगी वस्तुएं भी न रखें।

6. अपने नाक की या मुंह की गंदगी को इधर-उधर ना फेंके। बार-बार थूकने, झींकने या खासने की आदत को बदलें।

7. घर में हर कही गंदगी फैलाने का कार्य न करें। घर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाकर रखें।

8. घर में कहीं भी कचरा या अटाला जमान न होने दें।

9. प्रतिदिन देहरी पूजा करें। घर के बाहर देली (देहली या डेल) के आसपास स्वस्तिक बनाएं और कुमकुम-हल्दी डालकर उसकी दीपक से आरती उतारें।

10, प्रतिदिन सुबह और शाम को कर्पूर भी जलाएं और घर के वातावरण को सुगंधित बनाएं।

इस समय घर की सफाई करने से मां लक्ष्मी हमेशा रहती हैं प्रसन्न

| Published: Wednesday, August 29, 2018, 13:40 [IST]

हमारे पूर्वज ज्योतिष द्वारा बताई गई बातों पर विश्वास करते थे। जैसे ही मानव जाति ने प्रगति करना शुरु किया हमने अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जगह देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे हमने ज्योतिष विज्ञान को अनदेखा करना शुरु कर दिया।

इस प्रक्रिया में हम यह तथ्य भूल गए कि ज्योतिष स्वयं वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित है और ज्योतिष द्वारा निर्धारित करने वाली अधिकांश चीज़ें समय-परीक्षण की गई थी और वह सच साबित हुई थी। इसलिए, अगर हम इन सभी चीज़ों को अनदेखा और अस्वीकार करते हैं तो यह हमारी भूल के अलावा कुछ नहीं होगा।

अब, आज की पीढ़ी के अधिकांश लोग साफ-सफाई में ज्योतिष की भूमिका से अवगत नहीं है। उन्हें लगता है कि घर की सफाई करने का मतलब है कि यह अपने घर के अंदर की गंदगी को हटाने और इसे बाहर फेंकने की सरल प्रक्रिया है। हालांकि, सफाई की प्रक्रिया बहुत कुछ है और यही वह ज़रिया है जिससे देवी लक्ष्मी की तस्वीर मन में आती है।

घर की सफाई के संबंध में मौजूद सभी ज्योतिषीय नियमों में इस अवधारणा को मूल में रखा गया है। इस लेख में, हम अच्छी हाउसकीपिंग की ज्योतिषीय अवधारणाओं के बारे में चर्चा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको इसका किस तरह से पालन करना चाहिए।

आर्थिक स्थिति और देवी लक्ष्मी

तथ्य यह है कि भारतीय संस्कृति यह निर्देश देती है कि देवी लक्ष्मी धन की देवी हैं, जिससे कोई भी अंजान नहीं है। धन किसी भी घर में समृद्धि का पहला और सबसे बड़ा संकेत है। ज़्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के आने और जाने के रूप में घर से पैसे के प्रवाह और बहिर्वाह को जोड़ते हैं। इस प्रकार, घर की अच्छी साफ़ सफाई सभी ज्योतिषीय उपायों को करने का मुख्य उद्देश्य है धन की देवी मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाया जाना और एक बार अगर वह आ गई तो यह सुनिश्चित करना होगा कि वह कभी घर से वापस न जाएं। इसलिए, हमें घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए ताकि वह हमारे घर में ही रहें।

सफाई का समय

दरअसल, घर को साफ करना सफाई प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। झाड़ू लगाना उन सभी अवांछित धूल को ब्रश करने का सबसे तेज़ तरीका है, जो कई बीमारियों के लिये ज़िम्मेदार है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कभी भी झाड़ू पकड़ कर सफाई करने लग जाएं।

ज्योतिष के अनुसार, सूर्योदय के बाद ही झाड़ू करनी चाहिए। इसी तरह, एक बार सूर्यास्त होने के बाद, आप झाड़ू नहीं लगा सकते हैं। वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाय तो यह तथ्य सामने आएगा कि जब कोई व्यक्ति ज़मीन को साफ करता है, तो उसे अच्छे से साफ करना चाहिए ताकि कोई गंदगी पीछे न छूट जाए।

इसी प्रकार, किसी भी महत्वपूर्ण सामग्री को गलती से नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि कोई भी चीज़ बिना उचित प्रकाश के सही नहीं दिखाई देती है। कृत्रिम प्रकाश में भी इन चीज़ों को नहीं हटाना चाहिए। यही कारण है कि किसी को सूर्यास्त के बाद घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए।

अतिआवश्यक मामलों में

कई बार ऐसा होता है कि सूर्यास्त के बाद कुछ फर्श पर गिर जाता है या अचानक हाथ से फिसलकर ज़मीन पर बिखर जाता है और आपको तत्काल उसे साफ करने की ज़रूरत होती है। यह अकसर उन घरों में होता है जहां पर बच्चे होते हैं। ऐसी स्थिति में यदि आपको वास्तव में सफाई की ज़रूरत है तो आप कपड़े के ज़रिए साफ कर सकते हैं, लेकिन झाड़ू का इस्तेमाल न करें।

इसके अलावा, अकसर लोग हर घंटे घर की सफाई करते रहते हैं ऐसे में देवी लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं और वह आपके घर की सारी सुख-समृद्धि ले जाती हैं। इसलिये आपको घर की गंदगी को घर के किसी कोने में स्टोर करते रहना होगा और अगली सुबह उठाकर उसे फेंकना होगा।

हालांकि यह समझें कि कपड़े के ज़रिए सूर्यास्त के बाद हर दिन सफाई सही नहीं है। इसे ज़रूरत पड़ने पर ही अपनाएं। अगर आप रोज़ाना कपड़े से घर साफ करते हैं तो गदंगी पूर्णतया साफ नहीं होगी और घर की सफाई में सुधार भी नहीं होगा।

इसलिये, अब जब आप घर की सफाई का सही समय और सही उपाय जान चुके हैं तो हमें यकीन है कि आप अपने परिवार के सदस्यों की बेहतर देखभाल करने की स्थिति में हैं। दरअसल, हम दैनिक जीवन में ज्योतिष उपायों को अपनाकर अपने घरों में शांति और समृद्धि लाने के तरीकों का स्वागत नहीं कर रहे हैं बल्कि यह नैतिक रूप से हमारे वंश का हिस्सा हैं।

English summary

Follow astro tips for house cleaning

There are certain astro tips that you can follow to keep your house clean. Read to know more.

Story first published: Wednesday, August 29, 2018, 13:40 [IST]

घर की साफ सफाई कब करना चाहिए?

साफ-सफाई करने का सही समय ब्रह्ममुहूर्त के बाद से लेकर सूर्यास्‍त के पहले तक होता है. रात में भी कभी गलती से भी घर में झाड़ू न लगाएं और यदि लगाना पड़ जाए तो कचरा अगले दिन ही घर से बाहर फेंकें.

घर की सफाई जल्दी कैसे करें?

ताकि आपका समय बचे और पूरी तरह सफाई हो सके. घर की सफाई करने की शुरुआत पहले घर में लगे पंखों और खिड़की-दरवाजों से करें. घर की सफाई करने से पहले दीवारों के जालों को हटाना और खिड़की, दरवाजों की धूल साफ करना बहुत जरूरी है. ताकि सारी धूल, गंदगी एक बार में ही फर्श पर गिर जाए और इसे बार-बार साफ न करना पड़े.

घर को साफ सुथरा कैसे रखें?

अगर मुमकिन हो, तो घर के ऊपरी हिस्सों जैसे दीवार से सफाई की शुरुआत करें। ... .
एक सामान्य व्यस्त व्यक्ति के लिए रोजाना थोड़ा-थोड़ा काम करना बेहतर रहेगा, ताकि काम ज्यादा न फैले। ... .
किचन की ऐसी जगहों का जरूर ध्यान रखें, जहां पर तेल और धूल जम जाती है, जैसे अलमारी का ऊपरी भाग, एग्जॉस्ट फैन (exhaust fan) इत्यादि।.

घर की सफाई कितने प्रकार के होते हैं?

घर की स्वच्छता के पाँच प्रकार हैं-दैनिक सफाई, साप्ताहिक सफाई, मासिक सफाई, वार्षिक सफाई तथा आकस्मिक सफाई

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग