गांवों से शहरों की ओर लोगों के प्रवास का मुख्य कारण क्या है? - gaanvon se shaharon kee or logon ke pravaas ka mukhy kaaran kya hai?

विषयसूची

  • 1 गाँवों से शहरों की ओर लोगों के प्रवास के कुछ कारण क्या हो सकते हैं?
  • 2 नगरीय प्रवास क्या है?
  • 3 नगरीय प्रवजन क्या है इसके प्रमुख स्वरूपों को लिखिए?
  • 4 गांव से गांव प्रवास में महिलाओं की सर्वाधिक संख्या का क्या कारण है?
  • 5 ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों में पुरूष प्रवास अधिक क्यों होता है?
  • 6 भारत में लोगों का ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों में प्रवास के क्या कारण है?
  • 7 ग्रामीण प्रवास क्या है?
  • 8 भारत में नगरीय प्रवजन के क्या कारण है?
  • 9 अप्रवासी का अर्थ क्या है?
  • 10 भारत में महिला प्रवास का मुख्य कारण क्या है?
  • 11 नगरीय तनाव के उदय का प्रमुख कारण क्या है?
  • 12 वर्तमान में नगरीय बस्तियों में निवासरत जनसंख्या कितनी है?

गाँवों से शहरों की ओर लोगों के प्रवास के कुछ कारण क्या हो सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंप्रवासियों के द्वारा भेजी गयी मुद्रा से उद्गम स्थानों का विकास होता है। 2-जनांकिकीय परिणाम- प्रवास से नगरीय क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि होती है। ग्रामीण युवा एवं दक्ष लोगो के प्रवास के कारण, गाँवों में दक्षता या कुशलता कम हो जाती है। प्रवास के कारण गाँव में लिंग अनुपात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इसे सुनेंरोकेंपुरूषों का भी प्रवास घर-जमाई के रूप में होता है। 2- रोजगार की तलाश में व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान को जाते हैं, तो इसमें वृहद प्रवास होता है। 3- सूखा,बाढ,भूकम्प ,ज्वालामुखी,सुनामी, आग,चकवात, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं से भी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाते हैं।

नगरीय प्रवास क्या है?

इसे सुनेंरोकेंबड़े-बड़े शहरों जैसे कोलकाता, चेन्नई, मुम्बई तथा अन्य बड़े शहरी क्षेत्रों में लोग सुबह आकर काम काज करके सायंकाल में वापस अपने घर चले जाते हैं। इस प्रकार के जनसंख्या के आवागमन को दैनिक प्रवास कहा जाता है।

भारत में लोगों को ग्रामीण से नगरीय क्षेत्र में प्रवास के क्या कारण है?

उतर :-

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध नहीं है तथा युवा पीढ़ी खेतों में काम करने की बजाय बाहर नौकरी करना पसंद करती है l इसलिए युवा वर्ग नगरीय क्षेत्रों की तरफ भागता है l.
  • सूखा,बाढ,भूकम्प आदि प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी लोग नगरीय क्षेत्रों की ओर जाते हैं ।

नगरीय प्रवजन क्या है इसके प्रमुख स्वरूपों को लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंनगरीय क्षेत्र का अर्थ एक ऐसे क्षेत्र से होता है जहाँ पर जनसंख्या घनत्व और मनवीय क्रियाकलाप उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों से अधिक होता है। नगरीय क्षेत्र आमतौर पर नगरों, कस्बों, या उपनगरीय विस्तारों को सम्मिलित किया जाता है लेकिन इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को सम्मिलित नहीं किया जाता।

गांव से गांव प्रवास में महिलाओं की सर्वाधिक संख्या का क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष चयनात्मक बाह्य प्रवास के कारण पत्नियाँ पीछे छूट जाती हैं। जिससे उन पर अतिरिक्त शारीरिक व मानसिक दबाव पड़ता है। अत: प्रवास स्त्रियों के जीवन स्तर को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रभावित करता है।

भारत में लोगों का ग्रामीण से नगरी क्षेत्रों में प्रवास के क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: पुरुष बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से नगरों की तरफ रोजगार की तलाश में प्रवास करते हैं। स्त्रियाँ विवाह के कारण प्रवास करती हैं। भारत में प्रत्येक लड़की को विवाह के बाद अपने मायके के घर से ससुराल के घर तक प्रवास करना होता है।

ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों में पुरूष प्रवास अधिक क्यों होता है?

इसे सुनेंरोकें► ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में पुरुषों के प्रवास का मुख्य कारण काम और रोजगार की तलाश होता है।

भारत में लोगों का ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों में प्रवास के क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंभारत में ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों की ओर अकुशल प्रवासियों के प्रवास के प्रमुख कारण बताइए। इसका सबसे प्रमुख कारण निर्धनता है। नगरों में श्रमिकों की माँग प्रायः अधिक रहती है। नगरीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बेहतर होते हैं।

शहरी प्रवास क्या है?

ग्रामीण प्रवास क्या है?

इसे सुनेंरोकेंभूमि पर जनसंख्या के दबाव में कमी गांव से नगर की ओर होने वाले प्रवास से ग्रामीण जनसंख्या में कमी होती है। जिसके फलस्वरूप कृषि भूमि का छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजन नहीं हो पाता। इससे गाँव में श्रमिकों की माँग और पूर्ति के बीच सन्तुलन बना रहता है तथा इसके फलस्वरूप ग्रामीण बेरोजगारी कम हो जाती हैं।

भारत में नगरीय प्रवजन के क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंग्रामीण क्षेत्रों में अवसर का अभाव तथा कम होते संसाधनों के कारण ग्रामीण से शहरी प्रव्रजन का उद्गम हुआ। भारत में प्रव्रजन का एक और रुझान सामने आया है और यह है, श्रमशक्ति का उत्तर से दक्षिण की ओर प्रस्थान।

प्रवास को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से हैं?

प्रवास को प्रभावित करने वाले कारक/कारण

  • आर्थिक कारक
  • (ब) प्रतिकूल कारक
  • जनसंख्या का बढ़ता दबाव
  • यातायात तथा संदेशवाहन के विकसित साधन
  • प्राकृतिक एवं भौगोलिक कारक
  • सामाजिक कारक
  • धार्मिक कारक
  • राजनैतिक कारक

अप्रवासी का अर्थ क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअप्रवास (Immigration) किसी एक भौगोलिक इकाई से किसी अन्य भौगोलिक इकाई में व्यक्तियों के आ कर बस जाने को कहते हैं। आधुनिक काल में यह आमतौर पर किसी एक देश के निवासी के किसी ऐसे दूसरे देश में आ कर वहाँ का निवासी बन जाने को कहते हैं जहाँ की वह नागरिकता न रखता हो।

भारत में महिला प्रवास का मुख्य कारण क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसभी अवधि (ऑल ड्यूरेशन) के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के प्रवास में सबसे बड़ा कारण विवाह है. 2001 की जनगणना के मुताबिक 22.1 करोड़ महिलाओं में 15.4 करोड़ महिला प्रवास का कारण विवाह रहा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 77.9 फीसदी महिला प्रवासी और 44.2 फीसदी शहरों की महिला प्रवासियों का प्रमुख कारण विवाह रहा.

प्रवास को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं?

इसे सुनेंरोकेंविश्व में प्रवास को प्रभावित करने वाले दो कारक कौन – से है? दोनों कारकों की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए । प्रतिकर्ष कारक – बेरोज़गारी, रहन सहन की निम्न दशाएँ, राजनैतिक उपद्रव, प्रतिकूल जलवायु, प्राकृतिक विपदाएँ, महामारियाँ तथा सामाजिक आर्थिक स्थिति का अनुकूल न होना ।

नगरीय तनाव के उदय का प्रमुख कारण क्या है?

इसे सुनेंरोकेंलोगों को बुरी आर्थिक दशा के कारण यह बढ़ती हुई जनसंख्या, उन्नत तकनीकी और धीमी प्रगति से होने वाले औधोगिकीकरण का ही परिणाम है । भारत में गंदी बस्ती का उदय कब हुआ, इसका निश्चित समय नहीं बतलाया जा सकता है । लेकिन जैसे-जैसे समय बिताता जा रहा है नई-नई गंदी बस्तीयों का विस्तार हो रहा है ।

वर्तमान में नगरीय बस्तियों में निवासरत जनसंख्या कितनी है?

इसे सुनेंरोकें२००६ में कम से कम दस लाख जनसंख्या वाले नगरीय क्षेत्र। सन् १८०० में विश्व की केवल ३% जनसंख्या नगरों में निवास करती थी और बीसवीं सदी के अन्त तक यह आँकड़ा ४७% पहुँच गया था। २०१० में भारत की ३०.१% जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में निवास करती थी जो विश्व औसत से कम था।

प्रदूषण क्या है प्रदूषण से होने वाली समस्याओं को बताइए?

इसे सुनेंरोकेंजैसे जल प्रदूषण की समस्याए वायु प्रदूषण की समस्याए मिट्टी का कटाव व उर्वरता का अभाव, वन विकासए जैव विविधता का अभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत का क्षरण। इनके कारण कुछ प्रदूषण की समस्या अन्तर्राष्ट्रीयए राष्ट्रीय व राज्य स्तरों के अलावा अन्य छोटे स्तरों जैसे जिला व ग्राम स्तर पर भी व्याप्त है।