गाड़ी नंबर चेक करने वाला - gaadee nambar chek karane vaala

SK ResultGovt. Jobs की अपडेट सबसे पहले..

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare दोस्तों आजकल कार, बाइक, ऑटो, बस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी केवल गाड़ी नंबर की सहायता से किस प्रकार चेक कर सकते हैं. आप केवल गाड़ी नंबर की सहायता से उस गाड़ी की पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं. जैसे कि गाड़ी का नाम, मालिक का नाम, गाड़ी किस आरटीओ में रजिस्टर्ड है, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस इत्यादि।

गाड़ी नंबर चेक करने वाला - gaadee nambar chek karane vaala

किसी भी गाड़ी की जानकारी मुख्य रूप से दो तरीकों से चेक की जा सकती है. पहले अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरी एमपरिवहन एप की सहायता से. यह हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  1. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
  2. mParivahan App के माध्यम से

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

सबसे पहले हम जानते हैं की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की डिटेल कैसे चेक कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को parivahan.gov.in ओपन करना है.
  2. इसमें RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
    गाड़ी नंबर चेक करने वाला - gaadee nambar chek karane vaala
  3. इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. क्लिक करते ही गाड़ी की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

Website Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

दूसरा तरीका है आप एमपरिवहन एप की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में mParivahan एप को डाउनलोड करना है.
  2. एमपरिवहन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  3. ऐप को खोलने के बाद होम पेज पर आरसी सेलेक्ट करना है.
    गाड़ी नंबर चेक करने वाला - gaadee nambar chek karane vaala
  4. अब गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आ जाएगा. इस सर्च बॉक्स में गाड़ी नंबर डालकर सर्च करना है. इसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

इसकी सहायता से आप गाड़ी की पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं. साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि आपने जो इंश्योरेंस करवाया है वह कब एक्सपायर हो रहा है और आपका प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

You may also like

गाड़ी नंबर से चेक कैसे करें?

सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को parivahan.gov.in ओपन करना है. इसमें RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

गाड़ी नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है?

1. RTO Vehicle Information app se Vehicle Information pata kare : यह Gadi number check karne wala apps है. इस एप के माध्यम से आप किसी भी गाड़ी से सम्बंधित जानकारी जैसे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल, क्लास, इंजन नंबर और चेसिस नंबर इत्यादि की पूरी जानकारी कर सकते है.

गाड़ी का रिकॉर्ड कैसे चेक करें?

आरसी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले भारतीय परिवहन निगम की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं। यहां आपने जिस राज्य से गाड़ी खरीदी है उसे चुने। इसके बाद उस जिले/शहर के RTO को चुने जिसमें आपने Registration कराया है और Proceed पर क्लिक करे। Menu में Status पर जाएं और यहां Know Your Application Status पर क्लिक करें