गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

मोती को अंग्रेजी में पर्ल के नाम से लोग जानते है। मोती एक ऐसा रत्न है जो जीवन के किसी भी क्षेत्र में कोई भी बाधा हो उसे दूर करता है। इसके प्रभाव से बिगड़ा भाग्य संवर जाता है। मोती आपकी हर इच्छा पूर्ति करने की क्षमता रखता है। मोती चंद्रमा का दमकता हुआ रत्न है, यह रत्न हर किसी को पसंद आता है।

Show

मोती रत्न की विशेषता 

सादगी, कोमलता, पवित्रता की निशानी माने जाने वाला सुंदर मोती एक अद्भुत ज्योतिषीय रत्न माना जाता है। इसकी गुलाबी आभा न सिर्फ आकर्षण प्रदान करती है बल्कि जीवन की कई गंभीर समस्याओं को दूर करने का काम करती है। मोती का प्रयोग खुद को सुंदर दिखने के लिए ज्वेलरी के रूप में भी किया जाता है। मोती रत्न धारण करना कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है।

मोती और चंद्रमा का सम्बन्ध  

मोती समुद्र के अंदर स्थित घोंघे नामक कीट में पायें जाते है। मोती चन्द्रमा का रत्न है और चंद्रमा मनुष्य के मन का कारक है, इसलिए इसका पूरा प्रभाव मनुष्य की सोच पर पड़ता है। मन को स्थिरता प्रदान करने में मोती रत्न अहम भूमिका निभाता है। इस रत्न को धारण करने के बाद मनोबल बढ़ता है, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। अगर कुंडली में चंद्रमा अशुभ भाव में है तो चंद्रमा की पीड़ा की शांति के लिए मोती धारण करना उत्तम माना गया है।

मोती रत्न धारण करने के लाभ 

गुस्से पर कंट्रोल

अगर किसी जातक को छोटी-छोटी बात पर क्रोध आता हो, मन में चंचलता रहती है और स्वभाव में बौखलाहट तो ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए और मन शांत रखने के लिए मोती धारण करना लाभकारी होता है। इस रत्न के प्रभाव से गुस्से पर कंट्रोल कर पाने में जातक सफल हो जाता है।

अभी अभिमंत्रित मोती रत्न आर्डर करें  

पारिवारिक परेशानियां

अगर आपके परिवार में आये दिन किसी न किसी प्रकार की परेशनियों से आपको जूझना पड रहा हो या किसी प्रकार की दिक्कते आ रही हो तो आप मोती रत्न से जडित अंगूठी को जरुर धारण करे इसके प्रभाव से परिवार में पारिवारिक खुशियों का आगमन होता है।

प्रोफेशनल करियर में सफलता

भरपूर प्रयास करने के बाद भी अगर प्रोफेशनल करियर में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है, मन में करियर को लेकर व्यथा उत्पन्न हो रही है, मन बेचैन हो रहा है तो ऐसी स्थिति में मोती रत्न अवश्य धारण करना चाहिए, मानसिक शांति के साथ साथ करियर के प्रति अचूक निर्णय लेने में मोती सहायक सिद्ध होता है।

संतान का स्वास्थ्य

अगर आपकी संतान को निरंतर स्वास्थ्य से सम्बंधित दिक्कते हो रही है या उसका स्वास्थ्य ख़राब रहता हो तो ऐसी स्थिती में आप अपने बच्चे के गले में मोती जरुर धारण करवाएं ऐसा करने से संतान के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होता दिखाई देगा।

गलत संगति से बचाव

मोती रत्न मन का करक होता है, यह व्यक्ति को गलत रस्ते पर जाने से रोकने का कार्य करता है अत: मोती को धारण करने के बाद मन में किसी चीज का लालच उत्पन्न नहीं होता, व्यक्ति सत्य की राह पर चलने लगता है। जातक गलत संगति से दूर रहता है।

संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

अभी अभिमंत्रित मोती रत्न आर्डर करें  

चंदन लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना माथे पर चंदन का टीका लगाने से राहु ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे आपका दिमाग भी शांत होता है और जिसे धीरे-धीरे आप गुस्सा भी कम करने लगते हैं। चंदन का इस्तेमाल आप परफ्यूम, अगरबत्ती, धूपबत्ती की सुगंध से या टेलकम पाउडर के रूप में भी कर सकते हैं।

सूर्य देव को अर्घ्य दें
माना जाता है कि यदि आप प्रतिदिन सुबह स्नान के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और उनका ध्यान करते हैं तो इससे भी आपको मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा रोजाना घर की पूर्व दिशा में सुबह-शाम दीपक जलाने से भी जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है।

मोती रत्न धारण करें
ज्योतिष शास्त्र में मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से बताया गया है और चंद्र ग्रह का आधिपत्य आपके मन पर होता है। ऐसे में यदि आपको बार-बार गुस्सा आता है और आप अपने आप पर काबू नहीं रख पाते हैं तो किसी पेंडेंट या अंगूठी में मोती रत्न जड़वाकर पहनने से भी लाभ हो सकता है। इसके लिए आप किसी ज्योतिषी की सलाह से शुभ मुहूर्त और विधि के अनुसार मोती रत्न धारण कर सकते हैं। मान्यता है कि मोती रत्न धारण करने से कुंडली में चंद्रमा को मजबूती मिलती है और मन शांत होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

Vastu Shastra: रसोई में इस दिशा में गैस स्टोव होने से बढ़ सकती है वित्तीय समस्याएं, जानें सही दिशा

बात-बात पर आता है गुस्‍सा, तो वास्‍तु के ये उपाय जरूर करेंगे मदद

Authored by Priyanka Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 4, 2022, 4:15 AM

गुस्‍सा न केवल रिश्‍तों को खराब करता है बल्कि खुद के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा असर डालता है। ऐसे में जरूरी है कि गुस्‍से पर नियंत्रण रखा जाए। लेकिन कई बार ग्रह दोषों के चलते भी वजह-बेवजह गुस्‍सा आता है। अगर आपके साथ भी यही समस्‍या है तो वास्‍तु शास्‍त्र में इसके उपाय दिए गए हैं। आप इनका प्रयोग करके गुस्‍से पर काबू पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?
बात-बात पर आता है गुस्‍सा, तो वास्‍तु के ये उपाय जरूर करेंगे मदद

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें - सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

कम करना हो गुस्‍सा तो लाल रंग का प्रयोग करें कम

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

वास्‍तु शास्‍त्र कहता है कि अगर आपको कुछ ज्‍यादा ही गुस्‍सा आता है। तो ध्‍यान रखें कि लाल रंग का प्रयोग कम से कम करें। घर की वॉल, बेडशीट, पर्दे और कुशन कवर्स पर लाल रंग यानी कि रेड कलर का कम से कम इस्‍तेमाल करें। यह गुस्‍से को बढ़ाता है इसलिए इसके प्रयोग से बचें।

यह पढ़ें: वास्‍तु के मुताबिक इस दिशा में रखा हो कूड़ेदान तो इन लोगों को हो सकता है भारी नुकसान

साफ-सफाई का विशेष ख्‍याल रखें

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

वास्‍तु कहता है कि गंदगी भी गुस्‍से को बढ़ाती है। ऐसे में घर के प्रत्‍येक क्षेत्र यानी कि कोने-कोने में भी कूड़ा या फिर गंदगी नहीं होनी चाहिए। हर जगह को साफ-सुथरा रखें। इससे गुस्‍से पर नियंत्रण कर सकेंगे। साथ ही लगातार साफ-सफाई रखने से आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपका गुस्‍सा कम होने लगेगा।

यह पढ़ें: कहीं आप भी तो गलत तरह के बेड पर नहीं सो रहें, हो सकता है नुकसान, जान लें क्या कहता है वास्तु

पूर्व दिशा में न रखें भारी सामान

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

वास्‍तु के मुताबिक घर की पूर्व दिशा में प्रतिदिन सुबह और शाम को दीपक जलाएं। इससे गुस्‍से पर नियंत्रण कर सकेंगे। इसके अलावा कभी भी इस दिशा में कोई भारी सामान न रखें।

यह पढ़ें: कर्ज में डूबे हैं तो वास्‍तु के इन उपायों को आजमाएं, जल्‍द होंगे मालामाल, दूर हो जाएगा सारा कर्ज

सूर्य देव का दें अर्घ्‍य

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

अगर बहुत ज्‍यादा गुस्‍सा आता है तो नियमित तौर पर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें। इससे मन शांत रहता है। यही वजह है कि वास्‍तु कहता है कि सूर्य देव को जल चढ़ाते रहें। नियमित रूप से ऐसा करने से धीरे-धीरे क्रोध आना कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें : वास्‍तु के अनुसार इन 8 चीजों को मुख्‍य द्वार पर लगाने से दूर होता है आर्थिक संकट

सोमवार का करें उपवास

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

वास्‍तु कहता है कि अगर आपको बात-बात में गुस्‍सा आता है तो आप सोमवार का व्रत करें। इस दिन एक समय भोजन करें। रात के समय चंद्रमा को अर्घ्‍य दें और प्रार्थना करें कि आप गुस्‍सा खत्‍म हो जाए। वास्‍तु के मुताबिक लगातार ऐसा करने से जल्‍दी ही गुस्‍सा खत्‍म हो जाता है।

यह पढ़ें: वैवाहिक जीवन में आ रही हों परेशानियां तो वास्‍तु के इन टिप्‍स को जरूर आजमाएं

धरती मां को करें प्रणाम

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

वास्‍तु के मुताबिक रोज सुबह उठकर धरती माता को प्रणाम करने से भी गुस्‍सा कम होता है। लेकिन ऐसा पांच बार करना होता है। साथ ही धरती मां से गुस्‍से पर काबू पाने के लिए प्रार्थना भी करनी चाहिए। इससे जातक का गुस्‍सा कम होता है।

यह पढ़ें : सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी जीवन में कभी भी धन की कमी

सेंधा नमक भगाता है गुस्‍सा

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

सेंधा नमक से भी गुस्‍सा शांत होता है। वास्‍तु के मुताबिक कमरों के कोनों में बाउल में सेंधा नमक रखें। इससे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही व्‍यक्ति के क्रोध का भी नाश होता है।

यह पढ़ें: वास्‍तु टिप्‍स: घर खरीदने से पहले जान लें ये कुछ जरूरी बातें

फूलों की खुशबू भी करती है गुस्‍से को शांत

गुस्सा कम करने के लिए कौन सा रत्न पहने? - gussa kam karane ke lie kaun sa ratn pahane?

वास्‍तु के मुताबिक अगर कमरों में अच्‍छी सुगंध आती रहे तो मन शांत होता है। सकारात्‍मक विचारों से मन प्रसन्‍न रहता है। इससे गुस्‍सा नहीं आता है। इसलिए कमरों में सुगंधित फूल और मोमबत्‍ती जलानी चाहिए।

यह पढ़ें: जीवन में सुख और समृद्धि के लिए अपनाकर देखें ये फेंगशुई टिप्‍स

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

ज्यादा गुस्सा आने पर कौन सा रत्न धारण करें?

गुस्से पर कंट्रोल अगर किसी जातक को छोटी-छोटी बात पर क्रोध आता हो, मन में चंचलता रहती है और स्वभाव में बौखलाहट तो ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए और मन शांत रखने के लिए मोती धारण करना लाभकारी होता है। इस रत्न के प्रभाव से गुस्से पर कंट्रोल कर पाने में जातक सफल हो जाता है।

गुस्से को काबू में कैसे करें?

इस तरह करें गुस्से को कंट्रोल.
अगर आपको जरूरत से ज्यादा गुस्सा आता है तो आपको डेली Meditation करने की जरूरत है. ... .
जब भी आपको किसी भी बात पर गुस्सा आए तो उस समय लंबी-लंबी सांसे लें. ... .
आपको जब भी बहुत ज्यादा गुस्सा आए तो आप तुरंत 10 तक की उल्टी गिनती करना शुरू कर दें. ... .
कई लोग अपने मन की बात अपने मन में ही रखते हैं..

गुस्सा कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?

गुस्सा कम करने के लिए क्या खाना चाहिए-Anger reducing foods in hindi.
संतरा खाएं संतरा गुस्सा कम करने में आपकी मदद कर सकता है। ... .
हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां दिमाग और खास कर कि न्यूरॉन्स के लिए बहुत फायदेमंद है। ... .
ओमेगा-3 से भरपूर फूड्स लें ... .
नारियल खाएं ... .
विटामिन डी से भरपूर फूड्स का सेवन करें.

सफेद मोती पहनने से क्या होता है?

इसे धारण करने से व्‍यक्ति अपने गुस्‍से पर काबू करना सीख जाता है। सर्दी जुकाम की समस्‍याएं दूर होती हैं और मन में सकारात्‍मक विचारों का प्रवाह बढ़ने लगता है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार मोती का संबंध मां लक्ष्‍मी से माना जाता है। मोती को धारण करने से मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा प्राप्‍त होती है।