गूगल मैप पर अपना दुकान का लोकेशन कैसे डालें? - googal maip par apana dukaan ka lokeshan kaise daalen?

गूगल मैप पर अपना दुकान का लोकेशन कैसे डालें? - googal maip par apana dukaan ka lokeshan kaise daalen?
Google Map मैं अपनी दुकान कैसे डालें | Google map par apni dukan kaise dalen

Google Map मैं अपनी दुकान कैसे डालें : दोस्तों इससे पहले हमने आपके साथ 2 पोस्ट शेयर किये थे जिसमें हमने गूगल के ही प्रोडक्ट । एक पोस्ट में मैंने गूगल के तेज़ एप्प के बारे में बताया था और दूसरी पोस्ट में यूट्यूब गो के बारे में।

अगर आपने इन दोनों पोस्टो को नहीं पढ़ा तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद जरूर पढियेगा। आज की जो पोस्ट है वो भी गूगल के ही एक प्रोडक्ट पर आधारित है जिसका नाम है गूगल मैप ( Google Map )। गूगल मैप के बारे में तो लगभग सभी जानते है, आप भी जानते ही होंगे।

आज मैं आपको गूगल मैप में अपनी दुकान कैसे डालें आपके घर, आपका ऑफिस Google map par Location kaise add kare, Google map me apna address kaise dale , Apne dukan ko Google map me kaise add kar sakte hai, Google map par apni dukan kaise dalen ? आदि का पता जोड़ने के बारे में बताऊंगा। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि गूगल मैप से हम किसी भी जगह के बारे में आसानी से पता कर सकते है कि कौनसी जगह कहाँ पर है।

जब हम कही पहली बार बाहर घूमने जा रहे हो तो ऐसी परिस्थिति में हमें लोगो से पूछना पड़ता है कि ‘यह जगह कहाँ है’। अगर आपके पास गूगल मैप है तो आपको पूछने की जरूरत नहीं है,

आप गूगल मैप के माध्यम से बड़ी आसानी से उस जगह के बारे में पता कर सकते हो। जब हमारे घर पर कोई मेहमान पहली बार आते है या फिर बहुत लम्बे समय बाद आते है तो उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हमारा पता ढूंढ़ने में होती है।

ऐसी परेशानी शहरो में सबसे ज्यादा होती है क्योकि शहरो में इतने लम्बे समय के अंतराल में काफी कुछ बदल जाता है। अगर आपके घर का पता गूगल मैप में होगा तो आपके मेहमान गूगल मैप के माध्यम से बड़ी आसानी से आपके घर पहुँच सकेंगे। अगर आप भी अपने घर, गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे ऐड कर सकते है ? (Google map par apni dukan kaise dalen)आदि की लोकेशन ( Location – पता ) गूगल मैप में जोड़ना चाहते हो तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िए.


Google Map Par Apni Dukan Dalen से पहले कुछ बातें जान ले


  1. आप जिस जगह को जोड़ रहे उसकी लोकेशन (Location) को सही से सेट करे। 
  2. एड्रेस आदि के बारे में सही से जानकारी दे नहीं तो आपकी एप्लीकेशन कैंसिल हो जाएगी और आप अपने घर, दुकान आदि को नहीं जुड़ पाएंगे। 
  3. बेकार की लोकेशन को न जोड़े जिससे लोग परेशान हो। 
  4. अगर आप Home यानि कि घर को जोड़ते हो तो उसका सिंबल आपको नहीं दिखेगा जैसे – दुकान के लिए दुकान का सिंबल होता है, होटल के लिए होटल का, स्कूल के लिए स्कूल का, आदि। 

गूगल मैप में लोकेशन कैसे जोड़े ? Google map par apni dukan kaise dalen


  1. सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर में Google Map को खोलिये। 
  2. मैप के मेनू में जाकर आप Satellite के ऑप्शन को चालू कर ले जिससे आपको अपने घर, दुकान आदि को ढूंढ़ने में आसानी हो।
  3. फिर आप मैप में उस लोकेशन को ढूंढे जहाँ पर आपका घर, आपकी दुकान, आपका ऑफिस, आपका स्कूल है। अगर आप मोबाइल के द्वारा लोकेशन को जोड़ रहे हो तो आप जीपीएस ( GPS ) को चालू कर ले, जिससे आप जहाँ वर्तमान में होंगे वहाँ की लोकेशन आपको बता देगा जिससे आपको लोकेशन ढूंढ़ने में आसानी होगी।  
  4. लोकेशन ढूंढ़ने के बाद आप उस लोकेशन पर क्लिक कर सेलेक्ट कर ले और फिर मैप के मेनू में जाकर “Add a missing place” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको निम्न जानकारी देनी है। जानकारी देने से पहले  आप लाल कलर के लोकेशन के चिन्ह को सही जगह पर सेट कर जहाँ आपका घर, आपकी दुकान आदि है।
  • Name – आपको अपने घर, दुकान, आदि का नाम देना है जिसको आप मैप में जोड़ना चाहते हो। 
  • Address – जैसे ही आप लोकेशन को सेट करोगे आटोमेटिक आपके घर आदि का एड्रेस आ जायेगा। 
  • Category – इस कॉलम में आपको बताना होगा कि आप किसका एड्रेस गूगल मैप में जोड़ रहे हो जैसे – Home ( घर ) का, Shop ( दुकान ) का, स्कूल का, होटल का आदि। यहाँ आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे, आप जिसको जोड़ना चाहते हो उसको चुन ले। 
  • Phone – यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर देना है। 
  • Website – अगर आपकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट हो तो आप यहाँ दे सकते हो। 
  • Hours – अगर आप दुकान, रेस्टोरेंट, स्कूल, आदि का एड्रेस जोड़ रहे हो तो आप अपनी दुकान आदि के खुलने का और बंद होने का समय भी दे सकते हो। 
  • नोट : जिस ऑप्शन पर * का चिन्ह लगा हुआ है उसके बारे में आपको जानकारी देना अनिवार्य है। 

6. इस फॉर्म को भरने के बाद आप “Submit” के बटन पर क्लिक करे। Submit करने के बाद गूगल की टीम इसको रिव्यु करेगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाए जाने पर गूगल इसे अपने मैप पर जोड़ लेगा। इस प्रकार आप अपने घर, दुकान आदि को गूगल के मैप में जोड़ सकते हो वो भी फ्री में। यह प्रोसेस कम्प्यूटर और मोबाइल में लगभग एक जैसी है। 

इन्हे भी पढ़े –

  • computer full form Hindi me
  • Chhattisgarhi Telegram Group Join link 2021

अपनी दुकान का लोकेशन गूगल पर कैसे डालें?

Google पर आपके कारोबार की पुष्टि हो पाए, इसके लिए अपने कारोबार का ऐसा पता डालें जिसे Google ढूंढ सके. पक्का करें कि आपके कारोबार के पते में, पते से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन किया गया हो. अपनी प्रोफ़ाइल में, कारोबार का पूरा और सटीक पता डालें. उदाहरण के लिए: 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA, 94043.

गूगल मैप पर अपना स्थान कैसे जोड़े?

Google Map me apna Naam Address kaise dale?.
Name : यहाँ आप अपने उस shop या जगह का नाम डाले। ... .
Category : यहां आप अपने address की category select करे। ... .
Location : यहां आप अपने उस जगह को select करे। ... .
Add others details : अब आप अपना phone number, hours, website, opening date और photos को ऐड करने के लिए, इस button पर क्लिक करे।.