गफ्फार मार्केट मोबाइल प्राइस लिस्ट

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

गफ्फार मार्केट मोबाइल प्राइस लिस्ट

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Wholesale Mobile Accessories And Gadgets In Gaffar Market Delhi

यूटिलिटी डेस्क।  एक्सेसरीज की मदद से स्मार्टफोन को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सकता है। हालांकि, इससे जुड़ी एक्सेसरीज भी बहुत महंगी होती है। ऑनलाइन स्टोर पर बड़ा डिस्काउंट मिलता है, लेकिन उसकी क्वालिटी कैसी होगी इस बात पता तो प्रोडक्ट की डिलिवरी पर ही चलता है। ऐसे में हम एक ऐसे मार्केट के बारे में बता रहे हैं जहां उम्मीद से सस्ती या यूं कहें कि 8-10 गुना सस्ती एक्सेसरीज मिल जाती है। यहां पर इसे चेक करके खरीदा जा सकता है।

# 200 का कवर सिर्फ 10 रुपए में

इस मार्केट का नाम गफ्फार मार्केट है जो दिल्ली में है। इसे डुप्लिकेट फोन का बड़ा मार्केट भी कहा जाता है। यहां पर परमानेंट शॉप्स के साथ कई ऐसी दुकानें भी हैं जो सड़क पर लगती हैं। सड़क पर लगने वाली दुकानों पर फिक्स शॉप से ज्यादा सस्ती एक्सेसरीज मिल जाती है। जैसे जो मोबाइल कवर किसी शॉपर पर 150 से 200 रुपए की कीमत का होता है, वो यहां सिर्फ 10 रुपए में मिल जाता है। ठीक इसी तरह, मोबाइल ग्रिप की-चेक भी 10 से 20 रुपए में मिल जाती है। यहां से आप पावरबैंक, ईयरफोन, हेडफोन, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, मोबाइल चार्जर, डाटा केबल, बैटरी और अन्य एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।

# डुप्लिकेट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट

यहां पर जो इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है वो डुप्लिकेट प्रोडक्ट या क्लोन प्रोडक्ट को सेल करती है। इनमें ज्यादातर चीनी आइटम होते हैं। इस मार्केट में आईफोन, सैमसंग, वीवो, ओप्पो समेत कई चाइनीज कंपनियों के फोन 10 गुना तक कम कीमत पर मिल जाते हैं। हालांकि, ये फोन ऑरिजनल होंगे इसकी गारंटी नहीं है। यहां की मार्केट में फोन की सैंकड़ों दुकानें हैं, जहां पर iPhone मिलता है। इन दुकानों पर आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं।

# इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप इस मार्केट से कोई ब्रांडेड और महंगा आइटम खरीद रहे हैं, तब आपको इस बात का पता होना चाहिए कि डुप्लिकेट और ऑरिजनल में कैसे फर्क किया जाए। इसके साथ यदि आपको किसी किसी एक्सेसरीज के बारे में नॉलेज नहीं है, तब आप अपने साथ कोई एक्सपर्ट लेकर जाएं।

आगे की स्लाइड्स पर जानिए अन्य एक्सेसरीज कितने रुपए में मिल जाती है...

नोट : इस तरह की मार्केट में बारगेनिंग बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में आपके ऊपर डिपेंड है कि आप कोई iPhone कितने रुपए में लेकर आ रहे हैं।