फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाए - phesabuk pej par laik kaise badhae

amarujala.com- Written by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 01 Apr 2017 10:37 PM IST

सोशल मीडिया आजकल खुद को दुनिया के सामने रखने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म हो गया है। चाहे कोई सेलिब्रिटी का फेसबुक पेज हो, किसी कंपनी का पेज हो या फिर किसी मीडिया हाउस का फेसबुक पेज हो। अपने चाहने वालों या यूजर्स के पास आसानी से पहुंचने के लिए फेसबुक से बढ़िया कोई प्लेटफॉर्म नहीं है लेकिन यहां एक बड़ी समस्या आती है कि फेसबुक पर पेज पर लोगों को कैसा लाया जाए यानी पेज पर लाइक कैसे बढ़ाए जाएं। चलिए आज हम आपको फेसबुक लाइक फ्री में बढ़ाने के 5 तरीके बताते हैं।

1. तस्वीरों का इस्तेमाल
जैसा कि आपने सुना होगा कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है। यदि आप भी फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा अपने पेज पर इमेज शेयर कीजिए। इसका फायदा होगा कि अच्छी इमेज होगी तो शेयर भी खूब होगी और पेज पर इंगेजमेंट भी बढ़ेगी। इसी शेयर से आपके पेज लाइ्क्स भी बढ़ेंगे।

2. फालतू के पोस्ट ना डालें
फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाने का दूसरा तरीका आपके शेयर कंटेंट पर डिपेंड करता है। कुछ भी शेयर करने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि वह यूजर्स के कितने काम का पोस्ट है। इसलिए फालतू और भ्रमित करने वाले पोस्ट पेज पर ना डालें।

3. फेसबुक प्लग-इन का यूज
आप ब्लॉग चलाते हों, न्यूज वेबसाइट चलाते हों या फिर आप अपनी कंपनी की वेबसाइट चलाते हों। इन सब पर फेसबुक प्लग-इन का यूज करें। इसका फायदा ये होगा कि यूजर्स आपके ब्लॉग/वेबसाइट से सीधे आपके फेसबुक पेज पर लिंक हो जाएगा और आपके पेज को लाइक करेगा।

4. दूसरे पेज के पोस्ट पर कमेंट
कई बार ऐसा होता है कि हम दूसरे फेसबुक पेज पर कमेंट तो करते हैं लेकिन पर्सनल आईडी से। जबकि ऐसा करना ठीक नहीं है। यदि किसी दूसरे पेज पर अच्छे कंटेंट हैं तो आप वहां अपने पेज आईडी से कमेंट कर सकते हैं। इससे उस कमेंट के यूजर्स आपके पेज पर भी आ सकते हैं।

फेसबुक पेज के लाइक कैसे बढ़ाए?

फेसबुक पेज पर LIKE बढ़ाने की Best 5 Tricks.
अपने फेसबुक पेज पर अपनी जानकारी पूरी रखे ... .
अपने दोस्तों को Invite करे ... .
अपने पेज को हर जगह शेयर करे ... .
फेसबुक Like Plugin का उपयोग करे ... .
अपने पेज पर आकर्षक पोस्ट करे.

फेसबुक पेज को कैसे पॉपुलर करें?

बातचीत को प्रोत्साहित करे: आपके पोस्ट ऐसे होने चाहिए जहाँ लोग लाइक और कमेंट करे। या आपसे उस बारे में बातचीत करे। विवादास्पद विषयों पर आपके सवाल और विचार अथवा प्रेरणादायक उद्धरण या कहानियाँ लिखें। आपको जितने ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट मिलेंगे, उतने ज्यादा फेसबुक यूजर आपके पोस्ट को देख पाएंगे।

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

FBliker ऐप सबसे बेस्ट ऐप है फेसबुक पर इंस्टेंट लाइक बढ़ाने के लिए। FB Liker ऐप से आप फेसबुक पेज फोल्लोवेर्स भी बढ़ा सकते है। FB Liker ऐप पर आपको कई सारे बेहतरीन टूल मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप FB पर लाइक, कमेंट, रिएक्शन और फोल्लोवेर्स प्राप्त कर सकते है।

फेसबुक पर लाइक और फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

Facebook Par Followers Kaise Badhaye Organically 2022.
फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करें ... .
अपनी Niche या चयन करे ... .
Engaging कंटेंट पोस्ट करे ... .
Ads का इस्तेमाल करे ... .
8. Facebook पर लाइव आये और फॉलोवर्स से interact करे ... .
Related फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन करे ... .
Community Build करे.