फोनपे टॉप अप वॉलेट मनी का उपयोग कैसे करें? - phonape top ap volet manee ka upayog kaise karen?

फोनपे टॉप अप वॉलेट मनी का उपयोग कैसे करें? - phonape top ap volet manee ka upayog kaise karen?

PhonePe नोट के अनुसार ई-मैंडेट UPI के लिए एक बड़ा कदम है.

एक बार UPI ई-मैंडेट सेट हो जाने के बाद, यूजर्स को अपना वॉलेट लोड करने के लिए हर बार कोई पिन दर्ज करने या ओटीपी की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 18, 2021, 17:43 IST

    नई दिल्ली. भारत के लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. फोनपे ने यूपीआई ई-मैंडेट्स (UPI E-mandate) का उपयोग करते हुए एक नया 'वॉलेट ऑटो टॉप-अप' के फीचर को लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत अब फोनपे यूजर्स यूपीआई ई-मैंडेट्स सेट करने की अनुमति देकर ऑटो टॉप-अप की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसका मतलब है कि फोनपे ग्राहक अब अपने वॉलेट का उपयोग करके कई पेमेंट कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें मैन्युअल रूप से टॉप अप नहीं करना पड़ेगा.

    इसलिए शुरू किया यह फीचर
    ऑटो टॉप-अप विकल्प का उद्देश्य फोनपे वॉलेट यूजर्स का समय बचाना है, जिसका ट्रांजैक्शन सक्सेस रेट (99.99 प्रतिशत) है. एक बार UPI ई-मैंडेट सेट हो जाने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपना वॉलेट लोड करने या भुगतान करने के लिए हर बार कोई पिन दर्ज करने या ओटीपी की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होती है.

    लीपफ्रॉग पेमेंट्स में मदद करेगा
    फोनपे नोट के अनुसार ई-मैंडेट UPI के लिए एक बड़ा कदम है और व्यवसायों में बड़ी संख्या में उपयोग के मामलों को खोलने के लिए अगले स्तर पर लीपफ्रॉग पेमेंट्स में मदद करेगा. UPI ई-मैंडेट डिजिटल पेमेंट ईकोसिस्टम के लिए के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ग्राहकों को एक सहज आवर्ती भुगतान अनुभव प्रदान करने के आरबीआई के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है.

    ऐसे करें एक्टिव
    ग्राहक फोनपे ऐप होमपेज पर वॉलेट सेक्शन में 'टॉप-अप' आइकन का चयन करके वॉलेट ऑटो टॉप-अप को एक्टिव कर सकते हैं. इसके बाद, एक दर्ज करें राशि जिसे वॉलेट में जोड़ने की आवश्यकता है, और एक पॉप-अप दिखाई देगा जो ग्राहकों को ऑटो टॉप-अप सक्षम करने के लिए कहेगा. ग्राहकों को ऑटो टॉप-अप राशि 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक दर्ज करनी होगी और 'टॉप- स्क्रीन के नीचे ऑटो टॉप-अप 'वॉलेट विकल्प को ऊपर और सेट करें और यूपीआई पिन दर्ज करें. ग्राहक के बैंक से सफल पुष्टि पर, फोनपे वॉलेट तुरंत चुनी गई राशि के लिए रिचार्ज हो जाता है, और एक ऑटो-टॉप अप मैंडेट बनाया जाता है.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Phonepe, Tech News in hindi

    FIRST PUBLISHED : June 18, 2021, 17:40 IST

    मैं अपना वॉलेट ऑटो टॉप-अप कैसे सेट करूं?

    अपना वॉलेट ऑटो टॉप-अप सेट करने के लिए:

    1. PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
    2. Payment Methods/भुगतान माध्यम सेक्शन में टॉप-अप पर टैप करें।
    3. ₹5,000 से कम की कोई भी राशि दर्ज करें और Top-up Wallet पर टैप करें। 
    4. अपनी पसंदीदा वॉलेट ऑटो टॉप-अप राशि दर्ज करें, अपना पसंदीदा बैंक खाता चुनें और Topup & Set Auto Top-up पर टैप करें।
    5. अपना UPI पिन दर्ज करें।

    वॉलेट अपने-आप टॉप-अप होने की सुविधा' सफलतापूर्वक सेट अप हो जाने के बाद, वॉलेट में बैलेंस की न्यूनतम सीमा से कम बैलेंस होते ही वह अपने-आप एक निश्चित राशि से टॉप-अप हो जाएगा

    फोनपे टॉप अप वॉलेट मनी का उपयोग कैसे करें? - phonape top ap volet manee ka upayog kaise karen?

    Contents

    • 1 सबसे पहले बात करते है कि Phonepe Wallet में रुपये डालने की जरुरत क्या है और इसका फायदा क्या है ?
    • 2 अब बात करते है कि Phonepe Wallet  में कैसे रुपये डालते है ?

    जब आप किसी छोटी-मोटी दुकान से कुछ खरीदते हो तो आप उसको पेमेंट देने के लिए Phonepe App का उपयोग करते है तो यहां पर जब आप Phonepe App के द्वारा पेमेंट करते हो तो उस स्थति में बार-बार अपने Phonepe App के जुड़े बैंक अकाउंट से पेमेंट करते है तो इस चीज से बचने के लिए आप Phonepe App के Wallet में एक छोटा Amount रख सकते है जब भी आप किसी को पेमेंट करना चाहते है तो Phonepe App के इस Wallet के द्वारा कर सकते है और आप बार-बार बैंक से पैसा ट्रांसफर करने से बच सकते है

    Phonepe Wallet में आप अपनी मर्जी का जितना अमाउंट रखना चाहते है वो रख सकते है जब आपको Phonepe के अंदर कोई Reward मिलता है और वो Reward में छोटा-मोटा अमाउंट होता है तो वो भी अमाउंट Phonepe App आपके Phonepe Wallet में डाल देता है।

    अब बात करते है कि Phonepe Wallet  में कैसे रुपये डालते है ?

    Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Phonepe App Open किजिये।

    Step 2 – Phonepe App Open होने के बाद नीचे दिये “My Money” ऑप्शन पर क्लिक करे।

    Step 3 -“My Money” ऑप्शन पर क्लिक  करने के बाद आपको इसके अंदर “Phonepe Wallet” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

    Step 4 – “Phonepe Wallet” ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ अमाउंट दिखेगा वो आपके “Phonepe Wallet” का अमाउंट है अगर आपको और “Phonepe Wallet” में पैसा डालना है तो आप “Enter Amount” में पैसा डाले और नीचे दिये “Top Up Wallet” ऑप्शन पर क्लिक करे आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपसे “Phonepe App पिन पूछेगा आप Pin जैसे ही डालते है आपके “Phonepe Wallet” में पैसा डल जायेगा।

    फोनपे टॉप अप वॉलेट मनी का उपयोग कैसे करें? - phonape top ap volet manee ka upayog kaise karen?

    दोस्तों Phonepe Wallet में कैसे रुपये डालते है यह जानकारी अगर आप अभी भी नहीं समझे तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Phonepe Wallet में पैसा डालने से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बना दिया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे।

    वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

    • PHONEPE BHIM UPI PIN RESET या CHANGE कैसे करे और क्यों करते है ?
    • Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है [Transfer Money In Phonepe]
    • Phonepe Transaction Id क्या है और Phonepe Transaction कैसे देखे ?

    फोनपे टॉप अप वॉलेट मनी का उपयोग कैसे करें? - phonape top ap volet manee ka upayog kaise karen?

    मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, Wordpress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

    फोनपे में टॉप अप वॉलेट का उपयोग कैसे करें?

    PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। Payment Methods/भुगतान माध्यम सेक्शन में टॉप-अप पर टैप करें। ₹5,000 से कम की कोई भी राशि दर्ज करें और Top-up Wallet पर टैप करें। अपनी पसंदीदा वॉलेट ऑटो टॉप-अप राशि दर्ज करें, अपना पसंदीदा बैंक खाता चुनें और Topup & Set Auto Top-up पर टैप करें

    फोन पर वॉलेट से पैसे कैसे निकाले?

    स्टेप 1: आपको किसी ऐसे व्यक्ति या Shop पर जाना हैं। जिसके पास PhonePe का Business Account हो। स्टेप 2: अब आप उनसे रिक्वेस्ट करें की आप उनके bank account में पैसे transfer करना चाहते है और बदले में Cash लेना चाहते हैं। स्टेप 3: यदि वो इस बात के लिए राजी हो जाते हैं।

    फोनपे में टॉप अप वॉलेट क्या है?

    मर्चेंट को तुरंत पेमेंट करने के लिए वॉलेट ऑटो टॉप-अप आपके लिए अपने PhonePe वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस रखने का एक आसान तरीका है। वॉलेट ऑटो टॉप-अप सेट करने के बाद, जब भी आपका बैलेंस थ्रेशोल्ड वैल्यू से कम होगा तो आपका वॉलेट अपने आप आपके द्वारा दर्ज़ की गई राशि के साथ टॉप-अप हो जाएगा।

    फोनपे वॉलेट का क्या उपयोग है?

    आप मर्चेंट भुगतान, रिचार्ज/बिल भुगतान और इन-एप श्रेणी पर खरीद हेतु भुगतान करने के लिए PhonePe एप के अंदर उपलब्ध बाह्य वॉलेट से वॉलेट बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास पर्याप्त बाह्य वॉलेट बैलेंस नहीं है तो शेष बैलेंस के लिए आप PhonePe वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI का उपयोग कर सकते हैं।