एसी में आगे से पानी क्यों गिरता है? - esee mein aage se paanee kyon girata hai?

HomeEducationac se pani tapakna kaise band kare | ac se pani gire to kya kare | एयर कंडीशनर से पानी क्यों निकलता है?

 ac se pani tapakna kaise band kare | ac se pani gire to kya kare | एयर कंडीशनर से पानी क्यों निकलता है?

  (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 गर्मियां आने पर सभी लोग ऐसी का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि अगर आपके घर में या फिर आपकी दुकान में विंडो एसी आपने लगा रखा है या फिर स्प्लिट एसी तो जी हां, 

अगर आपको किसी भी तरह के एसी में पानी लीकेज से संबंधित समस्या आ रही है। आपका ऐसी में से जो पानी पाइप के जरिए बाहर निकलता है 

वह पानी एसी के पाइप के जरिए बाहर नहीं जा रहा है जिसकी वजह से पानी स्प्लिट एसी इनडोर से ही अंदर ही हमारे  टपक रहा है 

तो कैसे हम सभी इसे सही कर सकते हैं कि किस वजह से यह पानी पाइप के जरिए बाहर नहीं जा रहा है आइए जानते हैं।

एसी में आगे से पानी क्यों गिरता है? - esee mein aage se paanee kyon girata hai?

Show


नीचे दिए गए सभी कारण हो सकते हैं। अगर आपके स्प्लिट एसी में पानी टपक रहा है।

Read More

1. पहला कारण यह हो सकता है। अगर गर्मी आने पर आपने अपने एसी की सर्विस नहीं करवाई है तो आपने अपने एसी की सर्विस जरूर करवा लेनी है।

2. आपके स्प्लिट एसी में से पानी को बाहर निकालने के लिए जो पाइप लगाया जाता है, अगर वह सीधे से नहीं लगा होगा। कहीं पर मोड़ा होगा जिस वजह से आपका पाइप सही तरीके से पानी को बाहर नहीं निकाल पा रहा है तो इस स्थिति में आपने देखना है। 

उस पाइप को सीधा करना है और उस पाइप में किसी भी तरह का कचरा जमा नहीं होना चाहिए। इसे के लिए आप सभी  एसी में पानी डालकर उसे साफ कर लीजिए। उसके बाद उस में फंसा हुआ कचरा निकल जाएगा और आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

3. अगर आपकी ac में जो फिल्टर दिए जाते हैं अगर उनमें बहुत ज्यादा गंदगी जम गई है। आपने उन्हें साफ नहीं किया है तो इस वजह से भी आपके ac में पानी की यह समस्या आ जाती है तो आपको यह समस्या देखने को मिलेगी तो आपने अपने ac में दिए गए सभी फिल्टर्स को अच्छी तरह पानी से धोकर दोबारा से लगा लेना है।

4. आखिर में आप सभी यह देख सकते हैं। हमारे  स्प्लिट एसी में जो drain के लिए ट्रे लगी हुई होती है। अगर उसमें कहीं पर कचरा जम गया है। इस वजह से भी पानी टपकना शुरू हो जाता है तो इस स्थिति में आप सभी उसे भी पानी से अच्छी तरह साफ कर लीजिए। इसके बाद आपके Ac में से जो पानी टपकने की समस्या आ रही है वो सही हो जाएगी।

एसी में आगे से पानी क्यों गिरता है? - esee mein aage se paanee kyon girata hai?


Ac water leakage inside home 

अगर हमारे घर पर window ac लगा है या फिर split AC तो कुछ समय चलने के बाद पानी की लीकेज आना शुरू हो जाता है। जिस वजह से घर के अंदर ही है जो गीला होने लगता है जिससे हम सभी बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो इस स्थिति में हम सभी यह जो सोचते हैं कि कैसे हम ही से घर पर ही आसानी से ठीक कर ले और हमारे पैसे भी बच जाए तो इसका कारण यह हो सकता है। 

आप सभी के एसी में ऊपर दिए गए। सभी कारणों के बाद अगर आपको लग रहा है कि अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपकी ac में gas की कमी है जिस वजह से है जो यह पानी लीकेज करता है तो आप सभी किसी भी टेक्नीशियन को बुला कर चेक करवा सकते हैं कि आपकी एसी में गैस है या फिर नहीं।

  (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Ac se pani nahi nikal raha hai to kya kare 

 

आपने कई घरों में देखा होगा कि वहां पर लगे एसी में से पानी निकल रहा है तो अगर आप सभी को लग रहा है। आपकी घर में या फिर दुकान में लगा एसी पानी नहीं निकाल रहा है तो इसके पीछे क्या कारण हो सकता है तो आइए जानते हैं तो आप सभी अपने एसी में देख सकते हैं। 

उस पर जो फिल्टर लगे होते हैं, वहां पर आपने देखना है। वहां पर आपको कोई पानी नजर आ रहा है। अगर नहीं आ रहा है तो वहां पर आपको बर्फ है जो नजर आएगी तो इसका मतलब है कि आपके एसी में gas की कमी है जिसकी वजह से वह चलने के बाद अच्छी तरह पानी बाहर नहीं निकाल रहा है।

इससे आपकी colling में भी है जो फर्क आ जाता है तो आप सभी किसी भी मकैनिक को बुलाकर अपने एसी में गैस को अच्छे से भरवा ले। फिर बाद में आपकी पानी से जुड़ी हुई यह समस्या सही हो जाएगी।

AC के सामने से पानी क्यों गिरता है?

इससे कई घरों का पानी खिंचकर एक ही घर में आ जाता है ।

एसी से पानी गिरना कैसे रोके?

अगर आपके एसी से पानी किसी और हिस्से से बाहर आता है तो इसका मतलब है कि आपका एसी सही से काम नहीं कर रहा है और इससे पानी लीक हो रहा है. एसी के अंदर जितना पानी बनता है, उससे ज्‍यादा बाहर निकलना जरूरी है. जिस पाइप से पानी निकलता है वही मैली हो जाए या प्लगड हो तो पानी उसी के अंदर इकट्ठा हो जाएगा.

एसी की लाइफ कितनी होती है?

इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी में होता है अंतर, खरीदारी से पहले जान लें ये बातें एयर कंडीशनर (Air Conditioner) खरीदने की बात जब आती है तो क्या खरीदें, यह सवाल मन में तैरने लगता है.

ज्यादा एसी में रहने से क्या होता है?

एसी वाले कमरे में रहने से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है. एसी कमरे की ज्यादा नमी सोख लेता है. जिससे बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. डिहाइड्रेशन की समस्या सिरदर्द या माइग्रेन की वजह बन सकती है.