चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं - chakkar aane par kis doktar ko dikhaen

Author: AbhishekPublish Date: Tue, 23 Jul 2019 12:01 AM (IST)Updated Date: Tue, 23 Jul 2019 09:50 AM (IST)

चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं - chakkar aane par kis doktar ko dikhaen

एलएलआर अस्पताल के ईएनटी ओपीडी में खुलेगी वर्टाइगो क्लीनिक मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने शासन को भेजा प्रस्ताव अगले माह आने की उम्मीद।

कानपुर, जेएनएन। अभी यदि मरीजों को दिमाग या कान के कारण चक्कर आते हैं तो इसकी स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाती। ऐसे में नाक कान गला (ईएनटी) विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरो सर्जन लक्षणों के आधार पर मरीजों का इलाज करते थे। हालांकि अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में ऐसी मशीन आ रही है, जो बता देगी कि चक्कर कान अथवा दिमाग की वजह से आ रहे हैं। इससे मरीजों को चिह्नित कर इलाज करने में आसानी होगी।

जीएसवीएम के एलएलआर अस्पताल (हैलट) स्थित ईएनटी विभाग की ओपीडी में बड़ी संख्या में चक्कर के मरीज आते हैं। अभी ईएनटी विशेषज्ञ इन मरीजों का इलाज क्लीनिकल लक्षणों के आधार पर ही करते हैं। ऐसे में कई बार ब्रेन की दिक्कत में ईएनटी की दवाएं तो ईएनटी के मरीजों में ब्रेन की दवाएं दे दी जाती हैं। इसको लेकर ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. एसके कनौजिया एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरेंद्र कुमार ने मंथन किया। उसके बाद चक्कर के मरीजों की जांच के लिए विशेष प्रकार की मशीन मंगाने का निर्णय लिया। उसका प्रस्ताव तैयार कर विभागाध्यक्ष ने प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी के माध्यम से शासन को भेजा है।

13 लाख से आएगी वीडियो निस्तग्मोग्राफी

विभागाध्यक्ष ने वीडियो निस्तग्मोग्राफी मशीन खरीद को 13 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इस मशीन के आने से एमबीबीएस एवं एमएस के छात्रों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगी।

ओपीडी में होगी जांच

ईएनटी ओपीडी में ही वर्टाइगो क्लीनिक खोली जाएगी। वहीं नई मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली है, जहां मरीजों का परीक्षण होगा। इसकी मदद से कान एवं ब्रेन के फंक्शन रिकार्ड होंगे। जिससे कान और ब्रेन की दिक्कत की पहचान संभव होगी।

इनका ये है कहना

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी इसकी जरूरत बताई थी। इसलिए प्रस्ताव बनाकर दिया है। प्राचार्य ने सहमति जताते हुए मशीन खरीद के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। एक माह में मशीन आने की उम्मीद है।

-डॉ. एसके कनौजिया, विभागाध्यक्ष ईएनटी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज।  

Edited By: Abhishek

  • # kanpur-city-health
  • # news
  • # state
  • # dizziness
  • # cause of dizziness
  • # nystagmography
  • # vertigo clinic in LLR hospital
  • # चक्कर आने की वजह बताएगी मशीन
  • # ईएनटी में वर्टाइगो क्लीनिक
  • # निस्तग्मोग्राफी
  • # News
  • # National News

चक्कर आने पर कौन से डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

अभी यदि मरीजों को दिमाग या कान के कारण चक्कर आते हैं तो इसकी स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाती। ऐसे में नाक कान गला (ईएनटी) विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरो सर्जन लक्षणों के आधार पर मरीजों का इलाज करते थे।

सिर में चक्कर आना कौन सी बीमारी के लक्षण है?

निम्न रक्तचाप.
लंबे समय तक तनाव और चिंता.
विटामिन बी की कमी होना.
शरीर में विटामिन डी की कमी होना.
शरीर में आयरन की कमी होना.
शारीरिक कमजोरी होना.
हड्डियों का कमजोर होना.
शरीर में इम्युनिटी का कमजोर होना.

बार बार चक्कर आना कौन सी बीमारी है?

कई बार शरीर में खून की कमी, एनीमिया या अन्य किसी अन्य शारीरिक समस्या से तेज चक्कर आ सकता है. इसकी वजह से व्यक्ति कहीं भी अचानक उठते ही गिर सकता है. गर्मी में धूप में देर तक घूमने, शरीर में पानी की कमी होने से भी आपको चक्कर (dizziness) जैसा महसूस हो सकता है.

चक्कर आने पर तुरंत क्या करना चाहिए?

चक्कर आने या सिर घूमने पर अपनाएं 5 आसान घरेलू नुस्खे, दूर हो....
गुनगुने पानी के साथ देसी घी का सेवन करने से गैस की समस्या में मिलती है राहत, इस तरह से करें सेवन.
3 चीजों को मिलाकर खाएं रोजाना, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी और हट जाएगा चश्मा.
इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए रोज खाएं लहसुन, शहद और आंवला, मिलेगी ताकत.