चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

हेल्थ डेस्क. ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ अस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन्स के आंकड़ों के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले लोगों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। सर्जरी कई तरह की होती हैं। इनमें से एक में सिलिकॉन का इस्तेमाल कर ब्रेस्ट- हिप को आकर्षक बनाया जाता है तो दूसरी चेहरे से जुड़ी कॉस्मेटिक सर्जरी है ये बदलाव किसी के लिए वरदान तो कुछ के लिए गलत फैसला भी साबित हो रहे हैं। इसके जोखिम से बचने व बेहतर परिणामों के लिए जरूरी है अनुभवी कॉस्मेटिक सर्जन और सावधानी। जानते हैं चेहरे के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली सर्जरी, जोखिम और सावधानियों के बारे में...

राइनोप्लास्टी : नाक की खूबसूरती के लिए
इस कॉस्मेटिक सर्जरी का इस्तेमाल नाक को सही शेप देने के लिए किया जाता है। अमूमन चेहरे के अनुपात में नाक बड़ी दिखाई देना, अधिक चपटी होना या नथूने बड़े होने जैसी स्थिति होने पर राइनोप्लास्टी की जाती है। इस सर्जरी में 3-4 घंटे लग सकते हैं। अधिक समय लगने पर एक-दो दिन के लिए अस्पताल में रुकना पड़ सकता है। एक्सपर्ट इसे 20 साल की उम्र के बाद ही कराने की सलाह देते हैं। इसमें करीब 1.5 से 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है।
सावधानी : धूप से जाने से बचें और कम से कम 4 घंटे आराम करें। सोते समय सिर ऊपर रखें और नाक की जगह मुंह से सांस लें, इसके अलावा बात कम करें और भारी सामान उठाने से बचें। सर्जन की बातों को सावधानी से फॉलो करें।
जोखिम: सर्जरी के चार हफ्ते बाद स्थिति नॉर्मल हो जाती है लेकिन कुछ मामलों में नाक में आई सूजन को खत्म होने में ज्यादा समय लग सकता है। सर्जरी के निशान रह सकते हैं और ब्लीडिंग हो सकती है। 

फेसलिफ्ट: चेहरे की झुर्रियों को हटाकर खूबसूरत दिखने के लिए
इस सर्जरी का इस्तेमाल चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए किया जाता है। इसके लिए चेहरे की स्किन को स्ट्रेच पर झुर्रियों को हटाया जाता है। इस सर्जरी में 2-3 घंटे लगते हैं। 8-10 साल तक इसका असर रहता है। इस सर्जरी की मदद से आंखों के पास, ठोडी या मुंह के पास लटकी स्किन को टाइट किया जाता है। इस सर्जरी में 2.5 से 3 लाख रुपए लगते हैं।
सावधानी: सर्जरी के बाद कोई भी काम झुककर न करें।  भारी वजन उठाने से बचें क्योंकि इससे चेहरे पर भी खिंचाव आता है। छींकते समय सावधानी बरतें और कुछ दिन तक वर्कआउट न करें।
जोखिम: चेहरे पर सूजन आ सकती है। कुछ मामलों में ब्लीडिंग या इंफेक्शन का खतरा रहता है। दर्द भी हो सकता है।

ब्लेफारोप्लास्टी: आर्च शेप आईब्रो के लिए
इस सर्जरी का इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं ही करती हैं। इसमें लटकी हुईं आईब्रो को ऊपर कर शेप में लाया जाता है जिससे आप जवां दिखते हैं। इसके अलावा लटकी हुई स्किन को भी ठीक किया जाता है। इसमें 70 हजार से 1 लाख रुपए तक का खर्च आता है।
सावधानी: सर्जरी वाले हिस्से को छुएं नहीं और न हीं रगड़ें। धूप से खुद को बचाएं और कम से कम दो हफ्तों तक लेंस न लगाएं।
जोखिम : सूरज की रोशनी सेंसेटिव हो सकती है। इसके अलावा आंखें ड्राई हो सकती हैं।

ब्रेस्ट एन्हेंसमेंट : ब्रेस्ट को देते हैं शेप
इस सर्जरी को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन या बूब जॉब भी कहते हैं। इसमें ब्रेस्ट को टाइट और बड़ा करके सही आकार दिया जाता है। इस सर्जरी को कई तरह किया जाता है। इसमें अलग-अलग तरह के इंप्लांट्स जैसे सिलीकॉन या सैलाइन ब्रेस्ट इंप्लांट्स या फैट का इस्तेमाल होता है। इसमें 2-3 घंटे लगते हैं और करीब 1-2 लाख रुपए तक खर्च आता है।
सावधानी : दो माह से भारी वजन उठाने के लिए मना किया जाता है। इसके अलावा सर्जरी को सफल बनाने के लिए स्पोर्ट ब्रा पहनने की सलाह दी जाती है। दर्द और संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दवाएं दी जाती हैं। सूजन होने पर डॉक्टरी सलाह लें।
जोखिम : ब्रेस्ट में गांठ का खतरा रहता है, टेस्ट कराकर पता लगा सकती हैं। कुछ मामलों में इस सर्जरी को 2-3 माह में दोबारा कराना पड़ सकता है। ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है या इंप्लांट्स के लीक होने का खतरा रहता है।

लिपोसक्शन: शरीर के खास हिस्सों की चर्बी घटाकर कर देते हैं शेप
शरीर के कुछ हिस्से जैसे हाथ, जांघ, कमर में चर्बी अधिक जम जाती है। कई बार लड़कों के सीने पर अधिक उभार होने को हटाने के लिए ये सर्जरी की जाती है। बॉडी की एक्स्ट्रा को हटाकर फिगर को बेहतर शेप में लाया जाता है। इसमें 1.50 से दो लाख का खर्च आता है।
सावधानी: आराम करें और अधिक मूवमेंट से बचें। डॉक्टरी सलाह से कुछ दिन एक्सरसाइज न करें और पानी की कमी न होने दें। 6-7 दिन तक प्रेशर गारमेंट पहनें ताकि बॉडी शेप में आ सके।
जोखिम: शरीर में आने वाली सूजन को खत्म होने में एक से डेढ़ महीना लग सकता है। त्वचा लटक सकती है और ब्लीडिंग का खतरा रहता है। दर्द भी रह सकता है। 

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

एक उम्र के बाद आप नोटिस करते हैं कि गालों, ठुड्डी और गर्दन के आसपास की त्वचा ढीली पड़ने लगी है. चेहरे पर झुर्रियां आ रही हैं और त्वचा अपना निखार खा रही है. यह अक्सर 40-50 के बाद होता है, लेकिन त्वचा की ठीक से देखभाल ना करें तो उससे पहले ही त्वचा बेजान नज़र आने लगती है. त्वचा में कसाव लाने के लिए लोग आजकल 'फ़ेस लिफ़्ट' या कॉस्मेटिक सर्जरी को काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इसे कराने के बाद त्वचा पर मौजूद हार्श लाइन्स ग़ायब हो जाती हैं और आपकी त्वचा खिल उठती है.

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी हड्डियों का घनत्व कम होता जाता है. चेहरे की हड्डियां पतली होती जाती हैं, जिसके कारण आपके चेहरे पर की त्वचा ढीली पड़ने लगती है. आपकी त्वचा के कंपोनेंट जैसे कि कोलेजन और इलास्टिन भी कम होने लगते हैं. फ़ेस लिफ़्ट सर्जरी चेहरे को फिर से आकार देने और त्वचा को निखारने का काम करती है.


चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

इससे पहले कि आप फ़ेस लिफ़्ट सर्जरी कराने के बारे में सोचें, आपको यह सोचना होगा कि, आप इसे जिन कारणों के लिए कराने जा रहे हैं वह सही हैं या नहीं. फ़ेस लिफ़्ट कराने के बाद आप एकदम अलग इंसान नज़र नहीं आएंगे, लेकिन हां आपके चेहरे पर एक अलग निखार देखने को मिलेगा. हालांकि, सबसे सही तरीक़ा तो यह है कि हर किसी को कम उम्र में ही त्वचा की अच्छी देखभाल शुरू कर देनी चाहिए, जिससे 'फ़ेस लिफ़्ट' सर्जरी की ज़रूर ही ना पड़े.

इसे कराने के लिए आपको किन प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ेगा और आपको किस तरह के परिणाम मिल सकते हैं, यह हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे-

लिक्विड फ़ेस लिफ़्ट सर्जरी

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

लिक्विड फ़ेस लिफ़्ट प्रक्रिया में बोटॉक्स इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे चेहरे पर आई रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है. इससे चेहरे पर चमक आती है. यह त्वचा को अंदर से भरकर सैगिंग को कम करता है, और चेहरे को भरा-भरा दिखाता है. यह नॉन-इनवेसिव कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के लेटेस्ट ऐंटी-एजिंग ट्रेंड्स में से एक है.


रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ़) थैरेपी

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

त्वचा को कसने का यह एक नॉनसर्जिकल तरीक़ा है. इस प्रक्रिया में आपकी त्वचा की गहरी परत को गर्म करने के लिए ऊर्जा तरंगों का उपयोग किया जाता है, जिसे डर्मिस कहते हैं. यह हीट (गर्मी) कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाती है. कोलेजन आपके शरीर में पाया जाने वाल सबसे आम प्रोटीन है. यह आपकी त्वचा की बनावट के लिए ज़रूरी होता है, साथ ही उसे कसाव भी प्रदान करता है. आरएफ़ थैरेपी का मुख्य काम आपकी त्वचा में कसाव लाना और झुर्रियों से छुटकारा दिलाना होता है.


हाई इंटेंसिटी केंद्रित अल्ट्रासाउंड (एचआईएफयू)

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

त्वचा को कसने के लिए यह अपनी तरह की एक अलग प्रक्रिया है. फ़ेस लिफ़्ट के लिए कुछ लोग बिना दर्द वाली और कम दर्द वाली प्रक्रिया को चुनते हैं, यह उसी में से एक है. इसमें अल्ट्रासाउंड एनर्जी (ऊर्जा) की मदद से कोलेजेन के उत्पादन को बढ़ाया जाता है. कई छोटे क्लीनिकल ट्रायल्स ने एचआईएफयू को चेहरे को जवां करने और झुर्रियों को हटाने के लिए सुरक्षित और प्रभावी पाया है. सर्जरी से जुड़े ख़तरों के बिना ही इस इलाज से कुछ महीनों बाद रिज़ल्ट दिखने लगता है.

थ्रेड लिफ़्ट

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

थ्रेड लिफ़्ट प्रक्रिया फ़ेस लिफ़्ट सर्जरी का सबसे कम इनवेसिव (कम परेशानी-भरी) विकल्प है. इस सर्जरी में आपके चेहरे में मेडिकल-ग्रेड थ्रेड डालकर आपकी त्वचा को कसने का काम किया जाता है. यह सर्जरी 10 से 12 दिन में ठीक हो जाती है. इसे सबसे कम जोख़िम वाली फ़ेस लिफ़्ट प्रक्रिया भी कहा जाता है, लेकिन इसमें लाली, चोट लगने और सूजन जैसे साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिलते हैं. यह सर्जरी के बाद लगभग तीन साल तक आपको झुर्रियां परेशान नहीं करेंगी.

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कैसे करते हैं? - chehare kee plaastik sarjaree kaise karate hain?

Image: Shutterstock

सर्जरी के बाद की देखभाल और रिकवरी
फ़ेस-लिफ़्ट सर्जरी के बाद आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होती है. आपकी कॉस्मेटोलॉजिस्ट आपको सर्जिकल साइटों (जिस जगह सर्जरी की गयी हो) और ड्रेंस की देखभाल करने के लिए जरूरी बातें और जानकारी देते, जिससे आपको रिकवरी में मदद मिलती है. इसके अलावा आप कुछ एहतियात बरत सकते है- जैसे कि सूरज के संपर्क में कम आना, तनाव ना लेना और धूम्रपान व शराब के सेवन से बचाव करना है.

इस तरह की सर्जरी के साइड इफ़ेक्ट क्या-क्या हो सकते हैं?
हालांकि फ़ेस लिफ़्ट सर्जरी आपके लिए कई तरह की परेशानियां भी खड़ी कर सकती हैं, ख़ासकर के तब, जब यह अप्राकृतिक या बहुत स्पष्ट दिखाई देती है. इस तरह की सर्जरी करवाते समय कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और ऐसे में लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी हो जाता है. इसमें ख़ून बहना, चोट लगना, बुख़ार से जुड़ा संक्रमण होना, सर्जरी वाले स्थान के आसपास बालों का झड़ना, सुन्नता महसूस करना और दाग़ पड़ना आदि. अगर को कई दिनों तक इस तरह से महसूस होता है तो डॉक्टर से मदद लें.


 नोट* यह लेख वेलनेस एक्सपर्ट और कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर गीता ग्रेवाल, 9 मुसेस वेलनेस क्लीनिक, गुरुग्राम, के इनपुट्स पर आधारित है.

Next Story : लिप टिंट: इससे ना होंठ ख़राब होंगे ना मास्क!

Show Comments

चेहरे की सर्जरी में कितना खर्च आता है?

इस सर्जरी में 3-4 घंटे लग सकते हैं। अधिक समय लगने पर एक-दो दिन के लिए अस्पताल में रुकना पड़ सकता है। एक्सपर्ट इसे 20 साल की उम्र के बाद ही कराने की सलाह देते हैं। इसमें करीब 1.5 से 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है।

क्या प्लास्टिक सर्जरी मेरे चेहरे को ठीक कर सकती है?

चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी सिर और गर्दन में संरचनाओं को फिर से आकार देने के लिए की जाती है - आमतौर पर नाक, कान, ठोड़ी, चीकबोन्स और नेकलाइन । इस सर्जरी की मांग करने वाले लोग किसी चोट या बीमारी के बाद चेहरे को फिर से बनाने या जन्म से मौजूद एक विशेषता को बदलने की इच्छा से प्रेरित हो सकते हैं।

आप अपने चेहरे पर किस तरह की प्लास्टिक सर्जरी करवा सकते हैं?

कॉस्मेटिक फेशियल प्लास्टिक सर्जरी चेहरे की संरचनाओं और सुविधाओं की दृश्य उपस्थिति को बढ़ाने के लिए की जाने वाली सर्जरी है। सामान्य प्रक्रियाओं में फेसलिफ्ट, आई लिफ्ट, राइनोप्लास्टी, ठुड्डी और गाल का प्रत्यारोपण, लिपोसक्शन और चेहरे की झुर्रियों को ठीक करने की प्रक्रिया शामिल हैं।

मेरे चेहरे पर कौन सी सर्जरी हो सकती है?

चेहरे की सर्जरी में शामिल हैं: फेसलिफ्ट, ब्लेफोप्लास्टी, ब्रो लिफ्ट, राइनोप्लास्टी और ओटोप्लास्टी । चेहरे के लिए गैर-सर्जिकल कॉस्मेटिक विकल्पों में शामिल हैं: मांसपेशियों को आराम देने वाले इंजेक्शन और त्वचीय भराव, लेजर रिसर्फेसिंग, चेहरे के छिलके, डर्मारोलर, मुँहासे उपचार और दोषों और जन्मचिह्न के लिए लेजर उपचार।