चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले बल को कौन सा बल कहते हैं? - chumbakeey kshetr mein gatimaan aavesh par lagane vaale bal ko kaun sa bal kahate hain?

चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले बल को कौन सा बल कहते हैं? - chumbakeey kshetr mein gatimaan aavesh par lagane vaale bal ko kaun sa bal kahate hain?

किसी चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाला बल

एक चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान चुम्बकीय क्षेत्र पर लगने वाला लॉरेन्स बल और उसकी दिशा

भौतिकी (विशेषतः विद्युत चुम्बकीकी) में लॉरेंज बल बिन्दु-आवेश पर वैद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र में लगने वाले व बलों का मिश्रित रूप है।[1]

q आवेश का v वेग से गतिशिल कण विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र B में एक शक्ति का अनुभव करता है-

यदि एक आवेश q, वेग v किसी बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र B में प्रवेश करता है तो उस पर गति की दिशा तथा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा दोनों के लम्बवत एक बल लगता है लॉरेंज बल कहते हैं । इसे वेक्टर के रूप में

F= q [E(r) + v × B(r)] = F (विद्युत) + F (चुम्बकीय)

जब कोई विद्युत आवेश एक चुम्बकीय क्षेत्र में गति करते हुए पृवेश करता है तो उस पर एक बल कार्य करता है लारेंज बल कहलाता है। यदि चुम्बकीय क्षेत्र B में θ° पर झुके चालक में q कूलाम आवेश दिया जाये और वह V वेग से गतिमान हो तो आवेश पर आरोपित बल

F= qVB sinθ होगा ।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. *लॉरेंज बल पर इण्ट्रेक्टिव जावा टूटोरियल, राष्ट्रीय उच्च चुम्बकीय क्षेत्र (अँग्रेजी) Archived 2010-04-10 at the Wayback Machine