बड़ौदा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से? - badauda baink ka bailens kaise chek karen mobail se?

अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्डा कॉल दें

तत्काल समाधान के लिए हमारी फोन बैंकिंग सेवाएं चुनें।


  1. >
  2. >
  3. >
  4. >

मिस्ड कॉल सुविधा

प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने मिस्ड कॉल सुविधा की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत वैसे सभी ग्राहक जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराया है, बैंक को एक मिस्ड कॉल देकर अपने खातों की शेषराशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अधिक पढ़ें

ग्राहकों को लाभप्रद प्रौद्योगिकी द्वारा बाधारहित और सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु बैंक ने शेष राशि जानने के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा शुरू की है. सभी ग्राहक जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत किया है वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

उक्त नंबर पर कॉल करने के बाद पहली रिंग पर कॉल स्वत: समाप्त हो जाएगी. इसके पश्चात ग्राहक खाते के अंतिम 4 अंक और खाते में वर्तमान शेष राशि के साथ एसएमएस प्राप्त करेगा.

इस सुविधा की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं
  • यह सुविधा नि:शुल्क है.
  • यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है.
  • बचत बैंक (एसबी), चालू खाता (सीए), ओवरड्राफ्ट (ओडी) और कैश क्रेडिट (सीसी) के तहत खातों की शेष राशि इस सुविधा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
  • एक मोबाइल नंबर के साथ ग्राहक के एक से अधिक खाते हो सकते हैं. इस मामले में ग्राहक को अधिकतम 320 कैरेक्टर (2 एसएमएस) भेजा जाएगा. अन्य शेष खातों के लिए, ग्राहक एसएमएस बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकता है या हमारे संपर्क केंद्र पर कॉल कर सकता है.
  • ग्राहक एक दिन में अधिकतम 3 बार इस सुविधा का लाभ ले सकता है.

इस सुविधा को प्राप्त करने हेतु आवश्यकताएं
  • ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत एसबी, सीए, ओडी, सीसी योजना के तहत खाते पात्र हैं.
  • ग्राहक को उपर्युक्त नंबर पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा.

केवल निवासी खातों अर्थात घरेलू मोबाइल नंबर के साथ खातों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. अन्य शब्दों में, ग्राहक को विदेशी कोड/मोबाइल नंबर पर कोई एसएमएस नहीं भेजा जाएगा.


चेतावनी
  • मोबाइल नंबर के खो जाने / चोरी होने / जमा करने / परिवर्तित होने पर तत्काल अपने आधार शाखा में मोबाइल नंबर को डिलीट / परिवर्तन करने के लिए संपर्क करें.
  • यदि आपने अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं किया है, तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कृपया अपने आधार शाखा से पंजीकरण हेतु संपर्क करें.

क्‍या आपको सहायता की आवश्‍यकता है?

आज के इस पोस्ट में Bank Of Baroda का Bank Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय किसी भी छेत्र में टेक्नोलॉजी का काफी योगदान है बैंक हो चाहे कोई भी छेत्र हर जगह आपको टेक्नोलॉजी दिख जाएगी। बैंक के अधिकतर काम भी अब आधुनिक हो गए हैं जैसे पहले बैंक बैलेंस पता करने के लिए हमें बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब आप अपने BOB Bank Account Balance घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है। देश की लगभग सभी बैंकों ने मिस कॉल और SMS नंबर जारी किये हुए है। जिससे बैलेंस पता करना सबसे तेज तरीका है इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस सुविधा में आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती है।

बड़ौदा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से? - badauda baink ka bailens kaise chek karen mobail se?

जहाँ तक बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB की हिस्ट्री की बात करे तो यह काफी पुरानी बैंक है। जिसकी स्थापना 20 जुलाई 1908 को की गयी थी आपको बता दे कि यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसके भारत में 9470 ब्रांच और 13161 से भी अधिक ATM है। इस बैंक का हेडऑफिस Vadodara, Gujarat में स्थित है। अगर आप भी जानना चाहते है कि BOB Bank Balance कैसे चेक करे और पता करे तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े। इसमें हम आपको बैलेंस पता करने वाला नंबर और इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

  • Bank Of Baroda का Bank Balance कैसे चेक करे
  • BOB Bank Balance चेक करे SMS से

Bank Of Baroda का Bank Balance कैसे चेक करे

आपको बता दे कि Bank Of Baroda BOB का Bank Balance चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल से 8468001111 नंबर पर मिस कॉल करनी होगी। नंबर डायल करने के कुछ सेकंड बाद कॉल आटोमेटिक कट जायेगा और फिर आपके फोन में एक मैसेज आएगा। जिसमे आपके बैंक बैलेंस की राशी की जानकारी मौजूद रहेगी।

यहाँ आपको ध्यान देना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की मिस कॉल सर्विस का फायदा लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account में रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपने अभी तक अपने बैंक में अपना नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक जाकर इसी काम को पूरा करना होगा।

वैसे नंबर रजिस्टर करने का फिलहाल कोई भी ऑनलाइन तरीका नहीं है। इसके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा Number रजिस्टर होने के बाद आपका अकाउंट पहले से भी ज्यादा सिक्योर हो जाता है क्योंकि इसमें आपको हर एक लेनदेन की जानकारी मिलती रहती है।

BOB Bank Balance चेक करे SMS से

बहुत से लोगो के एक ही बैंक में एक से अधिक अकाउंट होते है ऐसे में उनके लिए SMS सेवा काम आती है हालाकि अगर आपके पास एक ही अकाउंट है तब भी आप SMS का प्रयोग कर सकते है। तो Bank Of Baroda BOB ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज में BAL अकाउंट के लास्ट चार अंक टाइप करके 8422009988 पर भेज देना है। उदाहरण BAL 9876 इससे कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल में मैसेज आ जायेगा जिसमें बैंक बैलेंस की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

अगर आप अपने BOB Bank Account का Mini Statement जानना चाहते है। तो आपको अपने मैसेज में MINI और अकाउंट के लास्ट चार अंक उदाहरण MINI 9876 लिखकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8422009988 पर मैसेज भेज देना है। इसके रिप्लाई में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आप MINI Statement देख सकते है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Bank Of Baroda का Bank Balance कैसे चेक करे मोबाइल से बता दे कि आप BOB मिस कॉल सर्विस का उपयोग दिन में तीन बार कर सकते हैं। अर्थात् आप एक दिन में तीन बार मिस कॉल के जरिये अपना बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आप मिस कॉल सर्विस का उपयोग एक दिन में अधिक बार करते है तो आपको इसका अतरिक्त शुल्क देना होगा जो आपके अकाउंट से काट लिया जायेगा। ऐसे में आपको इसका उपयोग दिन में तीन बार से अधिक नहीं करना चाहिए। तो उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

ये भी पढ़े –

  • लॉकडाउन के लिए ई पास कैसे बनाये मोबाइल से
  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
  • अपने नाम का मतलब कैसे जाने इस ऐप से

बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल से बैलेंस कैसे चेक करें?

मिस्ड कॉल सर्विस इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 पर कॉल करना है। इसके बाद बैंक आपके खाते की उपलब्ध राशि एक SMS के द्वारा भेजेगा। यह एक मुफ्त सर्विस है जो बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 24×7 के लिए उपलब्ध है ताकि ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि को जान सकें।

खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?

एटीएम मशीन पर चेक करें खाते में कितने पैसे हैं ?.
सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाइये।.
एटीएम मशीन में जाने के बाद दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड एंटर करें।.
अब अपना 4 अंक का एटीएम पिन नंबर एंटर करके वेरीफाई कीजिये।.
इसके बाद स्क्रीन पर मेनू में Check Balance विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।.

बैंक ऑफ बड़ौदा में कितना बैलेंस है?

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे ? बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक करने के लिए अपना मोबाइल फोन ओपन करें। अब मिस्ड कॉल सर्विस नंबर 8468001111 को डायल कीजिये। नंबर डायल करने के बाद अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कीजिये।

गूगल पर अपना अकाउंट कैसे चेक करें?

Method 01..
सबसे पहले अपना गूगल पे एप्लीकेशन खोलें.
अब सबसे नीचे दिए Check account balance विकल्प पर क्लिक करें.
अगर आपने एक से अधिक बैंक को जोड़ कर रखा है तो अपना बैंक सेलेक्ट करें.
इसके बाद आप अपना यूपीआई पिन डालें और राइट आइकॉन पर क्लिक करें.
आपका बैंक बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।.