ब्रज कोकिल के नाम से प्रसिद्ध कवि कौन है? - braj kokil ke naam se prasiddh kavi kaun hai?

विषयसूची

  • 1 कवि का उपनाम क्या था?
  • 2 सूरदास का उपनाम क्या है?
  • 3 ब्रज कोकिल के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
  • 4 सूरदास का प्रमुख ग्रंथ कौन सा है?

कवि का उपनाम क्या था?

प्रमुख कवियों/लेखकों के मूल नाम/ लोकप्रिय/छद्म/उपनाम/उपाधि की सूची

मूल नामउपनाम /उपाधि
असाइत प्रथम सूफी कवि
सूरदास अष्टछाप का जहाज / पुष्टिमार्ग का जहाज / खंजन नयन / वात्सल्य रस सम्राट
नंददास जड़िया और गढ़िया कवि
तुलसीदास कवि शिरोमणि / मानस का हंस / लोक नायक / हिन्दी का जातीय कवि

जकी किसका उपनाम है?

इसे सुनेंरोकेंप्रमुख उपनाम 26 जगन्नाथ दास – रत्नाकर और “जकी ” उपनाम से उर्दू में लिखते थे!!

सूरदास का उपनाम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंइनकी मृत्यु सन् 1583 ई. हिन्दी साहित्य में सूरदास को सूर्य की उपाधि दी गयी है। उनके इस उपाधि पर एक दोहा प्रसिद्ध है। सूर सूर तुलसी ससी, उडुगन केशवदास।

प्रेम पिया किसका उपनाम है?

इसे सुनेंरोकेंबदरीनारायण चौधरी उपाध्याय “प्रेमघन” (1 सितम्बर 1855 ई०-फाल्गुन शुक्ल 14, संवत् 1978 ) हिन्दी साहित्यकार थे।

ब्रज कोकिल के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

इसे सुनेंरोकेंभक्तिकाल के प्रसिद्ध महाकवि महात्मा सूरदास से लेकर आधुनिक काल के विख्यात कवि श्री वियोगी हरि तक ब्रजभाषा में प्रबन्ध काव्य तथा मुक्तक काव्य समय समय पर रचे जाते रहे।

सूरदास द्वारा पदों की संख्या कितनी मानी जाती है?

इसे सुनेंरोकेंभक्‍त शिरोमणि सूरदास ने लगभग सवा-लाख पदों की रचना की थी। ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की खोज तथा पुस्‍तकालय में सुरक्षित नामावली के अनुसार सूरदास के ग्रन्‍थों की संख्‍या 25 मानी जाती है। सूरदास ने अपनी इन रचनाओं में श्रीकृष्‍ण की विविध लीलाओं का वर्णन किया है।

सूरदास का प्रमुख ग्रंथ कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंइनमें ‘सूरसागर’, ‘सूरसारावली’, ‘साहित्य लहरी’, ‘नल-दमयन्ती’ और ‘ब्याहलो’ के अतिरिक्त ‘दशमस्कंध टीका’, ‘नागलीला’, ‘भागवत्’, ‘गोवर्धन लीला’, ‘सूरपचीसी’, ‘सूरसागर सार’, ‘प्राणप्यारी’ आदि ग्रन्थ सम्मिलित हैं। इनमें प्रारम्भ के तीन ग्रंथ ही महत्त्वपूर्ण समझे जाते हैं।

प्रेमांजलि किसकी रचना है?

इसे सुनेंरोकेंकाव्‍य- प्रेम-पथिक, प्रेम-शतक, प्रेमांजलि, प्रेम-परिचय, मेवाड़-केसरी, अनुराग-वाटिका, वीर-सतसई आदि।

आज की पोस्ट में हम हिंदी साहित्यकार और उनके उपनाम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।

हिंदी साहित्यकार और उनके उपनाम

प्रमुख रचनाकार उपनाम और उपाधियां

  • विद्यापति-- कविशेखर, दसावधान, कविकंठहार, पंचानन, अबिनव जयदेव ,मैथिल कोकिल
  • पुष्यदंत- हिंदी का भवभूति, भाखा की जड़, अभिमान मेरु, काव्यरत्नाकर,कविकुल तिलक
  • अब्दुल हसन--अमीर खुसरो
  • स्वयंभू-- अपभ्रंश का वाल्मीकि तथा व्यास
  • धनपाल--सरस्वती
  • हरिचन्द्र-भारतेन्दु,रसा
  • नंददास-गढ़िया और जड़िया कवि
  • हेमचन्द्र--
    प्राकृत का पाणिनी, कलिकाल
    सर्वज्ञ
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी -सुकवि किंकर, भुजंगभूषण भट्टाचार्य
  • जगन्नाथदास-रत्नाकर

हिंदी साहित्यकार और उनके उपनाम(hindi kaviyon ke upnaam)

  • बद्रीनारायण चौधरी- प्रेमघन, अब्र
  • हरिहर प्रसाद द्विवेदी- वियोगी हरि, गद्यकाव्य का लेखक
  • अयोध्या सिंह उपाध्याय -हरिओध
  • मैथिलीशरण गुप्त- रसिकेंद्र, राष्ट्रकवि ,दद्दा
  • राय देवी प्रसाद- पूर्ण
  • गया प्रसाद शुक्ल- सनेही ,त्रिशूल
  • गिरिधर शर्मा- नवरत्न
  • सत्यनारायण -कविरत्न, ब्रज कोकिल, श्रीश
  • बालमुकुंद गुप्त- शिवशंभू
  • चंद्रधर शर्मा --गुलेरी
  • जगन्नाथ प्रसाद- भानु
  • माखनलाल चतुर्वेदी -एक भारतीय आत्मा
  • जयशंकर प्रसाद -कलाधर
  • सूर्यकांत त्रिपाठी --निराला
    , महाप्राण, साहित्यशार्दुल
  • मोहनलाल महतो -वियोगी
  • जनार्दन प्रसाद झा- द्विज
  • रामेश्वर शुक्ल -अंचल
  • शिवरत्न शुक्ल- बलई
  • कांतानाथ पांडेय-चोंच
  • जगदंबा प्रसाद मिश्र -हितेषी
  • हरिकिशन -प्रेमी
  • जे.पी.श्रीवास्तव -गंगा प्रसाद श्रीवास्तव
  • पांडेय बेचन शर्मा-उग्र, अष्टावक्र
  • बद्रीनाथ भट्ट -सुदर्शन

हिंदी साहित्यकार और उनके उपनाम

  • शिव प्रसाद सिंह- सितारे हिंद
  • राजेंद्र बाला घोष- बंग महिला
  • कृष्ण देव प्रसाद गौड़-बेढब बनारसी
  • महादेवी वर्मा- आधुनिक युग की मीरा
  • धनपतराय- नवाब राय, प्रेमचन्द, उपन्यास सम्राट
  • बालकृष्ण शर्मा- नवीन
  • केदारनाथ मिश्र- प्रभात
  • रमाशंकर शुक्ल- रसाल
  • उपेंद्रनाथ -अश्क
  • शिवपूजन सहाय -भाषा का जादूगर, हिंदी भूषण
  • लक्ष्मी नारायण- सुधांशू
  • राम कृष्ण शुक्ल- शिलीमुख
  • रमानाथ -सुमन
  • भुवनेश्वर प्रसाद मिश्र -माधव
  • गिरिजा दत्त शुक्ल-गिरिश
  • शिवमंगल सिंह- सुमन, विभ्राट वासना के कवि
  • मुंशी सदासुखलाल -नियाज

हिंदी साहित्यकार और उनके उपनाम

  • रामधारी सिंह- दिनकर, अधैर्य के कवि, समय-सूर्य
  • सुमित्रानंदन पंत -अप्सरा लोक का कवि ,स्वरसिद्ध,गोसाई दत्त पंत
  • फणीश्वर नाथ- रेणु ,धरती का धन
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी -बीसवीं सदी का बाणभट्ट ,वैद्यनाथ दिवेदी, व्योमकेश
  • हरिवंश राय- बच्चन,जनता के बीच के कवि
  • वैद्यनाथ मिश्र -यात्री, नागार्जुन, बाबा ,ढक्कन ,राजनीतिक कवि
  • बाबू गोपाल चन्द्र- गिरिधरदास
  • विश्वंभरनाथ शर्मा- कौशिक विजयानन्द दुबे
  • अभिमन्यु अनत -शबनम
  • वासुदेव सिंह- त्रिलोचन, किवदंती पुरुष ,अवध का किसान कवि
  • गजानन माधव -मुक्तिबोध, भयानक खबरों का कवि
  • शमशेर बहादुर सिंह -कवियों के कवि ,मूड्स के कवि, बात के कवि, कुलदीप सिंह
  • भवानी प्रसाद मिश्र -बालमोहन, सहजता की कवि,कविता का गांधी
  • त्रयम्बक वीर राघवाचार्य- रांगेय राघव
  • कैलास सक्सेना -कमलेश्वर
  • रामविलास शर्मा -अगिया बेताल, निरंजन
  • विद्यानिवास मिश्र -भ्रमरानंद, परंपरा जीवी
  • सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन- अज्ञेय, कुट्टिचातन,कठिन गद्य केे प्रेत
  • नारायण प्रसाद- बेताब
  • चंडी प्रसाद -ह्रदयेश
  • शिवप्रसाद मिश्र -रुद्र ,काशिकेय
  • गुलशेर खां-शानी
  • प्रभुलाल गर्ग- काका हाथरसी
  • मनोहर श्याम जोशी- कल के वैज्ञानिक

ये भी जरुर पढ़ें ⇓⇓

  • रीतिकाल सार संग्रह 
  • रीतिकाल की विशेषताएँ 
  • रीतिकाल साहित्य टेस्ट सीरीज 
  • हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण टॉपिक : 
  • स्वर व्यंजन , शब्द भेद,  उपसर्ग  ,कारक , क्रिया, वाच्य , समास ,मुहावरे , विराम चिन्ह
  • परीक्षा में आने वाले ही शब्द युग्म ही पढ़ें 
  • साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें 
  • hindi sahitya,
  • hindi kaviyon ke naam,
  • kaviyon ke upnaam,
  • hindi sahitya ke kavi,
  • kaviyon ke upnam,
  • kaviyon k upnam,
  • kaviyo lekho ke punam,
  • hindi ke kavi,
  • kabiyo k upnam,
  • कवियों के उपनाम,
  • हिंदी साहित्य,
  • लेखकों के उपनाम,
  • उपनाम,
  • हिंदी लेखको के नाम,
  • हिंदी लेखको के उपनाम,
  • लेखक और उनके उपनाम,
  • कवि और उनके उपनाम,
  • लेखको के उपनाम,
  • कवि और उनके मूलनाम

Reader Interactions

ब्रजभाषा के दो कवि कौन कौन हैं?

ब्रजभाषा में ही अनेक भक्त कवियों ने अपनी रचनाएं की हैं जिनमें प्रमुख हैं सूरदास, रहीम, रसखान, केशव, घनानंद, बिहारी, इत्यादि।

महादेवी वर्मा का उपनाम क्या है?

महादेवी वर्मा (२६ मार्च 1907 — 11 सितम्बर 1987) हिन्दी भाषा की कवयित्री थीं। वे हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तम्भों में से एक मानी जाती हैं। आधुनिक हिन्दी की सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें आधुनिक मीरा के नाम से भी जाना जाता है।

प्रसिद्ध कवि कौन थे?

हिंदी साहित्य के आधुनिक युग के कुछ प्रमुख कवि हैं—जयशंकर प्रसाद, सुमित्रा नंदन पंत, महादेवी वर्मा, सूर्य कांत त्रिपाठी निराला, सुभद्रा कुमारी चौहान, माखन लाल चतुर्वेदी, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, मैथिली शरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, गजानन माधव मुक्तिबोध, सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय, धर्मवीर भारती, सुदामा ...

जयशंकर प्रसाद का उपनाम क्या है?

स्थान रखते हैं। कथा साहित्य के क्षेत्र में भी उनकी देन महत्वपूर्ण है। भावना प्रधान कहानी लिखने वालों में जयशंकर प्रसाद अनुपम थे । के महाकाल की आराधाना के फलस्वरूप पुत्र जन्म स्वीकार कर लेने के कारण शैशव में जयशंकर प्रसाद को झारखंडी कहकर पुकारा जाता था ।