ब्राइडल मेकअप के लिए क्या क्या जरूरी है? - braidal mekap ke lie kya kya jarooree hai?

शादी आपकी हो या आपकी बेस्‍ट फ्रेंड की, अगर आपको ब्राइडल मेकअप के कुछ बेहतरीन टिप्‍स पता हों तो न केवल आखिरी समय में होने वाली हड़बड़ी से बचाव हो सकता है बल्कि आपमें यह आत्‍मविश्‍वास आता है कि खूबसूरत लगना अब आपके हाथ में है। ब्राइडल मेकअप हर फंक्शन के लिए अलग होना चाहिए जिससे कि वह सबसे हट कर दिखे।

एक बात हमेशा ध्‍यान रखें कि जब दुल्‍हन का मेकअप अच्‍छी तरह से किया होगा, तभी उसकी फोटो और वीडियो अच्‍छे आएंगे। अगर आपके घर में या फिर आपकी सहेली की शादी होने वाली है, तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप ब्राइडल मेकअप लुक के बारे में कुछ टिप्‍स देंगे। अब आपको ब्राइडल मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर पर खर्च करने की बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है। यहां पढ़ें कुछ खास सुझाव...

मेकअप की प्रैक्टिस कर लें

ब्राइडल मेकअप के लिए क्या क्या जरूरी है? - braidal mekap ke lie kya kya jarooree hai?


शादी वाले दिन से पहले कुछ एक बार मेकअप की प्रैक्टिस कर लेना एक अच्‍छी रणनीति है। इससे अंतिम समय में होने वाली दिक्‍कतों की जानकारी हो जाती है और आप अभी से मनचाहे बदलावों के बारे में सोच सकती हैं। इसकी शुरूआत कुछ अच्‍छे ब्‍यूटी प्रॉडक्ट खरीदने से करें। चाहे तो कुछ एक बार चेहरे का क्‍लीन अप या फेशियल कर लें या ब्‍यूटी पार्लर से करवा लें। ध्‍यान दें कि ऐसे प्रॉडक्‍ट यूज करें जो आपके चेहरे की स्किन को सूट करें।

Also read: बेसिक सा मेकअप करने के लिए अपनी मेकअप लिस्‍ट में रखें ये जरूरी प्रोडक्‍ट्स

क्‍लेंजर से करें फेस की सफाई
शादी वाले दिन चेहरे को क्‍लेंजर से साफ करें। इसके लिए पहले अपने चेहरे को गुनगुने से कुछ ज्‍यादा गर्म पानी से धोएं। क्‍लेंजर लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं। गर्म पानी त्‍वचा के रोम छिद्र खोल देता है और ठंडा पानी उन्‍हें बंद कर देता है।

बेस कैसा होना चाहिए

ब्राइडल मेकअप के लिए क्या क्या जरूरी है? - braidal mekap ke lie kya kya jarooree hai?


ब्राइडल मेकअप करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बेस न चेहरे के रंग से बिल्‍कुल मेल खाता हुआ होना चाहिए। आपकी स्‍किन टोन जैसी भी हो वैसा ही बेस भी चुनें। कई लड़कियां चेहरा गोरा दिखाने के चक्‍कर में बड़ी गलती कर बैठती हैं। जिससे चेहरा तो गोरा दिखता है मगर गर्दन और हाथों का रंग वैसा ही रह जाता है। अपने फाउंडेशन का शेड स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लें।

Also read: टीवी एक्ट्रेसेस के महाराष्ट्रीयन लुक के आगे फेल हुईं बॉलीवुड हसीनाएं, अंदाज ऐसा जो त्योहारों के मौसम में आएगा काम

सनस्‍क्रीन या मॉइस्‍चराइजर
वैसे तो भारत में शादियां रात में होती हैं अगर दिन में हों तो भी एसपीएफ या सन प्रोटेक्‍शन फैक्‍टर वाले प्रॉडक्‍ट कम से कम यूज करें क्‍योंकि इन्‍हें लगाने पर कैमरे की फ्लैश में चेहरा चमकने लगता है। लगाना ही हो तो सनस्‍क्रीन को फाउंडेशन की जगह मॉइश्‍चराइजर में मिला कर लगाएं। मॉइश्‍चराइजर लगाने से स्किन ड्राई नहीं होगी और मेकअप सूखी पपड़ी जैसा नहीं लगेगा।

वॉटरप्रूफ मेकअप है जरूरी

ब्राइडल मेकअप के लिए क्या क्या जरूरी है? - braidal mekap ke lie kya kya jarooree hai?


फाउंडेशन, मस्‍कारा, ब्‍लश, लिपस्टिक वगैरह सभी वॉटरप्रूफ होने चाहिए। वरना आंसू और पसीना आपकी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। यहां तक कि आई लैशेज ग्लू भी वॉटर प्रूफ ही होनी चाहिए। इसके साथ अगर आपका बेस मेकअप भी वॉटर प्रूफ हो तो और भी अच्‍छी बात है।

लिप मेकअप टिप्स
दुल्‍हनें ज्‍यादतर रेड व मैरून लिपस्टिक लगाना ही पंसद करती हैं। इसे लगाने के लिए होंठों पर पहले लिक्विड फाउंडेशन से बेस दें। इससे आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी। उसके बाद लिप लाइनर की मदद से होंठों को शेप दें और उसके अंदर लिपस्टिक लगाएं। आखिर में होंठों पर शाइन लाने के लिए लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।

डार्क सर्कल के लिए टिप्‍स

ब्राइडल मेकअप के लिए क्या क्या जरूरी है? - braidal mekap ke lie kya kya jarooree hai?


चेहरे के डार्क सर्कल को ढंकने के लिए अच्‍छे कन्‍सीलर का इस्‍तेमाल करें। क्रीम टैक्‍सचर वाले कन्‍सीलर को इस्‍तेमाल करने से अच्‍छे रिजल्‍ट आते हैं। इसे अपनी फिंगरटिप्‍स से स्किन पर लगाएं। चमकने वाले प्रॉडक्‍ट से बचें वरना कैमरे की फ्लैश चमकने पर आपका चेहरा अच्‍छा नहीं लगेगा।

Also read: चेहरे से मुंहासे और डार्क स्‍पॉट को छिपाने के लिये ऐसे करें Make up

ब्‍लशर से दीजिए फाइनल टच
फाउंडेशन की तरह ही हर किसी पर ब्लश का एक ही शेड नहीं सूट करता। ऐसा शेड चुनें जो आपके स्किन टोन के साथ जंचे और आपके चेहरे को ग्लो दे। अगर आपको लगता है कि आपका ब्लश जल्दी गायब हो जाता है तो पहले प्राइमर लगाएं। इससे आपका रूज लंबे वक्त तक टिका रहेगा।

नयी दुल्हन को अपने चेहरे का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। चेहरे का ध्यान रखने के लिए नीचे दिए हुए प्रोडक्ट्स अपने मेकअप किट में जरूर रखिये ।

फाउंडेशन

दुल्हन के मेकअप किट में फाउंडेशन तो जरूर होना चाहिए। फाउंडेशन के बिना हर मेकअप अधूरा रहता है। फाउंडेशन स्किन को इवन टोन और कवरेज देने के लिए काम आता है। फाउंडेशन ऐसा सेलेक्ट कीजिये जो आपको नेचुरल लुक दे। फाउंडेशन लेते वक़्त यह जरूर ध्यान रखे के उसका रंग आपकी त्वचा के रंग के अनुसार ही हो।

प्राइमर

अगर आप चाहती है की आपका मेकअप दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक रहे तो अपने मेकअप किट में प्राइमर रखना नहीं भूलें। प्राइमर आपके फाउंडेशन और बाकि के मेकअप के लिए एक बेस की तरह काम करता है। यह आपकी स्किन को ज्यादा सूखी और ऑयली भी नहीं होने देता। इसके लिए जरूरी है की आप अपनी त्वचा के अनुसार ही प्राइमर सेलेक्ट करें । मेकअप करते वक़्त सबसे पहला स्टेप है प्राइमर लगाना इसीलिए इस प्रोडक्ट को अपने किट में रखना नहीं भूलें।

कॉन्टूर

कॉन्टूर आपके चेहरे को निखारता है। अगर आपने यह प्रोडक्ट पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया है तो इसका छोटा बॉक्स ही खरीदे । नयी दुल्हन के रोज़ के निखार को बढ़ाने के लिए इसको मेकअप किट में जरूर रखना चाहिए ।

ब्राइडल मेकअप में क्या क्या सामान लगता है?

दुल्हन मेकअप किट : ये प्रोडक्ट्स हैं ब्राइडल मेकअप के लिए बेस्ट हैं.
Mosturizer. ब्राइडल किट में सबसे जरूरी और पहली चीज है mosturizer है और यह आपकी स्किन के हिसाब से होना चाहिए। ... .
सनस्क्रीन ब्राइडल किट में सनस्क्रीन बहुत जरूरी है। ... .
Cleansing Milk. ... .
काजल और फाउंडेशन ... .
Face Primer. ... .
लिप बाम ... .
आईशैडो ... .
कॉम्पेक्ट.

ब्राइडल मेकअप में सबसे पहले क्या लगाया जाता है?

प्राइमर मेकअप में सबसे पहला और बेस को बनाए रखने का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट होता है. यह मेकअप को बिगड़ने से रोकता है. प्राइमर को उंगली पर लेते हुए केवल उन एरिया में लगाएं जहां स्किन पोर्स अधिक हों. इसे क्रीम की तरह पूरे चेहरे पर लगाने की जरूरत नहीं होती है.

मेकअप के लिए कौन सी चीजें जरूरी हैं?

जानिए उन प्रोडक्ट्स के बारे में जो हर दुल्हन की मेकअप किट में होना जरूरी हैं..
फाउंडेशन मेकअप किट में फाउंडेशन काफी अहम रोल निभाता है क्योंकि मेकअप की शुरुआत ही इससे होती है. ... .
प्राइमर और कंसीलर ... .
आईलाइनर और मस्कारा ... .
आईब्रो पेंसिल व काजल ... .
लिपस्टिक ... .
नेलपेंट ... .
मॉइश्चराइजर ... .
मेकअप रिमूवर.

सांवली त्वचा के लिए मेकअप कैसे करें?

1 सांवली त्वचा वाली लड़कियों व महिलाओं को हमेशा अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड गहरे व डार्क रंग का फाउंडेशन लगाना चाहिए। हल्के शेड का फाउंडेशन लगाने पर आप गोरी नहीं लगेंगी बल्कि सांवलापन और हाईलाइट हो जाएगा। 2 सांवली त्वचा वाली लड़कियों व महिलाओं को ऑरेंज शेड का फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए, यह आपकी स्किन को और डार्क दिखाएगा।