बिना टच करे गूगल से कैसे बात करें - bina tach kare googal se kaise baat karen

Written By Narayan Saturday, 23 April 2022 Add Comment

सवाल: बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें? 

यदि आप गूगल को बिना टच किए उससे बात करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने फोन या फिर टेबलेट पर ओके गूगल Assistant  की सेटिंग खोलें और उस पर बोले सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने जाने वाली सेटिंग में जाकर आपको वॉइस मैच पर टाइप करना है। फिर देखें कि ओके गूगल चालू है, कि नहीं। आवाज का नमूना लेने के बाद इसके बाद आपकी आवाज का नमूना फिर से रिकॉर्ड करें और फिर उस पर टाइप कर दिया, गूगल को बिना टच किए बात कर सकते हैं।

Google Assistant :- आप फ़ोन या स्मार्टवॉच पर वॉइस मैच का इस्तेमाल करके Google Assistant से बात कर सकते हैं। बातचीत शुरू करने के लिए, आपको “Ok Google” कहना होगा।

बिना टच करे गूगल से कैसे बात करें - bina tach kare googal se kaise baat karen

Google Assistant एक voice-controlled smart assistant है Google की अपनी है. देखा जाये तो ये originally एक extension है Google Now का – जिसे की design किया गया है personal इस्तमाल के लिए. ये Google की existing “OK Google” voice controls का एक expansion है.

Google Assistant को कैसे इस्तेमाल करे ?

  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें।
  • “सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग” में जाकर, वॉइस मैच पर टैप करें।
  • देख लें कि Ok Google चालू हो।
  • आवाज़ का नमूना इसके बाद आवाज़ का नमूना फिर से रिकॉर्ड करें पर टैप करें।
  • अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए, यह तरीक़ा अपनाएँ।

Google Assistant को चालू या बंद कैसे करे ?

  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें।
  • “सभी सेटिंग” में जाकर, सामान्य पर टैप करें।
  • Google Assistant की सुविधा को चालू या बंद करें।

5 Online study apps – ऑनलाइन पढ़ाई ऐप डाउनलोड करें?

फ़ोन या टैबलेट Google Assistant को अपनी आवाज़ से कैसे खोले ?

आप Android के 5.0 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर, स्क्रीन लॉक होने के बाद भी, अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके Google Assistant से बात कर सकते हैं। आपको क्या जानकारी दिखाई और सुनाई दे, यह कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें।  

  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें।
  • “सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग” में जाकर, वॉइस मैच पर टैप करें।
  • Ok Google की सुविधा चालू करें।
  • Ok Google का विकल्प न मिलने पर, Google Assistant की सुविधा चालू करें।

अगर आप Ok Google की सुविधा बंद कर देते हैं, तब भी:

  • आप Google Assistant से बात कर सकते हैं। इसके लिए, अपने फ़ोन का होम बटन दबाकर रखें।
  • Pixel 3 और Pixel 2 फ़ोन पर Google Assistant से बात करने के लिए, अपने फ़ोन के किनारों को दबाकर रखें।

2022 में इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

स्मार्ट वॉच में Google Assistant को कैसे चलाए ?

  • अगर आपकी स्मार्ट वॉच की स्क्रीन बंद है, तो उसे चालू करने के लिए टैप करें।
  • स्मार्ट वॉच की स्क्रीन पर, ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें।
  • सेटिंग इसके बाद मनमुताबिक़ बनाना पर टैप करें।
  • “Ok Google” की पहचान सुविधा को चालू करें।

मेरा मोबाइल नंबर क्या है? कैसे जाने अपना नम्बर – 5 आसान तरीके

गूगल असिस्टेंट क्या-क्या करता है

गूगल असिस्टेंट आपके वॉइस कमांड Voice Command को सुनकर आपके बताए हुए काम को करता है। आप जैसे ही “Ok Google” या फिर “Hey Google” कहते हैं यह एक तरह से एक्टिवेट हो जाता है और आपके बताए हुए काम पर इंप्लीमेंट करता है।   यह आपके बताए हुए बहुत सारे काम को आसान करता है जैसे :-  

  • फोन के अलग-अलग Apps को आपके बोलने पर ओपन करता है।
  • आपके बोलने पर दुनिया भर के समाचार आपको बता सकता है।
  • आपको मौसम के बारे में जानकारी देता है।
  • फोन के म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करता है।
  • आपके लिए Notification भी पढ़ सकता है।
  • यह आपके बोलने पर टेक्स्ट मैसेजे भेज सकता है।
  • आपको ऑनलाइन वीडियो इत्यादि दिखा सकता है।
  • आपको ऑनलाइन बहुत सारी चीजों के बारे में इंफॉर्मेशन खोज कर दे सकता है, जैसे कि अगर आपको दिशा Directions, मौसम Weather या समाचार News इत्यादि।
  • आप इससे अपना कैलेंडर मेंटेन कर सकते हैं।
  • यह आपके Device और Smart home को कंट्रोल कर सकता है।

Mera Naam Kya Hai ? – हेल्लो गूगल मेरा नाम क्या है?

और भी अन्य चीजें हैं जो गूगल असिस्टेंट Google Assistant आपके लिए कर सकता है वह भी आपके बस एक “वॉइस कमांड Voice Command” पर। आप अपने मोबाइल में जो कुछ टाइप करके करते हो वो सब काम आप गूगल असिस्टेंट से बोल कर करवा सकते हों।   इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Google Assistant के बारे में बताया गया है इस के बारे में और जानकारी के लिए यहा  क्लिक करे |

दोस्तों आज के इस नए ब्लॉग पोस्ट के जरिये हम जानेंगे की बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें एवं बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें. बिना टच किए हुए आप गूगल से तो बात कर ही सकते हैं साथ ही आप अपने मोबाइल को भी बिना छुए ऑपरेट कर सकते हैं. आज आपके पास गूगल के द्वारा इतने सारे सुविधा जनक फीचर्स दे दिए गए हैं की आप अपने फोन को बिना छुए भी चला सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं. इस पोस्ट को पढ़कर मोबाइल और गूगल का पूरा मजा लें. 

कई बार ऐसा होता है की हम एक साथ बहुत सारे काम करते रहते हैं तो ऐसे में हमें ऐसा लगता है की हम गूगल से बिना टच किए बात करें, हमें मोबाइल को हाथ भी न लगाना पड़े और हमारा काम हो जाए. सभी यही चाहते हैं कि हमको मोबाइल की स्क्रीन पर जाकर कुछ न लिखना पड़े, बस बोलते जाएँ और मोबाइल और गूगल आज्ञा का पालन करे. यदि आप भी यही चाहते हैं तो पोस्ट बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें को एन्ड तक पढ़ें.

बिना टच करे गूगल से कैसे बात करें - bina tach kare googal se kaise baat karen

बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें

यदि आप बिना टच किए गूगल और फोन से बात करना सीख जाते हैं तो आपको न तो मेसेज टाइप करना है और न ही कॉल लॉग में जाकर नंबर ढूंढना है. आपको केवल गूगल से बोलना है की गूगल इसको मेसेज भेज दो, ये चीज लिख दो, सब आपकी वौइस् कमांड पर चलेगा.

बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें तब काम में आता है जैसे की आप एक स्त्री हैं और आपने अपने हाथों में मेहंदी लगा रखी है या आप खाना बना रहीं है और आपके हाथों में आता लगा है या फिर ऐसे ही काम जिसमे न तो आप मोबाइल को हाथ लगा सकते हैं और न हीं किसी को मोबाइल दे सकते हैं.

ऐसे में आप मोबाइल तो चलना चाहते हैं पर माजोबार हैं. क्या है की काम करते करते गाने सुनने का मन सभी का करता है तभी आप ऐसे में इसी विधि का सहारा ले सकते हैं. आप बिना टच किए गूगल और मोबाइल को चला सकते हैं इसके लिए गूगल असिस्टेंट आपके साथ खड़ा है.

बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें

दोस्तों यदि आपको बिना हाथ लगाए गूगल से बात करना है तो इसके लिए एक ऐप जिसका नाम है गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर चालू करना होगा. यदि आपको पता नहीं है की गूगल असिस्टेन्ट कैसे डाउनलोड करें एवं कैसे चालू करें तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Google Assistant को इनस्टॉल कैसे करें

अब में मान लेता हूँ की आपने ऊपर दी गई लिंक से गूगल असिस्टैंट चालू कर लिया है. अब आपको कुछ नहीं करना है केवल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है.

1. सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेन्ट को एक्टिवेट करना होगा जिसके लिए आपको Ok Google बोलना है.

2. अब गूगल आपसे पूछेगा की Hi, how can I help you.

3. अब आप गूगल से जो भी प्रश्न करते हैं या बात करते हैं वो आपको तुरंत जबाब देगा. जैसे आप गूगल से पूछीं की मेरा ना क्या है, मेरा घर कहाँ है, तो आपको तुरंत जबाब मिलेगा.

4. आप गूगल से बात कर सकते हैं, उसमे कुछ भी सर्च कर सकते हैं, गूगल से कुछ भी पूछ सकते हैं आदि.

5. यदि आप चाहें तो गूगल से बोलकर अपने दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज भी भेज सकते हैं, इसके लिए अपने दोस्त का नाम बोलकर मेसेज को बोले. जैसे say hi to Reetesh 

(एक बात ध्यान रखें की आप वहीँ नाम बोलेन जोआपके कांटेक्ट में सेव हो)

6. अब आपने जो मेसेज जिस दोस्त के लिए बोला है उसे गूगल एक बार और पूछेगा की Send or change this तो आपको सेंड कह देना है यदि मेसेज और दोस्त का नाम सही हो तो.

7. इसके बाद आपका मेसेज आपके दोस्त के पास चला जाएगा और गूगल की तरफ से Ok लिखा आ जाएगा.

तो इस थोड़ी सी प्रोसेस करने के बाद आसानी से बिना टच किए गूगल से बात कर सकते हैं. अभी पोस्ट खत्म नहीं हुई है और भी कुछ बाकी है इसलिए पढ़ते रहें.

बिना टच किए मोबाइल से कैसे बात करें

गूगल के गूगल असिस्टेन्ट एक वर्चुअल असिस्टेंट है जिसके जरिये आपके काफी काम आसान हो जाते हैं. इसके जरिए आप अपने मोबाइल को बिना टच किए चला सकते हैं. और साथ में कैलेंडर, जीमेल, सर्च, फोटो, मैप और ऐसे कई ऐप को यह आपके बोलने भर से चलाना करना शुरू कर देता है. तो चलिए शुरू करें.

1. पहले की तरह ही आप गूगल असिस्टेन्ट को चालू करने के लिए Ok Google बोल दीजिये.

2. पहले की तरह आपसे फिरसे पूछा जाएगा की Hi, how can I help you तो आपको मोबाइल में जो भी ओपन करना है बोल दीजिये.

3. जैसे यदि आपको फेसबुक चलाना है तो मोबाइल में बोले की Open Facebook . गूगल की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा कि Opening Facebook मतलब फेसबुक ओपन हो रहा है फिर फेसबुक खुल जाएगा.

4. इसी तरह से आप बोलकर कोई भी ऐप अपने मोबाइल से बात  करके खोल सकते हैं.

5. आप अपने मोबाइल से बात करके किसी भी दोस्त को टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं.

6. बिना टच किए मोबाइल से बात कर आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं

7. आप इससे मौसम की जानकारी ले सकते हैं, किसी भी देश के समाचार पूछ सकते हैं, किसी भी मूवी और वीडियो को प्ले कर सकते हैं.

जब आप पहली बार गूगल असिस्टेन्ट युज करत हैं तो आपको थोड़ा मुश्किल लगेगा पर समय के साथ आप इससे रूबरू होते जाएंगे और आसान होता जाएगा.

निष्कर्ष

बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें तो आपने जान लिया अब आप मुझे बताएं कि पोस्ट कैसी लगी. सभी स्मार्टफोन समय के साथ साथ स्मार्ट होते जा रहे हैं हैं जिसके फलस्वरूप हम भी स्मार्ट होते जा रहे हैं. हम समृत तभी होते हैं जब हमें सभी जानकारियां समय रहते मिल जाएँ. मेरी इस साईट पर आपको बढ़िया और काम की जानकारी मिलेगी.

यदि आप किसी काम में बिजी हैं तो जरूरी नहीं है की आप मोबाइल उठा के ही ही किसी को कॉल करो, मेसेज करो, कोई ऐप खोलो. बस आपको अपने मोबाइल को हुकुम देना है और आपका काम हो जाएगा. ये बहुत ही स्मार्ट तरीका है जो मेने आपके साथ साझा किया. बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके बताएं.

बिना टच किए गूगल से कैसे बातें करें?

"सभी सेटिंग" में जाकर, लॉक स्क्रीन पर टैप करें। "Ok Google" बोले बिना, स्क्रीन पर टैप करने जैसी गतिविधि से अपनी Assistant को चालू करके, निजी खोज नतीजे पाने की सुविधा चालू करें। अपना फ़ोन लॉक करें। हाथ के जेस्चर से Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन पर टैप करें या कुछ डिवाइसों पर कोने से स्वाइप करें

गूगल को कैसे बुलाएं?

अपनी आवाज़ से Google Assistant को खोलना खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें। "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में जाकर, वॉइस मैच पर टैप करें। Ok Google की सुविधा चालू करें। अगर आपको Ok Google का विकल्प नहीं मिलता है, तो Google Assistant को चालू करें।

गूगल से बात करने के लिए क्या करें?

बातचीत शुरू करना अपने डिवाइस पर, होम बटन दबाकर रखें या "Ok Google" कहें। अगर Google Assistant बंद है, तो इसे चालू करने के लिए कहा जाएगा। कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।

बोलने वाला गूगल कौन सा है?

Google Assistant Google Assistant गूगल का ही अपना एक फीचर्स है और यह Voice कंट्रोल पर काम करता है। यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तो बिना लिखे केवल बोलकर गूगल का इस्तेमाल कर सकते है।