बिना नेटवर्क के इंटरनेट कैसे चलाएं? - bina netavark ke intaranet kaise chalaen?

आज आप जानेंगे बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये. आज इंटरनेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसने यूट्यूब का इस्तेमाल नही किया होगा. लाखों करोड़ों लोग यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते हैं और आपने भी किया होगा. यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं और वही पहले स्थान पर गूगल मौजूद हैं. आज यूट्यूब उन लोगों के लिए एक जरूरत बन गया हैं, जो यूट्यूब से कुछ सीखना पसंद करते हैं. अगर आपको घर बैठे डांस सीखना हैं, तो आप यूट्यूब से सिख सकते हैं और वही महिला यूट्यूब द्वरा खाना बनाना भी सिख सकती हैं.

आज यूट्यूब को लोग पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं और लाखों करोड़ों ऐसे YouTubers हैं, जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं. आज के दौर में YouTubers भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. जी हाँ, आपने सही सुना. अधिकांश ऐसे YouTubers हैं, जो यूट्यूब के माध्यम से बॉलीवड तक का सफर किये हैं. इसका पूरा श्रेय यूट्यूब को जाता हैं. यूट्यूब ही एक ऐसा इकलौता प्लेटफॉर्म हैं जहां एक रुपए खर्च किये बिना लोग लाखों रुपए कमा सकते हैं.

इसके अलावा यूट्यूब पर लाखों ऐसे क्रिएटर मौजूद हैं, जो वाकई में हर महीने लाखों करोड़ो रूपये कमा रहे हैं. यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां क्रिएटर लोग वीडियो अपलोड करते हैं और पैसे कमाते हैं. इसमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका इंटरनेट का होता हैं और इसके बिना यूट्यूब चलाना नामुमकिन हैं. यूट्यूब तो आपने इंटरनेट द्वरा अवश्य होगा, लेकिन कभी आपने सोचा हैं बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाते हैं. नही ना. तो आईये जानते हैं, बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये.

  • बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प कैसे करे
  • Google Ka Malik Kaun Hai
  • YouTube Ka Malik Kaun Hai

  • बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये
  • बिना नेट के यूट्यूब कैसे चलाये जिओ फ़ोन में
  • Final Word

बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये

आप यूट्यूब का इस्तेमाल रोजाना वीडियो देखने के लिए जरूर करते होंगे, लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं बिना इंटरनेट के यूट्यूब नही चला सकते हैं. जी हाँ. यूट्यूब में ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नही हैं, जिसके मदद से आप बिना इंटरनेट के यूट्यूब चला सके. भले ही आप यूट्यूब में वीडियो को ऑफलाइन करके बाद में बिना इंटरनेट के वीडियो देख सकते हैं, लेकिन यूट्यूब को चला नही सकते. बेहतर यही हैं कि आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं पहले उसे यूट्यूब में डाउनलोड करले और समय मिलने पर वीडियो को देखे.

इसमें आपको इंटरनेट चलाने की आवश्यकता नही हैं. कई बार ऐसा भी होता हैं कि हम कही पर घूमने जाते हैं तो वहां प्रॉपर नेटवर्क नही होता हैं ऐसे में हम अपने मन पसंद की वीडियो नही देख पाते हैं. फिर ऐसे परिस्थिति में सोचने लगते हैं, बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये. आप बिना इंटरनेट के यूट्यूब तो नही चला सकते, लेकिन वीडियो को डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के यूट्यूब में वीडियो जरूर देख सकते हैं.

बिना नेट के यूट्यूब कैसे चलाये जिओ फ़ोन में

जैसा कि आपको बताया गया हैं, यूट्यूब को बिना इंटरनेट द्वरा नही चलाया जा सकता हैं. तो जिओ फ़ोन में भी बिना नेट के यूट्यूब नही इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे कोई सा भी फ़ोन हो आप बिना नेट द्वरा यूट्यूब नही चला सकते हैं. इसके लिए नेट हमेशा चाहिए, क्योंकि यूट्यूब नेट से चलाने वाला एप्लीकेशन हैं. इसके अलावा यूट्यूब वीडियो को केवल ऑफलाइन करके बिना नेट के यूट्यूब में देख सकते हैं. वही ऑनलाइन के लिए, तो आपको नेट की आवश्यकता पड़ेगी.

Final Word

तो दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जानकारी मिल गया होगा कि बिना इंटरनेट के यूट्यूब नही चलाया जा सकता हैं. मुझे उम्मीद हैं, बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये आर्टिकल से आपको प्रॉपर नॉलेज मिला होगा. लेकिन अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं. अगर आपको आज का जानकारी अच्छा लगा, तो इसके बारे में अपने सभी दोस्तों को अवश्य बताये और आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.

  • 9469304919 नंबर किसका हैं
  • गूगल से कॉल कैसे करे
  • गूगल कैसे करते हैं

इन्टरनेट आज के समय में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है चाहे वो किसी स्मार्ट फ़ोन में हो या फिर किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप डिवाइस में , बिना इन्टरनेट कनेक्शन के मानो ये डिवाइस एक डब्बे की तरह लगने लगा है इसलिए इन्टरनेट आज के समय में बहोत ही इम्पोर्टेन्ट मीडियम बन चूका है अब ऐसे में कोन है जो फ्री इन्टरनेट (Free internet) को यूज़ नहीं करना चाहता.

जी हा आप सोचोगे की फ्री इन्टरनेट ये कैसे हो सकता है बिलकुल ये पॉसिबल है हम आपको आज एक छोटा सा ट्रिक बताएँगे जिससे आप फ्री में 2G नेट ,3G नेट या फीर 4G नेट फ्री में अपने एंड्राइड मोबाइल में यूज़ कर सकते है लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी बाते है जो आपको पता होना चाहिए फ्री  इन्टरनेट (Free internet) चलने से पहले आइये जान लेते है क्या जरुरी चीज़े है

फ्री इन्टरनेट (Free internet) चलाने के लिए जरुर बाते

  • आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए ये ट्रिक सिर्फ एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए ही है
  • ये ट्रिक सिर्फ एयरटेल सिम के लिए काम करेगा क्यों की इसमें जो हम प्रॉक्सी यूज़ करेंगे वो सिर्फ एयरटेल यूजर के लिए ही है
  • हमेशा ये ट्रिक 0 बैलेंस पे यूज़ करे अगर आप ये ट्रिक बैलेंस पे यूज़ करते है तो आपका बैलेंस कट जायेगा ये बात ध्यान में जरुर रखे
  • 3जी या  4जी नेट चलाने के लिए फ़ोन में ये सर्विस एक्टिवेट होना चाहिए अगर 2G नेटवर्क शो करेगा तो ये ट्रिक 2G स्पीड देगा
  • इस ट्रिक में आपको एक बार में बस 150MB से 200MB पर डे डाटा मिलेगा इसके बाद अगर आप यूज़ करते हो सायद फ्री सर्विस यूज़ करना का लिमिट कंपनी दुवारा ब्लॉक किया जा सकता है मतलब की हो सकता है आप 200MB के बाद फ्री इन्टरनेट यूज़ नहीं कर पाए
 1. एप डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
  • एंड्राइड एप को डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड करे
  • अब एप को इनस्टॉल करे मोबाइल में
  • अब इस एप को ओपन करे

फ्री इन्टरनेट (Free internet) यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको एक एंड्राइड एप डाउनलोड करना है जिसे आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपको इस एप को मोबाइल में इनस्टॉल करना है

बिना नेटवर्क के इंटरनेट कैसे चलाएं? - bina netavark ke intaranet kaise chalaen?

 2. अब एप ओपन करे प्रॉक्सी सेलेक्ट करे
  • प्रॉक्सी टाइप पे Real Host सेलेक्ट करे
  • अब प्रॉक्सी सर्वर पे टाइप करे 203.115.112.5
  • अब save पे क्लिक करे

एप ओपन करने के बाद आपको आपको proxy type में no proxy आप्शन पे क्लिक कर के इससे रियल होस्ट (Real Host) को चुनना है और फिर इसके बाद नीचे प्रॉक्सी सर्वर (proxy server) पे क्लिक कर के आपको फ्री एयरटेल प्रॉक्सी टाइप करना है 203.115.112.5 इसके बाद सेव (Save) पे क्लिक करे

बिना नेटवर्क के इंटरनेट कैसे चलाएं? - bina netavark ke intaranet kaise chalaen?

 3. अब एप के सेटिंग्स में जाए
  • अब आपको ओपेरा के सेटिंग्स में जाना है
  • इसके बाद Advanced पे क्लिक करे
  • protocol पे क्लिक करे
  • HTTP को सेलेक्ट कर

फ्री इन्टरनेट (Free internet) चलाने के लिए अब आपको एप के सेटिंग में जाना है इसके बाद आपको वह पे एडवांस्ड (Advanced) का आप्शन मिलेगा तो इस्पे क्लिक करे इसके बाद आपको प्रोटोकॉल (Protocol) का आप्शन मिलेगा तो इस्पे क्लिक करे इसे बाद नेटवर्क  socket/http पे सेलेक्ट होगा तो आपको इस्पे क्लिक कर के http आप्शन को सेलेक्ट करना है

बिना नेटवर्क के इंटरनेट कैसे चलाएं? - bina netavark ke intaranet kaise chalaen?

अब इन्टरनेट एक्सेस करे इसी एप के अन्दर आपका इन्टरनेट फ्री में यूज़ होने लगेगा जिसका मलतब ये है की आप फ्री इन्टरनेट (Free internet) यूज़ कर रहे है आपको कोई भी वेबसाइट ओपन कर के देखे इस एप के अन्दर वो ओपन हो जायेगा

[alert-note]ध्यान दे : आप सिर्फ इसी एप के अन्दर फ्री इन्टरनेट को यूज़ कर सकते है अगर आप इस आप से बहार यानि दुसरे एप में जाके फ्री इन्टरनेट (Free internet) यूज़ करने की कोसिस करेंगे तो आप फ्री इन्टरनेट यूज़ नहीं कर पाएंगे तो आपको ये बाते ध्यान में रखना है और हा ये ट्रिक हमेशा 0 बैलेंस में ही यूज़ करे वरना आपका सारे बैलेंस कट हो जायेगा
एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे
एंड्राइड मोबाइल में डेवलपर आप्शन क्या है
मोबाइल फ़ोन हीट क्यों करता है ? कैसे अपने मोबाइल को हीट होने से बचाए
[/alert-note]

बिना नेट के नेट कैसे चलाएं?

फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड हुए वीडियो, एसडी कार्ड में कैसे ले जाएं?.
फ़ोन की मेमोरी से वीडियो मिटाएं..
वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, एसडी कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें..
वीडियो फिर से डाउनलोड करें..

मुझे फ्री में नेट कैसे मिलेगा?

फ्री मे इंटरनेट डाटा कैसे पाये (Free Internet Data Kaise Paye) स्टेप 1. फ्री में इंटरनेट डाटा लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर मे जाकर Supreme reward सर्च करना है फिर Supreme reward नाम के ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करना है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक कर के भी इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते है.

बिना रिचार्ज के फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं?

जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं.
सबसे पहले नेटवर्क और डेटा पर क्लिक करें..
जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे..
पहला नंबर कॅरियर, दूसरा डेटा और तीसरा एपीएन (apn)..
अब आप एपीएन सेटिंग पर क्लिक कर दें..
एपीएन पर क्लिक करेंगे तो आपको डेटा सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें..