बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?

मुख्यपृष्ठsick leave lettersapplication for sick leave in Hindi | बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखें

Sick leave in Hindi | application for sick leave in Hindi | sick leave meaning in Hindi | casual leave in Hindi

अक्सर दिनभर की भागदौड़ और बदलता मौसम, बीमारी का कारण होता है जो हमारी दैनिक दिनचर्या को प्रभावित करता है

ऑफिस एंप्लॉय हो या कॉलेज के विद्यार्थी, बीमार होने पर एक या 2 दिन के लिए स्कूल या जॉब से बीमारी के चलते प्रार्थना पत्र देना होता है।

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?

ये भी पढ़ें -

  • जॉब से इस्तीफ़ा देने के लिए पत्र
  • औपचारिक पत्र लेखन 
  • आरटीआई कैसे लगाये।
  • जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं।

ऐसी अवस्था में application for sick leave in Hindi | बीमारी के प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?

 नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी आवश्यकतानुसार व्यवस्थित कर सकते हैं।

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?


#1. बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शाहवाजपुर
जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश

विषय- बीमारी के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मुझे कल शाम से बहुत तेज बुखार और खांसी है और डॉक्टर ने मुझे 2 दिन से 3 दिन आराम करने की सलाह दी है जिस कारण में विद्यालय पहुंचने में असमर्थ हूं।

कृपया मुझे दिनांक 5 फरवरी से 8 फरवरी तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम दीपांशु राजपूत
कक्षा पंचम
रोल नंबर 11

  • बिहार राज्य में ऑनलाइन f.i.r. कैसे करें?

#2 बुखार और फ्लू से ग्रस्त होने का ऑफिस से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?

सेवा में,
XYZ प्राइवेट लिमिटेड
दिल्ली

मैं दीपांशु राजपूत, आपके ऑफिस का कर्मचारी हूं  पिछले दिनों से तेज बुखार और फ्लू के चलते

मेरी सेहत ठीक नहीं चल रही है  जिस कारण में ऑफिस पहुंचने में असमर्थ हूं मुझे फैमिली डॉक्टर की सलाह के अनुसार मुझे 2 दिन आराम करने की सलाह दी गई है।

कृपया मुझे 2 दिन के लिए छुट्टी प्रदान करें यदि आपको ऑफिस से संबंधित किसी जानकारी की आवश्यकता पड़े ,तो मुझे फोन कर सकते हैं।

धन्यवाद

हस्ताक्षर

दीपांशु राजपूत
आर्किटेक्ट
दिनांक xyz

  • थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन

#3 बुखार और फ्लू के ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?


सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
लाला रिख्वदास सरस्वती शिशु मंदिर
मोंहडिंया बिजनौर उत्तर प्रदेश

श्रीमान निवेदन इस प्रकार है कि आपके स्कूल के 12वीं कक्षा का विद्यार्थी हूं मुझे 3 दिन से बुखार है जिस कारण में स्कूल पहुंचने में असमर्थ हूं।डॉक्टर ने मुझे 3 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है 

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे दिनांक 4/ 2/2019 से 7/2/ 2019 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम दीपांशु
कक्षा 12(B)
रोल नंबर -11

  • FIR कैसे लिखवाते हैं ?

#4 टाइफाइड से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
आदर्श ग्रामीण इंटर कॉलेज
भोजपुर जिला बिजनौर

महोदय, सविनय निवेदन इस प्रकार है कि आपकी स्कूल की कक्षा पंचम (b) का छात्र हूं पिछले कुछ दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है डॉक्टर ने टाइफाइड बताया है और लगभग 1 सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे 1 सप्ताह के लिए चिकित्सा अवकाश प्रदान करें आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम अंशुल
कक्षा पंचम वी
रोल नंबर 11

  • गहरे शोक संदेश और श्रद्धांजलि मैसेज 

प्रार्थना पत्र लिखते समय कुछ बातें।

Application for sick leave in Hindi

  •  प्रार्थना पत्र में, बीमारी का नाम, अवकाश की अवधि अवश्य लिखें
  • 2 से 3 दिनों से अधिक अवकाश के लिए आपसे मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है

बीमार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - beemaar hone par praarthana patr kaise likhen?


बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

विषय : बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र। मुझे कल शाम को अचानक से बहुत तेज बुखार हो गया है। जिसके कारण मैं स्कूल नहीं आ पाऊँगा। डॉक्टर का कहना है कि मुझे ठीक होने में 2 से 3 दिन लगेंगे। अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे 18.3.2022 से 20.3.2022 तक का अवकाश प्रदान करें।

एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है?

हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे | How To Write Application In Hindi.
आवेदन पत्र सबसे पहले अभिवादन ( Salutation ) से लिखना शुरू करे.
आवेदन पत्र का विषय लिखे.
महोदयजी या महाशय लिखे.
आवेदन पत्र के विषय को विस्तार से लिखे.
धन्यवाद संदेश जरूर लिखे.
एप्लीकेशन लिखने का दिनांक लिखे.
अंत मे अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखे.

संस्कृत में प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं?

सेवायां सविनयं निवेदनम् इदं यद अहम् अघ अकस्‍माद् ज्‍वरपीडित: अस्मि। अत एव विद्यालयम् आगन्‍तु सर्वथा असमर्थ: अस्थि। कृपया 09-02-2021 दिनांकात् 10-02-2021 दिनांकपर्यन्‍तं पच्‍चदिवसानाम् अवकाशं यच्‍छन्‍तु इति। सविनियं प्रार्थयामि।