बोलीविया के जल युद्ध का मुख्य कारण क्या था - boleeviya ke jal yuddh ka mukhy kaaran kya tha

बोलिविया का जल युद्ध क्या था

बोलिविया की सरकार को विश्व बैंक के दबाव के कारण जल के अधिकार एक बहुराष्ट्रीय कंपनी को बेचने को बाध्य होना पड़ा। जनवरी 2000 में मानवाधिकार संगठनों तथा और दलों ने चार दिन की हड़ताल का ऐलान किया। सरकार बातचीत करने को मान गई परंतु कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया। परंतु फरवरी में यह आंदोलन फिर शुरू हो गया। सरकार ने मार्शल लॉ लगा दिया। परंतु जनता की शक्ति ने बहुराष्ट्रीय कंपनी के लोगों को शहर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। आखिरकार सरकार आंदोलनकारियों की माँगों के आगे झुक गई तथा कंपनी के साथ हुआ समझौता रद्द कर दिया गया। पानी की सप्लाई का कार्य फिर नगर इकाइयों को सौंप दिया गया। इस पूरे घटना क्रम को बोलिविया के जल-युद्ध नाम दिया जाता है।

विश्व का भूगोल से संबंधित प्रश्न

तन्जानिया की राजधानी है :

(a) नैरोबी
(b)लुसाका
(c)कम्पाला
(d)दारे-सलाम
उत्तर. दारे-सलाम

मिलियन लीटर ईंधन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता वाला संसार का विशालतम जैव-ईंधन संयंत्र स्थापित किया गया है?

(a) चीन में
(b) भारत में
(c) ब्राजील में
(d) यू. एस. ए में
उत्तर. यू. एस. ए में

मुख्य मत्स्यन क्षेत्र पाए जाते हैं

(a) उत्तरी गोलार्ध में
(b) दक्षिणी गोलार्ध में
(c) पूर्वी गोलार्ध में
(d) पश्चिमी गोलार्ध में
उत्तर. उत्तरी गोलार्ध में

निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(a) रूस – बॉक्साइट
(b) मेक्सिको – सिल्वर
(c) बोलिविया – टिन
(d) यूएसए – कॉपर
उत्तर. रूस – बॉक्साइट

निम्नलिखित में से वह सागर कौन सा है जो भू-बद्ध है ?

(a) तिमोर सागर
(b) अराफुरा सागर
(c) ग्रीनलैण्ड सागर
(d) अरल सागर
उत्तर. अरल सागर

संसार में स्वच्छ जल की सबसे बड़ी झील है :

(a) लेक विक्टोरिया
(b) लेक मिशिगन
(c) लेक बलकश
(d) लेक सुपीरियर
उत्तर. लेक सुपीरियर

संसार में एलुमिनियम का अग्रणी उत्पादक है :

(a) गिनी
(b) जमैका
(c) यूएसए
(d) वेनेजुएला
उत्तर. जमैका

किस देश को ‘हजार झीलों की भूमि’ (Land of Thousand Lakes) कहा जाता है?

(a) नार्वे
(b) फिनलैंड
(c) कैनेडा
(d)आयरलैंड
उत्तर. फिनलैंड

निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित है ?

(a) कोलिमा
(b) पुरासे
(c) सेमेरू
(d) इटना
उत्तर. कोलिमा

चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) बर्मा उत्तर. चीन

कौन सा देश गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) ब्राजील
(b) यूनाइटेड स्टेट्स
(c) फ्रांस
(d) चीन
उत्तर. चीन

विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a)ब्राजील
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d)म्यांमार
उत्तर. ब्राजील

विश्व में सेबों का सर्वाधिक उत्पादन करनेवाला देश है

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रुस
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर. चीन

जिस महाद्वीप में होकर काल्पनिक रेखाएं कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा से गुजरती हैं, वह है

(a)अफ्रीका
(b)ऑस्ट्रेलिया
(c)यूरोप
(d) एशिया
उत्तर. अफ्रीका

मेलेनेशियन द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?

(a)प्रशान्त
(b) अन्ध
(c) हिन्द
(d) उत्तर-धुरवीय
उत्तर. प्रशान्त

निम्नलिखित देशों में से किसे वर्ण-भूमि कहा जाता है ?

(a) बेल्जियम
(b)नेपाल
(c) भूटान
(d)बोलिविया
उत्तर. बेल्जियम

निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे अधिक भूमि के प्रतिशत पर खेती की जाती है?

(a)स.रा.अमेरिका
(b)भारत
(c) चीन
(d)कनाडा
उत्तर. कनाडा

ऑस्ट्रेलिया की वृहत्त प्रवाल रोधिका (ग्रेट बैरियर रीफ) किसके समानान्तर स्थित है?

(a) पूर्वी तट
(b)पश्चिमी तट
(c)उत्तरी तट
(d) दक्षिणी तट
उत्तर. पूर्वी तट

निम्नलिखित में से किसको ‘ज्वालामुखी’ पर्वतमाला कहा जाता हैं ?

(a) परि-प्रशान्त कटिबन्ध
(b) हिन्द महाद्वीपीय कटिबन्ध
(c) हिन्द महासागर कटिबन्ध
(d) आन्ध्र महासागर कटिबन्ध
उत्तर. आन्ध्र महासागर कटिबन्ध

एस्कीमो कहाँ रहते हैं ?

(a) फिनलैण्ड तथा नार्वे
(b) नार्वे तथा साइबेरिया
(c) साइबेरिया तथा स्वीडेन
(d) कनाडा तथा अलास्का
उत्तर. कनाडा तथा अलास्का

पूर्वी तिमोर की राजधानी है

(a)मदुरा
(b)बांडुंग
(c)सुराबाया
(d)दिली
उत्तर. दिली

करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है?

(a)जाम्बजी
(b)नाइजर
(c)बुईन
(d)नील
उत्तर. जाम्बजी

सेल्वा होते हैं

(a)कनाडा के विस्तृत वन
(b)ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन
(c)साइबेरिया के शंकुवृक्षी वन (d) सदाबहार मानसून वन
उत्तर. ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन

सोल्टोरो कटक कहाँ स्थित है?

(a) स्कैंडीनेवियन उच्च भूमि में
(b) सियाचेन हिमनद में
(c) अलास्का में
(d) आल्प्स पर्वत में
उत्तर. सियाचेन हिमनद में

सुडा जलडमरूमध्य किनके बीच स्थित है?

(a)सुमात्रा और बोर्नियो
(b)जावा तथा बोर्नियो
(c)जावा तथा सुमात्रा
(d)सुलावेसी तथा जावा
उत्तर. जावा तथा सुमात्रा

इस पोस्ट में आपको बोलिविया का जल युद्ध क्या था? बोलीविया में जल युद्ध किस वर्ष में छोड़ा गया? बोलीविया पानी युद्ध का वर्णन बोलीविया का इतिहास बोलीविया के लोगों ने संघर्ष क्यों किया बोलिविया के जल-युद्ध आंदोलन से आप समझते हैं Bolivia Mein Jal Yudh Kis Varsh Mein Choda Gaya Bolivia in Hindi बोलीविया की राजधानी बोलीविया का पठार विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

बोलिविया के जल युद्ध का मुख्य कारण क्या था?

बोलिविया की सरकार को विश्व बैंक के दबाव के कारण जल के अधिकार एक बहुराष्ट्रीय कंपनी को बेचने को बाध्य होना पड़ा। जनवरी 2000 में मानवाधिकार संगठनों तथा और दलों ने चार दिन की हड़ताल का ऐलान किया।

बोलीविया में जल युद्ध कब हुआ?

जनवरी 2000 – अप्रैल 2000कोचाबम्बा जल युद्ध / अवधिnull

बोलीविया जल युद्ध का परिणाम क्या निकला?

अप्रैल 2000 में पानी की लड़ाई एक सप्ताह भर लंबी आम हड़ताल में बदल गयी। इस हड़ताल के कारण कोचाबांबा में सब कामकाज ठप हो गया और भारी सरकारी दमन शुरू हुआ। सैकड़ों लोग घायल हुए और सत्रह साल का एक किशोर मारा गया। इसका परिणाम यह हुआ कि लोग और दृढ़ संकल्प के साथ बाहर निकल आये।

बोलिविया में जन आंदोलन क्यों हुआ था तीन कारण?

कंपनी ने अचानक ही पानी के दाम चार गुना बढ़ा दिए तथा बिल इकट्ठे करने शुरू कर दिए। बोलिविया जैसे देश में, जहाँ लोगों की प्रत्येक माह की औसत आय ₹5000 के करीब है, लोगों को ₹1000 बिल भरने के लिए कहा गया। इस कारण ही बोलिविया में अचानक ही जन-आंदोलन शुरू हो गया।