बालों में फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है? - baalon mein phangal inphekshan kyon hota hai?

Scalp Fungal Infection अगर आप भी ऐसे फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं तो आपके घर में मौजूद कुछ चीज़ों से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Scalp Fungal Infection: रूखेपन से अक्सर सिर पर फंगल इंफेक्शन हो जाता है। इस इंफेक्शन की वजह से बालों में खुजली और अत्यधिक रूसी हो जाती है। फंगस पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया आमतौर पर मानसून में पैदा होते हैं और बारिश के बाद भी इनका प्रभाव ख़त्म नहीं होता। इस दौरान लोग डैंड्रफ से भी काफी परेशान रहते हैं। 

अगर आप भी ऐसे फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं तो आपके घर में मौजूद कुछ चीज़ों से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीज़ें जिनकी मदद से आप डैंड्रफ और फंगस इंफेक्शन से बच सकते हैं।

1. नीम

फंगल इंफेक्शन नीम की पत्तियों या इसके तेल से भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए घर में नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें और उसमें थोडा सा नींबू का रस और थोड़ी हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ो में 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जल्दी ही आपका इंफ्केशन दूर हो जाएगा।

2. दही

फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए दही काफी मददगार साबित हो सकता है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड बनाता है, जो फंगल इंफेक्शन की रोकथाम में मददगार होता है।

3. बेकिंग सोडा

स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए बेकिंग सोड़ा बड़े काम की चीज़ है। ये सिर में फंगल को कम कर राहत दिलाता है। बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स कर थोड़ी देर के लिए मसाज करें और बाद में शैम्पू की बजाय सिर को सादे पानी से ही धो लें।

4. एलोवेरा जेल

संजीवनी बूटी से कम नहीं है एलोवेरा। क्या आप जानते हैं कि सिर में होने वाले इंफेक्शन को दूर करने में एलोवेरा जेल काफी कारगर साबित होता है। इसे बालों में लगाने से जलन, खुजली और रैशेज़ से राहत मिल सकती है। इंफेक्शन होने पर बालों की जड़ों में एलोवेरा जेल 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जल्दी ही आपको इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

5. एप्पल साइडर विनेगर

फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर से बेहतर और कुछ नहीं। विनेगर इन्फेक्शन पैदा करने वाली फंगी पर वार करता है। एप्पल विनेगर को पानी में मिला लें और फिर इसे धीरे-धीरे सिर पर डाले। 

6. टी-ट्री ऑयल

टी-ट्री ऑयल किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में मदद करता है। अगर आपके भी स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन है तो ट्री-टी ऑयल को ऑलिव और बादाम के तेल के साथ मिलाकर सिर पर मालिश करें। इससे जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Edited By: Ruhee Parvez

सिर में फंगल इन्फेक्शन कैसे होता है?

सिर के फंगल इंफेक्शन सिर के स्कैल्प में कई बार लोगों को इंफेक्शन हो जाता है। इसके लक्षण नॉर्मल स्किन इंफेक्शन से काफी अलग होते हैं। सिर में फंगल इंफेक्शन होने पर स्कैल्प में छोटे-छोटे फोड़े हो जाते हैं।

कैसे बालों में फंगल संक्रमण को दूर करने के?

नीम फंगल इंफेक्शन नीम की पत्तियों या इसके तेल से भी दूर किया जा सकता है। ... .
दही फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए दही काफी मददगार साबित हो सकता है। ... .
बेकिंग सोडा स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए बेकिंग सोड़ा बड़े काम की चीज़ है। ... .
एलोवेरा जेल संजीवनी बूटी से कम नहीं है एलोवेरा। ... .
एप्पल साइडर विनेगर ... .
टी-ट्री ऑयल.

बालों में इन्फेक्शन क्यों होता है?

भारद्वाज ने बताया यह इंफेक्शन स्कैल्प में ज्यादा पसीने और यीस्ट उत्पादन के कारण होता है। यह किसी मेडिकल कंडीशन के कारण भी हो सकता है। प्रदूषण, स्ट्रेस, पर्सनल हाइजीन, अनहेल्दी आहार के सेवन करने से फंगल इंफेक्शन हो सकता है।

फंगल इन्फेक्शन में क्या परहेज करें?

मीठा खाने से संक्रमण जल्‍दी ठीक नहीं होगा. इसके अलावा आपको ज्‍यादा तला-भुना खाना भी नहीं खाना चाह‍िए क्‍योंक‍ि फंगल इंफेक्‍शन के दौरान आप बॉडी को ज‍ितना कूल रखेंगे इंफेक्‍शन उतना जल्‍दी ठीक होगा और तला खाने से बॉडी हीट होती है इसल‍िए आपको मसालेदार खाना, एल्‍कोहल का सेवन, स्‍टॉर्च आद‍ि को नहीं खाना है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग