बुखार में प्लेट कम होने के लक्षण - bukhaar mein plet kam hone ke lakshan

Blood Disease : ब्लड में जब प्लेटलेट्स कम होता है तो इसके संकेत शरीर में कई तरह से मिलने लगते हैं.

अगर आपको लगता है कि डेंगू-चिकनगुनिया की बीमारी में ही प्लेटलेट्स कम होतो है तो आपको बता दें कि आम बुखार में भी कई बार प्लेटलेट्स कम होने लगता है. प्लेटलेट्स कम होना जानलेवा होता है, इसलिए जरूरी है कि आप प्लेटलेट्स कम होने के संकेतों को पहचान सकें.

खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने पर शरीर में कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं. इसलिए अगर आप डेंगू-मलेरिया या मंकीपॉक्स नहीं, सामान्य  बुखार से भी ग्रस्तं हैं और ये बुखार लंबा खींच रहा तो आपको अपने प्लेटलेट्स को लेकर गंभीर रहना चाहिए. तो चलिए जानें कि प्लेटलेट्स कम होने के क्यार संकेत होते हैं और किन चीजों को प्लेटलेट्स कम होने पर नहीं खाना चाहिए.

यह भी पढें: Kidney Disease : दिखने लगे ये 7 लक्षण तो समझें कमजोर हो रही है आपकी किडनी

Platelets का Body में काम

ब्लीडिंग को रोकने में प्लेटलेट्स मददगार होता है. प्लेटलेट्स में मौजूद ब्लड सेल्स क्लॉटटिंग करने का काम करती हैं. जब भी चोट या कट शरीर पर लगता है तो प्लेटलेट्स ही खून जमाने के काम आती हैं.
शरीर मे प्लेटलेट्स कम होने से खतरा
प्लेटलेट्स संख्या कम होने पर थ्रोम्बोसाइटोपेनिया नामक बीमारी हो जाती है. इसमें खून बेहद पतला हो जाता है बहता रहता है। दांत,नाक, स्टूल या इंटरनल

ब्लीडिंग भी होने लगती है.
कितना होना चाहिए खून में प्लेटलेट्स
नेशनल हार्ट, लंग और ब्लड इंस्टिट्यूट के मुताबिक, एडल्ट्स के खून में प्लेटलेट्स की रेंज 150,000 से 450,000 प्लेटलेट्स प्रति माइक्रोलीटर होती है. जब किसी व्यक्ति के खून में प्लेटलेट्स काउंट 150,000 प्रति माइक्रोलीटर से घट जाता है तो इसे लो प्लेटलेट्स कहा जाता है.

यह भी पढें: Cancer In Women: महिलाओं में कैंसर के हैं ये शुरुआती संकेत, 5वां लक्षण है बेहद आम

लो प्लेटलेट्स के लक्षण
1. नाक से खून आना
2. मसूड़ों से खून आना
3. यूरिन में खून का आना
4. स्टूल में खून दिखना
5. पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होना
6. स्किन पर नीले-भूरे रंग के धब्बे पड़ना

इन चीजों से बढ़ाएं प्लेटलेट्स की संख्या
विटामिन सी, के, डी और सी के साथ बी कांप्लेक्स आदि के साथ ही पोटेशियम-मैग्निशियम, फोलेट, और जिंक युक्त चीजें लेनी चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

प्लेटलेट्स कम होने के क्या लक्षण होते हैं?

लो प्लेटलेट्स के लक्षण.
नाक से खून आना.
मसूड़ों से खून आना.
यूरिन में खून का आना.
स्टूल में खून दिखना.
पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होना.
स्किन पर नीले-भूरे रंग के धब्बे पड़ना.

प्लेटलेट्स कम होने का मुख्य कारण क्या है?

कुछ खास तरह के पेनकिलर्स या एल्कोहॉल के नियमित सेवन, आनुवंशिक रोगों, कीमोथेरेपी के अलावा डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया या चिकनगुनिया होने पर भी ब्लड में प्लेटलेट्स घटने लगते हैं। अगर इनकी संख्या 10,000 से कम हो जाए तो मरीज़ को अलग से प्लेटलेट चढ़ाने की ज़रूरत होती है।

प्लेटलेट्स क्यों गिरती है?

प्लेटलेट्स डेंगू में ही नहीं, वायरल इंफेक्शन,मलेरिया और मलेरिया की दवा के सेवन से भी गिरते हैं। उक्त बीमारी और मलेरिया की दवा शरीर में प्लेटलेट्स के टूटने की प्रक्रिया तेज कर देती है। इसके अलावा सैप्सिस नामक बीमार में भी प्लेटलेट्स गिरने लगते हैं। मलेरिया पैरासाइट (परजीवी) की बीमारी है।

प्लेटलेट्स कम हो जाए तो क्या करना चाहिए?

क्या होता है लो प्लेटलेट्स काउंट? ... .
लो प्लेटलेट्स के लक्षण ... .
इन चीजों से बढ़ाएं प्लेटलेट्स की संख्या ... .
फोलेट युक्त फूड्स- हेल्दी ब्लड सेल्स के लिए फोलेट या विटामिन B9 काफी जरूरी माना जाता है. ... .
विटामिन B12 युक्त फूड्स ... .
वेजिटेरियन लोगों के शरीर में विटामिन B 12 की कमी को पूरा करने के लिए ... .
विटामिन सी युक्त फूड्स.