बीकॉम कितने साल का कोर्स होता है - beekom kitane saal ka kors hota hai

बीकॉम कितने साल का कोर्स होता है - beekom kitane saal ka kors hota hai
बी कॉम क्या है 

जब कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई 12 तक पुरा कर लेता है तब, उसके मन मे सबसे पहले ये सवाल आता है की अब उसे आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए जो उसको, उसका अच्छा करियर बानने मे मदद कर सके। भारत मे बहुत सारे कोर्स उपलब्द है, जिन्हे आप कर सकते है। लेकिन उन सभी कोर्स मे से आपको कौन सा कोर्स करना है यह आपके द्वारा कक्षा 12 मे चुने गये subject पर निर्भर करता है। आप अपने सब्जेक्ट के हिसाब से 12 के बाद कोई भी कोर्स कर सकते है।

Show

इस आर्टिकल मे हम जिस कोर्स के बारे मे बात करने वाले है, उस कोर्स का नाम है (बीकॉम) अगर आपने कक्षा 12 commerce subject के साथ complete किया है तो, बी कॉम आपके लिये सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है। हम इस आर्टिकल मे इस कोर्स से जुड़े सभी सवालो के जवाब जानेंगे, जैसे की - बीकॉम क्या होता है, बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है, बीकॉम कितने साल का होता है, बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं, बीकॉम की फीस कितनी है, बीकॉम करने के फायदे और बीकॉम करने के बाद सैलरी कितनी होती है आदि। इन सभी सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल मे एकदम विस्तार से मिल जायेंगे। तो अगर आप भी 12 के बाद बी कॉम कोर्स करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े। तो चलिये अब हम बी कॉम क्या है बिल्कुल विस्तारपूर्वक से समझे।

B.com Course Details In Hindi

कोर्स नाम बीकॉम (B.com)
कोर्स का पुरा नाम बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
कोर्स की अवधि 3 वर्ष
डिग्री स्नातक
कोर्स का प्रकार स्नातक पाठ्यक्रम
कोर्स करने की आयु कोई आयु सीमा नहीं
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा या सीधे प्रवेश
योग्यता किसी भी विषय में कक्षा 12 पास
न्यूनतम प्रतिशत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में 50%
औसत शुल्क INR 2,500 से INR 65,000 तक
औसत वेतन INR 20,000 से 45,000 प्रति माह
रोजगार व्यवसाय विश्लेषक, कंपनी सचिव, संचालन प्रबंधक, वित्तीय विश्लेषक, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कार्यकारी सहायक, प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार, आदि।

बीकॉम क्या होता है (B Com Kya Hai)

B com का पुरा नाम Bachelor Of Commerce है और इसे हिन्दी में वाणिज्य में स्नातक कहते है, यह एक Undergraduate Degree है जिसे आप कक्षा 12 पास करने के बाद किसी भी Collage एवं University से कर सकते है। इस कोर्स को पुरा करने मे आपको 3 साल का समय लगता है और इस कोर्स मे आपको कुल 6 Semester देखने को मिलते है।

जिन छात्रों ने कक्षा 11th और 12th Commerce Subject से किया है या कर रहे है, उनके लिये बीकॉम पहला और सबसे अच्छा विकल्प होता है। इस कोर्स में आपको Accounting और Banks के बारे मे विस्तार से पढ़ाया जाता है। अगर आपको Accounting, Banking, Business, Finance मे रुची है तो, आप इस Undergraduate कोर्स को कर सकते है।

बीकॉम करने के लिए योग्यता (b com Ke Liye Qualification)

अगर हम बात करे बीकॉम कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो, आप इसे कक्षा बारहवी पास करने के बाद कर सकते है, लेकिन आपके कक्षा 12 मे Commerce Subject (विषय) जरुर होना चाहिए। तभी आप बीकॉम मे Admission ले सकते है। साथ ही अगर आपने कक्षा 12 science यानी PCM subject से पुरा किया है तभी आप इस course को आसानी से कर सकते है।

और इस कोर्स को करने के लिये आपके पास कक्षा 12 मे कम से कम 45 से 50% होना जरुरी होता है। और इसके साथ अगर आपने केवल कक्षा 10 पास की है और 10 पास करने के बाद 2 या 3 साल का Diploma कोर्स किया है, तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। 

आप इस कोर्स को Distance Mode से भी कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास प्रतिदिन कॉलेज जाने का समय है तो, आप इसे Regular Mode से ही करिए, लेकिन अगर आपके पास प्रतिदिन कॉलेज जाने का Time नही है, तो आप इस कोर्स को distance mode से कर सकते है।

बीकॉम में ऐडमिशन की प्रक्रिया (b.com Me Admission Kaise Le)

अगर हम बीकॉम कोर्स के प्रवेश प्रक्रिया की बात करे तो, आप इस कोर्स मे दो तरीको से ऐडमिशन ले सकते है पहला आप इस कोर्स मे merit base पर ऐडमिशन ले सकते है और दुसरा entrance exam base से। 

ज्यादातर कॉलेज मे आपको merit base पर ही ऐडमिशन मिल जाता है, यानी के आपके कक्षा 12 के मार्क्स के आधार पर आपको ऐडमिशन मिल जायेगा। लेकिन कुछ ऐसे High Standard के Colleges भी होते है, जहाँ आपको ऐडमिशन लेने के लिये Entrance exam (प्रवेश परीक्षा) देना होता है। 

तो अगर आप उन collages मे ऐडमिशन लेना चाहते है तो, आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा। आप जिस Collage या University मे ऐडमिशन लेना चाहते है, उस University के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते है या उस विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय में जाकर ऑफ़लाइन भी आप आवेदन कर सकते हैं।

बीकॉम की फीस कितनी है (B.com Ki Fees Kitni Hai)

इस कोर्स के फीस की बात करने से पहले यह जान ले, की इसमे आपको दो प्रकार के कॉलेज मिलते है, एक प्राइवेट और एक गवर्नमेंट। अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम करते है तो, आपको लगभग दस हजार से लेकर एक लाख प्रति वर्ष तक फीस चुकाना पड़ सकता है और यदि आप किसी गवर्नमेंट University से बीकॉम करते है तो, आपकी फीस लगभग पांच हजार से 15 हजार प्रति वर्ष तक हो सकती है। बीकॉम की फीस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर निर्भर करता है। लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज के फीस के मुकाबले कम होती है।

बीकॉम में कितने विषय होते है (B.com Me Subject kitne Hote Hai)

जैसा की हमने पहले ही बताया, बीकॉम 3 साल का कोर्स होता है जिसमे 6 सेमेस्टर होते है। और इन 6 सेमेस्टर के हिसाब से इनका subject divided होता है। बीकॉम कोर्स मे आपको वही चिज पढ़ाई जाती है, जो व्यापार से जुड़ी होती है। और इस कोर्स को आपको ज्यादा deeply से पढ़ना भी जरुरी होता है ताकी आप अच्छे अंक प्राप्त कर पाए। तो चलिए अब हम यह जानते है की बीकॉम मे कौन-कौन से विषय होते है।

  • Banking
  • Accounting
  • Economics
  • Business Law
  • Statistics
  • Communication
  • Business System Analysis
  • Economics
  • Transport Economics
  • Marketing
  • Entrepreneurship
  • Information Management
  • Insurance
  • Finance & Financial Markets
  • Computers
  • Management Science
  • Mathematics
  • Strategic Management
  • Management of Information Systems
  • Logistics Management
  • Operations Management

तो यह है बीकॉम के कुछ विषय जोकी, आपको इस कोर्स मे देखने को मिलते है। आपको बीकॉम मे इसी तरह के subjects पढ़ाये जाते है, इस कोर्स मे आपको लगभग 5 से 7 subjects पढाए जाते है और ये सारे subjects आपके कॉलेज पर निर्भर करते है की आपके कॉलेज मे कौन-कौन से विषय उपलब्ध है। बीकॉम मे खासकर math, account और economics subjects पर ज्यादा जोर दिया जाता है।

बीकॉम करने के फायदे (B.com Karne Ke Fayde)

अब हम बात करते है बीकॉम कोर्स से होने वाले फायदे की, जोभी स्टूडेंटस कक्षा 12 science side से पास किया है और वो अब आगे science से study नही करना चाहते। तो, वह चाहे तो ये कोर्स कर सकते है और इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत से क्षेत्र मे जॉब Opportunities मिलती है।

जैसा की आप सब जानते है बीकॉम एक (UG) यानी Under Graduation Course है तो जब आप इस कोर्स को पुरा कर लेते है तो उसके बाद बहुत से competitive exams जैसे SSC, UPSC, UPP भी दे सकते है, जिसमे आपसे graduation degree मांगा जाता है। साथ मे आप इस competitive exams को clear करके सरकारी नौकरी भी पा सकते है। इसके साथ और भी फायदे है बीकॉम कोर्स के, जैसे आप इसे complete करने के बाद private जॉब भी कर सकते है या फिर आगे की study M.com, MBA, MCA भी कर सकते है।

बीकॉम करने के बाद आप एक graduate कहलाते है, यह बात तो आपको पता ही होगा। साथ मे अगर आपने बीकॉम एक अच्छे collage या university से किया है, तो आपको किसी भी कंपनी मे एक अच्छे पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है।

B.com करने के बाद Placement कहा होती है

अब हम बात करते है की जब आप बीकॉम complete कर लेते है तब आपकी जॉब या placement कौन सी कंपनीयो मे हो सकती है। बहुत सी ऐसी कंपनी है जहा आपकी जॉब बीकॉम करने के बाद लग सकती है जैसे -

  • HDFC Bank Pvt Ltd
  • Telecommunication marketing company 
  • Merchant banking center
  • HSBC are the top recruiters
  • Tata Consultancy Services Limited
  • Investment banking sectors
  • Ernst & Young
  • Foreign trade center 

तो यह कुछ कंपनीया है जहाँ बीकॉम करने के बाद आपकी जॉब लग सकती है। इसके अलावा भी बहुत सी कंपनीया है जहाँ आप बी कॉम करने के जॉब कर सकते है।

बीकॉम करने के बाद जॉब

यह तो आपको पता ही चल गया की बी कॉम करने के बाद आपकी जॉब कौन सी कंपनीयो मे लग सकती है। अब हम बात करते है की आपकी उन कंपनीयो मे कौन सी position पर जॉब लग सकती है या यू कहे ही आप बी कॉम करने के बाद क्या बन सकते है।

  • Accountant
  • Operations Manager
  • Financial Analyst
  • Finance Manager
  • Account Executive
  • Executive Assistant
  • Chartered Accountant etc.

बी कॉम करने के बाद आप इन सभी मे से कोई भी एक चिज बन सकते है और किसी अच्छी कंपनी मे जॉब कर के अपना एक अच्छा career बना सकते है।

बीकॉम करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

Salary की बात करे तो इस कोर्स को करने के बाद आपको लगभग 3 से 5 लाख प्रति वर्ष मिल सकता है। यह ज्यादा या कम भी हो सकता है और यह आपके जॉब position और जॉब location पर भी निर्भर करता है, साथ मे जैसे-जैसे आपका experience बड़ेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बड़ती रहेगी।

बीकॉम करने के लिये Collages एवं Universities

बी कॉम करने के लिये आपको भारत मे बहुत से top level के collages या university मिल जायेंगे जहा से आप बी कॉम कर सकते है और किसी अच्छे कंपनी मे जॉब पा सकते है।

  • Shri Ram College of Commerce, Delhi
  • Lady Shri Ram College for Women, New Delhi
  • St. Xavier's College, Kolkata
  • Madras Christian College, Chennai
  • Christ University, Bangalore
  • Hans Raj college,  Delhi
  • Ethiraj college for women, Chennai
  • Management Development Institute, Gurgaon

यह है कुछ बेहतरीन collages जहाँ से आप बी कॉम कोर्स कर सकते है इसके अलावा भारत मे और भी बहुत से colleges उप्लब्द है जहाँ से आप बी कॉम कर सकते है।

बीकॉम कोर्स कैसे करे

अब हम बात करते है की आप b.com kaise kare, बी कॉम करने के लिये आपको क्या करना पड़ेगा step by step

कक्षा 10+2 पास करें
आपको बी कॉम कोर्स करने के लिये सबसे पहले 10+2 पास होना होगा जिसमे की आपका commerce विषय होना जरुरी होता है, अगर आपने कक्षा 12 विज्ञान से पास किया है तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। तो सबसे पहले आप कक्षा 12 को 45 से 50% मार्क्स के साथ पास करले।
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करे
जैसे ही आप कक्षा 12 पास कर लेते है तब आपको बीकॉम के प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन कर देना होगा, उसके लिये आप जिस collage मे प्रवेश लेना चाहते है। उस collage के official वेबसाइट पर जा सकते है या फिर किसी साइबर कैफे मे जा कर बीकॉम के प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन क र देना है।
प्रवेश परीक्षा को पास करे
जब आप बी कॉम के प्रवेश परीक्षा का आवेदन कर देते है फिर, जिस दिन यह प्रवेश परीक्षा होगा आपको उस दिन जाकर परीक्षा दे देना होगा। और इससे पहले आपको इस प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर लेनी है। ताकी आप इस परीक्षा को क्लियर कर सके और किसी अच्छे collage मे admission ले सके।
कॉलेज का चयन करे
जब आप बी कॉम की प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है तब आपको मेरिट के हिसाब से collage मिल जाता है और फिर आपको उस collage मे जाकर important document के साथ फीस जमा करके बी कॉम मे admission ले लेना होता है।
बी कॉम मे प्रवेश ले
और जैसे ही आपको बी कॉम मे admission मिल जाता है तब आपको 3 साल मे इस कोर्स को पुरा करना होता है जिसमे आपको commerce से related विषय पढ़ाया जाता है।

इस तरीके से आप बी कॉम मे प्रवेश पा सकते हो। अगर आप बीना प्रवेश परीक्षा के बी कॉम मे ऐडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिये आपको बहुत से collage मिल जायेंगे जहाँ पर आपको बीना प्रवेश परीक्षा के ऐडमिशन मिल जाते है। ऐसे कॉलेज मे ऐडमिशन लेने के लिये आपको अपने important document के साथ उस collage मे जाकर फीस जमा करके आसानी से ऐडमिशन ले सकते है।

बीकॉम कोर्स क्या होता है वीडियो के माध्यम से समझें

FAQ: बीकॉम से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

प्रश्न -- B.com का पुरा नाम क्या होता है?

उत्तर -- B.com का पुरा नाम Bachelor Of Commerce होता है।

प्रश्न -- बी कॉम कितने साल का कोर्स होता है?

उत्तर -- बी कॉम 3 साल का कोर्स होता है।

प्रश्न -- बी कॉम को कौन कर सकता है?

उत्तर -- बी कॉम को कक्षा 12 पास किये हुए छात्र कर सकते है।

प्रश्न -- बी कॉम मे admission कैसे होता है?

उत्तर -- बी कॉम मे दो तरीको से admission होता है पहला मेरिट बेस पर और दुसरा प्रवेश परीक्षा पास करके।

प्रश्न -- बी कॉम के बाद क्या करे?

उत्तर -- आप चाहे तो बी कॉम के बाद M.com , MBA जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है , या फिर जॉब के लिये अप्लाई भी कर सकते है।

प्रश्न -- बी कॉम करने के लिये age कितनी होनी चाहिए?

उत्तर -- बी कॉम कोर्स करने के लिये कोई age limit नही है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल मे हमने b com kya hai और बीकॉम कैसे करे के बारे मे विस्तार से जाना। अगर आपने कक्षा 12 commerce subject के साथ पास किया है और आगे सोच रहे है की कौन सा कोर्स करे जिससे आप अपना एक अच्छा करियर बना सके तो उसके लिये बीकॉम सबसे अच्छा कोर्स है। और इस आर्टिकल की मदद से आपको b.com course details in hindi को विस्तार मे बताया गया।

हमे उमीद है की आपको इस पोस्ट के द्वारा बीकॉम की दी गई सभी जानकारी से b com kya hai और b com kaise kare को समझने मे मदद मिली होगी। अगर बी कॉम कोर्स से सम्बंधित आपके मन मे कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है। और यह पोस्ट आपको कैस लगा ये भी हमे कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को आप अपने दोस्तो के साथ वॉट्सएप्प या फेसबुक पर शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

बीकॉम की फीस कितनी होती है?

बीकॉम जैसे कोई के लिए प्राइवेट कॉलेजों की औसतन फीस की बात करें तो यह लगभग 20-30 हजार रुपए प्रति वर्ष तक भी जा सकती है। और यदि इसे 3 साल की अवधि के लिए जोड़े तो private college से बीकॉम की फीस लगभग 1,00,000 रुपए तक भी जा सकती है।

बीकॉम में क्या पढ़ा जाता है?

यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। बीकॉम 12th पास करने के बाद किया जा सकता है। बीकॉम में आपको एकाउंटिंग कोर्स, बैंकिंग,फाइनेंस तथा इनकम, टैक्स, बिजनेस संबंधित पाठ पढ़ाया जाता है बीकॉम एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है।

बी कॉम करने से क्या होता है?

बी. कॉम जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) है ये एक अंडर ग्रेजुएट (Graduate) प्रोग्राम है जसिमे स्टूडेंट को एकाउंटिंग के रिलेटेड कामो के लिए तैयार क्या जाता है यानी की इसमें आप कोई एकाउंटिंग (Accounting) में जॉब पा सकते है और वैसे बी.

बीकॉम के बाद इंसान क्या कर सकता है?

अक्सर छात्र इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि BCom ke baad kya kare, बीकॉम के बाद आपके लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे- आप एमकॉम मास्टर डिग्री कर सकते हैं, एमबीए कर सकते हैं, CA और CS की पढ़ाई कर सकते हैं, इसके अलावा अकाउंटेंट (Accountant), बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर (Auditor), इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ...