बैंक में कैशियर क्या कार्य करते हैं? - baink mein kaishiyar kya kaary karate hain?

Last Updated on 18/10/2022 by

बैंक में केशियर कैसे बने l बैंक कैशियर का क्या काम होता है l बैंक कैशियर के लिए योग्यता l प्राइवेट बैंक कैशियर कैसे बने या प्राइवेट बैंक कैशियर की सैलरी क्या होती हैl

अगर आपके भी इस तरह के सवाल होंगे तो इस आर्टिकल के द्वारा हम बैंक में जॉब कैसे करें इससे जुड़ी हुई जानकारी को शेयर करेंगे जिस पर हम आपको बैंक कैशियर कैसे बने इसके बारे में बताएंगे

बैंक में कैशियर क्या कार्य करते हैं? - baink mein kaishiyar kya kaary karate hain?

तो अगर आप भी बैंक कैशियर बनना चाहते हैं तो हमारे इस पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें और जाने की बैंक कैसियर की तैयारी हम कैसे कर सकते हैं.

How to become a bank cashier in hindi

अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं और इसके योग्यता क्या है हम इसके लिए क्या पढ़ाई करें इसकी आयु सीमा क्या होना चाहिए यह जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट हैं

अगर cashier बनने की सोच रहे हैं तो यह जॉब फील्ड भी बहुत ही अच्छा है इसके लिए हमें शुरू से ही तैयारी करनी होगी क्योंकि बैंक की नौकरी एक बहुत ही प्रोफेशनल जॉब होता है जिस पर बहुत ही अच्छा वेतन और भविष्य होता है इसके साथ हमें समाज में सम्मान भी मिलता है

तो बहुत से लोगों का ध्यान बैंक में जॉब करने की ओर होता है और बैंक की नौकरी करना बहुत पसंद करते हैं अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको मेहनत की जरूरत है इसके लिए आप मेहनत करके उस योग्यता को हासिल करके बैंक cashier बन सकते हैं बैंक में जॉब हासिल कर सकते हैं

तो चलिए जानते हैं बैंक कैशियर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए हमारी आयु सीमा बैंक कैशियर के लिए क्या होनी चाहिए और bank cashier बनने के बाद हमें वेतन क्या मिलता है.

बैंक कैशियर के लिए योग्यता

Bank cashier education qualification

Bank cashier बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन यानी स्नातक पास करना अनिवार्य है cashier बनने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी जरूरी है अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा ज्ञान अनिवार्य है.

Bank cashier age limit

बैंक कैशियर के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए

बैंक कैशियर बनने के लिए एज लिमिट में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छुट दिया जाता है.

बैंक कैशियर के लिए कौन सा कोर्स करें

Bank cashier course details

बैंक कैशियर कैसे बने

Bank cashier बनने के लिए ऊपर में हमने आपको बताया कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना जरूरी है साथ ही साथ ग्रेजुएशन में अच्छा अंक होना चाहिए उसके बाद बैंक का कैशियर बनने के लिए उम्मीदवार को आईबीपीएस एग्जाम (IBPS Exam)की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि यह परीक्षा बहुत ही कठिन है इसलिए इस पर बहुत ही ज्यादा पढ़ाई करना पड़ता है.

  1. बैंक कैशियर की तैयारी कैसे करें
  2. बैंक कैशियर के लिए आवेदन कैसे करें
  3. बैंक कैशियर बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या है

तो बैंक कैशियर का चयन आईबीपीएस के माध्यम से होता है अगर आप यह एग्जाम को फाइट कर लेते हैं तो बैंक का कैशियर बन सकते हैं आइए इसके विभिन्न चरणों को जानते हैं जिसके माध्यम से हम एक बैंक कैशियर बन सकते हैं

सबसे पहले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पूर्ण करना है ग्रेजुएशन में अच्छे अंक होना चाहिए
उसके बाद उसे आईबीपीएस एग्जाम के लिए भरना है जब भी आईबीपीएस का नोटिफिकेशन निकलता है उम्मीदवार को वह फॉर्म भरना है
उसके बाद IBPS का एग्जाम होता है जो दो चरणों में होता है प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कुछ बैंकों में इंटरव्यू भी होता है
दोनों परीक्षा पूर्ण करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो उम्मीदवार सभी परीक्षाओं को पास कर लेता है उसे नियुक्त करके बैंक ऐसे का पोस्ट दे दिया जाता है

बैंक Cashier बनने के लिए कैसे तैयारी करें l कैसियर बनने की चयन प्रक्रिया क्या है

तो ऊपर में अपने जाना कि आईबीपीएस परीक्षा तीन चरणों में होता है अगर साक्षात्कार को ना गिने तो यह दो चरणों में होता है लेकिन बहुत जगह पर साक्षात्कार भी लिया जाता है इसलिए इसे आप तीन चरणों में ही मानकर चलें

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार
  • प्रारंभिक परीक्षा – यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है यह परीक्षा लिखित में होता है जिस पर सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी, करंट अफेयर, कंप्यूटर और बैंकिंग से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं
  • उम्मीदवार को यह परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना होता है तभी आगे की परीक्षा के लिए वह क्वालीफाई कर पाते हैं
  • मुख्य परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा होता है इसे मेंस एग्जाम कहते हैं जिस पर सामान्य ज्ञान,तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता, करंट अफेयर कंप्यूटर और विभिन्न विषयों से जुड़े हुए सवाल इस मुख्य परीक्षा में पूछा जाता है
  • साक्षात्कार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है अगर आप इंटरव्यू में भी अच्छे से अंक हासिल करके पास हो जाते हैं तो फिर बैंक केशियर का पोस्ट दे दिया जाता है.

बैंक कैशियर सैलेरी की जानकारी

बैंक cashier का वेतन विभिन्न राज्यों और बैंकों के हिसाब से अलग-अलग रहता है अगर सामान्य रूप से देखा जाए तो bank cashier का वेतन 25000 से लेकर ₹30000 महीना होता है शुरुआत में कई जगहों पर 15 से ₹20000 दिया जाता है लेकिन यह अनुभव के साथ बढ़ता जाता है उसके बाद कार्य के हिसाब से और अनुभव के हिसाब से सैलरी होती है

बैंक कैशियर का काम क्या होता है

  1. बैंक कैशियर का मुख्य काम बैंकों में लेनदेन करना होता है और उसका पूरा हिसाब बैंक कैशियर को देना होता है बैंक कैशियर बैंक में कैश को जमा करना है या जमा लेना वह जो पैसे निकालने आए हुए हैं उनको पैसा देना और उन सभी का पूरा लेखा-जोखा रखना बैंक कैशियर का काम होता है.

2. पूरे दिन भर में कितना रकम जमा हुआ कितना रकम दिया गया उसका पूरा रिकॉर्ड बनाना यह सब कार्य करके मैनेजर को देना होता है सभी लेखा-जोखा पूर्ण रूप से पूरा करना बैंक कैशियर का कार्य होता है यह मुख्य रूप से पैसे निकालने वाले को पैसा देना और पैसे जमा करने वालों से पैसे जमा लेना होता है.

तो इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक कैशियर क्या है बैंक कैशियर कैसे बने बैंक कैशियर का काम क्या होता है और बैंक कैशियर की सैलरी क्या मिलती है इससे जुड़े हुए जानकारी को आप को शेयर किया.

कई बार क्लर्क के रूप में भी पोस्ट होने पर अनुभव के आधार पर भी प्रमोशन दे दिया जाता है जिससे कि बैंक कैशियर बना जा सकता है अगर आप डायरेक्ट बैंक कैशियर बनना चाहते हैं तो आईबीपीएस एग्जाम के माध्यम से भी बैंक कैशियर बन सकते हैं

यह जानकारी भी पढ़ें :-

तो हमने इस आर्टिकल में आपको बैंक से जुड़ी हुई जानकारी को शेयर किया अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को whatsapp,facebook page और फेसबुक ग्रुप में भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस तरह के एजुकेशन से जुड़े हुए जानकारी को जान पाए

बैंक कैशियर कैसे बने Faqs

Q.1 बैंक कैशियर का क्या काम होता है ?

Ans- बैंक कैशियर बैंक में पैसा देने और पैसे जमा लेने का मुख्य कार्य करता है और वह पूरे दिन की पैसों का हिसाब रखता है.

Q.2 क्या कॉमर्स वाले ही बैंक से जुड़े हुए पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

Ans- नहीं कोई भी विषय वाले आईबीपीएस एग्जाम को फाइट करके बैंक में नौकरी हासिल कर सकते हैं.

Q.3 बैंक कैशियर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

बैंक कैशियर के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पूर्ण करना,कंप्यूटर की जानकारी,स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है.

कैशियर का काम क्या होता है?

बैंक कैशियर का काम क्या होता है बैंक कैशियर का मुख्य काम बैंकों में लेनदेन करना होता है और उसका पूरा हिसाब बैंक कैशियर को देना होता है बैंक कैशियर बैंक में कैश को जमा करना है या जमा लेना वह जो पैसे निकालने आए हुए हैं उनको पैसा देना और उन सभी का पूरा लेखा-जोखा रखना बैंक कैशियर का काम होता है.

बैंक में कैशियर कैसे बनते हैं?

Bank Cashier Kaise Bane?.
बैंक कैशियर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करें..
ग्रेजुएशन में अच्छा अंक होना चाहिए..
उसके बाद IBPS Exam ki Taiyari करें. ... .
समय-समय पर आईबीपीएस एग्जाम के लिए सुचना (IBPS Exam Notification) निकलती है..
IBPS Exam के लिए आवेदन करें..

बैंक में कौन कौन से पद होते हैं?

बैंक में कौन-कौन सी जॉब होती है?.
उप-स्टाफ (Sub-Staff).
बैंक क्लर्क (Bank Clerks).
परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary officers – PO).
बैंक विशेषज्ञ (Bank Specialists).
प्रबंधक / सहायक। ... .
आरबीआई के ग्रेड “बी” अधिकारी (Grade “B” officers of RBI).