भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है - bhaarateey stet baink se lon lena hai

SBI Personal Loan एसबीआई पर्सनल लोन, भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन : नमस्कार दोस्तों ! आज के इस article में जानेगे की SBI Personal Loan Kaise Le ? | अगर आपको पैसो की सख्त जरूरत है और आप SBI पर्सनल लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन किन documents की जरूरत होती है , किन किन टर्म एंड कंडीशन को follow करके आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र बन सकते है | बैंक आकर्षक SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2022 पर ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है.

Show

SBI Instant Personal Loan लेने के लिए आपको एसबीआई की ब्रांच में जाना जरुरी नहीं है , आप ऑनलाइन एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की SBI Se Loan Kaise Le?, SBI पर्सनल लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

यह भी पढ़े: IndusInd Bank Personal Loan

एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal Loan in Hindi 2022)

अपने व्यक्तिगत खर्चो के लिए लिया गया लोन Personal Loan होता है | पर्सनल लोन के लाभ और नुकसान दोनों है | आप शादी के लिए , छुटी के लिए ,अनियोजित आपातकाल या नियोजित खरीदारी, घर की मरमत आदि के लिए SBI Personal Loan (व्यक्तिगत ऋण) ले सकते है | जैसा की आप जानते है की पर्सनल लोन एक Unsecured loan होता है | अगर आपक नहीं पता है की सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है तो आप इस लिंक Secured and Unsecured Loan पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है |

यह भी पढ़े: Tata Capital personal loan

इस लिए बैंक आपको यह लोन आपके CIBIL Score के आधार पर देती है | आपका CIBIL Score जितना अच्छा होगा आपके लोन उतने ही कम समय में अप्रूवल हो जायेगा | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती है |

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक को किसी भी प्रकार की security नहीं देनी होती है | महिलाएं, महिला पर्सनल लोन (sbi) पर ब्याज दर में छुट प्राप्त कर सकती है.

यह भी पढ़े: Instant Personal Loan App

अन्य banks की तुलना है SBI Bank में SBI personal loan rate of interest बहुत कम होता है | एसबीआई में पर्सनल लोन कई प्रकार के होते है | आप SBI से अधिकतम 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है | और इस loan को चुकाने के लिए आपको समय भी काफी मिलता है | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के द्वारा इस लोन पर आपसे बहुत कम प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाता है | SBI personal loan rate of interest 9.60% से प्रति वर्ष से शुरू होती है |

अगर आप SBI Bank से Home Loan लेना चाहते है तो आप इस लिंक “SBI Home Loan” पर क्लिक करके होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है | SBI बैंक के द्वारा महिलाओ को SBI Business Loan for Womens दिया जाता है , आप इस लिंक पर क्लिक करके महिलाओं के लिए बिजनेस लोन के लिए apply कर सकते है |

यह भी पढ़े: Navi Personal loan

Highlights of SBI Personal Loan Kaise Le

लोन का नाम एसबीआई पर्सनल लोन
बैंक State Bank of India (SBI)
लोन की राशी अधिकतम 20 लाख रूपये
SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 9.60% प्रति वर्ष से शुरु
आवेदन की आयु सीमा 21 से 60 वर्ष
आवेदन के लिए न्यूनतम आय 15000 रूपये प्रतिमाह
लोन चुकाने की अवधि 6 माह से 6 साल तक

यह भी पढ़े: IIFL Personal Loan

एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताएं

किसी भी bank से कोई भी loan लेने से पहले उस loan की विशेताओं के बारे में जानना जरुरी होता है | जैसा की हमने आपको बताया की SBI Instant Personal Loan कई प्रकार के होते है ,उन सभी की विशेषताएं अलग अलग है जिनके बारे में हम आगे जानेगे लेकिन सबसे पहले हम कुछ सामान्य विशेषताओ के बारे में जान लेते है :

  • आप अपनी व्यक्तिगत जरुरतो को पूरा करने के लिए State Bank of India (SBI) से 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
  • आप छुटी के लिए , शादी के लिए , आपातकाल या नियोजित खरीदारी या अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
  • अन्य बेंको की तुलना में भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत कम होती है |
  • SBI कई प्रकार की एसबीआई लोन योजना जैसे की स्वरोज़गार, पेंशनरों, नौकरीपेशा आदि श्रेणी के लिए प्रदान करता है |
  • SBI Personal Loan (व्यक्तिगत ऋण) को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से 6 साल तक का समय देता है जिसमे आप आसानी से इस लोन को चूका सकते है |
  • एसबीआई व्यक्तिगत ऋण के लिए आपको ज्यादा कागज करवाई नहीं करनी होती है जिससे आवेदन की प्रक्रिया और आसान हो जाती है |
  • अगर आप एक salary person है और आपका salary account इस बैंक में है तो आपको बहुत कम समय में पर्सनल लोन मिल जाता है |
  • 21 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति जो SBI पर्सनल लोन की पात्रता (Eligibility) को पूरा करता है वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आप लोन आवेदन में पति या पत्नी की आय नहीं जोड़ सकते है हालाँकि पति या पत्नी खुद लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • लोन की अवधि पूरी होने से पहले आप लोन का भुगतान कर सकते है |
  • Personal loan फिक्स ब्याज दर पर ही मिलता है |
  • लोन के लिए apply करने से पहले आपको एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर कर लेना चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी.
  • अगर आपको भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है तो आप इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

यह भी पढ़े: IDFC Personal Loan

SBI Personal Loan लेने का उद्देश्य

बहुत बार एसा होता है की हमे तुरंत पैसो की सख्त जरूरत होती है और हमारे पास पैसा ना होने के कारन हमे दुसरो के आगे हाथ फैलाना पड़ता है | इसी परेसानी को देखते हुए बैंक पर्सनल लोन देते है | चूँकि SBI एक सरकारी बैंक है और सभी लोगो का इस पर भरोसा है तो हम जब भी पर्सनल लोन लेने की सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में SBI बैंक ही आता है | पर्सनल लोन / व्यक्तिगत ऋण के तहत मिलने वाली राशी का उपयोग करके आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है और आपको दुसरो के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है |

Personal Loan Processing Fees

लोन योजना का नामप्रोसेसिंग फीस
Clean Overdraft शून्य
SBI Pension Loan ऋण राशि का 1% + GST
न्यूनतम 1000 रुपये
अधिकतम 10000 रुपये
Jai Jawan Pension Loan शून्य
Xpress Credit ऋण राशि का 1.50%
न्यूनतम 1000 रुपये
अधिकतम 15000 रुपये

एसबीआई (SBI) पर्सनल लोन के प्रकार

चलो अब हम जान लेते है की SBI पर्सनल लोन कितने प्रकार का होता है | State Bank of India कई प्रकार के पर्सनल लोन नागरिको को उपलब्ध करवाता है | SBI पर्सनल लोन निम्न प्रकार के होते है :

  • एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit)
  • एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan)
  • एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)
  • योनो पर पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (Pre Approved Personal Loans on YONO)
  • एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (SBI QUICK Personal Loan)
  • प्रतिभूतियों के प्रति ऋण (loan against securities)

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (SBI Express Credit)

अगर आपका SBI बैंक में salary account है तो आप एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit) के लिए आवेदन कर सकते है | आप छुटी, शादी या मेडिकल इमरजेंसी के लिए यह लोन ले सकते है | एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता , नियम और शर्तें है जिनके बारे में हम यहाँ पर जानेंगे | लेकिन सबसे पहले इस पर्सनल लोन की विशेस्ताओ के बारे में जान लेते है |

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • इस लोन के तहत आप अधिकतम 20 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • दुसरे बैंक की तुलना में SBI में बहुत ही कम rate of interest पर आपको यह लोन दिया जाता है |
  • processing fee बहुत कम होती है |
  • डाक्यूमेंट्स भी आपको यहाँ पर बहुत कम देने होते है |
  • hidden cost यानि की छिपी लागत बहुत कम होती है |
  • आपको कोई guarantor या security नहीं देनी होती है |
  • दैनिक घटते अधिशेष पर ब्याज
  • द्वितीय ऋण का प्रावधान
  • न्यूनतम आप 25,000 रूपये तक का loan ले सकते है |
  • आप चाहे Term loan ले रहे हो या Overdraft loan ले रहे हो दोनों में ही आपको लोन वापिस करने के लिए न्यूनतम 6 महीने का और अधिकतम 6 साल का समय मिलता है |
  • आपके सेलरी account से EMI amount प्रतिमाह ऑटोमेटिक बैंक के द्वारा काट लिया जाता है |

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के तहत मिलने वाली लोन की राशी

अब बात कर लेते है की आप इस लोन के तहत अधिकतम और न्यूनतम कितना लोन अमाउंट ले सकते है | SBI xpress credit personal loan भी दो प्रकार का होता है जो की इस प्रकार से है :

  1. Term loan amount: इस लोन के तहत लोन की न्यूनतम राशी 25000 रूपये है और अधिकतम 20 लाख रूपये है \
  2. Overdraft loan: इस लोन के तहत न्यूनतम लोन की राशी 5 लाख रूपये और अधिकतम 20 लाख रूपये है | इस लोन के तहत आपको एनएमआई का 24 गुना तक लोन मिल सकता है |

SBI xpress credit personal loan eligibility

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • आपका सिबिल स्कोर (cibil score) अच्छा होना चाहिए तभी आपको यह लोन मिल सकता है |
  • यह लोन केवल उन्ही लोगो को मिलेगा जो जॉब करते है (Salaried Employees) और उनका salary account SBI bank में होना चाहिए |
  • आवेदक का न्यूनतम मासिक आय 15000 रूपये होना चाहिए |
  • ईएमआई/एनएमआई अनुपात 50% से कम होना चाहिए |

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के लिए डाक्यूमेंट्स

  • जैसा की हमने आपको बताया की आपको डाक्यूमेंट्स बहुत कम देने होते है क्युकी आपका salary account तो इसी बैंक में होगा तो आपके डाक्यूमेंट्स तो बैंक में पहले से ही होंगे |
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

SBI पेंशन लोन (SBI Pension Loan)

जैसा की नाम से ही मालूम होता है यह लोन पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन है | तो चलिए बात कर लेते है की हम SBI पेंशन पर्सनल लोन के तहत कितना लोन प्राप्त कर सकते है और इसकी विशेषताएं क्या क्या है |

SBI पेंशन पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • Processing Fees बहुत कम होती है |
  • किसी भी प्रकार का कोई hidden costs नहीं होता है |
  • आप भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं में इस loan के लिए आवेदन कर सकते है |
  • लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और लोन अपुर्वल होने की प्रक्रिया बहुत तीव्र होती है |
  • स्थायी अनुदेशों के माध्यम से सरल ईएमआई की सुविधा होती है |
  • आवेदन करने के लिए बहुत कम documents आपको देने होते है |
  • अधिकतम 14 लाख रूपये तक का लोन आप ले सकते है |
  • पारिवारिक पेंशनभोगियों छोड़कर अन्य सभी पेंशनभोगियों के मामले में EMI/NMP 50% से अधिक नहीं होगा |
  • पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए EMI/NMP 30% से अधिक नहीं होगा

SBI Pension Loan eligibility in hindi

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • Pension payment order SBI बैंक के पास होना चाहिए |
  • पारिवारिक पेंशनभोगियों में पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए परिवार के अधिकृत सदस्य शामिल हैं |

अब हम बात कर लेते है इस लोन के तहत अधिकतम पात्र ऋण राशि तथा चुकौती के बारे में |

केंद्र और राज्य सरकारों के पेंशनरों के लिए SBI पेंशन लोन की सुविधा

ऋण स्वीकृति के समय आयुअधिकतम ऋण राशि (18 महीने की पेंशन या रु.)पुनर्भुगतान की अवधिपूर्ण चुकौती के समय आयु
72 वर्ष से कम 14.00 लाख रुपए 60 माह 77 वर्ष तक
72 – 74 वर्ष के मध्य 12.00 लाख रुपए 48 माह 78 वर्ष तक
74 – 76 वर्ष 7.50 लाख रुपए 24 माह 78 वर्ष तक

रक्षा सेवाओं के पेंशनभोगियों के लिए SBI पेंशन लोन की सुविधा

ऋण स्वीकृति के समय आयुअधिकतम ऋण राशि (36 महीने की पेंशन या रु.)पुनर्भुगतान की अवधिपूर्ण चुकौती के समय आयु
56 वर्ष से कम 14 लाख 84 माह 63 वर्ष
56 – 72 वर्ष 14 लाख 60 माह 77 वर्ष
72 – 74 वर्ष 12 लाख 48 माह 78 वर्ष
74 – 76 वर्ष 7.50 लाख 24 माह 78 वर्ष

पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए (रक्षा सेवाओं के पेंशनभोगियों सहित) SBI पेंशन लोन की सुविधा

ऋण स्वीकृति के समय आयुअधिकतम ऋण राशि (18 महीने की पेंशन या रु.)पुनर्भुगतान की अवधिपूर्ण चुकौती के समय आयु
72 वर्ष से कम 5.00 लाख 60 माह 77 वर्ष
72 – 74 वर्ष 4.50 लाख 48 माह 78 वर्ष
74 – 76 वर्ष 2.50 लाख 24 माह 78 वर्ष

एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)

यह लोन sbi covid personal loan है | 1 अप्रेल 2021 के बाद अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो आप उसके इलाज के लिए एसबीआई कवच पर्सनल लोन ले सकते है | यह लोन आपको आपके सिबिल सीवी स्कोर के आधार पर दिया जायेगा |

एसबीआई कवच पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • इस लोन के लिए आपको कोई Security नहीं देनी होती है |
  • प्रोसेसिंग फीस सुन्य होता है |
  • न्यूनतम लोन की राशी 25000 रूपये और अधिकतम 5,00,000 रूपये है |
  • ऋण चुकाने की अवधि 60 महीने (3 महीने की मोहलत सहित) है |
  • वर्तमान में SBI KAVACH Personal Loan की ब्याज दर 8.50% है |
  • वेतन/पेंशन/एसबी/सीए खाते पर स्थायी निर्देश (एसआई) के माध्यम से लोन चूका सकते है |

YONO ऐप पर नौकरीपेशा और पेंशनभोगियों के लिए प्री–एप्रूव्ड पर्सनल लोन

अगर आपका SBI बैंक में सेलरी account है तो आप प्री–एप्रूव्ड पर्सनल लोन (Pre Approved Personal Loans) के लिए पात्र हो सकते है | आप SBI YONO App के माध्यम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस लोन की विशेषताएं यह की इसमें प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम है , इंस्टेंट लोन प्रोसेसिंग ,बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है , बैंक साखा के चाकर नहीं काटने पड़ेंगे , SBI YONO App के माध्यम से आपको 24 * 7 उपलब्धता और आवेदक के account में तुरतं लोन ट्रान्सफर की सुविधा मिलती है | YONO App के माध्यम से आप इस लोन की सुविधाओ का लाभ ले सकते है |

एसबीआई प्री–अप्रूव्ड पर्सनल लोन नॉन–सैलरीड (PAPL)

अगर किसी व्यक्ति के पास पूर्वनिर्धारित सीमा से परे औसत मासिक शेष राशि के साथ एसबीआई में saving account है तो आप 2 लाख रुपए तक का लोन इस लोन योजना के तहत प्राप्त कर सकते है | आप SBI YONO App के माध्यम से अपनी योग्यता चेक कर सकते है और इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन (SBI Xpress Bandhan Loan)

अगर आप एक वेतनभोगी कर्मचारियों है और आपका खाता SBI bank में नहीं तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | केंद्र / राज्य सरकारों / रक्षा प्रतिष्ठानों, अर्ध सरकारी निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों, राष्ट्रीय ख्याति के शैक्षिक संस्थानों, चुनिंदा रेटेड कॉर्पोरेट्स के साथ काम करने वाले कर्मचारी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

SBI Xpress Bandhan Loan की विशेषताएं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम सकल मासिक आय (gross monthly income) 50,000 रूपये होनी चाहिए |
  • आपका salary account SBI बैंक में होना जरुरी नहीं है |
  • Term Loans and Overdrafts Loan दोनों लोन की सुविधा आपको मिलती है |
  • आपका ईएमआई/एनएमआई का अनुपात 50% तक होना चाहिए |
  • इस loan को वापिस चुकाने के लिए आपको 60 महीने का समय मिलता है |
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 1% + लागू कर है |
  • एनएसीएच/एसआई मोड के माध्यम से आप लोन चूका सकते है |
  • SBI Xpress Bandhan Loan में आपको किसी भी प्रकार का कोई हिडन कोस्ट नहीं देना होता है |

एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन की राशी

जैसा की हमने आपको बताया की इसमें आपको दो प्रकार के लोन Term Loans and Overdrafts Loan की सुविधा मिलती है | दोनों में लोन की राशी कुछ इस प्रकार से है :

  1. Term Loans: न्यूनतम 25000 रुपए और 24 बार NMI अधिकतम 15 लाख रु
  2. Overdrafts Loan: न्यूनतम 5 लाख रूपये और 24 बार NMI अधिकतम 15 लाख रु

SBI Personal Loan Interest Rate 2022

अब तक हमने जाना की भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है | अब हम जानेगे की भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन पर हमे Interest Rate कितना देना होता है | निचे हमने आपको SBI Personal Loan Interest Rate in Hindi के बारे में जानकारी दी है आप इसे देख सकते है | अगर आप SBI के मोजुदा ग्राहक है और आपका सेलरी अकाउंट है तो आपको मोजुदा ब्याज़ दर पर 25 BPS यानि 0.25% प्रति वर्ष की छूट प्राप्त होगी |

जिस प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे Home Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है उसी प्रकार पर्सनल लोनलेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरूरी है | अगर आप पर्सनल लोन की ब्याज दर के जानकारी के बिना लोन के लिए apply कर देते है तो लोन के भुगतान के समय हमे काफी प्रेशानिओं का सामना करना पड़ सकता है |

एक्सप्रेस क्रेडिट (पीएएक्ससी – प्रि-अप्रुव्ड एक्सप्रेस क्रेडिट सहित)

एक्सप्रेस क्रेडिट का औसत ब्याज दर- 10.90%

डिफेन्स/पैरा मिलिट्री/इन्डियन कोस्ट गार्ड सेलरी पैकेज आवेदकों के लिए

  1. Term loan की सुविधा :
2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 3.40% – 3.90% 10.60% – 11.10%

2. ओवरड्राफ्ट की सुविधा :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 3.90% – 4.40% 11.10% – 11.60%

अन्य आवेदकों के लिए:

1.Term loan की सुविधा :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 3.40% – 5.40% 10.60% – 12.60%

2. ओवरड्राफ्ट की सुविधा :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 3.90% – 5.90% 11.10% – 13.10%

एक्सप्रेस इलाइट योजना

जिन लोगो का सैलरी पैकेज अकाउंट SBI bank में है उनको निम्न ब्याज दर मिलती है :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 2.40% – 3.90% 9.60% – 11.10%

जिन लोगो का सैलरी पैकेज अकाउंट SBI bank में नहीं है उनको निम्न ब्याज दर मिलती है :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 2.65% – 4.15% 9.85% – 11.35%

एक्सप्रेस क्रेडिट – गैर-स्थायी कर्मचारी (एनपीईएस)

केन्द्र और राज्य सरकार, अर्ध-सरकारी, केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, डिफेन्स कार्मिक, राष्ट्रीय तौर पर प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओ को निम्न ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त होता है :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 4.30% – 6.40% 11.50% – 13.60%

को-ओपरेटिव/ऐसी संस्थाएं जिन्हें नियमित एक्सप्रेस क्रेडिट लोन योजना के अंतर्गत शामिल न किया गया हो और गैर-श्रेणीकृत कोरपोरेट के लिए ब्याज दर निम्न है :

2 वर्ष का एमसीएलआर2 वर्ष के एमसीएलआर में फैलावकोई रिसेट के बगैर प्रभावी ब्याज दर
7.20% 5.05% – 6.65% 12.25% – 13.85%

अन्य SBI Unsecured Personal Loans की ब्याज दरें

अन्य SBI Unsecured Personal Loans की ब्याज दरें कुछ इस प्रकार से है :

लोन का प्रकार interest rate
क्लीन ओवरड्राफ्ट 15.65%
प्री–एप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL) 12.60%
एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप 10.70%
एसबीआई पेंशन लोन (PAPNL यानी प्री–एप्रूव्ड पेंशन लोन सहित) 9.75%-10.25%

SBI Personal Loan eligibility in hindi

उपर हमने आपको दोस्तों प्रतेक लोन के लिए उसकी पात्रता के बारे में जानकारी दी है | आप जिस भी SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप सबसे पहले उसकी पात्रता को चेक कर ले जिसके बारे में हमने आपको इस article में उपर जानकारी दी है | आप उसी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है जिसके लिए आप पात्र है |

SBI Personal Loan Documents Required

अब बात कर लेते है की आपको SBI पर्सनल लोन के लिए किन किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है :

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड)
  • पते का प्रमाण (आधार कार्ड / बैंक खाता विवरण / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / बिजली बिल, टेलीफोन बिल, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने का एग्रीमेंट)
  • आय प्रमाण पत्र (आईटीआर / बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप)
  • अलग अलग लोन के लिए अलग अलग प्रकार से documents आपसे मांगे जा सकते है |

अब तक हमने SBI पर्सनल लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है | अब हम जानेगे की हम किस प्रकार से SBI Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है | आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | सबसे पहले हम जान लेते है की हम ऑनलाइन किस प्रकार से कर सकते है :

SBI Personal Loan apply online

  • सबसे पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन की list ओपन हो जाएगी |
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें – क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने application form ओपन हो जायेगा जो की कुछ इस प्रकार से आपको दिखाई देगा |

भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है - bhaarateey stet baink se lon lena hai

  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है , अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा |

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

अब बात कर लेते है की अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना है |
  • जिस लोन के लिए apply करना चाहते है उसका फॉर्म वहां से ले |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें |
  • अपने डाक्यूमेंट्स अटेच करें और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा दे |

SBI Personal Loan EMI Calculator

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. लोन की EMI की गणना करके आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने ऋण की गणना कर सकते है.

पर्सनल लोन की EMI मुख्य तीन कारको पर निर्भर करती है, ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि. अगर आपके ऋण की ब्याज दर अधिक है तो आपकी EMI भी अधिक होगी. कम से कम लोन अवधि के लिए लोन लेने की कोशिश करें ताकि EMI ज्यादा ना हो.

SBI Personal Loan application status check कैसे करें ?

यदि आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने नरे पेज ओपन होगा |
  • इस पेज पर आपको Application Tracker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |

भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है - bhaarateey stet baink se lon lena hai

  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते है |

SBI पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) वैरीफिकेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • आपके आवेदन को आगे बढाने के लिए बैंक के कर्मचारी के द्वारा दस्तावेज़ों के पिक–अप शेड्यूल करने के लिए आपको एक वेरिफिकेशन कॉल किया जायेगा |
  • आपको सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे की KYC , आय प्रमाण पत्र बैंक को देने होंगे उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर लिए जायेंगे |
  • वेरीफाई होने के बाद बैंक एक और कॉल आपको किया जाता है |
  • बैंक आपके लोन की शर्तो की पुष्टि करवाता है | अगर आपको वो शर्ते मंजूर होती है तो बैंक आपके खाते में लोन ट्रान्सफर कर देता है |

How to apply personal loan in SBI through yono app

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से SBI YONO App डाउनलोड करना होगा |
  • उसके बाद आपको उस एप पर रजिस्टर करना होगा |
  • रजिस्टर होने के बाद आपके सामने SBI YONO App का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |
  • आपको टॉप में लेफ्ट साइड में थ्री लाइन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने लोन का एक आप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है , अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने और फॉर्म को submit कर देना है |
  • इस प्रकार से दोस्तों आप SBI YONO App के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

SBI पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के बाद लिए सबसे पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • लॉग इन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा |
  • उस फॉर्म में यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर करने और लॉग इन पर क्लिक करें |

SBI personal loan vs other bank in hindi

अब तक हमने SBI Personal Loan Kaise Le ? की पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना | अब हम SBI पर्सनल लोन की तुलना अन्य banks से करते है |

bank nameinterest ratePeriodLoan amountProcessing fee
SBI bank 9.60% से शुरु 6 महीने से 6 साल अधिकतम ₹ 20 लाख लोन राशि का 1.50% तक
HDFC bank 11.25% से 21.50% 12 से 60 महीने अधिकतम ₹ 40 लाख लोन राशि का 2.50% तक
City bank 10.50% से शुरु 12 से 60 महीने अधिकतम ₹ 30 लाख लोन राशि का 3% तक
Axis bank 12% से 24% 12 से 60 महीने न्यूनतम ₹ 50,000 /
अधिकतम ₹ 15 लाख
लोन राशि + GST का 2%
ICICI bank 11.50% से 19.25 12 से 60 महीने अधिकतम ₹ 20 लाख 2.25% तक लोन राशि + GST
Bajaj Finserv 12.99% से शुरु 12 से 60 महीने अधिकतम ₹ 25 लाख लोन राशि का 3.99% तक

SBI personal loan close kaise kare ?

अगर अपने SBI से पर्सनल लोन ले रखा है लेकिन आप उसे बंद करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है | यहाँ पर बताया गया है की आप personal loan को कैसे बंद कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको लोन की आखिरी क़िस्त देनी होगी और लोन क्लोज़र बैंक से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को एकत्रित करें क्युकी बैंक का अधिकारी लोन क्लोज़र करने से पहले सभी जानकारी को वेरीफाई करेगा |
  • सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद बैंक के द्वारा नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्रदान किया जाता है जिसमे यह लिखा होता है की व्यक्ति के सभी जानकारी को वेरीफाई कर लिया गया है और लोन लेने वाले व्यक्ति ने पुरे लोनराशि का भुगतान किया है और कुछ भी बकाया नहीं है |
  • इस प्रकार से आप अपने पर्सनल लोन को बंद कर सकते है |
  • अगर आपको फिर भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप SBI Personal Loan customer care से सम्पर्क कर सकते है |

SBI पर्सनल लोन प्री-क्लोज़र

अब तक हमने जाना की SBI Personal Loan Kaise Le ? अब हम जान लेते है की SBI पर्सनल लोन प्री-क्लोज़र क्या है ?

अगर आप लोन की अवधि समाप्त होने से पहले लोन की राशी को चूका देते है तो वह प्रक्रिया प्री-क्लोज़र कहलाती है | कुछ बैंक एसे है तो प्री-क्लोज़र पर शुल्क लेते है लेकिन आपको यह जानकर खुसी होगी की SBI बैंक प्री-क्लोज़र पर कोई शुल्क नहीं लेता है | आप अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए कभी भी अपने लोन को बंद कर सकते है |

SBI Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको personal loan लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप SBI पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकते है |

  • Customer care number: 1800-425-3800 और 1800-11-2211
  • SBI संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” एसएमएस करें
  • ईमेल आईडी :

Conclusion

इस article में दोस्तों मेंने आपको एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal Loan) के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है | आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा | अगर आपको यह article informative लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | लोन के लिए apply करने से पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ईएमआई कैलक्यूलेटर की मदद से भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैलक्यूलेटर करना चाहिए ताकि आपको पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितनी EMI चुकानी होगी.

अगर आपका अभी भी सवाल है की SBI Bank Se Loan Kaise Le तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है.

इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमे facebook , twitter पर फोल्लो कर सकते है | अगर आपको पर्सनल लोन के बारे में और किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर के सम्पर्क कर सकते है |

एसबीआई पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:

Q. मेरा SBI में सेलरी अकाउंट नहीं है तो क्या में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?

Ans. हाँ , आप आवेदन कर सकते है | आप एसबीआई एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए आवेदन कर सकते है |

Q. एसबीआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या है?

Ans. SBI में कई प्रकार के पर्सनल लोन है और अलग अलग लोन के लिए पात्रता भी अलग अलग है | आप इस article को पूरा पढ़कर के पात्रता के बारे में जान सकते है |

Q. एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. वर्तमान में यह ब्याज दर 9.60% प्रति वर्ष है |

Q. सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

Ans. एसबीआई से आप अधिकतम 20 लाख रूपये और न्यूनतम 25000 रुपए तक का लोन ले सकते है |

Q. State Bank Se Loan Kaise Le?

Ans. इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन की प्रक्रिया इस article में बताई गई है |

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

उत्तर: आप SBI से अधिकतम 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालाँकि, आपको कितनी लोन राशि मिलेगी ये आपकी मासिक इनकम, डेट टू इनकम रेश्यो, क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, पेमेंट हिस्ट्री आदि पर निर्भर करता है।

स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?.
सबसे पहले आपको SBI बैंक की अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना है |.
जिस लोन के लिए apply करना चाहते है उसका फॉर्म वहां से ले |.
फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें |.
अपने डाक्यूमेंट्स अटेच करें और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा दे |.

सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे बड़े बैंक एसबीआई भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर है। यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं।

SBI कितना ब्याज देता है 2022?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम नागरिकों को 2.90% -6.10% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.40% -6.60% प्रति वर्ष की ब्याज़ दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक होती है।