भामाशाह में कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है? - bhaamaashaah mein kaun kaun see beemaaree ka ilaaj hota hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

भामाशाह में कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है? - bhaamaashaah mein kaun kaun see beemaaree ka ilaaj hota hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • 11 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज

अलवर। खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल पात्र लोगों को रविवार से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इन लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

यह इलाज की सुविधा जिला मुख्यालय के राजीव गांधी अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, 32 सीएचसी एवं 11 प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी। सभी स्थानों पर रोगी पर्ची काउंटर के पास ही मार्गदर्शक के काउंटर तैयार कर लिए गए हैं। यहां मार्गदर्शक ही पात्र व्यक्ति का इलाज के लिए चयन करेगा और उसे इलाज के पैकेज से जोड़ेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चयनित अस्पतालों में नियुक्त मार्गदर्शकों एवं सीएचसी प्रभारियों को शनिवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। यहां सीएमएचओ डॉ. हंसराज मीणा ने कहा कि सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रभारियों की होगी। नियमानुसार मार्गदर्शक की नियुक्त कर लें। पात्र परिवारों को ओपीडी की सुविधाएं पूर्व की भांति ही मिलेंगी। डीपीएम ईशानी रावल, अविनाश शर्मा एवं मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशिक्षण दिया। योजना में मार्गदर्शकों की भूमिका, उनकी जिम्मेदारी, मरीजों के प्रति उनके दायित्व, सॉफ्टवेयर में काम के तरीके बताए।

इधर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियों को लेकर शनिवार को एडीएम हरभान मीणा ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजीव गांधी अस्पताल, महिला अस्पताल में मार्गदर्शक के काउंटर की व्यवस्थाएं देखी और पीएमओ डॉ. भगवान सहाय से योजना के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली।

भर्ती से 7 दिन पहले, डिस्चार्ज से 15 दिन बाद का इलाज कवर होगा

अलवर शहर के हरीश हॉस्पिटल, पटेल हॉस्पिटल, सोलंकी हॉस्पिटल, माधुरी हॉस्पिटल, दर्शन हॉस्पिटल, हाईटेक हॉस्पिटल, शौर्य हॉस्पिटल, दक्ष हॉस्पिटल सेठी हॉस्पिटल, वैजयंती हॉस्पिटल सहित ग्यारह प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों को इन प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कैश लैस इलाज की सुविधा मिलेगी।

योजना के तहत पात्र व्यक्ति को सामान्य बीमारी में 30 हजार रुपए गंभीर रोग के इलाज के लिए 3 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होगा।
योजना का लाभ अधिकृत लाभार्थी को भामाशाह कार्ड बनते ही मिलेगा।
बीमित परिवार के सभी सदस्यों की बीमा से पूर्व की भी सभी बीमारियां कवर होगी।
साल की समाप्ति पर उपलब्ध कवर की शेष राशि स्वतः रद्द हो जाएगी।
कुछ समय के लिए भर्ती मरीज पैकेज लिस्ट में शामिल नहीं है तो सूचीबद्ध बीमारियों लिए जनरल वार्ड अनस्पेसिफाइड या आईसीयू पैकेज का प्रावधान है। जनरल वार्ड के लिए 750 और आईसीयू के लिए 1500 रुपए प्रतिदिन का प्रावधान है।
योजना में अस्पताल में भर्ती के सात दिन पहले और अस्पताल से छुट्टी के 15 दिन बाद की चिकित्सा कवर होगी।
हृदय रोग एवं अत्यधिक आघात की स्थिति में यात्रा भत्ता का भी प्रावधान है। यह भत्ता प्रति डिस्चार्ज 100 रुपए और साल में अधिकतम 500 रुपए होगी।

ऑनलाइन जुड़ेगा नाम

भामाशाहकार्ड में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लोगों का डाटा ऑनलाइन कराने का जिम्मा पूरे जिले में रसद विभाग और राशन विक्रेताओं का है। यदि यहां से डाटा ऑनलाइन नहीं होगा तो परिवार को खाद्य सुरक्षा का लाभ भी नहीं मिलेगा। यदि किसी परिवार ने अक्टूबर-नवंबर में राशन लिया हो तो उसे अपना डाटा देना होगा। डाटा देने पर राशन डीलर उसे ऑनलाइन कराएगा। इससे उस परिवार को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलने लगेगा। फिलहाल योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिल सकेगा, जो कि ऑनलाइन हैं।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशिक्षण लेते सीएचसी प्रभारी एवं मार्गदर्शक।