भाई दूज में कौन किसको गिफ्ट देता है? - bhaee dooj mein kaun kisako gipht deta hai?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Sat, 06 Nov 2021 12:04 AM IST

Show

त्योहारों का समय जब भी आता है, तो हर कोई काफी खुश रहता है। जैसे इन दिनों। पूरा देश दिवाली का त्योहार मना रहा है। लोग घरों में मां लक्ष्मी की पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं और इस त्योहार को यादगार बनाने में लगे हैं। दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार भी आता है, जो भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा। इस दिन बहन भाई का तिलक करती हैं और बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं। लेकिन कई बार भाई लोग इस उलझन में रहते हैं कि वे अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें? गिफ्ट ऐसा हो, जो उनकी बहन को पसंद आ जाए। ऐसे में अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो चलिए हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्ट के बारे में बताते हैं जो आपकी बहन को पसंद आ सकता है।

पसंद की ड्रेस

  • आप इस भाई दूज अपनी बहन को कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपनी बहन से उनकी पसंद के बारे में किसी बहाने से जान सकते हैं और फिर भाई दूज के दिन उन्हें वो ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी बहन को काफी अच्छा लगेगा।

मेकअप किट

  • लड़कियों को मेकअप करना पसंद होता है और वो चाहती हैं कि उनके पास मेकअप का हर सामान हो। तो ऐसे में इस भाई दूज आप अपनी बहन को एक अच्छी क्वालिटी की मेकअप किट गिफ्ट दे सकते हैं। यकीन मानिए आपकी बहन को ये गिफ्ट पसंद आ सकता है।

ज्वेलरी

  • आप इस भाई दूज के मौके पर अपनी बहन को कोई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। सोने, चांदी या आजकल कई अन्य तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बाजार में उपलब्ध हैं। आप उन्हें पायल, कान के झुमके आदि कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं।

स्मार्टफोन

  • मोबाइल फोन आज की जरूरत बन चुका है। ऐसे में आप अपनी बहन को इस भाई दूज एक अच्छा सा स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। आपका ये सरप्राइज गिफ्ट आपकी बहन को पसंद आ सकता है।

Bhai Dooj 2021 Financial Gift Ideas: अक्टूबर और नवंबर के महीने को त्योहारों का महीना माना जाता है. इस दौरान नवरात्रि, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और छठ जैसे कई त्योहार पड़ते हैं. इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021 (Dhanteras Date 2021), दिवाली 4 नवंबर 2021 (Diwali Date 2021) और भाई दूज का त्योहार 6  नवंबर 2021 (Bhai Dooj Date 2021) को मनाया जाएगा. भाई दूज के खास दिन भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं और बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. लेकिन, कई बार यह समझ में नहीं आता कि बहन को गिफ्ट में क्या दिया जाए. कोशिश करें कि बहन को गिफ्ट में कुछ ऐसा दे जो उन्हें पसंद तो आए. ऐसे में आप अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा दें सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन वित्तीय सुरक्षा के बारे-

SSY अकाउंट खुलवा दें बहन का
आपको बता दें कि सरकार ने लड़कियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से सुकन्या समृद्धि योजना चला रखा है. इसमें 10 साल से कम उम्र की बच्चियों का अकाउंट खुल सकता है. इसमें माता-पिता दो बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं. भाई दूज के खास मौके पर आप अपनी बहन का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट से मिलने वाले पैसों को बाद में आप अपनी बहन की पढ़ाई और उसकी शादी में खर्च कर सकते हैं.

बहन का कराए हेल्थ इंश्योरेंस
कोरोना के इस काल में बीमारियों का खर्चा काफी मुश्किल साबित होता है. ऐसे में आप अपनी बहन को बीमारियों के खर्चे से सुरक्षा दे सकते हैं. आप बाजार के मुताबिक कोई भी स्वास्थ्य बीमा अपनी बहन को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. कोरोना के इस दौर में आप अपनी बहन के लिए कोरोना कवच पॉलिसी भी ले सकते हैं.

म्युचुअल फंड का दें तोहफा
आप अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा देना चाहते हैं तो आप डीमैट अकाउंट खुलवा कर उसे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. आपको बता दें कि एसआईपी के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान है. यह आपको कम से कम जोखिम वाला निवेश का विकल्प दे सकता है. इससे आप बहन के भविष्य के लिए बेहतर बचत कर सकते हैं.

सालभर का करें मोबाइल रिचार्ज
इस भाई दूज के मौके पर आप बहन का मोबाइल का साल भर का रिचार्ज भी करा सकते हैं. यह आपकी बहन के लिए बहुत अच्छा तोहफा साबित हो सकता है. इसके साथ एक साल का रिचार्ज पर आपको बेहतर डील मिलती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें-

Black Pepper: कभी सोने के भाव में बिकती थी काली मिर्च! जानें इसके Intresting इतिहास के बारे में

Diwali 2021: इस फेस्टिव सीजन घर पर बनाएं केसर मूंग दाल बर्फी, जानें इसकी आसान रेसिपी

Top 10 Bhai Dooj Gift Ideas In Hindi – भाई दूज एक बहुत ही खास त्यौहार है, जो भाई- बहन के बीच का स्नेह और प्यार का जश्न मनाने के लिए होता है। यह दिवाली के दो दिन बाद आता है। और यह भी रक्षाबंधन के जैसे ही मनाया जाता है। बहन भाई को तिलका करती है। और उसका भाई उसे भाई दूज स्पेशल गिफ्ट देता है। पर सबसे बड़ा सवाल है की आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट दे जो वो इस्तेमाल भी कर सके और साथ ही आपके बजट में भी हो।

आप भी भाई दूज के अवसर पर अपनी बहन को कुछ विशेष देना चाहते हैं। तो ऐसा कोई उपहार चुने जो वह इस्तेमाल कर सकें, और साथ ही आपके बजट में आ सके। नीचे कुछ ऐसी ही Bhai Dooj Gift Ideas हैं, जो ज्यादातर सभी लड़कियों को पसंद आते हैं। और साथ ही वो इनका इस्तेमाल लम्बे समय तक उपयोग भी कर सकती हैं। यह विकल्प आपका काम आसान कर देगा, और आपको इस खास अवसर पर होनी बहन के लिए एक भाई दूज स्पेशल गिफ्ट देना का मौका मिलेगा।

1. ड्रेस बन सकता है Best Bhai Dooj Gift Ideas –

भाई दूज में कौन किसको गिफ्ट देता है? - bhaee dooj mein kaun kisako gipht deta hai?

लड़कियों को नए नए कपड़ों का हमेशा से ही खूब शौक रहता है। इसलिए आप अपनी बहन को इस पावन त्यौहार में ड्रेस गिफ्ट कर सकते है। आप को पता ही होगा कि आपकी बहन को किस टाइप के कपडे अच्छे लगते हैं। तो उसी के हिसाब से आप उन्हें यह भाई दूज स्पेशल गिफ्ट देकर इस पल को यादगार बना सकते हैं।

जब भी आपकी बहन आपका दिया हुआ ड्रेस पहनेगी, वह हमेशा आपको याद करेगी। और इस तरह आप उसे खुश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आज कल आप सभी बजट में अच्छी से ड्रेस खरीद सकते हैं। और यदि आपके पास कम पैसे है, तो भी ऐसा Bhai Dooj Gift देकर आप भाई दूज को खास बना सकते है। आप एथनिक या वेस्टर्न ड्रेस जो भी आपकी बहन को ज्यादा पसंद हो वो उन्हें दे सकते है।

2. ज्वेलरी भी है Special Bhai Dooj Gift Ideas –

कपड़ों के बाद जो लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद है वो है आभूषण। आप यदि अपनी बहन को सुन्दर और खुश देखना चाहते हैं, तो उन्हें उनके हिसाब से खूबसूरत आभूषण भी दे सकते है। यह एक उनके श्रृंगार की वस्तु है, जो वो हमेशा ही इस्तेमाल करेंगी। और आपको याद करेंगी।

यदि आपकी बहन विवाहित है और आपका बजट अच्छा है, तो आप इस दिन उन्हें सुंदर से गोल्ड की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते है। यदि आपके पास ज्यादा पैसे हो तो आज कल आर्टिफीसियल ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाती हैं। और वो भी लड़कियां खूब पसंद करती हैं। इसलिए आप भी अगर भ्रमित है। Bhai Dooj Gift को लेके तो ज्वेलरी एक बहुत अच्छा विकल्प है।

  • Diwali Gifts 2022: Diwali Gifts क्या दें? Best Diwali Gifts In Hindi
  • Diwali Wish कैसे करें? Diwali Wishes In Hindi | Diwali Quotes In Hindi With Name
  • Happy Diwali Images, SMS,Greeting Card,Wallpaper का बेस्ट कलेक्शन
  • Jhuthi FIR se Kaise Bache? यदि कोई झूठी FIR दर्ज करवाए तो क्या करें?
  • सभी राज्यों की सभी Pension Yojana List में अपना नाम कैसे देखें?

3. परफ्यूम से अच्छा और क्या हो सकता है Bhai Dooj Gift –

यह एक व्यक्तिगत उपहार है जो आप अपनी बहन को भाई दूज पर दे सकते हो। यदि आपकी बहन को परफ्यूम का शौक है। और वो इस्तेमाल करती है। तो आप उन्हें ये भी Bhai Dooj Gift के रूप में दे सकते है। आज कल बहुत से ब्रांड और फ्रेगरेंट्स में परफ्यूम आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए ये एक बजट फ्रेंडली गिफ्ट है। आप उन्हें एक अच्छे से फ्रेग्रेंट वाला परफ्यूम दे सकते है। जो वह रोज इस्तेमाल कर सके।

आपको यह ख्याल रखना चाहिए की आपकी बहना को किस तरह की सुगंध पसंद है। और उस पर आधारित परफ्यूम लेना चाहिए। आज कल बहुत ही आकर्षित बोतल में परफ्यूम आता है, जो कोई भी इंसान देख कर ही खुश हो जाता हैं।

4. इलेक्ट्रानिक गैजेट्स भी बहुत पसंद आतें Bhai Dooj Gift के लिए –

आज की आधुनिक दुनिया में ऐसे बहुत से गैजेट्स हैं जो सभी की जिंदगी और भी आसान बना सकती हैं। लेकिन आज ऐसी बहुत से वस्तुएं हैं जो आपको बहुत ही आकर्षित लगती हैं। पर आप उसे आसानी से खरीद नहीं सकते। और इसलिए यदि आप चाहे तो ऐसे ही कोई गैजेट अपनी बहन को Bhai Dooj Gift रूप दे सकते हैं। यह एक ऐसा सरप्राइज होगा जो वह हमेशा याद रखेंगी। और इस तरह आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं।

आपको कोई भी गैजेट अपनी बहन के पसंद और अपने बजट अनुसार चुन सकते हैं। फ़ोन, आई-पैड, आई -पोड, टैबलेट कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रानिक गैजेट्स हैं जो सभी को पसंद आते हैं। और आप ऐसा ही कुछ अपनी बहन को भाई दूज अवसर पर दे सकते हैं।

यह सब कुछ ऐसे भाई दूज स्पेशल गिफ्ट है जो आप आसानी से ला या मंगवा सकते हैं। और अपनी बहन को भाई दूज पर दे सकते हैं। यह सब आप अपने बजट में कर सकते हैं। इसलिए बिना किसी उलझन के अपनी बहन के लिए ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह सारे Bhai Dooj Gift Ideas वे हैं जो वह इस्तेमाल कर सकती हैं, और यह खास पल को यादगार बना सकती हैं। आप भी इनमें से कुछ अपनी बहन को इस भाई दूज पर देकर उन्हें खुश कर सकते हो।

5. Bhai Dooj Gift के रूप में दे सकतें हैं घड़ियाँ –

आज कल घडी सभी लड़कियों को पसंद हैं और वो इंडियन या वेस्टर्न कपड़ों के साथ पहन सकते हैं। यदि आप भाई Bhai Dooj Gift Ideas के बारे में सोच रहे है, तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। उपहार जो इस्तेमाल हो सके वो सर्वेश्रेष्ठ होता है। और इसलिए वॉच एक ऐसा भाई दूज स्पेशल गिफ्ट है, जो आपकी बहन हमेशा इस्तेमाल करेगी।

वॉचेस सभी प्रकार और बजट में आसानी से मिल सकती हैं। इसलिए आप अपने अनुसार खरीद सकते हैं। यदि आपकी बहन कॉलेज में पढ़ती हैं तो ट्रेंडी वॉच दीजिये, और यदि जॉब करती हैं तो कैज़ुअल वॉच गिफ्ट कीजिये। सभी भाई अपनी बहन को ये दे सकते हैं। और उनको खुश कर सकते हैं।

6. भाई दूज पर गॉगल्स है Bhai Dooj Special Gift –

आपकी बहन यदि गाड़ी चलाती हैं तो ये भी एक बहुत ही रोचक विकल्प है भाई दूज के अवसर पर। सन ग्लासेस से आपकी बहन को गाड़ी चलने में आसानी होगी। और वो इसका इस्तेमाल हर दम करेगी। आज बहुत सी लड़कियां हैं जो बाहर धूप में जाने के समय भी ग्लासेस यूज़ करती हैं। तो आप इसे उन्हें Bhai Dooj Gift रूप दे सकते हैं।

मार्किट में ग्लासेस के लिए बहुत से ब्रांड और स्टाइल में उपलब्ध हैं। जो आपको अपनी बहन के पसंद अनुसार खरीदने में मदद करेंगे। यह आपकी बहन को धूप, धूल-मिट्टी से राहत देगा। और जब भी वह इसे इस्तेमाल करेगी। आपको याद जरूर करेगी। आपने सभी को बोलते हुआ सुना होगा के गिफ्ट ऐसी होनी चाहिए। जो कोई अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सके। और ग्लासेस उन्हीं में से एक हैं।

7. बेहतरीन मोबाइल कवर भी है Bhai Dooj Gift Ideas –

आज कोई भी अपने मोबाइल के बिना नहीं रह सकता। और सभी अपने मोबाइल को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं। इसलिए आप यदि अपने बहन के लिए कुछ Bhai Dooj Gift Ideas के बारे में सोच रहे हैं, तो मोबाइल कवर एक अच्छा विकल्प हैं। मोबाइल कवर आप आसानी से किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं। और यदि चाहे तो उसे कस्टमाइज करवा सकते हैं। आप कवर अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं। और अपनी बहन को भाई दूज स्पेशल गिफ्ट के तौर पे दे सकते हैं।

आप यदि चाहे तो मोबाइल कवर में अपनी बहन का फोटो या तो कोई स्पेशल मैसेज से बनवा सकते हैं। आज सभी मोबाइल के लिए कवर आसानी से मिल सकते हैं। और इसलिए यह एक बहुत अच्छा Bhai Dooj Gift हो सकता है, आपकी बहन के लिए भाई दूज के अवसर पर।

8. Special Bhai Dooj Gift Ideas में बहन की पसंदीदा बुक्स भी हो सकतीं हैं शामिल –

बहुत से लोगो को पढ़ना का शौक होता है, और उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हैं अपने आप को व्यस्त रखने के लिए। यदि आपकी बहन इन्ही में से एक है, तो आप उन्हें गिफ्ट के तौर पे किसी पसंदीदा लेखक की पुस्तक भी दे सकते हैं। जिनको पढ़ना उन्हें बहुत ही पसंद है। तो उनके लिए इससे अच्छा कोई और Bhai Dooj Gift नहीं हो सकता है। आपकी बहन को किस तरह की विषय में रूचि है। और उनके प्रिय लेखक के अनुसार आप उनके लिए पुस्तक चुन सकते हैं।

आप चाहे तो १ या उसे अधिक पुस्तक उन्हें Bhai Dooj Gift Ideas के रूप में दे सकते हैं. जिसे वह अपने फ्री टाइम में पढ़ सके, और आनंद उठा सके। आज कल सभी पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध हैं। तो आपको किसी स्टोर पर जाने जी भी जरूरत नहीं है। और आसानी से आर्डर कर सकते हैं। यह Bhai Dooj Gift Ideas शौक पे आधारित है. और इसलिए यदि आपकी बहन को पुस्तक पढ़ना अच्छा लगता है। तो आप उसे भाई दूज पर भी उपहार रूप दे सकते हैं।

9. भाई दूज पर स्पेशल गिफ्ट कार्ड –

किसी के लिए गिफ्ट चुनना आसान काम नहीं हैं। और इसलिए भाई दूज स्पेशल गिफ्ट कार्ड एक सबसे अच्छा विकल्प हैं। भाई दूज एक ऐसा अवसर है जहाँ हर भाई अपनी बहन को कुछ Bhai Dooj Gift देता है, और यदि आपको कुछ समझ में ना आये तो गिफ्ट कार्ड सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं।

यहाँ आप अपनी बहन को अपने बजट अनुसार गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं। जिससे वो अपनी मनचाही वस्तु खरीद सकती हैं। यह गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग साइट पे इस्तेमाल किया जा सकता हैं जहाँ आप गिफ्ट में मिले पैसे से कुछ भी आर्डर कर सकते हैं।

आपके पास टाइम ना हो या तो फिर आपको समझ में ना आ रहा हो तो ये आप अपनी बहन को दे सकते हैं। इसके द्वारा की गई शॉपिंग के लिए आपकी बहन को कुछ भी पे करने की ज़रुरत नहीं होती है। और इसलिए यह परोक्ष रूप से आपको द्वारा उनके लिए भाई दूज स्पेशल गिफ्ट होगा।

10. बहन की पहली पसंद होती है चाकलेट –

सभी त्यौहार मीठा के बिना अधूरा है। और आज कल लोगो को मीठा से ज्यादा चाकलेट पसंद है। आप यदि को कुछ भी Bhai Dooj Gift Ideas नहीं आ रहा हो तो ये एक सबसे अच्छा विकल्प हैं। वैसे भी लड़कियों को चाकलेट बहुत पसंद होती है। और यदि आप उन्हें चाकलेट दें, तो आप उन्हें खुश कर सकते हैं। यह सभी बजट में मिल सकती है। और यह आप पर निर्भर है की आपको किस ब्रांड की चाकलेट अपनी बहन को देनी हैं।

आप चाहे तो काफी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में भी चाकलेट आसानी से मिल जाती है। जो आपकी बहन के मुख पर मुस्कान ला सकती है। यदि आप चाहे तो ऑनलाइन भी चाकलेट मंगवा सकते हैं। और आपकी बहन को भाई दूज पे खुश कर सकते हैं। चाकलेट काफी तरह की भाई दूज स्पेशल गिफ्ट पैकिंग में आते है। इसलिए आप अपनी हिसाब से चुन सकते हैं।

जब बात आती है किसी को गिफ्ट देने की तो दिमाग में कई तरह के सवाल घूमने लगते हैं। तरह-तरह के ऑप्शन दिमाग में घूमते रहते हैं ऐसे ही कुछ सवाल और उनके नीचे दिए जा रहे हैं जो आपको काफी हद तक सहायता करेंगे –

शादीशुदा बहनों को भाई दूज की गिफ्ट क्या दिया जा सकता है?

यदि आपकी बहन की शादी हो चुकी है तो आपकी बहन के लिए साड़ी, ज्वेलरी, चूड़ियां, मोबाइल चश्मा आदि काफी अच्छे गिफ्ट हो सकते हैं।

भाई दूज पर बहन को किस तरह का गिफ्ट देना चाहिए?

यदि आप अपने बहन को भाई दूज पर स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा गिफ्ट का चुनाव करना चाहिए। जो आपकी बहन को लंबे समय तक काम आए। जिससे आपके गिफ्ट की यादगार काफी ज्यादा समय तक बनी रहे।

बहन को भाई दूज स्पेशल गिफ्ट क्या दे सकते हैं?

आपकी बहन को किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट है साथ ही उसे क्या चीज की ज्यादा जरूरत है। यह आप से बेहतर और कोई नहीं जानता है। लेकिन फिर भी ऊपर आपको कई ऑप्शन दिए गए हैं आप उनमें से कुछ आप सब पर विचार कर सकते हैं ।

क्या बहन जी भाई को भाई दूज गिफ्ट दे सकती है?

यदि आप बड़ी बहन है या फिर आपकी शादी हो चुकी है, तो आप अपने भाई को भी भाई दूज पर एक अच्छा सा गिफ्ट दे सकती हैं। आप अपने भाई की जरुरत एंव इंटरेस्ट के अनुसार अच्छा गिफ्ट दे सकती हैं।

चॉकलेट भी भाई दूज गिफ्ट हो सकता है?

यदि आप भाई दूज पर अपने बहन को चॉकलेट गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह आईडिया बुरा नहीं है। आप अपनी छोटी बहन को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं लेकिन यदि आपकी बहन बड़ी है तो आपको चॉकलेट के साथ कुछ अन्य गिफ्ट भी देने की आवश्यकता है।

तो दोस्तों ये थी भाई दूज के पावन पर्व पर अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए Top 10 Bhai Dooj Gift Ideas For Sister के बारे में जानकारी। आशा करते हैं आपको भैया दूज पर बहन को दें ये 10 स्पेशल गिफ्ट  जानकारी अच्छी लगेगी और कही न कहीं आपके काम भी आएगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद ।।

भाई दूज पर कौन किसको गिफ्ट देता है?

दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार भी आता है, जो भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा। इस दिन बहन भाई का तिलक करती हैं और बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं।

भाई दूज पर भाई को क्या देते हैं?

भाईदूज को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें पूजा करती हैं, कथा कर व्रत रखती हैं और भाई को तिलक करती हैं

Bhai को गिफ्ट में क्या देना चाहिए?

फिटनेस फ्रीक भाई के लिए हैंड ग्रिप स्ट्रेंदन बंडल अगर आपका भाई जिमिंग करता है या फिटनेस फ्रीक (fitness freak) है तो आप उसे हैंड ग्रिप स्ट्रेंदन बंडल दे सकती हैं। ... .
भाई की पसंद के अनुसार कॉफी मग राखी सेट MensXP. ... .
गिफ्ट में दे सकती हैं जिम मेंबरशिप ... .
गिफ्ट वाउचर/कार्ड भी होगी बढ़िया गिफ्ट ... .
स्पोर्ट जर्सी.

भाई दूज में कौन कौन सा सामान लगता है?

भाई दूज पर भाई की आरती उतारते वक्त बहन की थाली में सिंदूर, फूल, चावल के दाने, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, नारियल, फूल माला, मिठाई, कलावा, दूब घास और केला जरूर होना चाहिए. इन सभी चीजों के बिना भाई दूज का त्योहार अधूरा माना जाता है. बहनें सुबह स्नान करने के बाद अपने ईष्ट देव, भगवान विष्णु या गणेश की पूजा करें.