भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

हिंदू धर्म में देवी-देवता की पूजा के समय उन्हें फूल अर्पित किए जाते हैं. कहते हैं कि भगवान को उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता है कि भगवान को फूल अर्पित करते समय भी कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं भगवान विष्णु को कौन सा फूल अर्पित करने से क्या फल मिलता है.

भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु को कदंब के फूल सबसे प्रिय है. मान्यता है कि श्री हरि को कदंब के पुष्प अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. कदंब के पुष्प को लेकर ये भी मान्यता है कि भगवान का पूजन इन पुष्पों से करने पर व्यक्ति को मृत्यु के बाद यमराज के कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही, विष्णु भगवान उनकी कामनाओं को पूरा करते हैं.

भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

मान्यता है कि गुलाब के फूलों से विष्णु जी की पूजा करने पर श्री हरि के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. वहीं, सफेद और लाल कनेर के फूलों से पूजन करने पर भी भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. इसके साथ ही, अगस्त्य पुष्प से नारायण का पूजन करना भी शुभ माना जाता है.

भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

श्री हरि को रोजाना तुलसी पत्र अर्पित करने से दस हजार जन्मों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि रविवार और एकादसी के दिन कभी तुलसी का पत्ता न तोड़ें. इसके अलावा, एकादशी के दिन शमी पत्र से पूजन करने पर यमराज के भयानक मार्ग को सुगमता से पार कर लेते हैं.

भगवान विष्णु को कौन सा फूल पसंद है - bhagavaan vishnu ko kaun sa phool pasand hai

मान्यता है कि पीले और लाल कमल के पुष्पों से भगवान विष्णु जी की पूजा करने से श्वेत दीप में स्थान मिलता है. वहीं, कहते हैं कि बकुल और अशोक के पुष्पों से पूजन करने पर शोक से रहित रहते हैं. चंपक पुष्प से विष्णुजी की पूजा करने वाले लोगों को जीवन-मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाता है. वहीं, स्वर्ण से बना केतकी पुष्प भगवान को चढ़ाने से करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं.

Tags: lord vishnu ji lord vishnu worship method vishnu ji puja on thursday हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

भगवान केवल भाव के ही भूखे होते हैं. वे यह नहीं देखते कि भक्त ने उन्हें क्या अर्पित किया है या कैसा अर्पित किया है. इसके बावजूद भक्तों का प्रयास रही रहता है कि प्रभु को हर तरह से प्रसन्न किया जाए.

इसके लिए यह जानकारी होनी चाहिए कि किन देवी-देवताओं की पूजा-आराधना में किन-किन फूलों को अर्पित किया जाना चाहिए. आगे इन्हीं बातों पर चर्चा की गई है.

श्रीगणेश
गणेशजी को तुलसी छोड़कर हर तरह के फूल पसंद हैं. खास बात यह है कि गणपति को दूब अधिक प्रिय है. दूब की फुनगी में 3 या 5 पत्त‍ियां हों, तो ज्यादा अच्छा रहता है. गणेशजी पर तुलसी कभी न चढ़ाएं.

भगवान शिव
भगवान शंकर को सभी सुगंधित फूल पंसद हैं. चमेली, श्वेत कमल, शमी, मौलसिरी, पाटला, नागचंपा, धतूरा, शमी, खस, गूलर, पलाश, बेलपत्र, केसर उन्हें खास प्रिय हैं.

विष्णु
भगवान विष्णु को तुलसी बहुत पसंद है. काली तुलसी और गौरी तुलसी, उन्हें दोनों ही पंसद हैं. कमल, बेला, चमेली, गूमा, खैर, शमी, चंपा, मालती, कुंद आदि फूल विष्णु को प्रिय हैं.

हनुमान
हनुमानजी को लाल फूल चढ़ाना ज्यादा अच्छा रहता है. वैसे उन्हें कोई भी सुगंधित फूल चढ़ाया जा सकता है.

सूर्य
भगवान सूर्य को आक का फूल सबसे ज्यादा प्रिय है. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर सूर्य को एक आक का फूल अर्पण कर दिया जाए, तो सोने की 10 अशर्फियां चढ़ाने का फल मिल जाता है. उड़हुल, कनेर, शमी, नीलकमल, लाल कमल, बेला, मालती, अगस्त्य आदि चढ़ाने का विधान है. सूर्य पर धतूरा, अपराजिता, अमड़ा, तगर आदि नहीं चढ़ाना चाहिए.

भगवती
आम तौर पर भगवान शंकर को जो भी फूल पसंद हैं, देवी पार्वती को वे सभी फूल चढ़ाए जा सकते हैं. सामान्यत: सभी लाल फूल और सुगंधित सभी सफेद फूल भगवती को विशेष प्रिय हैं. बेला, चमेली, केसर, श्वेत कमल, पलाश, चंपा, कनेर, अपराजित आदि फूलों से भी देवी की पूजा की जाती है.

आक और मदार के फूल केवल दुर्गाजी को ही चढ़ाना चाहिए, अन्य किसी देवी को नहीं. दुर्गाजी पर दूब कभी न चढ़ाएं. लक्ष्मीजी को कमल के फूल का चढ़ाने का विशेष महत्व है.

विष्णु की पूजा में कौन सा पौधा अनिवार्य है?

2- विष्णु पूजन में आज देवोत्थान एकादशी के दिन गुलाब के फूल चढ़ाने से धन लाभ होता है और मुक्ति मिलती है।

भगवान विष्णु को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए?

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु को कदंब के फूल सबसे प्रिय है. मान्यता है कि श्री हरि को कदंब के पुष्प अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.

भगवान विष्णु को कौन सा फल पसंद है?

केला : केला भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं उनके नैवेद्य में केला होना भी जरूरी है।

कौन सा फूल भगवान को नहीं चढ़ाना चाहिए?

भगवान विष्णु को कौन सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा के दौरान अगस्त्य के फूलों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा माधवी और लोध के फूलों का भी उपयोग करने से परहेज करें। ये फूल भगवान विष्णु को पसंद नहीं है।