भागलपुर जाने के लिए कौन सी ट्रेन मिलेगी? - bhaagalapur jaane ke lie kaun see tren milegee?

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • 14 Trains Canceled From Bhagalpur Till Now, Some Had To Go Home For Treatment, Police Alerted At The Station

भागलपुर6 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ और खड़ी कैंसल ट्रेन।

अग्निपथ भर्ती स्कीम का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दो दिनों से हो रहे आंदोलन से पूरा देश परेशान है। सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे और यात्रियों को हुआ है। कई जगहों पर ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। भागलपुर स्टेशन पर कई ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन हरी झंडी का इंतजार करते दिखी। यात्रियों को समय पर जानकारी नहीं रहने से वे लोग स्टेशन पहुंचकर वापस लौटना पड़ा। किसी को इलाज के लिए पटना तो किसी को श्राद्ध कर्म में जाना था। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भागलपुर आनंद विहार खड़ी रही। यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन की जानकारी नहीं मिलने से वे लोग वापस घर की ओर लौट गए।

भागलपुर जाने के लिए कौन सी ट्रेन मिलेगी? - bhaagalapur jaane ke lie kaun see tren milegee?

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कैंसल भागलपुर-आनंद विहार ट्रेन।

यात्रियों ने कहा- इलाज के लिए पटना जाना था, पर नहीं जा सका

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचे फजिउल रहमान ने बताया कि मुझे इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाना था। स्टेशन पर आने के बाद पता चला की ट्रेन कैंसल है। मंजू रानी पटना जाने वाली थी। वह इंटरसिटी पकड़ने स्टेशन पहुंची थी। उनको पता ही नहीं था कि ट्रेन कैंसल हो गई है। बताया कि मेरी सासु मां के रिलेशन में किसी का श्राद्ध कर्म था। उनको वहां जाना था। पर ट्रेन कैंसल हो गई है। अब वापस घर जाना पड़ेगा।

भागलपुर जाने के लिए कौन सी ट्रेन मिलेगी? - bhaagalapur jaane ke lie kaun see tren milegee?

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मार्च करते यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार । डीएसपी ने बताया कि अभी माहौल शांतिपूर्ण है।

स्टेशन पर पुलिस बल दिखे तैनात, सुरक्षा को लेकर करते रहे मार्च

दो दिनों से हो रहे आंदोलन को लेकर रेलवे के साथ स्थानीय पुलिस भागलपुर रेलवे स्टेशन तैनात दिखे। सुरक्षा को लेकर वे लोग मार्च करते दिखे। यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई। स्टेशन के निरीक्षण में अबतक माहौल शांत दिखा। कई ट्रेन को कैंसल किया गया है।

आंदोलन को लेकर भागलपुर से ये ट्रेनें हुई रद्द

अग्निपथ भर्ती स्कीम के बवाल के बाद भागलपुर से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। भागलपुर स्टेशन मास्टर राजीव शंकर ने बताया कि आज यानी 17 जून को ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें 12367 UP (BGP-ANVT), 13241 UP (BAKA-RJPB), 03406 DN (JMP-BGP PGR), 13419 UP, 1) 13409 (MLDT-KIUL) S/T AT PPT, 13410 DN, 13409 (MLDT-KIUL) S/T AT PPT, 13410, 13429 (MLDT-ANVT) S/T AT SBG, 13032 (JYG-HWH) S/T AT CLG, 15553 (BGP-JYG) S/T AT RPUR, 03037 (SBG-BGP) S/T AT KRMA, 03038 DN, 03431 (SBG-JMP) S/T AT MZ, 03432 DN, 05416 (JMP-SBG) S/T AT EKC, 03487/03488 (JMP-KIUL-JMP) S/T & S/O AT DNRE, 03433/03434 (JMP-KIUL) (BGP-MFP), 12335(BGP-LTT) को कैंसल किया गया है।

साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर से आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है। इस रूट पर ट्रेनों का पुनः परिचालन जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह बाद इस रूट पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Good News: साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलमार्ग पर शनिवार से रेलसेवा शुरू हो गई। भागलपुर-जमालपुर के बीच सातवें दिन और साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर पांच दिन बाद रेल सेवा शुरू हुई है। रेलसेवा शुरू होने पर पहली ट्रेन  मालदा-किऊल स्पेशल का परिचालन हुआ। जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को भी शनिवार को भागलपुर की जगह जमालपुर से ही परिचालन किया गया। वहीं, वनांचल एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी स्पेशल, गया-हावड़ा स्पेशल, गरीब रथ एक्सप्रेस व ब्रह्मपुत्र मेल भी किऊल-भागलपुर-साहिबगंज के रास्ते ही चलाई गई।

रविवार से विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन भी पहले की तरह ही निर्धारित मार्ग से परिचालन किया जाएगा। सभी पैसेंजर ट्रेनें भी चलने लगेंगी। इन रेलखंड पर स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनों के परिचालन किया जा सकेगा। इधर, परिचालन शुरू होने से पीरपैंती से मुंगेर तक के लोगों को राहत मिली। यातायात की समस्या से काफी निजात मिला है। इसलिए कि बाढ़ का पानी एनएच-80 पर बहने से सड़क मार्ग पर यातायात अब भी ठप है।

दरअसल, लैलख-ममलखा और कहलगांव के बीच पुल संख्या-144 व कुआ सहित छोटे-बड़े लगभग सभी 135 पुलों पर बाढ़ का पानी बहने के कारण गत सोमवार से  भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर  दोपहर तीन बजे से और  बरियारपुर और रतनपुर के बीच बाढ़ का पानी पुल संख्या-195 को छूने के कारण खतरे को देखते हुए भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर इससे दो दिन पहले शनिवार से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पूरी तरह रेल सेवा ठप होने की वजह से कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया तो आठ से अधिक ट्रेनें रद कर दी गई। ट्रेन सेवा पूरी तरह से ठप होने से पीरपैंती से मुंगेर तक के लोगों के लिए आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी।

जबकि विक्रमशिला एक्स्प्रेस को बांका-किऊल, दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस भाया कटिहार-नवगछिया, गया-हावड़ा एक्सप्रेस भाया किऊल-झाझा-आसनसोल, देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस भाया बरौनी-नवगछिया, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रूट बदलकर देवघर-जसीडीड और नवगछिया, कटिहार होकर परिचालन किया गया। हालांकि शनिवार को भी अप मालदा-नई दिल्ली स्पेशल को कटिहार, बरौनी और विक्रमशिला एक्सप्रेस अप-डाउन में बांका-किऊल होकर ही परिचालन किया गया। 

इधर, भागलपुर से आनंद विहार तक चलने वाली अप गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 1:40 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब से यहां से रवाना हुई। वहीं रद होने के कारण जिन ट्रेनों की टिकट बुकिंग बंद हो गई थी परिचालन शुरू होने के बाद अब उन ट्रेनों की टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

 मालदा रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। यात्री के साथ ही साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर गुड्स ट्रेनें भी चलेंगी।

Edited By: Shivam Bajpai

भागलपुर जाने के लिए ट्रेन कितने बजे है?

यह अंतिम ट्रेन नई दिल्ली NDLS से 23:45:00 बजे शुरू होती है और 20:00:00 बजे भागलपुर BGP पहुंचती है। यह Tues को चलती है।

भागलपुर के लिए कौन कौन सी ट्रेन चल रही है?

भागलपुर से निकलने वाली ट्रेन.
12254अंग एक्सप्रेस 2487KM भागलपुर(13:30) बेंगलुरु(09:05).
12335BGP LTT EXP. 1916KM भागलपुर(09:00) मुंबई(20:00).
12349GODA NDLS HMSFR. 1217KM भागलपुर(15:30) दिल्ली(13:00).
12367विक्रमशिला एक्सप्रेस ... .
13016KAVIGURU EXPRES. ... .
13401इंटरसिटी एक्सप्रेस ... .
13404वनांचल एक्सप्रेस ... .
13419JANASEWA EXP..

आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली ट्रेन कितने बजे है?

22406 mail express ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल से 05:20 बजे निकलती है और 10:55 बजे भागलपुर पहुँचती है।

भागलपुर ट्रेन का नंबर कितना है?

भागलपुर एक्सप्रेस – 12336, मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन (LTT) से भागलपुर रेलवे स्टेशन (BGP)