श्रीनगर में कौन सी झील स्थित है? - shreenagar mein kaun see jheel sthit hai?


Getting Image
Please Wait...

Show

श्रीनगर में कौन सी झील स्थित है? - shreenagar mein kaun see jheel sthit hai?

Course

NCERT

Class 12Class 11Class 10Class 9Class 8Class 7Class 6

IIT JEE

Exam

JEE MAINSJEE ADVANCEDX BOARDSXII BOARDS

NEET

Neet Previous Year (Year Wise)Physics Previous YearChemistry Previous YearBiology Previous YearNeet All Sample PapersSample Papers BiologySample Papers PhysicsSample Papers Chemistry

Download PDF's

Class 12Class 11Class 10Class 9Class 8Class 7Class 6

Exam CornerOnline ClassQuizAsk Doubt on WhatsappSearch DoubtnutEnglish DictionaryToppers TalkBlogJEE Crash CourseAbout UsCareerDownloadGet AppTechnothlon-2019

Logout

Login

Register now for special offers

+91

Home

>

Hindi

>

कक्षा 14

>

General Knowledge

>

Chapter

>

भारत का भूगोल

>

श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा ...

श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?

(00 : 00)

लिखित उत्तर

सिंधु झेलम चिनाब रावी

Answer : B

Solution : श्रीनगर झेलम नदी के किनारे बसा कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा शहर है। झेलम नदी, सिंधु नदी की एक सहायक नदी है। झेलम नदी में ही डल झील तथा अंचार झील स्थित है।

Comments

Add a public comment...

श्रीनगर में कौन सी झील स्थित है? - shreenagar mein kaun see jheel sthit hai?

Follow Us:

Popular Chapters by Class:

Class 6

AlgebraBasic Geometrical IdeasData HandlingDecimalsFractions


Class 7

Algebraic ExpressionsComparing QuantitiesCongruence of TrianglesData HandlingExponents and Powers


Class 8

Algebraic Expressions and IdentitiesComparing QuantitiesCubes and Cube RootsData HandlingDirect and Inverse Proportions


Class 9

Areas of Parallelograms and TrianglesCirclesCoordinate GeometryHerons FormulaIntroduction to Euclids Geometry


Class 10

Areas Related to CirclesArithmetic ProgressionsCirclesCoordinate GeometryIntroduction to Trigonometry


Class 11

Binomial TheoremComplex Numbers and Quadratic EquationsConic SectionsIntroduction to Three Dimensional GeometryLimits and Derivatives


Class 12

Application of DerivativesApplication of IntegralsContinuity and DifferentiabilityDeterminantsDifferential Equations


Privacy PolicyTerms And Conditions

Disclosure PolicyContact Us

Shreenagar tourist place in hindi :– नमस्कार मेरे प्रिय पाठकों इस लेख में आपको धरती का स्वर्ग कहे जाने बाले कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में घूमने की जगह को एक्स्प्लोर करने बाला हु जिसमे आपको श्रीनगर घूमने में सहूलियत होगी ।

आगे आप इस लेख में जानेगे श्रीनगर कैसे पहुंचे ? श्रीनगर कब जाना चाहिए ? श्रीनगर में कहाँ रुकना चाहिए ? श्रीनगर कैसे घूमे ? श्रीनगर के पर्यटन स्थल ? श्रीनगर में घूमने की जगह कौन कौन सी है ?और अंत में जानेगे श्रीनगर घूमने का खर्च क्या लगेगा ? इन सभी सबलो के जबाब आपको अंत तक मिल जायेंगे ।

  • श्रीनगर में घूमने की जगह
    • 1. डल झील Dal lake shreenagar
    • 2. हाउस बोट Haouse Boat shreenagar
    • 3. लिली गार्डन – Lili garden Shreenagar
    • 4. गुलमर्ग – Gulmarg
    • 5. गोंडोला राइड – Gondola Ride
    • 6. नागिन लेक – Nageen lake
    • 7. ट्यूलिप गार्डन – Tulip garden
    • 8. परी महल – Pari Mahal
    • 9. दचिग्राम नेशनल पार्क – Danchigram national park
    • 10. वुलर लेक – Wular Lake
    • 11. स्कीनिंग
    • 12. चश्मेशाही बाग़
    • 13. निशात बाग़
    • 14. शालीमार बाग़
    • 15. शंकराचार्य जी का मंदिर
  • श्रीनगर में कहाँ रुके ?
  • श्रीनगर कैसे घूमे ?
  • श्रीनगर कैसे पहुंचे ?
    • बया ट्रैन
    • बया हवाई जहाज
    • बया बस
  • श्रीनगर कब जाना चाहिए ?
  • श्रीनगर घूमने का खर्च क्या लगेगा ?
  • श्रीनगर का स्पेशल भोजन क्या है ?

श्रीनगर में घूमने की जगह

श्रीनगर हसीं वादियों, अफ़सरायो , चिनारों, पहड़ो , मैदानों , गुलजारो और फूलो का देश है तो चलिए जानते आखिर वो कौन सी श्रीनगर में घूमने लायक जगह है जहाँ टूरिस्ट साल भर आते जाते रहते है ।-

1. डल झील Dal lake shreenagar

श्रीनगर का डल झील भारत की दूसरे अन्य झीलों के मुकाबले बिलकुल अलग है चाहे फिर नैनीताल हो या फिर केरल की खूबसूरत झीले क्योंकि यहाँ झील के अंदर ही मार्केट बनी हुयी है जहा आप अपनी मनपसंद खरीदारी भी कर सकते है इतना ही नहीं लेक के बीचो बीच नेहरू पार्क , लिली गार्डन , और इसी के भीतर खेती भी होती है । है ना बिलकुल हटके –

दोस्तों श्रीनगर घूमने की शुरुआत डल झील से ही करनी चाहिए यहाँ आपको प्रकृति के सौंदर्य नैसर्गिक वातावरण में कश्मीर की सुन्दर वादियों के मध्य स्थित झील में सिकारा नाव की सवारी का सफर काफी ज्यादा आनंदित कर देने बाला होता है ।

जब आप यहाँ जायेंगे तो घूमने का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा खास तौर पर चांदनी रात में जब चाँद की रोशनी का रिफ्लेक्शन झील में पड़ता है तो वो दृश्य बहुत खूबसूरत दिखाई देता है ।

जब आप वहां जायेंगे तो आपको देखने को मिलेगा की नौका विहार करते हुए झील के भीतर ही खाने की बिभिन्न वस्तुए लेकर वहां के स्थानीय लोग नाव में सफर करते हुए बेचते रहते है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की डल लेक जम्मू कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी झील है जो करीब 24 स्क्वैर किलोमीटर में फैली हुयी है ।

डल झील में नौका विहार का बहुत ही यूनिक एक्सपेरिएंस मिलेगा किसी नार्मल बोटिंग से जो हम पैडल बोटिंग करते है नैनीताल या फिर कहे मसूरी में उससे सिकारा बोटिंग बहुत ही अलग होती है ।

2. हाउस बोट Haouse Boat shreenagar

दोस्तों श्रीनगर में डल लेक के अंदर ही हाउस बोट उपलब्ध है जहाँ आप रुक भी सकते है जिसका किराया 500 सौ रूपए से 5 हजार तक भी होता है जिसमे आपको रहने और खाने का खर्च जुड़ा होता है।

श्रीनगर की सबसे बेहतरीन रुकने की जगह यही है यहाँ झील के अंदर सैकड़ो बोट हाउस बने हुए वहां तक पहुंचने के लिए सिकारा बोट से जाना पड़ता है ।

जरा सोचिये और अनुभव कीजिये की चारो तरफ बिशालकाय पर्वत और उसके बीच में एक सुन्दर झील और उस झील के बीचो बीच आपका आशियाना हो अहसास कीजिये कितना खूबसूरत होगा वो दृश्य ।

तो जब आप कभी श्रीनगर में घूमने जाये तो वहां के बोट हाउस में एक दिन जरूर रुकिएगा

3. लिली गार्डन – Lili garden Shreenagar

सीकर नव की सवारी करते हुए लिली गार्डन विजिट कर सकते है जो की डल झील के भीतर ही स्थित है ये एक प्रकार के फूल होते हो जो देखने में खूबसूरत लगते है इसकी खासियत यह की ये रात में मुरझा जाते है और दिन होते ही पुनः से खिल उठते है इसलिए इसे दिन में सुखी और रात में दुखी कहा जाता है ।

4. गुलमर्ग – Gulmarg

श्रीनगर में कौन सी झील स्थित है? - shreenagar mein kaun see jheel sthit hai?
shrinagar gulmarg

श्रीनगर से गुलमर्ग का रास्ता तनमर्ग से होकर गुजरता है रास्ते में आपको बर्फ से ढंके हुए पहाड़ो की खूबसूरती आपका मन मोह लेंगी जो की श्रीनगर से 38 किलोमीटर तनमर्ग और तनमर्ग से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है श्रीनगर का सबसे खूबसूरत प्लेस गुलमर्ग जहाँ बर्फ में होने बाले खेलो का मजा लेने के लिए ज्यादातर टूरिस्ट जाते है ।

यहाँ पहुंचकर आपको बिभिन्न प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए मिल जाएँगी जैसे –

  • स्कीनिंग
  • पैराग्लाइडिंग
  • बंजी जंपिंग
  • मैजिक कारपेट ride
  • ज़िप लाइन

यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच का होता है क्योंकि उस समय यहाँ पर पूरा गुलमर्ग बर्फ से ढँक जाता है जिसका दृश्य मनमोहक लगता है ।

5. गोंडोला राइड – Gondola Ride

दोस्तों अगर आप सच में श्रीनगर में घूमना चाहते है तो वहां की गोंडोला राइड जरूर करियेगा क्योंकि ये है विश्व की दूसरी सबसे बड़ी केवल कार राइड है और एशिया की पहली सबसे बड़ी।

इस राइड में हर एक घंटे में 600 लोगो को लाने और ले जाने की सुबिधा है जो की 13780 फिट की उचाई पर स्थित है ।

जरा सोचिये वो सफर कितना सुहाना होगा जिसका रास्ता हरे भरे जंगलो और फुहारों की तरह उड़ती हुयी बर्फ और चारो तरफ बर्फ से ढंके हुए बर्फीले पहाड़ो से होकर गुजरता है और उसमे आप केवल कार में बैठ कर यात्रा रहे हो ।

  • रास्ते का पहला फेज यानि की गुलमर्ग रिसोर्ट से कन्डोरी स्टेशन के बीच है जो की 9 मिनट में पूरी हो जाती है जहाँ आपको बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए मिलेगी ।
  • दूसरे स्टेज में कन्डोरी स्टेशन से उपपरबाग पीक जो की 13780 फिट की ऊंचाई पर है जोकि 12 मिनट में पूरी हो पाती है वहां पहुँचते ही आप को स्वर्ग जैसी अनुभूति होने लगेगी इसका नजारा तो बहुत ही खूबसूरत है लेकिन यहाँ कुछ ही एडवेंचर एक्टिविटी मिलेगी इसीलिए पहले फेज में ही एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त जरूर उठाये ।
  • यह रोपवे जम्मू एंड कश्मीर गवर्नमेंट के द्वारा संचालित किया जाता है .
  • यदि आपके साथ बच्चे है और उनकी आयु 3 बर्ष से कम है तो उसका चार्ज बिलकुल फ्री होता है ।
  • गोंडोला राइड जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच का होता है क्योंकि इस समय यहाँ पर काफी ज्यादा बर्फवारी होती रहती है ।

खुलने का समय – टिकट काउंटर खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहता है जो की राइड का समय 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहता ।

6. नागिन लेक – Nageen lake

श्रीनगर वैसे झीलों का शहर है यहाँ का दूसरा सबसे प्रसिद्द लेक नगीन लेक है यहाँ भी सिकारा नाव और बोट हाउस उपलब्ध है । ये अपने स्वक्ष पानी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है ।

7. ट्यूलिप गार्डन – Tulip garden

श्रीनगर के लाल चौक से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ट्यूलिप गार्डन जहाँ आपको

ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के श्रीनगर इलाके के जबरवान पहाड़ो के श्रंखला में स्थित है इसके साथ ही ये एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन होने के साथ दुनिया का दूसरा सबसे खूबसूरत फूलो का बाग़ है जहाँ लाखो की संख्या में ट्यूलिप के रंग बिरंगे फूल मौजूद है ।

फूलो के बाग़ का ये मंजर दिलकश हसीं और खुशनुमा है की कोई इसे दिल दिए बिना नहीं रह सकता पूरे कश्मीर में कुदरत ने दिल खोलकर इसकी सुंदरता को बनाया है इसीलिए इसे जन्नत भी कहा जाता है ।

श्रीनगर के एक तरफ डल दूसरी तरफ पहाड़िया और उसी के दामन में ट्युलील गार्डन का नजारा दुनिया में कही और देखने को नहीं मिल सकता ।

इसकी खास बात यह भी है की यहाँ पर हर साल अप्रैल के महीने में ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है उसमे दुनिया भर से लाखो करोडो टूरिस्ट श्रीनगर घूमने के लिए आते है जो सिर्फ कश्मीर में इस बाग़ को देखने के लिए आते है ।

8. परी महल – Pari Mahal

श्रीनगर के ऊँचे पर्वतो के छोर पर बना परिमहल शाहजहाँ का बेटा दारासिख़ के द्वारा 16 वी शताब्दी में बनवाया गया था । लेकिन आज के समय में यह श्रीनगर में घूमने की जगह बन चुका है जो की ऐतिहासिक धरोहर के साथ साथ यहाँ की viwepoint  के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है ।

परिमहल गार्डन से अन्य श्रीनगर में घूमने वाली जगहों को देखा जा सकता है इसके ऊपर से आपको डल लेक , नेहरूपार्क , गोल्फकोर्स और सनसेट भी देखने को मिल जायेगा ।

9. दचिग्राम नेशनल पार्क – Danchigram national park

दचिग्राम श्रीनगर के पर्यटन स्थल में एक और प्रसिद्द स्थान है जहाँ जंगली जानवर जैसे शेर , जिराफ , हांथी , भालू , याक , हिरन इत्यादि प्रकार के जानवरो का बसेरा है ।

अगर आप जानवरो को देखने में रूचि रखते है और उनसे प्यार करते है तो श्रीनगर के दचिग्राम इलाके में स्थित यह चिडयाघर देखने जा सकते है ।

10. वुलर लेक – Wular Lake

वुलर झील एशिया में ताजे पानी की सबसे बड़ी झीलों में से एक झील का गौरव प्राप्त है और भारत की सबसे विशाल झील का दर्जा मिला हुआ है इतना ही नहीं ये भारत के 6 ऐसे वेटलाइन में से एक है जिन्हे धरती की विरासत होने का दर्जा प्राप्त है ।

ये झील श्रीनगर शहर से 34 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 1530 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । वुलर लेक मानो प्रकृति का एक ऐसा उपहार है जो सिर्फ भारत देश को मिला है इसीलिए तो इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है ।

दोस्तों जब आप कभी श्रीनगर की यात्रा पर जाये तो वहां स्थित वुलर लेक की सैर करने अवश्य जाये ।

11. स्कीनिंग

श्रीनगर जाये और वहां की बर्फ में स्कीनिंग न करे तो यात्रा अधूरी रह जाती है इसे एन्जॉय करने के लिए दुनिया भर से भारी संख्या में दर्शनार्थी श्रीनगर टूर का पलायन करते है ।

इसे एन्जॉय करने के लिए कुछ चार्ज लगता है जो अलग अलग जगह पर बदलता रहता है तो जब आप श्रीनगर घूमने जाये तो वहां के स्कीनिंग एडवेंचर एक्टिविटी का जरूर लुप्त उठाये ।

12. चश्मेशाही बाग़

इस बाग़ को 1632 में मुग़ल बादशाह शाहजहां के द्वारा बनवाया गया था पर्वतो में बने इस बाग़ में पहाड़ो में पाए जाने बाले बिभिन्न प्रकार के हरे भरे पेड़ देखने को मिल जायेंगे

चश्मेशाही बाग़ की खासियत यह की इसके भीतर स्थित कई झरने मौजूद है जिसके बारे में कहा जाता है की झरने से निकलता हुआ पानी धरती का सबसे स्वक्ष वाटर होता है इसी बजह से भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को इसी झरने का पानी पीने के लिए मंगाया जाता था ।

13. निशात बाग़

श्रीनगर के आकर्षण दार्शनिक स्थलों में से एक निशादबाग शहर से 11 किलोमीटर की दूरी पर तथा डल झील के पूर्वी पर्वत पर बना हुआ है जिसकी खूबसूरती डल लेक से ही दिखाई देती है ।

यह श्रीनगर में हनीमून पर जाने बाले रोमांटिक जोड़ो के लिए बेहद ही शानदार है इसी बजह से कपल यहाँ रोमांटिक फोटोग्राफी करवाने के लिए दुनिया भर से श्रीनगर के निषाद बैग में घूमने जाते है ।

14. शालीमार बाग़

श्रीनगर में तीन प्रसिद्द मुग़ल बागो में से एक शालीमार बाग़ प्रसिद्द है अपनी प्राकृतिक सुंदरता , रंग विरंगे फूल , पानी के फब्बारे , झरने , और चिनार के पेड़ के लिए जो श्रीनगर आने बाले टूरिस्टो को अपनी तरफ आकर्षित करते है ।

शालीमार गार्डन किसी भी मौसम में देखने के लिए बेस्ट होता है है क्योंकि पतझड़ के समय चिनार के पेड़ो में पत्तो के बदलते हुए रंग और बिखरे हुए पत्ते इसकी शोभा में चार चाँद लगा देते है

15. शंकराचार्य जी का मंदिर

एक और श्रीनगर का बेहद खास टूरिस्ट पिकनिक स्पॉट शंकराचार्य मंदिर जिसका निर्माण लगभग 371 ईशा पूर्व किया गया था । यह मंदिर हिन्दू धर्म भगवान् शिव को समर्पित है

शकराचार्य मंदिर में हमेशा नियमित रूप से पूजा अर्चना तीर्थ यात्रियों जो अमरनाथ यात्रा के दौरान इस क्षेत्र से गुजरते है उनके द्वारा की जाती है ।

मंदिर तक पहुंचने का जो रास्ता है वो चिनार के पेड़ो और घुमाव दार रास्ते से गुजरते हुए इसका सफर बेहद ही शानदार होता है ।

श्रीनगर में कहाँ रुके ?

श्रीनगर में रुकने के लिए यात्रियों को नगीन लेक में स्थित बोट हाउस सबसे बेस्ट जगह साबित हो सकती है क्योंकि यहाँ पर जरा सी भी गन्दगी देखने को नहीं मिलेगी जबकि डल लेके के बोट हाउस के इर्द गिर्द थोड़ा गंदगी रहती है ।

इसके अलाबा चाहे तो श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर गुलमर्ग स्थित रिसोर्ट में ठहर सकते है लेकिन अगर आप बोट हाउस में रुकेंगे तो आपकी पिकनिक को एन्जॉय करने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा ।

यह भी पढ़े :-

  • मनाली घूमने की पूरी जानकारी
  • कसौली हिल स्टेशन की यात्रा
  • देहरादून घूमने की जानकारी
  • चकराता हिल स्टेशन की यात्रा

श्रीनगर कैसे घूमे ?

श्रीनगर घूमने की शुरुआत आप डल झील या फि नागिन झील से करे इसका फायदा यह होगा की इन दोनों लेको में बोट हाउस मौजूद है जहाँ पर आप ठहर भी सकते है ।

  • जिस बोट हाउस में रुकेंगे वही आपको पूरी झील का सैर कराएगा जैसे – सिकारा बोट की सवारी , लिली गार्डन , पारी महल और डल लेक के भीतर स्थित नेहरूगार्डेन , मार्किट और भी बहुत कुछ ।
  • इनसे सभी श्रीनगर टूरिस्ट प्लेस को घूमने के बाद आप टैक्सी या शेयरिंग ऑटो से बड़े आसानी के गुलमर्ग और गोंडोला राइड छोड़कर श्रीनगर के लगभग सभी जगहों शेयरिंग ऑटो में घूम सकते है आप चाहे तो अपने बजट के अनुसार टैक्सी बुक करके पूरा श्रीनगर देख सकते है ।

श्रीनगर कैसे पहुंचे ?

श्रीनगर पहुंचने के लिए देश के सभी शहरो से बया रोड , बया फ्लाइट , और ट्रैन की कनेक्टिविटी अच्छी है –

बया ट्रैन

ट्रैन के द्वार सफर करते हुए श्रीनगर जाना चाहते है तो इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू , कटरा और उधमपुर है

  • जम्मू से श्रीनगर की दूरी 268 किलोमीटर
  • कटरा से श्रीनगर की दूरी 240
  • उधमपुर से श्रीनगर की दूरी 201 किलोमीटर

तो उधमपुर रेलवे स्टेशन श्रीनगर जाने के लिए बेस्ट होगा यहाँ पहुंचते ही स्टेशन के बहार से आपको श्रीनगर के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएँगी ।

बया हवाई जहाज

आगरा आप श्रीनगर वाया फ्लाइट जाना चाहते है तो देश के सभी बड़े शहरो से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है दिल्ली से फ्लाइट का किराया 5 हजार से 7 हजार होती है और इसका डेढ़ घंटे का सफर होता है ।

बया बस

अगर आप बस से श्रीनगर पहुंचना चाहते है तो दिल्ली से डायरेक्ट बस सेवा उपलध है इसके अलाबा भारत के चेन्नई , मुंबई , जयपुर , कोलकाता , अहमदाबाद इत्यादि शहरो से प्रतिदिन बसों का श्रीनगर आवागमन लगा रहता है ।

बस की बुकिंग आप ऑनलाइन http://www.jksrtc.co.in/ इस ऑफिसियल व्वसिते से भी कर सकते है

श्रीनगर कब जाना चाहिए ?

  • श्रीनगर गुलमर्ग घूमने का जो बेस्ट समय मार्च से जुलाई का है क्योंकि सर्दियों के मौसम में बर्फवारी ज्यादा होने के कारण कुछ जगह और रास्ते बंद कर दिए जाते है इसीलिए मार्च से जुलाई के बीच श्रीनगर घूमने के लिए सबसे बेस्ट होता है ।
  • अगर आप बहुत ज्यादा snow lover है और snowfall को एन्जॉय करना चाहते हो तो आपके लिए बेस्ट समय नवंबर से फरवरी के बीच का होता है क्योंकि is समय यहाँ पर बाहत बर्फवारी होती जिससे बहुत सारी snow  एक्टिविटी होती है जो बर्फ में होती है वो सभी चालू हो जाती है ।

श्रीनगर घूमने का खर्च क्या लगेगा ?

अगर आप सिर्फ श्रीनगर को ट्रैन और लोकल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से घूमते है तो मात्र 4 हजार रूपए में घूम कर वापस लौट सकते है ।

लेकिन यदि आप श्रीनगर के साथ गुलमर्ग को कवर करना चाहते है तो ये खर्च बढ़कर 8 हजार रूपए तक पहुंच सकता है क्योंकि यहाँ ज्यादातर एडवेंचर एक्टिविटी में खर्च हो जाता है ।

श्रीनगर का स्पेशल भोजन क्या है ?

श्रीनगर अपने हसीन वादियों के साथ साथ शाही खान पान के लिए भी प्रसिद्द है यहाँ के फेमस वेज और नॉन वेज का टेस्ट भोजन का टेस्ट पूरे दुनिया में कही और नहीं मिलेगा ।

मॉगन जोश , गोश्तमा , कश्मीरी गाद , फिश तुच , लच्छा पराठा , चटनी चिप्स , जूसी कश्मीरी टिक्का इत्यादि स्ट्रीट फ़ूड खाने के व्यंजन मिल जायेंगे

निष्कर्ष –

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने श्रीनगर के पर्यटन स्थल और श्रीनगर में घूमने की जगह कौन सी है , श्रीनगर कब जाना चाहिए , श्रीनगर कैसे पहुंचे , श्रीनगर घूमने का खर्च कितना लग सकता है , श्री नगर कैसे घूमे , और श्रीनगर में कहाँ रुके मै आशा करता हु की आपको इन सभी सबलो के जबाब मिल गए होंगे ।

यदि आपको श्रीनगर के दार्शनिक स्थल की जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

श्रीनगर के प्रमुख झील कौन सी है?

डल झील श्रीनगर, कश्मीर की एक प्रसिद्ध झील है। १८ किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई यह झील तीन दिशाओं से पहाड़ियों से घिरी हुई है। यह जम्मू-कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी झील है।

श्रीनगर कौन से झील के किनारे बसा है?

श्रीनगर एक ओर जहां डल झील के लिए प्रसिद्ध है वहीं दूसरी ओर विभिन्न मंदिरों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

श्रीनगर में प्रसिद्ध नदी कौन सी है?

Solution : श्रीनगर झेलम नदी के किनारे बसा कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा शहर है। झेलम नदी, सिंधु नदी की एक सहायक नदी है। झेलम नदी में ही डल झील तथा अंचार झील स्थित है।

जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी झील कौन सी है?

वुलर झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है, जो भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है।