बचपन में लेखक मक्खनपुर क्यों जाते थे - bachapan mein lekhak makkhanapur kyon jaate the

Online Test of Chapter 2 स्मृति (Smriti) Test 2 Hindi Sanchayan|Class 9th

1. गाँव से मक्खनपुर जाते-आते समय लेखक कहाँ ढेला फेंका करते थे?
(i) नदी में
(ii) पोखर में
(iii) खेत में
(iv) कुएँ में

2. कुएँ में ढेला फेंकते समय बच्चों को किसकी आवाज सुननी अच्छी लगती थी?
(i) मेंढ़क की
(ii) साँप की
(iii) पक्षियों की
(iv) इनमें से कोई नहीं

3. कुर्ते में जेब न होने के कारण लेखक चिट्ठियाँ कहाँ रखते थे?
(i) झोले में
(ii) हाथ में
(iii) टोपी में
(iv) इनमें से कोई नहीं

4. कुएँ से चिट्ठी निकालने की घटना लेखक ने अपनी माँ को कब बताई?
(i) दसवीं पास करने के बाद
(ii) बारहवीं पास करने के बाद
(iii) स्नातक के बाद
(iv) इनमें से कोई नहीं

5. लेखक कुएँ में धोती के सहारे क्यों उतरे?
(i) पानी लेने के लिए
(ii) साँप मारने के लिए
(iii) छिपने के लिए
(iv) चिट्ठियाँ निकालने के लिए

6. कुएँ से चिट्ठी निकलने की घटना सुनकर लेखक की माँ की क्या प्रतिक्रिया थी?
(i) वह लेखक को डाँटने लगी|
(ii) उसने लेखक को गोद में बिठा लिया|
(iii) घर से बाहर निकाल दिया|
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. बचपन में लेखक मक्खनपुर क्यों जाते थे?
(i) घूमने
(ii) खेलने
(iii) पढ़ने
(iv) इनमें से कोई नहीं

8. बचपन में लेखक बबूल के डंडे से किसे मारा करते थे?
(i) साँपों को
(ii) बंदरों को
(iii) बकरियों को
(iv) बच्चों को

9. लेखक की चिट्ठियाँ कहाँ गिर गई थीं?
(i) खाई में
(ii) नदी में
(iii) कीचड़ में
(iv) कुएँ में

10. कुएँ से चिट्ठियों को निकालते समय लेखक को किसका सामना करना पड़ा?
(i) शेर का
(ii) साँप का
(iii) दुश्मनों का
(iv) इनमें से कोई नहीं

Quiz: पाठ 2 - स्मृति Quiz 2 | Class 9th

Click on ‘start Quiz’ to Take Test.

Post navigation

गाँव से मक्खनपुर जाते समय लेखक कहाँ ढेला फेंका करते थे?

लेखक के गाँव से मक्खनपुर जाने वाली राह में 36 फीट के करीब गहरा एक कच्चा कुआँ था। उसमें एक साँप न जाने कैसे गिर गया था। मक्खनपुर पढ़ने जाने वाली बच्चों की टोली उस कुएँ में इसलिए ढेले फेंकती थी ताकि साँप क्रुद्ध होकर फुफकारे और बच्चे उस फुफकार को सुन सकें।

लेखक चिट्ठियाँ कहाँ रखते थे?

Answer: चिट्ठियाँ लेखक के बड़े भाई ने डाकखाने में डालने के लिए दी थी। लेखक अपने बड़े भाई से बहुत डरते थे। कुएँ में चिट्ठियाँ गिरने से उन्हें अपनी पिटाई का डर था और वह झूठ भी नहीं बोल सकता था।

लेखक के छोटे भाई के कोमल मन को धक्का क्यों लगा?

लेखक के भाई को लगा कि लेखक की साँप के काटने से मौत हो गई है। लेखक को साँप के काटने से होने वाले दर्द और लेखक से बिछुड़ जाने के खयाल से ही लेखक के छोटे भाई के कोमल हृदय को धक्का लगा

लेखक कुएं में धोती के सहारे क्यों उतरे?

धोती के एक सिरे पर डंडा बाँधा, तो दूसरा सिरा चरस के डेंग पर कसकर बाँध दिया और उसके चारों ओर चक्कर लगाकर एक और गाँठ लगाकर छोटे भाई को पकड़ा दिया। लेखक धोती के सहारे कुएँ के बीचों-बीच उतरने लगा। छोटा भाई रो रहा था पर लेखक ने उसे विश्वास दिलाया कि वह साँप को मारकर चिट्ठियाँ ले आएगा। नीचे साँप फन फैलाए बैठा था।