बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

माता-पिता को इस बात को नजरअंदाज ना करते हुए बच्चे के ऐसे व्यवहार का कारण समझने की कोशिश करनी चाहिए

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

1/10

क्या आपका बच्चा स्कूल जाने के नाम से डरता है

स्कूल जाना कुछ बच्चों को पसंद होता है और कुछ को कम पसंद होता है। लेकिन, कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो हर रोज स्कूल जाने से पहले खूब रोना-धोना मचाना शुरू कर देते हैं। अक्सर बच्चे को यूं रोता देख माता-पिता सोचते हैं कि शायद बच्चे की तबियत ठीक नही है और इसीलिए, वे उन्हें स्कूल नहीं भेजते। वहीं बच्चों को बार-बार रोता देख मां-बाप यह नहीं समझ पाते कि आखिर क्यों उनके बच्चे को स्कूल जाना पसंद नहीं है और क्यों वे स्कूल जाने से पहले रोने लगते हैं। कई बार मां-बाप बच्चे को आलसी या शरारती समझकर उसे जबरदस्ती स्कूल तो भेज देते हैं लेकिन इससे स्थिति और भी गम्भीर बनने लगती है। बच्चा जिद्दी और चिड़िचिड़ा बनने लगता है और स्कूल जाने से और भी अधिक कतराने लगता है।

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

2/10

क्यों लगता है बच्चों को स्कूल जाने से डर

इसीलिए, माता-पिता को इस बात को नजरअंदाज ना करते हुए बच्चे के ऐसे व्यवहार का कारण समझने की कोशिश करनी चाहिए। कई बार बच्चों के माता-पिता को इस तरफ ध्यान देने के बाद समझ में आता है कि उनके बच्चा क्यों स्कूल नहीं जाना चाहता। ऐसे बच्चों को स्कूल जाने के लिए कैसे तैयार किया जा सकता है इसी बारे में कुछ टिप्स लिख रहे हैं हम यहां। ( Tips to help kids scared of going to school in Hindi) Also Read - टीनएजर्स का Behavior जो बताता है गलत रास्ते पर चल रहा आपका बच्चा, जानें 5 वार्निंग साइन

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

3/10

कई कारणों से बच्चे करते हैं स्कूल से नफरत

आमतौर पर बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं क्योंकि, उन्हें अपनी क्लास में एडस्ट करने में दिक्कत आती है। वहीं, कुछ बच्चों को क्लास के किसी दूसरे बच्चे या ग्रुप से डर लगता है और वे वहां नहीं जाना चाहते। वहीं, बच्चों को कई बार स्कूल में कुछ ऐसे अनुभव आते हैं जिससे उन्हें स्कूल जाने से डर लगने लगता है। इसके अलावा असफलता का डर, दूसरों द्वारा मजाक उड़ाने का डर और स्कूल में अन्य बच्चों की तुलना में धीमी गति से पढ़ने-लिखने जैसी स्थितियों के चलते भी बच्चे स्कूल जाने से डरने लगते हैं। वहीं, कई बच्चे अपने माता-पिता से दूर रहने से डरते हैं और इसीलिए, स्कूल जाने से डरने लगते हैं। (reasons kids get scared of going to school

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

4/10

समझें समस्या का कारण

अभिभावकों को सबसे पहले बच्चे से बात करनी चाहिए ताकि वे समस्या की जड़ को समझ पाने में आसानी हो सकेगी। बच्चा किस चीज से डरता है इस बारे में पता करें। साथ ही पता लगाएं कि बच्चे का व्यवहार क्लास में कैसा है, क्लास के बाकी बच्चे कैसे हैं, स्कूल की बस में माहौल कैसा है। इन सब जानकारियों के आधार पर आप समझ सकेंगे कि आपका बच्चा स्कूल में एडजस्ट क्यों नहीं कर पाता। हैं। (reasons kids hate of going to school  Also Read - कच्ची हल्दी खाने के 9 फायदे

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

5/10

बच्चे के ऊपर दबाव ना बनाएं

माता-पिता बच्चे को डांट-फटकार कर या उन्हें धमकाकर स्कूल भेजने के प्रयास ना करें क्योंकि इससे वे और भी अधिक डर जाएंगे। बच्चे का विश्वास जीतें और उसे समझाएं कि स्कूल जाना उसके विकास के लिए जरूरी क्यों है। बच्चे को स्थिति का सामना करने और स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें।

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

6/10

बने बच्चे के दोस्त

बच्चों को स्कूल लाने या ले जाने का काम खुद करें। बच्चे की टीचर और क्लास के अन्य दोस्तों के साथ घुलने-मिलने में मदद करें। बच्चा अगर कोई गलती करता है तो उसे डांटने की बजाय उस गलती को सुधारने में मदद करें। स्कूल से आने के बाद बच्चों से बात करें और उनसे पूछें कि दिनभर में उन्होंने क्या किया और क्या नहीं। बच्चों को समझने में मदद करें कि स्कूल एक मजेदार जगह है और अगर बच्चा नियमित स्कूल जाएगा तो वह नये दोस्त बना सकेगा और रोज बहुत कुछ सीख सकेगा।  Also Read - ठंड में सर्दी-खांसी से परेशान लोग रोज पिएं ये 5 गरमा-गरम सूप, दूर रहेंगी बीमारियां शरीर भी रहेगा फिट

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

7/10

डॉक्टर की मदद लें

कई बार बच्चे किसी प्रकार के दर्द या तकलीफ को महसूस तो करते हैं लेकिन, अपने मां-बाप को बता नहीं पाते। विशेषकर बहुत छोटे बच्चों को पेट में दर्द होने, कान में दर्द या एसी क्लासरूम में बैठने से ठंड लगने पर काफी परेशानी होती है और वे बता नहीं पाते। वहीं, कुछ बच्चों के लिए क्लासरूम्स में बहुत देर तक बैठने से पेट में दर्द या उल्टी जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इसीलिए, अपने बच्चे के व्यवहार में आए बदलावों पर ध्यान दें, नियमित यह चेक करें कि कहीं बच्चे के पेट में दर्द या पैरों में दर्द या ग्रोइंग पेन(Growing Pain) जैसी परेशानी तो नहीं हो रहा है। बच्चे को तकलीफ से आराम दिलाने के लिए डॉक्टर से बात करें और उनकी सलाह के अनुसार बच्चों को दवाइयां दें और उनका ख्याल रखें।

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

8/10

वर्किंग पेरेंट्स जरूर करें यह बात क्लियर

स्कूल खुलने से पहले और एडमिशन के बाद ही बच्चों को बताएं कि जब बच्चा स्कूल जाना शुरू करेगा तो जीवन में किस तरह के बदलाव आएंगे। हो सकता है कि बच्चे को स्कूल जाने के लिए जल्दी उठना पड़े, स्कूल के बाद डे केयर सेंटर में रहना पड़े या उसका ख्याल रखने के लिए घर में किसी नैनी या आया को बुलाया जाए। बच्चे को समझाएं कि स्कूल खत्म होने के बाद उन्हें लेने मम्मी या पापा आ जाएंगे और उसके बाद बच्चा घर पर रहकर खेल सकता है या घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेगा। Also Read - सिर धोते समय सिर्फ एक गलती के कारण होने लगता है डैंड्रफ, इन 3 घरेलू तरीकों से करें दूर

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

9/10

जब जाएं बच्चे को स्कूल छोड़ने...

अगर आप बच्चे को स्कूल तक छोड़ने जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे के साथ वहां ज्यादा समय ना रहें। स्कूल जाते वक्त रोने वाले बच्चे के माता-पिता जितनी देर उनके साथ स्कूल में रहेंगे, बच्चे उतना ही रोएंगे और आपको उतनी अधिक मनुहार करनी पड़ेगी। इसीलिए, अगर आप इस बात से आश्वस्त हो चुके हैं कि स्कूल का स्टाफ और टीचर बच्चे का उचित ख्याल रख रहें हैं तो, ऐसे माता-पिता जब भी बच्चों को स्कूल छोड़ने जाएं या स्कूल की बस में उसे चढ़ाने के लिए बस स्टॉप तक जाएं तो उन्हें झटपट वहां छोड़ें और चले आएं। ऐसा करने से यह हो सकता है कि जब बच्चा आपको देखे नहीं तो जल्दी शांत हो जाएं।

बच्चे स्कूल क्यों नहीं जाते हैं - bachche skool kyon nahin jaate hain

10/10

बच्चे के लिए नींद है जरूरी

छोटे बच्चों को बड़ों की तुलना में अधिक नींद की जरूरत पड़ती है। इसी तरह वे जल्दी थक भी जाते हैं। कई बार बच्चे नींद की कमी या थकान की वजह से भी रोते हैं और स्कूल जाने से मना करते हैं। इसीलिए, यह सुनिश्चित करें कि बच्चा रात में भरपूर नींद सो सके। दिन में भी स्कूल से आने के बाद उसे कुछ समय के लिए सुलाएं।  Also Read - 28 करोड़ से भी महंगी इस बीमारी की दवा, जानें इस ब्लीडिंग डिसऑर्डर के बारे में सब कुछ

बच्चा स्कूल नहीं जाता है तो क्या करें?

बच्चे स्कूल नहीं जाते (Kids don't go to school) हैं तो क्या करें?.
फिजिकल पेन या अन्य समस्याओं का पता लगाएं। अगर बच्चे स्कूल न जाने के लिए शारीरिक चोट या किसी अन्य स्थिति की शिकायत करते हैं, तो किसी फिजिशियन से उसका चेक-आप करवाएं। ... .
अपने बच्चे से बात करें। ... .
लेक्चर देने से कुछ नहीं होता है।.

बच्चों को स्कूल जाने के लिए कैसे मनाए?

बच्चों को स्कूल जाने के लिए कैसे तैयार करें 2. बच्चे से बात करें, हमेशा उनसे उनके दोस्त बनकर उनसे बात करें। उन्हें अपने स्कूल और स्कूल की मस्ती के बारे में बताएं। उन्हें समझाने की कोशिश करें कि स्कूल बहुत मजेदार जगह है और उन्हें स्कूल जाकर खुशी मिलेगी।

बच्चे स्कूल में क्यों जाते हैं?

बच्चे हैं तो पढ़ने जाते हैं। अभिभावक हैं तो बच्चे की प्रगति के बारे में जानने के लिए जाते हैं। या फिर शिक्षकों के बुलावे पर जाते हैं। किसी मीटिंग के सिलसिले में जाते हैं