बच्चों का ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं? - bachchon ka eemel akaunt kaise banaen?

आप अपने 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे का 'Google खाता' बना सकते हैं और Family Link के ज़रिए उसे प्रबंधित कर सकते हैं. 'Google खाते' की मदद से बच्चे 'सर्च', Chrome और Gmail जैसे Google उत्पादों को एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, उनकी निगरानी करने के लिए आप बुनियादी डिजिटल नियम भी तय कर सकते हैं. 

खाता बनाना

अपने बच्चे का 'Google खाता' बनाने में करीब 15 मिनट लगते हैं.

नए Android डिवाइस पर

Android 5.1 या इसके बाद के वर्शन वाले किसी नए डिवाइस को सेट अप करते समय अपने 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे का 'Google खाता' बनाने के लिए नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें.

  1. नया डिवाइस चालू करें और डिवाइस को सेट अप करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. जब आपसे अपने 'Google खाते' में साइन इन करने के लिए कहा जाए, तो नया खाता बनाएं पर टैप करें. अगर आपको "नया खाता बनाएं" दिखाई नहीं देता, तो पहले ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. 
  3. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लिंग, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें.
  4. अपने 'Google खाते' में साइन इन करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें, अभिभावक की सहमति दें और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.

नए Chromebook पर

ChromeOS M71 या इसके बाद वाला वर्शन वाले किसी नए डिवाइस को सेट अप करते समय अपने 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे का 'Google खाता' बनाने के लिए नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें.

  1. नया डिवाइस चालू करें और डिवाइस को सेट अप करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. जब आपसे अपने 'Google खाते' में साइन इन करने के लिए कहा जाए, तो 'नया खाता बनाएं' पर टैप करें. अगर आपको "नया खाता बनाएं" दिखाई नहीं देता, तो पहले ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. 
  3. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लिंग, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें
  4. अपने 'Google खाते' में साइन इन करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें, अभिभावक की सहमति दें और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.

पहले से सेट अप किए गए Android डिवाइस पर

नीचे बताए गए तरीके से अपने 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे का 'Google खाता' बनाएं ताकि वह Android 5.1 या इससे बाद का वर्शन चला रहे किसी मौजूदा डिवाइस में साइन इन कर सके.

ध्यान दें: डिवाइस पर खाते जोड़ने और हटाने के निर्देश अलग-अलग होंगे. अगर नीचे दिए गए निर्देशों से काम नहीं बनता, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने डिवाइस का सहायता केंद्र देखें.

  1. डिवाइस पर पहले से मौजूद खाते हटाएं.
  2. डिवाइस से वे सभी ऐप्लिकेशन, फ़ोटो या कोई भी ऐसा डेटा मिटाएं, जो आप नहीं चाहते कि आपका बच्चा एक्सेस करे.
  3. डिवाइस में एक नया खाता जोड़ने के लिए नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें.
  4. जब आपसे अपने 'Google खाते' में साइन इन करने के लिए कहा जाए, तो नया खाता बनाएं पर टैप करें. अगर आपको "नया खाता बनाएं" दिखाई नहीं देता, तो पहले ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. 
  5. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लिंग, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें.
  6. अपने 'Google खाते' में साइन इन करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें, अभिभावक की सहमति दें और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.

दूसरे डिवाइस और कंप्यूटर पर

  1. अपना 'Google खाता' बनाएं पेज पर जाएं.
  2. अपने बच्चे का खाता बनाने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करें. आप अपने बच्चे का नाम, उनकी ओर से मांगा गया ईमेल पता और उसका जन्मदिन जैसी जानकारी डालेंगे.
  3. अपने 'Google खाते' से साइन इन करें और अपने बच्चे के खाते के लिए अभिभावकीय सहमति देने का एक तरीका चुनें.
  4. खाता बनने के बाद, आपको स्क्रीन पर एक पुष्टि मैसेज दिखाई देगा.

समस्याएं हल करना

अपने बच्चे का खाता सेट अप करने के लिए मुझसे पैसे लिए गए

अपने बच्चे का 'Google खाता' बनाने के लिए, आपको अभिभावक के तौर पर सहमति देनी होती है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी सहमति दी जा सकती है. हालांकि, आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन यह पुष्टि करने के लिए कि आपका कार्ड सही है और काम करता है, आपके कार्ड से पुष्टि करने के लिए लगाया जाने वाला अस्थायी शुल्क लिया जा सकता है. ज़्यादातर मामलों में, पुष्टि करने के लिए लगाए जाने वाले अस्थायी शुल्क 48 घंटों के अंदर आपके खाते में लौटा दिए जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

बच्चों का जीमेल आईडी कैसे बनाएं?

अपने बच्चे के लिए ‘Google खाता’ बनाएं

  1. Family Link ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं पर टैप करें.
  3. खाता बनाने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करें.
  4. खाता बन जाने पर आपको स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज दिखाई देगा.

गूगल आपकी उम्र क्या है?

इसे सुनेंरोकेंGoogle Assistant अपना उम्र पता करने का सबसे बेहतर तरीका है। आप Google Assistant खोलकर Mic आइकॉन पर क्लिक करें और बोलें की “मेरी उम्र क्या है? “। इसके बाद आपको तुरंत रिप्लाई दिया जायेगा, जैसे 25 साल, 28 साल या जो भी हो।

इसे सुनेंरोकेंअपना ‘Google खाता’ बनाएं पेज पर जाएं. अपने बच्चे का खाता बनाने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करें. आप अपने बच्चे का नाम, उनकी ओर से मांगा गया ईमेल पता और उसका जन्मदिन जैसी जानकारी डालेंगे. अपने ‘Google खाते’ से साइन इन करें और अपने बच्चे के खाते के लिए अभिभावकीय सहमति देने का एक तरीका चुनें.

मेरे मोबाइल का ईमेल क्या है?

इसे सुनेंरोकेंPhone Setting मे अब यदि आपके फोन मे सेटिंग सर्च करने का ऑप्शन है तो उसमे Account सर्च करें अन्यथा नीचे स्क्रॉल करके User & Accounts का ऑप्शन ढूँढे। 3. Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करके के बाद आपने फोन मे बने सभी अकाउंट के बारे मे यहा आपको जानकारी मिल जाएगी जिसमे आपकी Email ID क्या है इसका भी पता चल जाएगा।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Email Id कैसे बनाये (10 स्टेप्स में)

  1. गूगल में Gmail.com टाइप करें
  2. Create an account पर क्लिक करें
  3. अपना नाम और पासवर्ड लिखें
  4. अपना नंबर लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें
  5. OTP लिखें और वेरीफाई पर क्लिक करें
  6. DOB लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
  7. Yes, I’m in पर क्लिक करें
  8. Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें

ईमेल कैसे बनाया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंदोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र खोल कर उसमें gmail.com टाईप कीजिए या यहाँ क्लिक करके भी जा सकते हैं। उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे, आपको अपना नया जीमेल एकाउंट बनाना है, इसलिए आपको एक Create Account का ऑप्शन मिलेगा, फिर आपको उस पर क्लिक करना है।

बच्चों के लिए ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

अपना 'Google खाता' बनाएं पेज पर जाएं. अपने बच्चे का खाता बनाने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करें. आप अपने बच्चे का नाम, उनकी ओर से मांगा गया ईमेल पता और उसका जन्मदिन जैसी जानकारी डालेंगे. अपने 'Google खाते' से साइन इन करें और अपने बच्चे के खाते के लिए अभिभावकीय सहमति देने का एक तरीका चुनें.

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में?

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये.
Gmail की App ओपन करें सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन (Gmail) को ओपन करें।.
गूगल पर क्लिक करें ... .
Create Account पर क्लिक करें ... .
अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक करें ... .
अपनी DOB लिखे और Next पर क्लिक करें ... .
अपनी ईमेल चुने ... .
अपनी ईमेल का पासवर्ड रखे ... .
Yes, I'm in पर क्लिक करें.

फैमिली लिंक कैसे निकाले?

आप जिस डिवाइस से बच्चे का डिवाइस कंट्रोल करते हैं उस पर, Family Link ऐप्लिकेशन खोलें..
अपने बच्चे का नाम चुनें..
आपके बच्चे के Android डिवाइस वाले नीचे दिए गए कार्ड तक स्क्रोल करें..
सेटिंग डिवाइस रीसेट करें और डेटा मिटाएं पर टैप करें..