आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
1/10

लगातार बढ़ते काम और प्रेशर की वजह से आंखों में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इसके अलावा कुछ लोगों की खराब आदतों के कारण भी आंखों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है आंखों का पीला होना। कुछ लोग इस परेशानी को पीलिया समझ बैठते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ मामलों में आंखों का पीला होना पीलिया नहीं होता है। बल्कि खराब लाइफस्टाइल के कारण इस तरह की समस्या होती है। ऐसे में इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप घरेलू उपाय का सहारा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में-

बादाम का तेल

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
2/10

आंखों के पीलेपन को दूर करने के लिए बादाम के तेल से अपने आंखों के आसपास मालिश कीजिए। इससे लिए अपनी हथेली पर बादाम तेल की कुछ बूंदें लें। अब इसे अपने आंखों के आसपास लगाकर गोलाकर तरीके से मसाज करें। ध्यान रखें कि ऐसा करते वक्त आपको ज्यादा दबाव नहीं डालना है। दिन में दो बार इस तरह मसाज करने से कुछ ही दिनों में आंखों के पीलेनपन की परेशानी दूर हो सकती है।

कपूर आंखों को दिलाए राहत

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
3/10

आंखों की थकान और पीलेपन की समस्या को दूर करने को दूर करने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर को आप दो तरीकों से आंखों के लिए यूज कर सकते हैं। पहला इसका काजल तैयार करके और दूसरा कपूर का लेप लगाकर। इन दोनों तरीकों से आंखों को ठंडक मिलती है। इससे आंखों की कई तरह की परेशानी दूर हो सकती है। 

आलू से आंखों का पीलापन होगा दूर

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
4/10

आलू आंखों के आसपास के डार्क सर्कल को दूर करने में असरदार होने के साथ-साथ आंखों के पीलेपन को दूर करने में भी मददगार होता है। इसको यूज करने के लिए आलू का दो स्लाइड काट लें। अब इन दोनों स्लाइड को अपने दोनों आंखों पर कुछ समय के लिए रखें। बाद में अपने आंखों को ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को कुछ दिन तक अपनाने से आंखों का पीलापन दूर होता है।

कैस्टर ऑयल आंखों के पीलेपन से दिलाए छुटकारा

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
5/10

आंखों के पीलेपन को दूर करने के लिए कैस्टर ऑयल इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इससे आपके आंखों की सफेदी बढ़ती है। सप्ताह में 2 से 3 बार रात को सोने से पहले अरंडी के तेल से आंखों की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आंखों का पीलापन दूर हो सकता है।

शहद और गुनगुना पानी

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
6/10

आंखों की चमक को बढ़ाने के लिए आप शहद और गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास गुनगुना पानी लें। अब इसमें 1 टीस्पून शहद डालकर पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद दिन में 3 से 4 बार इस पानी से अपनी आंखों को धोएं। इससे आपके आंखों की सफेदी बढ़ेगी। साथ ही आंखों का पीलापन कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगा।

आंवला से आएगी आंखों में चमक

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
7/10

आंवले के इस्तेमाल से भी आ अपने आंखों की चमक को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए दो से तीन आंवला लें। इसे रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह इस पानी को छानकर अलग कर लें। अब इस पानी की छींटे अपनी आंखों पर डालें। कुछ सप्ताह तक इसे नुस्खे को अपनाने से आंखों का पीलापन दूर होगा। साथ ही आंखों की चमक बढ़ेगी।

गुलाबजल आंखों की थकान और पीलेपन को करे दूर

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
8/10

आंखों की थकान और पीलेपन की परेशानी को दूर करने के लिए आप गुलाबजल का यूज कर सकते हैं। गुलाबजल के इस्तेमाल से आंखों में होने वाली जलन और खुजली से भी राहत मिलता है। इसके लिए रात को सोने से पहले अपनी आंखों में गुलाबजल की कुछ बूंदें डालें। इससे आंखों की थकान दूर होगी। साथ ही आपकी आंखें हल्का महसूस करेंगी। 

अमरुद की पत्तियां

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
9/10

आंखों के पीलेपन की परेशानी को दूर करने के लिए अमरुद की पत्तियों का इस्तेमाल करें। इससे आंखों की कई अन्य परेशानी जैसे- आंखों की लालिमा, आंखों का जलन, आंखों में होने वाली खुजली दूर होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए अमरुद की 20 से 25 पत्तियां पीस लें। अब इसे एक टिकिया जैसी बनाकर एक कॉटन के कपड़े में बांध लें। रात को सोते समय इस टिकिया को अपनी आंखों पर रखकर बांधें। इससे आंखों की परेशानियां दूर हो सकती हैं।

आंखों में पीलापन कैसे दूर करें? - aankhon mein peelaapan kaise door karen?
10/10

आंखों का पीलापन दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को आंखों के अंदर न जानें दें। इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। ताकि आंखों की अन्य परेशानियों से बचा जा सके।  

पीली आंखों से छुटकारा कैसे पाएं?

आप सिर्फ 2 बूंद बादाम का तेल लेकर अपनी आंखों के आस-पास की त्वचा पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस दौरान आंखों और त्वचा पर बहुत दबाव ना डालें। बल्कि हल्का-हल्का प्रेशर डालें। जब आपकी त्वचा इस तेल को सोख ले तो आप मसाज करना बंद कर दें।

आंखें पीली होने का क्या कारण है?

आंखों में पीलापन, पीलिया, थैलेसीमिया और गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से आता है। आंखों के नीचे लिक्विड या फिर म्यूकस जमने से बैग बनते है। आई बैग बनना इस बात का संकेत हो सकता है कि किडनी और ब्लैडर ठीक से काम नहीं कर रहे है। प्रोस्टेट की प्रॉब्लम, ओवरी और यूट्रस में किसी भी तरह की परेशानी होने पर आई बैग बन जाते हैं।

आंखों में चमक लाने के लिए क्या करें?

आंखों को ठंडे पानी से कई बार धोएं, इससे आंखों को ठंडक मिलेगी, आंखें साफ हाेंगी और इससे चेहरे में ताजगी नजर आएगी. ठंडे हुए टी-बैग को आंखों के नीचे रखने से त्वचा टाइट होती है. आंखों के लिए आठ घंटे की नींद बहुत जरूरी है. इससे आंखों की चमक‍ बनी रहती है और त्वचा भी दमकती है.

आंखों में पीला डिस्चार्ज क्यों होता है?

ब्लेफेराइटिस होने से भी आंखों में कीचड़ आता है। यह प्रॉब्लम बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से होती है। इस परेशानी की वजह से पलकों के निचले हिस्से में सूजन आ सकती है और आंखों से पीले रंग का पस निकलता है। बैक्टीरिया की वजह से कंजंक्टिवाइटिस होता है, इस परेशानी को पिंक आई भी कहते हैं।