आइडिया का पीयूके कोड क्या है? - aaidiya ka peeyooke kod kya hai?

IDEA PUK Code : कुछ दिनों से आईडिया और वोडाफ़ोन साथ मिलकर काम कर रहे है, यदी आपके पास आईडिया की सीम है, और PUK Code मांग रहा है, सोच रहे है IDEA सिम का PUK कोड कैसे प्राप्त करें, How To Unlock PUK Code in IDEA, आईडिया सिम लॉक हो जाने पर PUK कोड कैसे पता करे, आईडिया सिम का PUK कोड कैसे खोले, Sim Unlock करने का तरीका खोज रहे है।

तो हम आपको बता दे आईडिया और वोडाफ़ोन PUK Code जानने का तरीका एक ही है, लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है, PUK क्या होता है और PUK Code बार बार क्यों पूछा जाता है, ताकी भविष्य में बार बार IDEA PUK Code ना पूछा जाये।

आइडिया का पीयूके कोड क्या है? - aaidiya ka peeyooke kod kya hai?

Puk का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key होता है, PUK कोड Sim की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया Key होता है जो सिम का दुरूपयोग होने से बचाता है PUK तब पूछा जाता है जब आप मोबाइल में सिम लॉक को इनेबल कर देते हैं, उसके बाद मोबाइल को 0N  करते हैं तो सीम पिन पूछा जाता है 3 बार गलत पिन डालने पर PUK कोड पूछा जाता है।

10 बार गलत PUK कोड डालने पर सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है, फिर आपको उस नंबर का न्यू सिम कार्ड ही लेना होगा, इस प्रकार से मोबाइल गिर जाने पर, चोरी हो जाने पर PUK Code सिम कार्ड का दुरूपयोग होने से बचाता है।

सिम पिन चार अंको का होता है और सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का सिम पिन अलग अलग होता है, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, IDEA Sim का Default Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है IDEA सिम पर पिन लॉक इनेबल करने के लिए आपको IDEA का सिम पिन नंबर मालूम होना चाहिए इसके लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

इसके अलावा मोबाइल में Pin Lock Enable करते समय भी तीन बार गलत पिन डालते हैं, तो भी Sim puk code पूछा जाता है, Sim Lock और Pin Lock अलग अलग होता है, Sim Lock को Enable/disable करने के लिए Sim pin डालना होता है जबकि Pin Lock Enable/disable करने के लिए मोबाइल का Default Security Pin डालना होता है।

Pin Lock Enable/Disable करने के लिए आपको अपने मोबाइल का Default Security Number मालूम होना चाहिए, अब आप यह तो समझ गए होंगे, PUK कोड क्या है ,और PUK कोड कैसे काम करता है, चलिएआगे बढ़ते है और सिख लेते है IDEA puk code कैसे पता करे, How to get the PUK code of an IDEA SIM

IDEA PUK Code कैसे पता करे {Sim Unlock करने का तरीका}

जैसा की हमने आपको पहले ही बता था आइडिया और वोडाफोन साथ में काम कर रहे है, इसलिए एक ही कस्टमर नंबर भी एक ही है, यदि आपके पास IDEA, Vodafone दूसरा सिम है तो उससे कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपके पास Vodafone, IDEA का कोई भी दूसरा सिम नहीं है, तो किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, हम आपको दोनों नंबर बता देंगे।

How to get the PUK code of an IDEA SIM: यदि आपके पास कोई दूसरा IDEA नंबर है तो उस नंबर से 198, 199 या +91 9811098110 डायल करें, यदि आपके पास IDEA का दूसरा सिम नहीं है तो JIO, BSNL, Airtel नंबर से कॉल करने के लिए नीचे की टेबल को देखें, और इसमें अपने राज्य के नंबर पर कॉल करे  

आइडिया का पीयूके कोड क्या है? - aaidiya ka peeyooke kod kya hai?
  • नंबर डायल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने
  • अब कस्टमर अधिकारी को PUK के बारे में बताएं फिर आप से ब्लॉक IDEA सिम कार्ड की  डिटेल पूछी जाएगी
  • डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपको, PUK Code बता दिया जायेगा. PUK Code को कहीं पर लिख लेना है
  • उसके बाद मोबाइल में PUK CODE डालना है, PUK सावधानी से दर्ज करें क्योंकि यदि यह गलत तरीके से 10 बार दर्ज किया गया है, तो आपका सिम स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाएगा और सभी सहेजे गए संपर्क खो जाएंगे

PUK कोड डालने पर आपको New Pin Set के लिए बोला जायेग 4 अंको कोई भी पिन डाले फिर पुष्टि करें, आपका IDEA SIM Card Unlock हो जायेगा

यदि आप चाहते हैं भविष्य में कभी भी आपका IDEA सिम कार्ड PUK ना पूछे तो Sim Card Lock Disable करना होगा इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Sim Card Lock Kaise Disable Kare, Keypad, Android, iPhone चाहे आप कोई भी मोबाइल यूज़ करते हैं जैसे कीपैड, एंडॉयड, आईफोन, सभी मोबाइल में Sim Card Lock Disable करने का तरीका बताया गया है   तो अब आपको पता चल गया होगा IDEA PUK Code कैसे खोले इस प्रकार से IDEA कस्टमर केयर से बात करके IDEA PUK Code जान सकते है, जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

  • Idea SIM Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le
  • Idea Call Divert कैसे करे

आज हम आपको Sim का PUK Code कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी जानना चाहते है कि  Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Tata Docomo, Uninor, Aircel की लॉक सिम को PUK Code की सहायता से कैसे खोले या निकाले तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. बहुत से लोग जानना चाहते है कि PUK कोड क्या होता है तो आपको बता दे कि इसकी फुलफॉर्म Personal Unblocking Key होती है एक एक प्रकार की Key होती है जो सिम का दुरूपयोग होने से बचाती है. कुछ लोग अपने नंबर में पुक कोड लगाकर लगते है जिससे उस नंबर का प्रयोग उनके अलावा कोई भी दूसरा न कर पाए लेकिन कई बार लोग पुक कोड भूल जाते हैं ऐसे स्थिति में अगर सिम में बार बार गलत कोड डालते हैं तो Sim Block हो जाती है जिसके बाद उसका प्रयोग कोई भी नहीं कर पाता है.

आइडिया का पीयूके कोड क्या है? - aaidiya ka peeyooke kod kya hai?
sim ka puk code kaise pata kare

  • Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Jio Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Idea Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Reliance Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Tata Docomo Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Uninor Sim का PUK Code कैसे पता करे
  • Aircel Sim का PUK Code कैसे पता करे

Sim का PUK Code कैसे पता करे

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कुछ लोग Sim की सिक्यूरिटी की वजह से सिम में पुक कोड लगाकर रखते है लेकिन कई बार ऐसा होता है लोग कोड भूल जाते हैं और नंबर को चालू करने के लिए बार बार गलत कोड का प्रयोग करते हैं अगर कोड मैच नहीं होता है तो सिम ब्लॉक हो जाती है. अगर आप भी अपनी Sim का PUK Code भूल गए हैं और आपकी सिम बंद हो गयी है तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी भी सिम का PUK Code पता कर सकते हैं.

जब भी आप नया Sim खरीदते हैं तो इसके साथ एक पैक मिलता है जिसपर आपका मोबाइल नंबर और कोड लिखा होता है हालाकि पुराने सिम कार्ड के पैक के साथ ही यह कोड लिखा आता था लेकिन अब नए पैक में आपको सिर्फ नंबर ही दिखाई देता है. अगर आपके पास पुरानी Sim का पैक है तो आप उसमे देख सकते है. यह तरीका ज्यादातर स्थिति में काम नहीं करता है क्योंकि लोग Sim खरीदने के बाद उसके साथ आये पैक को फेंक देते है. ऐसे puk code जानने का एक तरीका बचता है और वो कस्टमर केयर का है. आप जिस भी नंबर का पुक कोड जानना चाहते है आपको उसी कम्पनी की दूसरी सिम से कस्टमर केयर को कॉल करना है. आप कॉल करके कस्टमर केयर से अपनी सिम का PUK Code जान सकते हैं और Sim को अनब्लॉक कर सकते हैं. यहाँ हम आपको भारत में मौजूद लगभग सभी कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर बताने जा रहे हैं जिनपर कॉल करके आप अपनी सिम से संबंधित जानकारी ले सकते है.

Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • सबसे पहले अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करे.
  • अब आपको यहां कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  • आप किस सिम का कोड जानना चाहते है वह सारी बात कस्टमर केयर को बताये.
  • यहाँ सिम को Unlock करने के लिए आपसे डिटेल मांगी जाएगी.
  • डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जायेगा.

Jio Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • सबसे पहले इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करना है.
  • कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने.
  • अब आपको जिस भी सिम का कोड जानना चाहते है उसका नंबर कस्टमर केयर अधिकारी को बताये.
  • इसके साथ इससे जुड़ी सारी जानकारी कस्टमर केयर को बताना है.
  • जानकारी कन्फर्म होने के बाद आपको कोड दिया जायेगा. जिसको एंटर करने के बाद अपनी Sim को अनब्लॉक कर सकते हैं.

Idea Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • सबसे पहले आईडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करे.
  • यहां अब आपको कई ऑप्शन दिए जायेंगे आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
  • इसके बाद आप जिस भी सिम का PUK Code जानना चाहते हैं सारी बात कस्टमर को बताये.
  • Sim आपका ही है इस बात को कन्फर्म करने के लिए कस्टमर आपसे नंबर की डिटेल मांगेगा.
  • अगर आपके द्वारा बताई गयी जानकारी सिम में रजिस्टर जानकारी से मैच होती है तो कस्टमर आपको PUK Code प्रोवाइड कर देगा.

Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • इस कंपनी की सिम के लिए सबसे पहले आप 111 या 198 पर कॉल करे.
  • अब कस्टमर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद आपको सिम से जुड़ी जानकारी और कोड जानने का कारण बताना है.
  • अगर आपकी बताई गयी जानकारी मैच होती है तो आपको PUK Code प्रोवाइड कर दिया जायेगा.

Reliance Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • इसके लिए आपको रिलायंस के कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करना है.
  • अब कॉल पर बताई गयी बातों को फॉलो करते हुए अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.
  • यहाँ आपको सिम का कोड जानने का कारण कस्टमर केयर अधिकारी को बताना है.
  • अधिकारी आपसे सिम की डिटेल मांगेगा उसे सारी जानकारी वेरीफाई करे.
  • जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपके Sim का कोड प्रोवाइड कर दिया जायेगा.

BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • इसके लिए सबसे पहले आपको 1503 या 198 पर कॉल करना है.
  • अब अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.
  • अधिकारी को कॉल करने का कारण बताना है.
  • इसके बाद अधिकारी आपसे Sim की डिटेल मांगेगा आपको डिटेल वेरीफाई करवाना है.
  • डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपका बीएसएनएल सिम का कोड बता दिया जायेगा.

Tata Docomo Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • इसके लिए सबसे पहले 198 या टोल फ्री नंबर 1860 266 5555 पर कॉल करना है.
  • इसके बाद आपको कस्टमर से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
  • ऊपर बताई गयी स्टेप की तरह आपको डिटेल वेरीफाई करवाना है.
  • जानकारी कन्फर्म होने के बाद आपका कोड बता दिया जायेगा.

Uninor Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • इसका कस्टमर केयर नंबर भी 121 और 198 है.
  • आपको 121 या 198 पर कॉल करना है.
  • यहाँ कई ऑप्शन बताये जायेंगे आपको अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
  • अब अपने कोड जानने का कारण बताने के साथ इसकी डिटेल बताना है.
  • जानकारी वेरीफाई होने के बाद कोड प्रोवाइड कर दिया जायेगा.

Aircel Sim का PUK Code कैसे पता करे

  • इस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 है.
  • आप 121 या 198 में से किसी एक नंबर पर कॉल करे.
  • अब आपको कई ऑप्शन बताये जायेंगे आप कस्टमर केयर अधिकारी वाला ऑप्शन चुने.
  • यहाँ आपको अधिकारी से को इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा करनी है.
  • डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको PUK Code का पता चल जायेगा.

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिना तैयारी के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल कर देते है ऐसे लोगो को बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है. तैयारी से मतलब है आपको कॉल करने से पहले एक कागज और पेन साथ में रखना चाहिए जिससे कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा बताये गए पुक कोड को लिखने में आसानी हो सके.

तो अब आप जान गए होंगे कि Sim का PUK Code कैसे पता करे यहाँ हमने आपको भारत में मौजूद सभी टेलिकॉम कंपनी जैसे Airtel, Jio, Idea, Vodafone, Bsnl, Tata Docomo, Uninor, Aircel आदि के कस्टमर केयर नंबर साझा किये हैं. भारत में लोग अलग अलग कंपनी की सिम यूज़ करते हैं इसलिए सभी सिम का तरीका हमने अलग अलग बताया है हालाकि सभी तरीकों में आपको एक जैसी ही स्टेप फॉलो करनी होती है. ऊपर बताये गए तरीका से आप किसी भी Sim का PUK Code जान सकते हैं.

ये भी पढ़े –

  • भारत में सबसे पहले ट्रेन कब और कहां चली थी
  • WhatsApp Crash कैसे करे 1 मिनिट में
  • LCD और LED में क्या अंतर है टॉप 10 अंतर जाने

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

पीयूके कोड कैसे पता करें?

आपके फोन पर एक मेसेज आएगा कि आपका पीयूके लॉक हो गया है। इस समय आपको पीयूके कोड एंटर करना पड़ेगा अन्यथा आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आप पीयूके कोड भी 3 बार गलत एंटर करते हैं तो आपका सिम कार्ड लॉक हो जाएगा। अगर आप 10 बार या इससे अधिक बार गलत पीयूके कोड एंटर करते हैं, तब आपको एक नए सिम कार्ड की जरूरत होगी।

मेरा पुक कोड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

एयरटेल पुक कोड पता करने के लिए किसी एयरटेल सिम से 198 पर कस्टमर केयर को कॉल करे। कॉल करने पर आपको कस्टमर केयर का ऑप्शन चुनना है। जैसे ही कस्टमर केयर से कनेक्ट हो तो आपको अपना एयरटेल नंबर और id की details बतानी होगी। जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपको PUK code मिल जायेगा।

मोबाइल का कोड कैसे पता करें?

अपने Retailer से पूछें आपने अपनी Sim जिस retailer से खरीदा है उनसे भी PUK code पूछ सकते हैं क्योंकि सिम विक्रेता खुद के द्वारा बेचीं गयी सभी सिम की जानकारी अपने पास रखते हैं. यदि आपकी सिम ज्यादा पुरानी है तो हो सकता है कि शायद आपको वहां से PUK codeपता चल पाए लेकिन फिर भी आप जानकारी ले सकते हैं.