5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai

What do we have to do to install a 5kw solar plant? 

यदि आपके घर में नाॅमर्ल घरेलू लोड के साथ एक एयरकंडीशनर भी है, तो आपके लिये 5 किलोवाॅट सोलर पाॅवर प्लांट सबसे बेहतर विकल्प है। तो चलिये आज हम चर्चा करते हैं 5 किलोवाॅट सोलर प्लांट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर, जैसे:-

Show

  1. 5 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होगी?
  2. 5 किलोवाॅट सोलर प्लांट लगाने के लिये कितनी जगह चाहिये होगी?
  3. 5 किलोवाॅट सोलर प्लांट कितने यूनिट बिजली बनायेगा?
  4. कौन सा प्लांट अच्छा है? ऑफग्रिड, ऑनग्रिड या फिर हाईब्रिड
  5. सोलर पावर प्लांट की लाइफ क्या होगी?

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai


सबसे पहले बात करते हैं सोलर प्लांट की कीमत की। जैसा कि आप जानते हैं कि सोलर पावर प्लांट को मुख्य रूप से ऑनग्रिड और ऑफग्रिड दो भागों में बांटा जाता है। ऐसे में सबसे बात करते हैं ऑनग्रिड सोलर प्लांट की।

5 किलोवाॅट ऑनग्रिड सोलर की कीमत- 5 kw solar power plant price

5 किलोवाॅट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 40 रुपये प्रति से वाॅट लेकर 50 रुपये प्रति वाॅट तक हो सकती है। सिस्टम की कीमत में साइट पर लगने वाले स्ट्रक्चर, पैनलों के प्रकार, स्थान, ब्रांड आदि के आधार पर कुछ परिवर्तन हो सकता है। यदि एक स्टैंडर्ड कीमत की बात करें तो 5 किलोवाॅट के ऑनग्रिड पावर प्लांट की कीमत 2,25,000/- (दो लाख पच्चीस हजार रुपये) होगी।

5 किलोवाॅट ऑफग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत- 5kw off grid solar system price in india

यदि आपके यहां दिन में बिजली की कटौती होती है तो ऐसे में आपके लिये आॅफ ग्रिड सोलर सिस्टम ही सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें बिजली न होने पर भी आपको सौर ऊर्जा से आपूर्ति मिलती रहती है। 5 किलावाॅट आॅफग्रिड सोलर पावर प्लांट की कीमत 55 रुपये प्रति वाॅट से लेकर 65 रुपये प्रति वाॅट तक हो सकती है। पांच किलोवाॅट स्टैंडर्ड पावर प्लांट की इंस्टालेशन सहित की कीमत 2,80,000 होगी।

5 किलोवाॅट सोलर के लिये कितनी जगह की आवश्यकता होगी?- 

एक प्रचलित फार्मूेले के अनुसार प्रति किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये 100 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है। ऐसे में 5 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये आपको 500 वर्ग की आवश्यकता होगी। वहीं यदि आप आधुनिक तकनीक के पैनल प्रयोग करते हैं तो 5 किलोवाॅट सिस्टम को 300 वर्गफिट में भी लगाया जा सकता है।

5 किलोवाट सोलर कितनी बिजली बनायेगा - 5kw solar system generates how much power

पांच किलावाॅट का सोलर प्लांट प्रतिदिन आपको 20 से 25 यूनिट बिजली बनाकर देगा।

कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है - which solar system is right for me

सोलर सिस्टम ब्रांड का चयन करते समय आपके लिये सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखनी होती है, वह है सर्विस। जिस ब्रांड की आपके एरिया में सर्विस अच्छी हो, उसी का चयन करें। क्यों कि कई बार हम इंटरनेट पर देख कर या फिर टीवी पर देख किसी ऐसी कंपनी का प्रोडक्ट खरीद लेते हैं जिसकी सर्विस आपके एरिया में उपलब्ध नहीं होती। ऐसे में बिक्री उपरान्त सेवा को ध्यान में रखते हुये ही कोई फैसला करें।

 5 किलोवाॅट सोलर प्लांट लगवाना है- What do we have to do to install a 5kw solar plant? 

यदि आप 5 किलोवाॅट अथवा अन्य किसी भी क्षमता का सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके हमसे संपर्क कर सकते हैं।हमारे सोलर एक्सपर्ट आपको पूर्ण जानकारी और सर्विस देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें : - 

साथियों आज हम जानने वाले है 5 Kw सोलर सिस्टम के बारे में | मित्रों पिछले आर्टिकल में हमने 3kw सोलर सिस्टम की कीमत के बारे जाना था जो घर की जरूरतों के लिए पर्याप्त था लेकिन कई जगह बिजली तो चाहिए ही होती है, साथ वहाँ पर आपको सबमर्सिबल पंप, AC, बहुत सारे कम्प्यूटर एक साथ चलाने की आवश्यकता होती है, वहाँ हमें 5 Kw सोलर सिस्टम की जरुरत होती है |

सोलर सिस्टम के प्रकार:- बाज़ार में तीन तरह के सोलर सिस्टम उपलब्ध है |

  • ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System)
  • ग्रीड टाई या ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम :- (Grid Tie / On Grid Solar System)
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम:- (Hybrid Solar System)
  • 5 KW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के भाग तथा उनकी कीमत :-
  • सोलर पैनल :- (Solar Panel)
  • 5 किलोवाट सोलर पैनल Solar Panel कीमत :-
  • 5 किलोवाट इन्वर्टर की कीमत : –
  • Lightning Arrester ( तड़ित रोधक ) की कीमत : –
  • अर्थिंग किट ( Earthing Kit  ) की कीमत :-
  • सोलर स्टैंड (Solar Panel Stand) की कीमत :-
  • ACDB-DCDB BOX की कीमत :-
  • अन्य इंस्टालेशन सामग्री (Accessories) की कीमत :-
  • ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System) की कीमत

ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System)

इस प्रकार का सोलर सिस्टम जहाँ पर बिजली की आपूर्ति बराबर नही होती है या ज्यादा समय तक बिजली की कटोती होती है वहा पर आप ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम लगायेंगे !! इसमें आपको बैटरी लगानी जरुरी होती है और इस सिस्टम में ग्रिड की जरुरत नहीं होती है !!

ग्रीड टाई या ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम :- (Grid Tie / On Grid Solar System)

इस प्रकार का सोलर सिस्टम जहाँ पर बिजली की आपूर्ति 24 घंटे है लेकिन बिल से ज्यादा परेशान है वहा पर इसे लगा सकते है इसमें आपको ग्रिड की आवश्यकता होती है और बिजली वभाग के साथ जुड़ना होता है वह प्रक्रिया नेट मीटरिंग कहलाती है !!

हाइब्रिड सोलर सिस्टम:- (Hybrid Solar System)

यह सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड व ओं ग्रिड सोलर सिस्टम का मिश्रण है यह एक ऐसा ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम हैं जो बची हुई बिजली ग्रिड को एक्सपोर्ट करने की क्षमता रखता है, या दूसरे शब्दों में कहे तो ये एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम है जिसमे नेट मीटरिंग के साथ साथ बैटरी बैकअप रख सकते है

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai

सोलर पैनल :- (Solar Panel)

सोलर सिस्टम का मुख्य पार्ट सोलर पैनल है जब आप सोलर पैनल खरीदने जाते है तब आपको यह नही पता होता है की हमें किस तरह के पैनल खरीदने है आप सीधे मूल्य के उपर जाते है सस्ते देखते है जिसमे विक्रेता कुछ ही समय की वारंटी देते है या देते ही नही और कुछ समय बाद पैनल बिजली बना बंद कर देते है वो पैनल है c ग्रेड के आइये समझते है सोलर पैनेल की ग्रेड को :-

A Grade सोलर पैनल :- इस तरह के सोलर a 1 गुणवता वाले आते है शुद्ध सिलिकॉन से बने हुए होते है पहचान सेल कही से भी टूटे हुए नहीं , कही पर भी धब्बे नही, सही व मजबूत फ्रेम अच्छी परफॉरमेंस वाले होते है था 25 साल की वारंटी होती है

C Grade सोलर पैनल :- दोस्तों इस प्रकार के पैनल घटिया गुणवता वाले होते है जिनकी कीमत A ग्रेड से कम होती है और यह परफॉरमेंस में कम होते है और वारंटी भी कम होती है

5 किलोवाट सोलर पैनल Solar Panel कीमत :-

दोस्तों आपको यहाँ पर 5 किलोवाट (5000 वाट ) सोलर पैनल की जरूरत होती है जिनकी कीमत मोनो क्रिस्टलाइन 23 रु प्रति वाट से 35 रु प्रति वाट तक उपलब्ध है और पोली क्रिस्टलाइन 22 -25 रुपये प्रति वाट की कीमत तक उपलब्ध है|

यहाँ पर हम 25 रुपये average के हिसाब से बात करे तो 5000 watt का आपको 1,25,000 ( एक लाख पच्चीस हज़ार) रुपये तक आपको मिल जाता है |

5 किलोवाट सोलर इंस्टालेशन सिखने के लिए यह विडियो देखे

5 किलोवाट इन्वर्टर की कीमत : –

Inverter का मुख्य कार्य सोलर या बैटरी से प्राप्त DC करंट को AC करंट में परिवर्तीत करना व निम्न व उच्च वोल्टेज में शोर्ट सर्किट से सुरक्षित रखना है ! दोस्तों इन्वर्टर आपके सिस्टम के उपर निर्भर करता है की किस प्रकार सिस्टम है ऑन / ऑफ या हाइब्रिड इन्वर्टर !!

आपको यह अलग अलग कीमत में उपलब्ध होगा 5 KW इन्वर्टर की कीमत 40 से 50 हजार तक होती है लेकिन हम यहाँ एक ओसत राशि 45000 तक मान सकते है |

Lightning Arrester ( तड़ित रोधक ) की कीमत : –

जब बारिश के समय कड़ कडाती आकाशीय बिजली गिरती है कही साडी जन – धन हानि हो जाती है इससे बचने के लिए हम लाइटिंग अर्रेस्टर का उपयोग करते है

 जब तड़ित किसी पॉवर लाइन से होकर चलते हुए तड़ित रोधक तक पहुंम्चती है तो तड़ित की धारा रोधक से होते हुए धरती में चली जाती है।

किन्तु यदि तड़ित-रोधक खराब हो गया हो या मौजूद ही न हो तो तड़ित के कारण उत्पन्न उच्च वोल्टता के कारण संचरण लाइनों, ट्रांसफॉर्मरों या घरेलू उपकरणों को भारी क्षति हो सकती है ।

इसकी कीमत बाज़ार में 5000रु. इंस्टालेशन के साथ होती है|

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai

अर्थिंग किट ( Earthing Kit  ) की कीमत :-


अर्थिंग किट आपको 5kw सोलर पैनल के लिए 2 लगाने पड़ते है जिसकी कीमत 2500 रु. प्रति अर्थिंग किट के हिसाब से 5000 रु. तक होती है |

सोलर स्टैंड (Solar Panel Stand) की कीमत :-

स्ट्रक्चर आपको यहाँ जुगाड़ करके या लोहे कि वेल्डिंग करके नही लगाना है| आपको 5KW सोलर पैनल का स्टैंड या स्ट्रक्चर हमेशा GI(गैल्वेनाइज्ड आयरन) technology वाला ही लेना होता है| जो मजबूत तथा हल्का होता है तथा बारिश तथा आंधी तूफान में नही उड़ता है | 5 किलोवाट स्टेंड की कीमत बाज़ार में 40,000 रु. तक होती है |

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai

ACDB-DCDB BOX की कीमत :-

5KW सोलर पैनल के लिए ACDB-DCDB बॉक्स यूँ तो मार्किट में तीन से चार हज़ार रुपये में भी मिल जाता है लेकिन यह हाथ से बनाया हुआ होता है जिसमे सिर्फ MCB लगी होती है| आप इसे सीधा कंपनी से खरीदते है इसकी कीमत 10000 रु. इंस्टालेशन के साथ होती है| जिसमे MCB, SPD, फ्यूज, तथा वोल्टेज प्रोटेक्टर साथ में मिलता है |

अन्य इंस्टालेशन सामग्री (Accessories) की कीमत :-

Accessories में आते है:- AC wire, DC wire , छोटे मोटे नट बोल्ट, MC 4 Connector आदि | इसमें हमें बहुत सारे mc 4 connector नही लगाते है और तार जॉइंट क्केर देते गई उस स्थान पर कार्बन आ जाता है जिससे तार जल सकता है यहाँ Accessories की कीमत 10000 रु. तक होती है |

इसमें यदि आप चाहते है की आपके सोलर सिस्टम से बनी हुई बिजली में से बची हुई बिजली को आप बिजली विभाग को दे और रात को ग्रिड से चलाये तो आपको नेट मीटरिंग करवाना बहुत जरुरी होती है वैसे आपको ऑन ग्रिड में यह कम्पलसरी होता है !! जिसकी कीमत 10000 तक की आती है !!

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai

तो साथियों यहाँ पर हम देखते है, कि 5 किलोवाट ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत 2,50,000 (दो लाख पचास हज़ार ) रुपये तक होती है|

आइये हम इसे इस सारणी से समझते है

# उपकरण मात्रा कीमत
1 सोलर पैनल 5000 वाट 1,25,000
2 इन्वर्टर 5000 वाट 45,000
3 लाइटिंग अर्रेस्टर 1 5,000
4 अर्थिंग किट 2 5,000
5 सोलर स्टैंड (GI) 5 kw 40,000
6 ACDB-DCDB BOX 1 10,000
7 नेट मीटरिंग 1 10,000
8 अन्य (AC wire, DC wire , MC 4 Connector + Transport etc. ) 10,000
कुल कीमत 2,50,000
5KW ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत

ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System) की कीमत

साथियों ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम में सिस्टम पूरा वही रहता है जो हम on ग्रीड के साथ लगाते है| लेकिन ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम में आपको बैटरी एक्स्ट्रा लगानी पड़ती है !

5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है - 5 kilovaat solar painal se kya kya chal sakata hai


5KW सोलर पैनल में आपको 150 Ah कि 12v की 8 बैटरी की जरुरत होती है| लेकिन यह आपके इन्वर्टर पर भी निर्भर करता है कि वह कितनी बैटरी सपोर्ट करता है |


बाज़ार में 5kw के सोलर पैनल की बैटरी कीमत 12000 रु. के हिसाब से 8 बैटरी कि कीमत 96000 (छियानवे हज़ार रुपये) होती है !


तो 5KW ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत यहाँ है:-
सोलर सिस्टम 5kw = 2,40,000 (दो लाख चालीस हज़ार रु.) रुपये
बैटरी 150 Ah 12v = 96000 ( छियानवे हज़ार रुपये )

यानि इसकी कुल कीमत 3,36,000 ( तीन लाख छत्तीस हज़ार रु.) रुपये हो जाती है|

आइये हम इसे इस सारणी से समझते है

# उपकरण मात्रा कीमत
1 सोलर पैनल 5000 वाट 1,25,000
2 इन्वर्टर 5000 वाट 45,000
3 लाइटिंग अर्रेस्टर 1 5,000
4 अर्थिंग किट 2 5,000
5 सोलर स्टैंड (GI) 5 kw 40,000
6 ACDB-DCDB BOX 1 10,000
7 बैटरी 150 AH 8 96,000
8 अन्य (AC wire, DC wire , MC 4 Connector + Transport etc. ) 10,000
9 कुल कीमत 3,36,000
5KW ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत

इसे आसान भाषा में समझने के लिए विडियो देखे

दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

धन्यवाद

टेक मेवाड़ी टीम

5 किलो वाट का कितने का है?

5 किलो वाट सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 5,00,000 रुपये आते है. जिसमे ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम – Rs. 475,000, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम – Rs. 4,00,000 और हाइब्रिड सोलर सिस्टम – Rs.

सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा होता है?

टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar) टाटा पावर सोलर भारत का सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद सोलर पैनल और सौर ऊर्जा से जुड़े प्रोडक्ट का निर्माता और सप्लायर है.

500 वाट का सोलर पैनल कितने का है?

तो 500 वाट सोलर पैनल की कीमत लगभग Rs. 15000 रुपया होगी. लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सभी इनवर्टर 12V के हैं तो आपको सभी सोलर पैनल 12v के ही लेने होंगे.

हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

हाइब्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की सीरीज सोलर इन्वर्टर से जुड़ी होती है, जो आगे सोलर बैटरी और यूटिलिटी ग्रिड से जुड़ी होती है। सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश को सोखकर विद्युत में कन्वर्ट करता है। यह बिजली कनेक्टेड सोलर इन्वर्टर में जाती है जो आगे डायरेक्ट करंट (DC) पावर को (AC) पावर में बदल देती है।