₹ 1 के सिक्के का निर्गमन कौन करता है? - ₹ 1 ke sikke ka nirgaman kaun karata hai?

Free

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Latest Bihar Police Constable Updates

Last updated on Sep 22, 2022

The final result and Bihar Police Constable Cut Off announced on 2nd September 2022 (Advt. no. 05/2020). The notification for the Bihar Police Constable 2022 cycle is also expected to be out soon. The recruitment exam for the said post is conducted by the Central Selection Board of Constables (CSBC). The selection process includes Written examination (Preliminary & Mains), PET/ PST, Medical Examination, and Document verification. This is a great job opportunity for 12th pass candidates.

होम /न्यूज /नॉलेज /एक रुपए के नोट क्यों जारी नहीं करता रिजर्व बैंक? जानें सबसे छोटे नोट की बड़ी कहानी

₹ 1 के सिक्के का निर्गमन कौन करता है? - ₹ 1 ke sikke ka nirgaman kaun karata hai?

एक रुपए का नोट

एक रुपए के नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी होता है और इसपर वित्त सचिव के दस्तखत होते हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : December 01, 2018, 09:27 IST

    पूरी दुनिया पहले विश्वयुद्ध की आग में झुलस रही थी. तब भारत के रुपए-पैसे औपनिवेशिक सरकार यानी ब्रिटिश सरकार के यहां छपा करते थे. चूंकि लड़ाई की वजह से सिक्के ढालने वाले टकसालों की क्षमता सीमित हो चुकी थी, लिहाजा ब्रिटिश सरकार ने एक रुपए का नोट निकाला. 30 नवंबर 1917 को इंग्लैंड से छपकर आया ये नीले रंग का नोट जल्द ही भारतीय बाजार पर छा गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का ये सबसे नन्हा नोट आरबीआई नहीं, बल्कि भारत सरकार की ओर से जारी होता है. इस एक रुपए के नोट के अलावा दूसरे सभी नोटों पर आरबीआई गर्वनर के दस्तखत होते हैं. ये नोट दूसरे नोटों से अलग है, साथ ही इसके कई दिलचस्प पहलू भी हैं जो इसे दूसरे नोट से अलग बनाते हैं.

    जब थप्पड़ के बदले शास्त्री जी ने चपरासी को लगा लिया था गले!

    हमारे देश में रुपए-पैसों की टकसाल का एकमात्र अधिकार आरबीआई के पास है. एक रुपए के नोट के अलावा बाकी सबपर आरबीआई गर्वनर के हस्ताक्षर होते हैं, वहीं एक रुपए के नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी होता है और इसपर वित्त सचिव के दस्तखत होते हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24 के अनुसार आरबीआई को एक रुपये के बैंक नोट जारी करने का अधिकार नहीं है. चूंकि नोट के अलावा ये सिक्कों के रूप में भी बाजार में है, लिहाजा इसे लाएबिलिटी माना जाता है और मैं धारक को ... अदा करने का वचन देता हूं, नहीं लिखा रहता है.

    ₹ 1 के सिक्के का निर्गमन कौन करता है? - ₹ 1 ke sikke ka nirgaman kaun karata hai?

    फोटो, सौजन्य- मिंटेज वर्ल्ड

    एक रुपए के नोट के 101 सालों के इतिहास में इन पर दो बार रोक लगी. सबसे पहले साल 1926 में लागत संबंधी वजहों से इस नोट पर रोक लगाई गई, बाद में 1940 में नोट दोबारा बनने लगे जो 1994 में एक बार फिर से बंद कर दिए गए. इसके बाद 2015 से नोटों की छपाई फिर से शुरू हो गई. हालांकि दो बार नोट बनने पर रोक लगने के बाद भी इनका अस्तित्व खत्म नहीं हुआ और ये हमेशा वैध रहे.

    वोटर आईडी पर गलत नाम-तस्वीर आ जाए या पता बदल जाए तो ऐसे कराएं सही

    आजादी के बाद नोट से जॉर्ज पंचम की तस्वीर हटाकर अशोक स्तंभ प्रिंट किया जाने लगा. कहा जाता है कि पहले भारत सरकार ने इसपर गांधीजी की तस्वीर चित्रित करनी चाही, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा संभव नहीं हो सका. नोट पर उस वक्त के वित्त सचिव के दस्तखत थे.

    ₹ 1 के सिक्के का निर्गमन कौन करता है? - ₹ 1 ke sikke ka nirgaman kaun karata hai?

    एक रुपए का नोट

    एक रुपए के नोट छापने का अधिकार भारत सरकार को कॉइनेज एक्ट के तहत मिला हुआ है. इस एक्ट के तहत केवल एक रुपए के नोट छापने का अधिकार वित्त मंत्रालय को है, लेकिन इस नोट और सिक्कों का बाजार में सर्कुलेशन आरबीआई के तहत ही आता है. इस एक्ट में हालांकि वक्त-वक्त पर कई बदलाव होते रहे हैं. एक रुपए के नोट पर आरबीआई के गर्वनर की बजाए वित्त सचिव का साइन होता है, साथ ही इसपर सिल्वर लाइन भी नहीं होती है, जो कि बाकी सभी नोटों में होती है.

    दस काम जिसे इंसान चुटकियों में कर सकते हैं लेकिन रोबोट हो जाते हैं फेल

    नोट के रंग में भी लगातार बदलाव हुए, जैसे पहला इसका रंग हरा था जो 1951 में तब के वित्त सचिव के जी अंबेगांवकर के कार्यकाल में नीला-बैंगनी सा हो गया. फिर 1966 में एस भूतलिंगम के दौरान नोट का साइज और छोटा हो गया. माना जाता है कि एक रुपए का नोट एकमात्र ऐसी करंसी है, जिसके रंग आकार और दस्तखत में बहुत बार बदलाव हुए. 30 नवंबर साल 2017 में एक रुपए के नोट के 100 साल पूरे होने पर नोट के संक्षिप्त इतिहास के साथ एक कार्ड भी जारी हुआ.

    सिखों के लिए क्या है कृपाण की अहमियत?

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Currency in circulation, Currency Note Press in Nashik, Finance ministry, One Rupee, RBI, RBI Governor

    FIRST PUBLISHED : December 01, 2018, 08:38 IST

    1 रुपये के सिक्के कौन जारी करता है?

    1 रुपये का नोट और सिक्का केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है. अन्य नोटों के विपरीत 1 रुपये के नोट पर आरबीआई गवर्नर की जगह वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं.

    छोटे सिक्के कौन सा बैंक जारी करता है?

    उसके बाद, ये कार्यालय रिज़र्व बैंक के अन्य कार्यालयों को सिक्के भेजते हैं, जो उन्हें मुद्रा तिजोरियों और छोटे सिक्का डिपो को भेजते हैं। बैंकनोट और रुपया सिक्के मुद्रा तिजोरियों तथा छोटे सिक्के छोटे सिक्का डिपो में रखे जाते हैं।

    नोट निर्गमन कौन करता है?

    धारा 24 के अनुसार रिजर्व बैंक 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 एवं 2000 ₹ के नोट का निर्गमन कर सकता है । पाँच हजार तथा दस हजार के नोटों का प्रचलन अब बन्द कर दिया गया है । वर्तमान में 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 एवं 2000 ₹ के नोट चलन में हैं ।

    5 रुपये का सिक्का कौन जारी करता है?

    भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के संदर्भ में सिक्कों को केवल रिज़र्व बैंक के माध्यम से जारी किया जाता है।