यूट्यूब की फर्स्ट पेमेंट कब आती है? - yootyoob kee pharst pement kab aatee hai?

विषयसूची

  • 1 यूट्यूब का फर्स्ट पेमेंट कब आता है?
  • 2 गूगल कैसे बोलता है?
  • 3 यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
  • 4 क्या गूगल हमारी बात सुनता है?
  • 5 लाइक से क्या मिलता है?

यूट्यूब का फर्स्ट पेमेंट कब आता है?

इसे सुनेंरोकेंFirst payment Release Date. यूट्यूब पर आपके चैनल को monetize करने के बाद जब आपके द्वारा की गई कमाई $100 के पहुंच जाती है। तब यह पैसा आपको आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है यह पैसा adsense की तरफ से हर महीने की 30 तारीख को रिलीज किया जाता है।

बोलती क्यों नहीं गूगल?

इसे सुनेंरोकेंदेख लें कि डिवाइस चार्ज हो रहा हो और चालू हो। पक्का कर लें कि डिवाइस पर इंटरनेट चल रहा है और यह उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट किया गया है जिससे आपका मोबाइल डिवाइस जुड़ा है। स्पीकर (Google Home को छोड़कर), स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी पर: इस बात का ध्यान रखें कि डिवाइस के पीछे लगा हुआ माइक्रोफ़ोन का स्विच चालू है।

गूगल कैसे बोलता है?

वॉइस सर्च की सुविधा चालू करना

  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app. खोलें.
  • सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर सेटिंग वॉइस सेटिंग पर टैप करें.
  • “Ok Google” के नीचे, वॉइस मैच पर टैप करें.
  • Ok Google चालू करें.

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

इसे सुनेंरोकेंआपको बता दे की अगर ऐसा होता तो हर वो YouTuber जिसके videos पर 50k से आगे तक views आते है तो वो आज करोड़पति होता। वही काफी लोगो को ये भी लगता है की YouTube 1000 views पर $5 देता है।

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

इसे सुनेंरोकेंजैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि Youtube से on an average 1000 views के $1 मिलता है, उसी हिसाब से आपको 1 Million views के करीब 1000 dollar मिलना चाहिए. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि income पूरी तरह से निर्भर करता है clicks और CPC पर. ऐसे दूसरे Youtubers है, जिनको एक मिलियन views उस पर $1500 से $2000 तक ही मिलते हैं.

ओके गूगल कैसे काम करता है?

इसे सुनेंरोकें“ओके गूगल” बोल कर मोबाइल पर करें निम्न कार्य: जैसे, Text kamlesh that I’m running 5 minutes late.

क्या गूगल हमारी बात सुनता है?

इसे सुनेंरोकेंपता चला है कि गूगल हमारी बातें सुनता है, हमारे बिहैवियर पर नजर रखता है. हम अपनी डिवाइस शुरू करने पर ‘yes I agree’ पर क्लिक करते हैं और वो हमसे ऐसा करने की परमिशन ले लेता है. गूगल ने माना है कि उसके एम्पलॉइज Google Home Smart Speakers की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते हैं. इस काम के लिए उसने लैंग्वेज एक्सपर्ट रखे हुए हैं.

हम गूगल से कैसे बात कर सकते हैं?

बातचीत शुरू करना

  1. अपने डिवाइस पर, होम बटन दबाकर रखें या “Ok Google” कहें। अगर Google Assistant बंद है, तो इसे चालू करने के लिए कहा जाएगा।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।

लाइक से क्या मिलता है?

इसे सुनेंरोकेंलेकिन subscribe or like ज्यादा होने पर हमें बेनिफिट जरूर मिलती है जैसा कि हम सभी जानते ही है Like का मतलब क्या होता है पसन्द करना अगर आपके YouTube video पर like आ रहा है तो हमे यह पता चलता है कि हमारा वीडियो लोग को पसन्द आ रहा है । ओर अगर डिसलाइक आता है तो हमे अपना वीडियो improvement करना चाहिए ।

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े है जिसमें से एक तरीका YouTube हैं जिसे आप घर बैठें हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं लेक़िन सवाल यह आता ही कि Youtube पैसा कब और कैसे देता है।

वैसे तो ऑनलाइन यूट्यूब से पैसा कमाने की बात अब आम हो चुकी हैं जिसकी जानकारी सभी को होती हैं इसलिए ही हर दिन नये-नये लोग यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाने के लिए अपना ख़ुद का यूट्यूब चैनल खोल रहे हैं।

यूट्यूब की फर्स्ट पेमेंट कब आती है? - yootyoob kee pharst pement kab aatee hai?

लेक़िन फ़िर भी अधिकतर लोगों को यह पता ही नही होता कि आखिर यूट्यूब कब और कैसे पैसे देता हैं इसलिए आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कैसे आते है इसकी पूरी प्रकिया के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए।

All Heading

  • 1 यूट्यूब पैसे कब देता हैं
    • 1.1 Step-1 यूट्यूब चैनल बनायें
    • 1.2 Step-2 चैनल को मॉनिटाइजेशन करें
    • 1.3 Step-3 YouTube से पैसे कमानें के तरीक़े
    • 1.4 Step-4 YouTube कब और कैसे पैसे देता हैं

यूट्यूब पैसे कब देता हैं

पहले की तुलना में आज Youtube से पैसा कमाना आसान नही रह हैं क्योंकि समय के साथ-साथ मे बदलाव होते जा रहे हैं इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप पहले Youtube से पैसे कमाने का पूरा गणित समझे ताकी आपकों सभी बात समझने में आसानी हो।

इसलिए हम आपकों इसकी पूरी प्रकिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं जिसको पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी तरह की कोई शंका नही रहेगी।

Step-1 यूट्यूब चैनल बनायें

Youtube Channel बनाना कोई बड़ी बात नही है क्योकि आप कुछ ही मिनटों में अपना ख़ुद का चैनल बना सकते हैं जिसके लिए आपके आप Gmail Account होना चाहिए जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखकर अपना ख़ुद का चैनल चला सकतें हैं।

यह पहला स्टेप हैं जिसे आप यूट्यूब की दुनिया मे अपना कदम रख लेते हैं लेक़िन यह सिर्फ़ एक कदम है जिसके आगे बहुत सारी चीजों को फॉलो करना पड़ता हैं तब जाकर आप यूट्यूब से पैसे कमा पाते हैं।

Step-2 चैनल को मॉनिटाइजेशन करें

एक समय था जब आप यूट्यूब पर चैनल बनते ही वीडियो अपलोड करकें पैसे कमाना शरू कर सकते थे लेक़िन आज के समय मे यह स्थिति बिल्कुल बदल चुकी हैं क्योंकि अब यूट्यूब ने अपने रूल्स में बदलाव कर दिए हैं।

इसलिए अगर आज अपना नया चैनल बनाते है तो उस पर 1000 सब्सक्राइब औऱ 3000 घन्टे का वॉच टाइम होने के बाद ही आप उसे मॉनिटाइजेशन के लिए भेज सकते हैं और फ़िर यूट्यूब द्वारा उसे मॉनिटाइज किया जाता है जिसमें एक सप्ताह से एक महीने का समय लग जाता है।

मॉनिटाइजेशन से मतलब है कि आपके चैनल पर विज्ञापन आने लगते है जिसे यूटुबेर की कमाई होने लगती हैं औऱ हर यूटुबेर का यह पहला तरीका होता है जिसे Youtuber से पैसे कमाता हैं हालांकि औऱ भी कई सारे तरीके होते हैं।

Step-3 YouTube से पैसे कमानें के तरीक़े

शायद आपको Youtube से पैसे कमानें के कुछ ही तरीको के बारे में आता हो लेक़िन जैसे-जैसे लोग ऑनलाइन की तऱफ आ रहे हैं वैसे-वैसे Youtube से आपसे कमानें के जरियों में दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा होता जा रहा हैं और अब तो TV पर विज्ञापन देने वाले भी यूट्यूब पर प्रमोशन करने लगे हैं।

कुल मिलकर वीडियो कंटेंट को फ़्यूचर माना जाता है इसलिए इसकी डिमांड बढ़ती जा रही हैं औऱ डिमांड के साथ कमाई करने के नये-नये तरीक़े आ रहे हैं जिसमें सबसे आम तरीके यह है।

-Google AdSense

–Affiliate Marketing

-Sponsorship

-Course Selling

-Product Selling

यह कुछ तरीके है जो आमतौर पर आपको Youtuber द्वारा करते हुए देखने को मिल जाते हैं जिसमें पहला तरीका गूगल एडसेंस को माना जाता हैं क्योंकि इसमें गूगल ख़ुद विज्ञापन दिखता हैं औऱ उसके पैसे Youtuber को देता हैं

इसलिए अब यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि Youtube पैसे कब औऱ कैसे देता हैं औऱ यही आम लोगों के लिए सबसे बड़ा सवाल हैं तो चलिए इसे भी समजते हैं।

Step-4 YouTube कब और कैसे पैसे देता हैं

जैसे कि हमने आपको शरुवात में ही बताया कि YouTube की अपनी कुछ गाइडलाइंस हैं जब कोई YouTuber उनको पूरा करता हैं तो वह यूट्यूब से पैसे कमानें के लिए पहला स्टेप पूरा कर लेता हैं।

उसके बाद उसकी वीडियो पर विज्ञापन आते हैं जिसका मतलब है कि उसकी वीडियो को जितनी ज्यादा लोग देखेगें उतनी बार विज्ञापन आयंगे और उन्हीं विज्ञापन के द्वारा उनकी कमाई होती हैं।

जब Youtube द्वारा उसकी वीडियो पर विज्ञापन लगाये जाते हैं उसके लिए एक एकाउंट खोलना पड़ता है जिसका नाम Google Adsense होता हैं जिसमें उसकी द्वारा की जाने वाली सारी कमाई की जानकारी होती हैं।

इस तरह उसकी वीडियो पर आने वाले विज्ञापन से कमाई होती है जो गूगल एडसेंस में इकठ्ठी होती रहती हैं और जब यह कमाई 100$ या इसे अधिक होती है तब उसे सीधे बैंक एकाउंट में भेज दिया जाता हैं।

यहाँ हम आपको बता दे कि गूगल द्वारा हर महीनें 25 तारीख़ तक पिछले महीनें की कमाई को बैंक एकाउंट में भेज दिया जाता हैं जो कभी किसी नौकरी में शायद ही मिलती है यहीं YouTube पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा भी हैं लेक़िन इसके लिए आपकों हर बार 100$ या इसे अधिक की कमाई करनी होती हैं वर्ना जब तक 100$ नहीं होते आपकों पैसे ट्रांसफर नही किये जाते है।

यह तो सिर्फ़ Youtube से पैसे आने की बात है इसी प्रकार अलग-अलग तरीकों से अलग-अलग तरह और समय मे पैसे मिलते हैं तो अब आप समझ चुके होंगे कि YouTube पैसे कब और कैसे देता है।

हम उमीद करते है कि आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको मद्त मिली होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा इसलिए इसे अपने सभी यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले दोस्तों के साथ जरूर Share करें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

यूट्यूब पर पैसा कब से शुरू होता है?

Youtube पर वीडियो डालने के बाद जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा हो जाता है उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है. जब आपका चैनल गूगल ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद जब आप वीडियो अपलोड करते हैं उस पर जो ऐड आता है उससे कमाई होता है.

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने के बाद पैसे मिलते हैं?

अब यूट्यूब पर वही पैसा कमा पाएगा, जिसके कम से कम 1000 सबक्राइबर्स हों और 4000 घंटे से ज्यादा वॉच टाइम हो। - यू ट्यूब मोनेटाइजेशन का मतलब है आपने यूट्यूब वीडियोज पर एड शुरू करने की परमिशन देना। - इसके लिए यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन इनेबल करना होता है।

यूट्यूब 1 दिन में कितना कम आती है?

Youtube पर 1 दिन की कमाई कितनी होती है? सबसे पहले जवाब दिया गया: यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है? आपकी मेहनत, कॉन्टेंट और ऑडियंस पर निर्भर होती है। सीधे शब्दों में मान लो कि अगर आपके चैनल पर अच्छे व्यूज आ रहे हैं तो आप हर रोज 1 हजार से 10 हजार और 1 लाख रूपए तक भी कमा सकते हैं।

यूट्यूब 1 महीने में कितने पैसे देता है?

आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बना रहे है जिस वजह से अब इसमें कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अगर आपको इसमें सफलता चाहिए तो बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप इसमें सफल हो पाएंगे। मेरे हिसाब अगर ३ महीने लगातार यूट्यूब में अच्छे कंटेंट डालते हो तो आप ७००० से १०००० तक कमा सकते हो।