या मुरली मुरलीधर की अधरान धरी अधरा न धरौंगी में कौन सा अंलकार है? - ya muralee muraleedhar kee adharaan dharee adhara na dharaungee mein kaun sa anlakaar hai?

या मुरली मुरलीधर की, अधरान धरी अधरा न धरौंगी में कौन सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

Explanation : या मुरली मुरलीधर की अधरान धरी अधरा न धरौंगी। पंक्ति में यमक अलंकार है। यमक अलंकार की परिभाषा – जब कविता में एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और उसका अर्थ हर बार भिन्न हो वहां 'यमक' अलंकार होता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में यमक अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अलंकार अलंकारिक शब्द यमक अलंकार

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

या मुरली मुरलीधर की अधरान भरी अधरा न धरौंगी प्रस्तुत पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

'अधरान धरी अधरा न धरौंगी' में यमक अलंकार है

या मुरली मुरलीधर की अधरान धरी अधरा न धरौंगी से गोपी का कौन सा भाव पता चलता है?

या मुरली मुरलीधर की अधरन धरी अधरा न धरौंगीभाव सौंदर्य - इस छंद में गोपी दूसरी सखी से श्री कृष्ण की भाँति वेशभूषा धारण करने को कहती है। सखी उसके इस आग्रह पर तयार तो हो जाती हैगोपी अपनी सखी के कहने पर कृष्ण के समान वस्त्राभूषण तो धारण कर लेगीं परन्तु कृष्ण की मुरली को अधरों पर नहीं रखेगीं।

मुरली मुरलीधर की अदनान अदरा में कौन सा अलंकार है?

इसमें यमक अलंकार है.

मोहन मुरली में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?

जब कसी वण क बार – बार आवत हो तब जो चम कार होता है उसे अनु ास अलंकार कहते है। जैसे जैसे :- जन रंजन मंजन दनुज मनुज प सुर भूप। व बदर इव धृत उदर जोवत सोवत सूप।।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग