विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव - vidyaalay ka manaaya gaya vaarshik utsav

आप इस पोस्ट में विद्यालय के वार्षिकोत्सव में निबंध पढेंगे। यह निबंध हमारे विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर लिखा गया है। Vidyalay ka varshikoutsav हरेक विद्यालय में मनाया जाता है और विद्यालय के वार्षिक उत्सव के बाद परीक्षा में निबंध लिखने को कहा जाता है इसलिए हम आपके लिए आसान भाषा में निबंध लाये है।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

विद्यालय का वार्षिकोत्सव-

वार्षिकोत्सव का अर्थ है- सलाना जलसा। विद्यालय का यह सबसे बड़ा उत्सव होता है। हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रति वर्ष जनवरी माह के अंत में मनाया जाता है।

विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव - vidyaalay ka manaaya gaya vaarshik utsav

Read Aloso- 

  • फीस माफी के लिए पत्र कैसे लिखें

वार्षिकोत्सव की तैयारी- 

जनवरी में 15 दिन पहले ही हमने बड़े उत्साह के साथ तैयारी आरंभ कर दी। हमारे ड्राइंग अध्यापक जी ने सर्वसम्मति के साथ प्रोग्राम के लिस्ट बनाएं। हमारे एक अध्यापक है, जिन्हेें संगीत बहुत अच्छे से आता है, नाटक का अभिनय कराना भी उन्हें खूब आता है, उन्होंने विद्यार्थियों को अलग-अलग कविताएं कंठस्थ करने के लिए कहा।

एक विद्यार्थी को देशभक्ति का मधुर गीत कठंस्थ करने की आज्ञा दी। 6 विद्यार्थियों को लेकर एक नए नाटक की तैयारी के लिए शुरू करवा दिया, इसके अलावा वे सभी कमरों की साफ-सफाई और कमरों की सजावट करना भी शुरू कर दिए।

विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव - vidyaalay ka manaaya gaya vaarshik utsav

मुख्य अतिथि की स्वीकृति- 

हमारे गांव के मुखिया महोदय ने हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य की प्रार्थना पर उत्सव का अध्यक्ष बनना स्वीकार किया।

$ads={1}

वार्षिकोत्सव का दिन- 

जनवरी के इस दिन में प्रातः काल से ही विद्यार्थी सफेद कमीज और खाकी पहने दल के दल स्कूल की ओर चल पड़ते, स्कूल की ओर जाता सड़क पर विद्यार्थी ही दिखाई देते थे, स्कूल में खूब साफ सफाई की जाती है। स्कूलों से गुजरने मार्गो को सजाया जाता है। स्कूल के मुख्य द्वार पर बैंड बजने लगा। पीटी छात्र की कतारें बनवाने लगे।

आचार्य महोदय ने अध्यापकों को भी अपना अपना काम दे दिया। ठीक 8:00 बजे अध्यक्ष महोदय जी कार से पहुंचे तथा आचार्य जी ने आगे बढ़ कर उनका स्वागत किया, उन्हें फूल माला पहनाया। इसी समय स्कूल का बैंड बज उठा।

कार्यक्रम तथा समापन- 

सबसे पहले पीटी व्यायाम का प्रदर्शन हुआ सभी को एक साथ व्यायाम करते देख अध्यक्ष जी बहुत प्रसन्न हुए। आचार्य ने अध्यक्ष महोदय का परिचय कराया फिर उन्हें फुल माला पहनाई। सभी विद्यार्थियों ने मिलकर ईश्वर भक्ति की कविता बोली।

$ads={2}

इसके बाद नाटक का प्रारंभ हुआ नाटक के बाद एक गीत हुआ इसके बाद प्राचार्य ने महोदय ने स्कूल में परीक्षा परिणामों का वर्णन किया। अपने स्कूल की विशेषताएं बताई इसके बाद अध्यक्ष महोदय ने विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए और खेलों में उत्तम छात्रों को पुरस्कार दिया गया।

समापन- 

अध्यक्ष महोदय ने स्कूल के प्रबंध की सराहना की। उन्होंने विद्या का महत्व बतलाया, उसके बाद उपप्रधानाचार्य जी ने अध्यक्ष का धन्यवाद किया और समारोह को संपन्न किया गया।

आशा है कि यह निबंध आपको पसंद आया होगा और यह निबंध अच्छा भी लगा होगा।

WD|

विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव - vidyaalay ka manaaya gaya vaarshik utsav
विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव - vidyaalay ka manaaya gaya vaarshik utsav

हमें फॉलो करें

FILE

हिन्दी निबंध : विद्यालय का वार्षिकोत्सव

प्रस्तावना :


प्रत्येक विद्यालय में अनेक अवसरों पर मूलत: सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अलावा विद्यालयों में गुरु-पूर्णिमा, बाल दिवस, शिक्षक दिवस, गांधी जयंती आदि पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, किंतु वर्ष में लगभग सत्र की समाप्ति के दौरान एक विशेष उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसे वार्षिक उत्सव कहते हैं।


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Rajsamand
  • Khamnor
  • Students Celebrated The Annual Festival In Schools, Gave Colorful Presentations

वार्षिकोत्सव:विद्यालयों में मनाया वार्षिकाेत्सव विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

खमनोर6 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव - vidyaalay ka manaaya gaya vaarshik utsav

गांवगुड़ा में वार्षिकोत्सव में मौजूद अतिथि।

कस्बे के अंबालाल सिरोया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक, रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इस मौके श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को तहसीलदार हुंकमकुंवर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्रकुमार हेड़ा, सरपंच मांगीलाल कटारिया, उप सरपंच प्रदीप संपतलाल पालीवाल, रतनसिंह सोलंकी, रमेश वैष्णव, हलाल पामेचा ने छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर संस्थाप्रधान विनोद बाला श्रीमाली व प्रहलाद वैष्णव ने आगंतुकों का स्वागत कर विद्यालय विकास की गतिविधियों से अवगत कराया व सांस्कृतिक कार्यक्रम में रश्मि जैन, श्रंगी गरसिया, ज्योति पंचोली, रेनू गोस्वामी, अनुप्रिया, विमी दशोरा, आरती आदि ने कार्यक्रम को रोचक बनाने में सहयोग किया। वार्षिकाेत्सव के समापन के पश्चात बोर्ड की छात्राओं को तिलक लगा कर विदाई दी।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को नगरपालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व पार्षद दिनेश एम जोशी, विश्वास प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में वार्षिकोत्सव मनाया गया। अध्यक्षता प्राचार्या गायत्री सनाढ्य ने की। इस अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह में कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

वहीं कक्षा 12वीं की छात्राओं को विदाई दी गई। संस्था प्रधान ने बताया कि वार्षिकोत्सव एवं कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली छात्राओं को पारितोषिक दिए गए। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण पालीवाल एवं हेमलता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यापिका नीतू शर्मा, अनीता अग्रवाल, रमेश लोहार, महेश सोलंकी, श्यामा पालीवाल, अंजना यादव सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सपतलियों का भीलवाड़ा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करोली की ढाणी में गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया। जिसमें बच्चों ने रोचक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच किशनलाल गमेती ने की। मुख्य अतिथि पीईईओ गांव गुडा नरेंद्र गौतम थे।

विशिष्ट अतिथि नानालाल गमेती, दिलीप चंदेल, एसएमसी अध्यक्ष हिम्मत लाल गमेती थे। छात्र-छात्राओं में वार्षिकोत्सव में रोचक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान संस्थाप्रधान धनराज रेबारी, कन्हैयालाल, गुलाब गमेती, पन्नालाल गमेती, तख्तलाल गमेती, मोतीलाल गमेती, अनिल कुमार जांगिड़, हरिओम, लोकेश मीणा सहित ग्रामवासी मौजूद थे। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करोली की ढाणी में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान सरपंच सुशीला रेबारी, जनप्रतिनिधि रामचंद्र रेबारी, मूलाराम, अर्जुन रेबारी, प्रधानाचार्य राजबाला वर्मा, पीटीआई शांतिलाल मौजूद रहे।

सेठ तख्तमल कच्छारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मंजरी 2022 विद्यालय के सभागार में मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी व पंजाबी, लोकनृत्य, देशभक्ति गीत व लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति दी गई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रहलाद चंद्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बैंक प्रबंधक संदीप जोशी के थे। विशिष्ट अतिथि राबाउमावि आमेट प्रधानाचार्य डाॅ. सविता आर्या, माॅडल स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमार डाबी, तुलसी अमृत विद्यापीठ स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता चौधरी, विद्या निकेतन प्रधानाध्यापक उषा राणावत, शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट अध्यक्ष हरि ओमसिंह चुंडावत आदि थे।

शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि वार्षिकोत्सव में अतिथियों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता रीट लेवल प्रथम टॉपर अजय वैष्णव व उत्कृष्ट व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया। संचालन राखी आर्य व बाबूलाल सालवी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रहलाद चंद्र शर्मा ने प्राध्यापक महावीर प्रसाद बघेरवाल, देवीलाल खटीक, फूल मोहम्मद मणिहार को शिक्षक सम्मान से नवाजा।

राजकीय नंदलाल जोशी उमा विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव उमंग में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मेधावी छात्रों का सम्मान किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता अरुणा जैन, मुख्य अतिथि मंजू व्यास, विशिष्ट अतिथि बीएल कीर थे। समारोह में उमंग के तहत विद्यालय के छात्र-छत्राओं ने राजस्थानी नृत्य एवं मेवाड़ की प्रसिद्ध गवरी नृत्य पर जमकर किया। समारोह में पूर्व में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया। साथ ही विद्यालय की कक्षा 12 और 10 के विद्यार्थियों की विदाई दी गई। पूर्व विद्यार्थी चंद्रप्रकाश पूर्बिया, हिम्मत तेली, नगजीराम तेली, हर्षवर्धन खटीक, राजेश माली, कंचन तेली, प्रीति बोरीवाल का सम्मान किया। शैलेष कणिक, सुरेश कीर, विक्रम जोशी, मयंक दाधीच, निवेदिता शर्मा और अवनीश पोखरना ने अतिथियों का स्वागत व पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल आचार्य, सरिता जोशी, सुलोचना टेलर ने किया।

वार्षिकोत्सव आज : लावासरदारगढ़। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव उड़ान 2022 शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसमें छात्राओं ने तैयारियां पुरी कर ली है। वार्षिकोत्सव उड़ान राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय परिसर में ही आयोजित होगा।