द्वितीयक रंग कौन सा होता है? - dviteeyak rang kaun sa hota hai?

द्वितीयक रंग कौन कौन से होते हैं?

(A) नांरगी, हरा, पीला
(B) बैंगनी, नारंगी, हरा
(C) हरा, लाल, बैंगनी
(D) गुलाबी, नारंगी, हरा

Answer : बैंगनी, नारंगी, हरा

Explanation : द्वितीयक रंग बैंगनी, नारंगी और हरा रंग होते हैं। द्वितीयक रंग को किन्हीं दो प्राथमिक रंगों को मिलाकर बनाया जाता है। जैसे कि लाल और नीला रंग मिलाने से बैंगनी रंग बनता है, पीला और लाल रंग मिलाने से नारंगी रंग बनता है, और पीला और नीला रंग मिलाने से हरा रंग बनता है। बैंगनी रंग उत्साहवर्धक, नारंगी रंग गौरव का प्रतीक और हरा रंग ताज़गी, उम्मीद और उत्साह का प्रतीक होता है। बता दे कि प्राथमिक रंग तीन होते हैं – लाल, नीला और पीला। इन्हें मूल (पैरेंट) रंग भी कहते हैं।....अगला सवाल पढ़े

Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

द्वितीयक रंग कौन कौन सा होता है?

लाल, पीला और नीला प्राथमिक रंग है । ये तीनों रंग अन्य रंगों का आधार हैं और इनसे अन्य रंग भी बनाये जा सकते हैं । दो प्राथमिक रंगों को बराबर मात्रा में मिलाकर बनने वाले रंगों को द्वितीयक रंग कहते हैं । ये रंग नारंगी, हरा और बैंजनी हैं ।

द्वितीय क्षेत्र में कितने रंग होते हैं उनके नाम बताओ?

इन संयोजी प्राथमिक रंगों में से एक को दूसरे से मिलाने पर द्वितीयक रंग बनते हैं, जैसे क्यान, रानी एवं पीला। तीनों प्राथमिक रंगों को बराबर मात्रा में मिलाने पर श्वेत वर्ण बनता है। किसी भी रंग की तीव्रता में अंतर करने पर तीनों प्रकाशों का पूर्ण राग ' मिलता है।

द्वितीय श्रेणी में रंगों की संख्या कितनी होती हैं?

द्वितीय श्रेणी के रंगों की संख्या 3 ( तीन ) होती है। लाल, पीला, और नीला द्वितीय श्रेणी के रंग है।

प्राथमिक रंग तथा द्वितीय स्तर के रंग कौन कौन से हैं?

जवाब : हमारे यहाँ तीन प्राथमिक रंग पाए जाते है जिसमे लाल,पीला और नीला।.
अगर लाल और पिले रंग को मिलाने से नारंगी रंग मिलता है।.
लाल और नीले रंग को मिलाने से बैंगनी रंग मिलता है।.
पीला और नीले रंग को मिलाने से हरा रंग मिलता है।.
यहाँ पर नारंगी,बैंगनी और हरा रंग को द्वितीय कक्षा के रंग कहते है।.