दांत के ऊपर दांत को क्या कहते हैं? - daant ke oopar daant ko kya kahate hain?

ज्योतिषशास्त्र में दांत और होंठों की बनावट का कनेक्शन किस्मत के साथ बताया जाता है. ना केवल किस्मत बल्कि इससे व्यक्ति के हाव-भाव और व्यवहार का भी पता चलता है.

दोनों होंठ समान और सुंदर- ऐसा व्यक्ति सत्यप्रिय, सुशील एवं सज्जन वृत्ति का होता है. वह कोमल शब्दों से युक्त मीठी वाणी का प्रयोग करता है. परहितकारी तथा भाग्यशाली जीवन व्यतीत करने वाला होता है.

दोनों होंठ मोटे- ऐसा व्यक्ति मुंहफट होता है. अंतरमन में कोई रहस्य छिपाकर नहीं रखता. खानपान में विशेष रुचि रखता है. पेटु जैसा होता है.

दोनों होंठ पतले- ऐसा व्यक्ति सरल चित्त होता है. संघर्ष से उन्नति करता है. ढलती आयु में हर प्रकार का सुख भोगता है.

ऊपर का होंठ भारी- ऐसा व्यक्ति प्रभावशाली होता है, स्वादिष्ट भोजन की लालसा रखता है तथा गंभीर प्रवृत्ति का होता है.

निचला होंठ भारी- अहंकारी वृत्ति का प्रतीक है. ऐसा व्यक्ति अपनी बात मनवाने के लिए कुछ भी कर सकता है. दूसरों का दुख सुनकर या देखकर आंतरिक प्रसन्नता अनुभव करता है. सहनशील नहीं होता.

रक्तिम होंठ- शौर्य, वीर्य और उत्साह के द्योतक हैं. ऐसे नर-नारी काम लालसा का भरपूर लाभ प्राप्त करते हैं. ऐश्वर्यशाली एवं धनवान होते हैं.

काले ओंठ- कपट तथा संघर्ष का प्रतीक है. ऐसे व्यक्ति मिथ्यावादी होते हैं तथा सदा दुख भोगते हैं.

पंक्तिबद्ध दांत- सौभाग्य तथा ऐश्वर्य के प्रतीक हैं. ऐसे व्यक्ति जीवन में हर प्रकार का सुख भोगते हैं. सुशील तथा सज्जन वृत्ति के होते हैं.

टेढ़े-मेढ़े दांत- संघर्ष तथा असफलता का चिह्न हैं. ऐसे व्यक्ति सत्य वक्ता नहीं होते तथा छल-कपट से जीवन निर्वाह करते हैं.

सामने के दांतों में छिद्र- जिस पुरुष के सामने के दो दांतों में छिद्र होता है वह बड़ा भाग्यशाली, बुद्धिमान, विद्वान तथा परोपकारी होता है, परंतु जिस स्त्री के दांतों में छिद्र हो वह दुर्भाग्य का सामना करती है, वैधव्य का संताप भोगती है तथा हर प्रकार से दुखी रहती है.

सामने वाले दो बड़े दांत- भाषण में प्रवीणता दर्शाते हैं. ऐसे व्यक्ति शत्रु का नाश करने वाले तथा आदर्श जीवन व्यतीत करने वाले होते हैं.

दांतों की पंक्तियां ऊपर- नीचे ठीक बैठती हों- ऐसे व्यक्ति वाक्-पटु तथा गौरवशाली होते हैं. बुद्धिमान तथा स्वार्थरहित भावना से जनसेवा करते हैं.

दांत के ऊपर एक दांत- ऐसे व्यक्ति शत्रु को परास्त करते हैं. साहसी तथा युक्तिपूर्ण होते हैं.

एक दांत दबा हुआ तथा एक उठा हुआ- किसी व्यक्ति के ऊपरी दांतों की यदि ऐसी स्थिति है तो वह संतुलित विचारों का स्थिर प्राणी होता है. दु:ख-सुख को समभाव से भोगता है और सदा विवेक से काम लेता है.

गर्मी में किसी को भी हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, ऐसे बचें

शिशु का दांतयुक्त जन्म लेना- शिशु का दांतयुक्त जन्म लेना माता-पिता के लिए अहितकर तथा मृत्यु का सूचक माना जाता है.

शिशु का पहले ऊपरी दांत निकलना- शिशु का पहले ऊपरी दांत निकलना नाना परिवार के लिए घातक सिद्ध होता है.

चेहरे के दाग धब्बे हों जाएंगे गायब, करें ये आसान उपाय

स्त्री के मध्य दांतों में छिद्र- जिस स्त्री के ऊपर के मध्य दांतों में छिद्र यानी बिरल होती है, वह वैधव्य का कष्ट भोगती है.

दांत का कटकटाना- रात को सोते समय दांतों का कटकटाना दुर्भाग्य का सूचक है.

Authored by

Rakesh Jha

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 24, 2022, 8:45 AM

  • दांत केवल खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि बताते हैं भविष्‍य भी

    दांतों का योगदान केवल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में नहीं होता है, बल्कि दांत आपके भविष्‍य के बारे में भी महत्‍वपूर्ण बातें बताते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के दांत उसके गुण, दोष और भविष्य के राज बताते हैं। दांतों के आकार और उनकी संख्‍या के आधार पर बताइए भविष्‍य…

  • दांत हों ऐसे तो मिलेगा पैसा

    जिस व्‍यक्ति के दांत सीधी रेखा में समान रूप से उठे हुए और चिकने हों तो उसे जीवन में कभी भी पैसे की कमी नहीं रहती।

  • दांत बाहर की तरफ निकले हों

    जिन लोगों के दांत बाहर की तरफ निकले हुए होते हैं, वे बहुत बातूनी स्वभाव के होते हैं और अपनी बात दूसरों से मनवा ही लेते हैं। ऐसे लोगों का स्वभाव कभी क्रोधी तो कभी कभी बहुत मजाकिया होता है।

  • दांत सीधे और पंक्तिबद्ध होने पर

    सीधे और पंक्तिबद्ध दांत वाले लोग जिंदगी में बहुत नाम कमाते हैं। ये बहुत अमीर होने के साथ ही रचनात्‍मक भी होते हैं। इन्‍हें कभी भी दूसरों की नौकरी करना नहीं पसंद आता। अगर ये नौकरी करते भी हैं तो बहुत ही उच्‍च पद पर।

  • दांतों के बीच में हो जगह तो…

    जिन लोगों के ऊपरी सामने के दो दांतों के बीच गैप होता है, तो ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं। खुले विचारों वाले और खाने पीने के शौकीन होते हैं। अपनी सुंदरता और व्यक्तित्व को लेकर जागरूक होते हैं। ये लोग अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ते हैं।

  • ऐसे लोगों के पास नहीं रुकता पैसा

    वे लोग जिनके दांत दूर दूर होते हैं या अधिकतर दांतों के बीच गैप होता है तो, ऐसे लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं। ऐसे लोगों के पास पैसा आसानी से रुकता नहीं है। ऐसे लोग ससुराल से लाभ प्राप्त करते हैं। परन्तु यदि स्त्रियों के दांतों के बीच गैप है तो ये अच्छा संकेत नहीं हैं। ऐसी स्त्रियों का जीवन में संघर्ष होता है।

  • जिनके मुंह में हों 32 दांत

    माना जाता है कि जिन लोगों के मुंह में 32 दांत होते हैं, वे बहुत ही भाग्‍यशाली होते हैं। वहीं 31 दांत वाले स्‍वभाव से भोगी होते हैं तो 31 30 दांत वाले धन के अभाव में चिंतित रहते हैं।

  • पीले हों जिनके दांत

    जिन जातकों के दांत पीले होते हैं, वह विश्‍वासपात्र होते हैं और इन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है। ऐसे लोग स्‍वभाव से मिलनासार और खुशमिजाज होते हैं।

  • इन पर होती है ईश्‍वर की विशेष कृपा

    जिन लोगों के दांत के ऊपर दांत होता है। उन पर ईश्‍वर की विशेष कृपा होती है। ये लोग अपने जीवन में बहुत सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं।

दांतों की ऊपरी परत को क्या कहते हैं?

दाँत की ऊपरी परत को इनेमिल कहते हैं यह हमारे शरीर का सबसे सख़्त पदार्थ है. इसके भीतर डैन्टिन होता है जो खनिजों से बना हड्डियों जैसा सख़्त हिस्सा है.

दांत के ऊपर आवरण का नाम क्या होता है?

दाँत का मुख्य भाग दंतास्थित (डेंटीन, dentine) है। दंतास्थि विशेष रूप से आरक्षित न रहे तो घिस जाय, अतएव दंतशिखर में यह एनैमल नामक एक अत्यंत कड़े पदार्थ से ढकी रहती है। दंतमूल में दंतास्थित का आवरण सीमेंट करती है।

दांत के ऊपर दांत होने से क्या होता है?

जिन लोगों के दांत के ऊपर दांत होता है। उन पर ईश्‍वर की विशेष कृपा होती है। ये लोग अपने जीवन में बहुत सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं।

दांत के पीछे दांत का निकलना क्या कहलाता है?

पहले बचपन में जो दूध के दाँत निकलते हैं वे झड़ जाते हैं । पीछे स्थायी दाँत निकलते हैं । दूध के दाँतों और स्थायी दाँतों की संख्या और आकृति में भी भेद होता है ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग