तनिष्क सोना हॉलमार्क क्यों नहीं है? - tanishk sona holamaark kyon nahin hai?

तनिष्क का गोल्ड कितने कैरेट का होता है?

इस कोशिश का ही प्रमाण है कि तनिष्क 22 कैरेट सोने में 91.60% नहीं, 91.70% सोना देता है। तमिलनाडु के होसुर में बनी देश की सबसे बड़ी स्वर्ण आभूषण फैक्ट्री में तनिष्क का पूरा ध्यान इसी शुद्धता को बनाए रखने पर है। यहां 91.69% शुद्धता वाले 22 कैरेट की ज्वेलरी भी क्वालिटी चेक में पास नहीं हो सकती।

तनिष्क सोना महंगा क्यों है?

तनिष्क, कल्याण, रिलायंस के गहने इतने महंगे होने के कई कारण हैं. यह एक क्वालिटी मेन्टेन करते हैं जिससे ग्राहक इनके प्रति आकर्षित होते हैं, क्योंकि हर कोई चाहता है भले ही दो पैसे ज्यादा खर्च हो जाएं पर जो गहने वह लें वह बताई गई डिटेल के अनुसार ही हो, मतलब उतना शुद्ध और प्रामाणिक जितना उन्हें बताया गया है.

तनिष्क का मेकिंग चार्ज कितना है?

इसमें 2700 रुपए मेकिंग चार्ज था.

10 ग्राम सोने पर मेकिंग चार्ज कितना लगता है?

आपने 10 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी खरीदी। ज्वैलर्स ने मेकिंग चार्जेज 700 रु प्रति ग्राम लगाया तो, 10 ग्राम ज्वैलरी पर कुल मेकिंग चार्जेज 7000 रु.