सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

आप रंग सांवला है और आप अपने लिए इंप्रेसिव लिपस्टिक चाहती हैं तो Lakme 9 To 5 के ये शेड्स आपकी त्वचा पर बेहद आकर्षक लगेंगे।

'तुमने इतने ब्राइट कलर वाले कपड़े क्यों पहन रखे हैं', 'तुमने ऐसा चटख मेकअप क्यों किया है', 'तुमने ये लिपस्टिक क्यों लगाई है', जैसी बातें अक्सर सांवले रंग वाली महिलाओं को सुनने को मिल जाती है। उन्हें दूध से लेकर हल्दी चंदन जैसे घरेलू नुस्खों से गोरा होने के उपाय बताये जाते हैं और इस बात का अहसास कराया जाता है कि वे दूसरी लड़कियों से कमतर हैं। हमारे देश में गोरा रंग खूबसूरती का पर्याय माना जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सांवली त्वचा वाली महिलाएं आकर्षक नहीं दिखतीं। खूबसूरती हर रंग में होती है और अगर सांवले रंग वाली महिलाएं खुद को खूबसूरती से कैरी करें तो वे भी निश्चित रूप से अपनी पर्सनेलिटी को इंप्रेसिव बना सकती हैं। पुरानी दकियानूसी सोच रखने वालों की परवाह करना बंद कर दें। अगर आप अपने लिए अट्रैक्टिव शेड वाली लिपस्टिक चाहती हैं तो इसके लिए Lakme 9 To 5 की रेंज में बेहतरीन ऑप्शन्स देख सकती हैं। 

Lakme 9 to 5 Primer with Matte Lip Color

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

चाहें ऑफिस जाना हो या फिर किसी फंक्शन में, रेड लिपस्टिक खूबसूरत लुक के लिए बेहद जरूरी है और Crimson red कलर सांवली त्वचा पर खूब फबता है। यह डीप रेड चेहरे का ग्लो बढ़ा देता है, लेकिन यह भड़कीला बिल्कुल भी नहीं लगता। यह स्मूद तरीके से होंठों पर फैल जाता है। आप चाहें तो ऑफिस के लिए भी इसे यूज कर सकती हैं। लंच-डिनर आदि पर दोस्तों या परिवार वालों के साथ जाना हो तो इसके लिए भी यह बेहतरीन ऑप्शन है। 

इसे जरूर पढ़ें: कलरबार मैट टच लिपस्टिक, टूटी-फ्रूटी का रिव्यू स्वॉचेज के साथ

Lakme Enrich Satins Lip Color

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

यह लिपस्टिक नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए के लिए सूटेबल है। विटामिन ई युक्त इस लिपस्टिक में ऑलिव एक्सट्रैक्ट्स हैं और यह इंडियन स्किन टोन के हिसाब से कई शेड्स में उपलब्ध है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसमें 70 ट्रेंडी शेड्स उपलब्ध हैं, जो आपके होंठों को आकर्षक लुक देते हैं। यह लिपस्टिक आकर्षक ऑफर के तहत आपको अमेजन पर सिर्फ 180 रुपये में मिल जाएगी

Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Lip and Cheek Color

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहे तो आप Mousse texture वाली Lakme 9 to 5Weightless Mousse Lip and Cheek Color इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लिपस्टिक को आप होंठों के साथ गालों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

सुबह ऑफिस जाते हुए इसे होंठों पर लगाने के बाद यह आराम से 5-6 घंटे होंठों पर टिकी रहती है। अल्ट्रा मैट लुक देने वाली यह लिप्सटिक अगर आप घर बैठे पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹675.00 है, लेकिन ऑफर में इसे आप सिर्फ ₹469.00 में पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Lakme 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color का रिव्यू

अट्रैक्टिव लुक के लिए होंठों का रखें खयाल

बहुत सी महिलाएं काम की व्यस्तता की वजह से अपने होंठों की खूबसूरती बरकरार रखने पर ध्यान नहीं दे पातीं। अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ नर्म और मुलायम बनी रहें और उन पर डेड स्किन की परत ना हो तो आप नियमित रूप से कुदरती तत्वों से होंठों को एक्सफोलिएट करें। इसके अलावा घी, शहद और वैसलीन आदि के नियमित इस्तेमाल से होंठों की सॉफ्टनेस बरकरार रखी जा सकती है। इन चीजों पर ध्यान देने पर लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों का ग्लो और भी ज्यादा बढ़ जाता है।  

All Images Courtesy: Amazon

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

चले गए वे दिन, जब सांवली त्वचा वाली महिलाओं की सुंदरता को कम आंका जाता था। आज के समय में सांवले रंग को सेक्सी, ग्लैमरस और सुंदर माना जाता है। लेकिन गोरी त्वचा वाली महिलाओं की तरह ही सांवली महिलाओं को भी अपनी सुंदरता निखारने की जरूरत पड़ती है।

दरअसल, आपकी त्वचा चाहे सांवली हो या फिर गोरी, एक अच्छे मेकअप के साथ ही अट्रैक्टिव लिपस्टिक भी उतनी ही जरूरी है। हालांकि सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक के परफेक्ट शेड्स ढूंढने में परेशानी होती है। आइए जानते हैं डार्क स्किन के लिए कौन-सी लिपस्टिक बेहतर है।

​कॉपर ब्राउन

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

सांवली त्वचा वाली महिलाओं के लिए कॉपर ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक परफेक्ट मानी जाती है। इस शेड्स में लिप्स सेक्सी नजर आते हैं। खास बात यह है कि कॉपर ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक हर तरह के ड्रेस और पार्टी के लिए बेहतर है।

Also read: सांवले रंग की लड़कियों का भी चेहरा लगेगा दमकने, अगर करेंगी ये 8 काम

​​चॉकलेट ब्राउन

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

यह कॉपर ब्राउन से काफी अलग होता है। चॉकलेट ब्राउन बहुत गहरा कलर है। डार्क स्किन टोन पर यह नैचुरल नजर आता है। यदि आप सिंपल लुक में रहना चाहती हैं, तो अपने होंठों पर चॉकलेट ब्राउन शेड ट्राई करें। यह फैशनेबल और बहुत अलग दिखता है।

Also read: मूंग-मसूर और चने की दाल से बनाएं ऐसा Face Pack, 40 की उम्र में भी चेहरा करेगा ग्‍लो

​मजेंटा

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

डार्क स्किन के लिए इस शेड्स की लिपस्टिक बेहद पॉपुलर है। यह शेड एशियन डार्क, अफ्रीकन डार्क और अफ्रीकन- एशियन डार्क स्किन टोन के लिए परफेक्ट है। सांवली त्वचा पर मजेंटा शेड काफी खूबसूरत नजर आता है, जो आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देता है।

Also read: लिपस्टिक और मस्कारा से भी फैल सकता है कोरोना, जानें makeup प्रोडक्‍ट को कैसे करें साफ

​रेड

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

यह कलर हर किसी का फेवरेट है। सांवली त्वचा की महिलाओं पर यह शेड काफी हॉट और सुंदर लगता है। रेड लिप लाइनर से अपने लिप्स को लाइन करें और फिर रेड शेड की लिपस्टिक लगाएं। ऊपर से लाइट ग्लिटर लगाएं। इससे न सिर्फ आपका लुक संवरता है बल्कि आप काफी अलग नजर आ सकती हैं।

Also read: गर्मियों में लगाएं इस शेड की लिपस्टिक, चुटकियों में बढ़ जाएगी चेहरे की खूबसूरती

​रोज पिंक

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

रोज के चमकीले शेड्स सांवली त्वचा पर खूबसूरत नजर आते हैं। डार्क स्किन के लिए कोरल पिंक या रोज पिंक शेड्स परफेक्ट हैं। मार्केट में रोज के अलग-अलग शेड्स उपलब्ध हैं। अपनी पसंद के अनुसार इन शेड्स का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को संवार सकती हैं।

​न्यूड

सांवली त्वचा के लिए लक्मे 9to5 लिपस्टिक रंगों - saanvalee tvacha ke lie lakme 9to5 lipastik rangon

अगर आप सिंपल, सॉफ्ट और फॉर्मल लुक चाहती हैं तो न्यूड लिपस्टिक से बेहतर और क्या हो सकता है। अपने होठों को ब्रोंज से लाइन करें और सावधानी से न्यूड लिपस्टिक लगाएं। इस शेड में सांवली त्वचा की खूबसूरती निखरकर सामने आती है।

सांवली त्वचा के लिए इन सभी शेड्स की लिपस्टिक परफेक्ट हैं। ये शेड्स लुक को अट्रैक्टिव बनाते हैं जिससे आप दूसरों से काफी अलग नजर आती हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सांवले रंग पर कौन सी लिपस्टिक लगाएं?

डस्की टोन या सांवले कलर की महिलाओं के लिए कॉपर ब्राउन शेड को सबसे बेस्ट माना गया है. सांवले रंग की महिलाएं इस कलर की लिपस्टिक को किसी भी आयोजन में इस्तेमाल कर सकती हैं. वैसे तो चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक शेड बहुत डार्क कलर है, लेकिन यकीन मानिए डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं पर यह शेड बहुत नेचुरल नजर आता है.

सांवली त्वचा के लिए कौन सा फाउंडेशन अच्छा होता है?

इंडियन डस्की स्किन टोन के लिए 4 बेस्ट फाउंडेशन.
सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (Best Foundations for Dark Skin).
Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation Tube - 330 Toffee..
Wet n Wild Photo Focus Foundation - Mocha..
Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation, Rick Walnut..

सांवली लड़कियां कैसे मेकअप करें?

अपने सांवले चेहरे को और आकर्षक बनाने के लिए इन मेकअप टिप्स का रखें ध्यान (Makeup do's).
कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें.
ब्लश का अच्छे से इस्तेमाल करें.
कंटोर करना न भूलें.
बोल्ड आई मेकअप भी करेगा सूट.
बहुत ज़्यादा मैट लुक (Matte Look) न अपनाएं.
बहुत ज़्यादा लाइट टोन या पेल लुक (Pale Look) अपनाएं.

लिपस्टिक कौन सी अच्छी होती है?

अगर आप की स्किन का रंग सामान्य है तो गहरे गुलाबी, बैंगनी या भूरे रंग की लिपस्टिक लगाएं. इसके साथ ही आप हमेशा मैट लिपस्टिक लगाएं. इससे आपको सही और क्लासी लुक मिलेगा. अगर आपकी स्किन सांवले रंग की है तो आप मरून या भूरे रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं.