स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। एसबीआई आप सभी के लिए लेकर आए हैं जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट जिसको आप ऑनलाइन ही ओपन कर सकते हैं। इसमें कई सारे आपको फायदें मिल जाता है, जैसे आपको किसी भी तरीके का बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। साथ में इस अकाउंट पर आपको एक रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जो कि आपके घर पर इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है।

Show

इस अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड होता है, वह भी आपको ऑनलाइन ही मिल जाता है। तो आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं किस तरीके से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है, जिससे आप ऑनलाइन kyc वेरीफाई कर सकेंगे। खाता खोलने की जानकारी नीचे स्टेप by स्टेप हमने बताया है। सबसे पहले आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें उसके बाद प्रोसेस को शुरू करें।

1. YONO SBI App इनस्टॉल करें

SBI में online account open करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और यहां पर आपको सर्च करना है yono sbi सर्च करेंगे तो योनो एसबीआई की ऑफिसियल एप्लीकेशन आएगी। इसे आपको इंस्टॉल कर लेना है। इस एप्प को आप यहाँ क्लिक करके भी इनस्टॉल कर सकते है। एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करेंगे तब इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको परमिशन को Allow कर देना है।

2. New to SBI ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब आपके सामने योनो एप्लीकेशन का इंटरफेस खुल जायेगा। यहां पर आपको एक नया बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए यहां पर New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अकाउंट टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता है। जिसमें आपको दो तरीके के बैंक अकाउंट यहां पर दिखाया जाएगा –

  1. Digital Savings Account
  2. Insta Savings Account

अगर आप Digital Savings Account सेलेक्ट करते है अब आपको बैंक में जाने की जरूरत पड़ेगी और वहीं अगर आप सेकंड ऑप्शन यानि Insta Savings Account को सेलेक्ट करते हैं तब आपको बैंक विशेष करने की जरूरत नहीं है। इस अकाउंट में आपको बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं है। इसके अलावा जो आपको नेट बैंकिंग यूजर आईडी लॉगिन पासवर्ड भी आपको तुरंत मिल जाती है।

3. Apply New ऑप्शन को सेलेक्ट करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

अब आपको sbi अकाउंट ऑनलाइन ही ओपन करने के लिए Apply Now का ऑप्शन मिलता है। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देते है। Apply New और Resume अगर आप नए अकाउंट के लिए अप्लाई कर रहे है तब आपको अप्लाई न्यू का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके बाद मैं आपके सामने एक इंट्रोडक्शन पेज आ जाता है जहां पर आपको बताया जाता है कि जो आपने अकाउंट खोलने वाले है उसमे आपको क्या-क्या बेनिफिट मिलने वाले है। यहां पर बहुत सारी टर्म एंड कंडीशन आएगी जिसमे आप सहमत हैं इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद में आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4. Mobile Number एंटर करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

इसके बाद यहां पर अपना मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा। आप जिस भी मोबाइल नंबर को अपने खाते से लिंक करना चाहते है उसे भरें। अब आपको यहां पर नीचे की तरफ आ जाना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP पासवर्ड सेंड किया जायेगा। आपको यहां पर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए ओके के ऑप्शन पर क्लिक कर देना और आप के फोन पर जो वन टाइम पासवर्ड आया है उसको यहां पर टाइप कर देना है। वेरीफाई करने के बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5. Account Password Create करें

अगले स्टेप में यहां पर एप्लीकेशन का एक पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाता है। यहां पर आपको 8 अंक या इससे ज्यादा का कोई भी एक अच्छा सा पासवर्ड सेट करना है। जैसे – BankingGuru@123 पासवर्ड सेट करने के बाद में आपको नीचे की तरह आ करके वही पासवर्ड फिर से एंटर कर देना है। इसके बाद में नेक्स्ट ऑप्शन में जाने पर सिक्योरिटी क्वेश्चन दिखाई देता है। इसमें आपको ऑप्शन सेलेक्ट करके सिक्योरिटी आंसर टाइप कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

इसके बाद में आपको पॉपअप मैसेज दिखाया जायेगा, कि आप जो फॉर्म सबमिट कर रहा है इस काम को आप 30 दिनों के भीतर पूरा कर लेना है नहीं तो आपका आवेदन निरस्त हो जायेगा। अब FATCA का ऑप्शन आएगा। जिसमें आप से पूछा जाता है कि क्या आप इंडिया से बाहर टैक्सपेयर तो नहीं है। तो इंडिया से बाहर टैक्स नहीं पे करते तो यहां पर दिए गए ऑप्शन पर टिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

6. आधार नंबर भरकर सबमिट करें

नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पर्सनल डिटेल पढ़ने का विकल्प आएगा। इसे ध्यान से पढ़ने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको आधार कार्ड को यूज करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं। आप आधार कार्ड का क्यूआर कोड है उसको स्कैन कर सकते हैं। आप सेकंड ऑप्शन में आप अपना आधार नंबर खुद ही टाइप कर सकते हैं। तीसरे ऑप्शन में यहां पर वर्चुअल आईडी जो आधार कार्ड पर आपको एक मिलती है जो टेम्पररी आई डी होती है उसके द्वारा भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

अब आपको यहाँ आधार नंबर भर देना है। आधार कार्ड को भरने के बाद में आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको बताया जाता है कि आधार की तरफ से आपके मोबाइल फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा, जिसको आपको यहां पर भरना होगा। यहां पर आपको OK के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां पर आपको अपना पासवर्ड जो आपको रिसीव हुआ है वह OTP आपको यहां पर भर देना है। इसके बाद इंफॉर्मेशन जैसे – नाम, आप की डेट ऑफ बर्थ सारी डिटेल ऑटोमेटिक ही आ जाएगी। इन सभी डिटेल को वेरीफाई कर लेना है।

7. व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

उसके बाद में व्यक्तिगत जानकारी भरने का ऑप्शन में आ चुके हैं। यहाँ पर अपनी सिटी का नाम टाइप करना जहां पर भी आपका जन्म हुआ था। इसके बाद में आपको कंट्री ऑप्शन में आ जाना है और यहां पर आपको इंडिया टाइप कर देना। सिटीजनशिप के ऑप्शन में आना है, यहां पर भी आपको इंडिया टाइप कर देना है। nationality में भी इंडिया टाइप करके नेक्स्ट ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद देखेंगे आपके सामने आपके जो आधार कार्ड पर एड्रेस है आ चुका है।

8. पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

इसके बाद यहां पर पैन नंबर को भरने का ऑप्शन आ जाता है। यहां पर आप अपना पैन कार्ड नंबर भरकर आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके आधार कार्ड में आपकी जो फोटोग्राफ है वो दिखाई देगा। अगले स्टेप में आपसे कुछ सिंपल क्वेश्चन पूछा जाता है। जिसमें आपकी एजुकेशन क्या है ? आप मैरिड है या अनमैरिड है ? जो भी है आपको सेलेक्ट कर लेना है। इतना करते ही आपके सामने फादर की डिटेल और यहां मदर की डिटेल भरने का ऑप्शन आएगा। यहां पर आपको फादर का टाइटल उसके बाद में फादर का फर्स्ट नेम, सेकंड नेम और लास्ट नाम भरना है। सभी डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

9. इनकम डिटेल सबमिट करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

इसके बाद में आपकी इनकम पूछे जाते हैं। यहाँ आपकी जितनी भी वार्षिक आय है उसे सेलेक्ट करना है। अब आप क्या व्यवसाय करते है उसे सेलेक्ट करना है। फिर आप हिन्दू या मुस्लिम, सिख, ईसाई या अन्य सेलेक्ट करें।

10. नॉमिनी डिटेल सबमिट करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

इसके बाद नॉमिनी डिटेल भरने का बॉक्स आ जाता। यहां पर आपको नॉमिनी की डिटेल को भरने के लिए आप चाहे तो आधार से डायरेक्ट इनफॉरमेशन को सिंक कर सकते है या मैनुअल भी आधार नंबर भर सकते है। नॉमिनी से आपका जो रिलेशन है और उसका डेट ऑफ बर्थ को भरने के बाद अगले स्टेप में जाना है। इसके साथ ही नॉमिनी की अन्य सभी जानकारी को ध्यान से भरें क्योंकि ये महत्वपूर्ण होता है। आप चाहे तो बाद में नॉमिनी चेंज कर सकते है।

11. होम ब्रांच सेलेक्ट करें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

अगले स्टेप में यह आपको ब्रांच नेम टाइप करना है। टाइप करना स्टार्ट करेंगे तो आपके सामने बैंक ब्रांच सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। ब्रांच की लिस्ट में अपना ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप नीचे की तरफ आपको एक सिग्नेचर करने का ऑप्शन दिया गया। इसे चेक मार्क आगे बढ़ें। इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे ध्यान से भरकर सबमिट कर दें।

12. डेबिट (एटीएम) कार्ड डिटेल भरें

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

अब आप जो एटीएम कार्ड हासिल करना चाहते उसमे क्या नाम रखना चाहते है उसकी डिटेल आएगा। यहाँ डेबिट कार्ड में आप जो भी नाम रखना चाहते है उसे टाइप करें। आपका एटीएम कार्ड 15 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से सेंड कर दिया जायेगा। अब आप यहां पर देखेंगे कि आपका sbi अकाउंट ओपन हो चुका है। यहाँ आपके अकाउंट नंबर, cif नंबर, ब्रांच कोड के साथ अन्य विवरण दिखाई देगा। इसे आप कही नोट कर लें या इसका स्क्रीनशॉट ले लीजिये।

13. इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें

अपने अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इस अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा। एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट www.onlinesbi.com लिंक पर क्लिक करना है। अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको पर्सनल बैंकिंग की सेक्शन में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब लॉगिन की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइनपेज डिस्प्ले हो जाएगा। यहाँ पर New User ? Register here/Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

अब आपको एक्टिवेशन ऑफ यूजरनेम सेलेक्ट कर लेना है। नेट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद में आपको यहां पर टेम्पररी username भरने का ऑप्शन आ जाता। अब यहाँ कोई भी username टाइप करें। इसके बाद CIF नंबर भरें। फिर जन्मतिथि और कॅप्टचा कोड भरकर सबमिट करें। इतना करते ही आपके सामने न्यू username क्रिएट करने के लिए ऑप्शन आता है। यहाँ पर आपको अपना जो भी नया जो यूजरनेम रखना चाहते हैं जैसे – BankinhGuru आपको यहां पर इस बॉक्स में टाइप कर देना और यहां पर इस बॉक्स में आपको पासवर्ड टाइप कर देना और कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन में आकर फिर से टाइप कर देना और आपको कंफर्म कर देना है।

14. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें

इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने के लिए योनो एसबीआई एप्लीकेशन में आ जाना और Existing User के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको लॉगइन इंटरनेट बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक कर देना। अब पहले बनाये गए username और pasword से लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपके सामने एक पिन क्रिएट करने का ऑप्शन आता। अब आपको सिक्स डिजिट का पिन क्रिएट करना है। यहाँ अपनी मर्जी का कोई भी पिन जैसे – 123456 आप क्रिएट कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने योनो एप्लीकेशन की डिस्प्ले आ जाता है। अब आपको किसी को आपको पैसे भेजना हो या रिसीव करना हो इसी एप्लीकेशन के माध्यम से से कर सकते हैं।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? - stet baink mein onalain khaata kaise kholen?

सारांश -:

sbi बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए योनो एप्प इनस्टॉल करें। फिर New to SBI विकल्प को सेलेक्ट करके खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। अकाउंट ओपन प्रोसेस में अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स भरें। फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और नॉमिनी से सम्बंधित जानकारी भरें। इसके बाद अकाउंट ओपन करने का ब्रांच सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स और इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स भरकर सबमिट करें। इस तरह आप एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते है।

इसे पढ़ें – SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें 5 मिनट में

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब आप बहुत आसानी से sbi zero balance account घर बैठे ओपन कर सकेंगे। अगर ऑनलाइन बैंक खाता खोलने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। मिलते है बैंकिंग सम्बंधित एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद !

स्टेट बैंक में मोबाइल से अकाउंट कैसे खोलें?

SBI में अकाउंट ओपेन करने पर कई तरह की सुविधा ग्राहकों को दी जाती है। इस बैंक में आप ऑनलाइन खाता दो तरह से ओपेन कर सकते हैं। एक तो आप भारतीय स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर खाता खोले, तो वहीं दूसरी प्रक्रिया में आप SBI YONO ऐप की मदद से सेविंग खाता खोल सकते हैं।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

sbi बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए योनो एप्प इनस्टॉल करें। फिर New to SBI विकल्प को सेलेक्ट करके खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। अकाउंट ओपन प्रोसेस में अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स भरें। फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और नॉमिनी से सम्बंधित जानकारी भरें।

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

Ans: ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड ,पैनकार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होने चाहिए। और एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे इंटरनेट की सुविधा हो ताकि बैंक की वेबसाइट या एंड्राइड मोबाइल ऐप से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोला जा सके।

स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या प्रूफ लगता है?

बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank).
खाता खोलने के लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा (Bank Branch) में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होगा |.
यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क (Free of Cost) होता है |.
फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा |.
इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी |.