सर्वाइकल के चक्कर का घरेलू इलाज - sarvaikal ke chakkar ka ghareloo ilaaj

चक्कर आना या सिर घूमना बहुत आम बात है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि ज्‍यादा समय भूखे पेट रहना, कमजोरी या अन्‍य कोई वजह जिसकी वजह से आप अचानक बेहोश गिर पड़ते हैं। वैसे कई बार तो चक्‍कर ज्‍यादा देर बैठे रहने के बाद अचानक उठने पर भी आते हैं, जिसमें आपको लगता है मानो पूरी धरती गोल-गोल घूम रही हो। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है ब्रेन में ब्लड सर्कु लेशन सही से न होना। अचानक और बार-बार चक्‍कर आने की स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में  आप अपने घर पर रखी कुछ चीजों का इस्‍तेमाल कर उपचार कर सकते हैं।

Show

गुनगुने पानी के साथ देसी घी का सेवन करने से गैस की समस्या में मिलती है राहत, इस तरह से करें सेवन

चक्कर आने पर आजमाएं ये 5 आसान घरेलू नुस्खे 

तुलसी 

सर्वाइकल के चक्कर का घरेलू इलाज - sarvaikal ke chakkar ka ghareloo ilaaj

Image Source : INSTAGRAM/#TULSI

तुलसी 

चक्कर आने पर तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करने से या तुलसी के पत्तों में शहद मिलाकर चाटने से चक्कर आना बंद हो जाता है।

धनिया-आंवला पाउडर 

चक्कर आने पर धनिया पाउडर दस ग्राम तथा आंवले का पाउडर दस ग्राम लेकर एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें। सुबह अच्छी तरह मिलाकर पी लें। इससे चक्कर आने बंद हो जाते है।

खरबूजे के बीज

खरबूजे के बीजों को पीसकर घी में भुन लें। अब इसकी थोड़ी थोड़ी मात्रा सुबह शाम लें, इससे चक्कर आने की समस्या में बहुत लाभ होता है।

3 चीजों को मिलाकर खाएं रोजाना, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी और हट जाएगा चश्मा

पानी-लौंग 

सर्वाइकल के चक्कर का घरेलू इलाज - sarvaikal ke chakkar ka ghareloo ilaaj

Image Source : INSTAGRAM/#CLOVEWATER

लौंग का पानी 

सिर चकराने पर आधा गिलास पानी में दो लौंग डालकर उसे उबाल लें और फिर उस पानी को पी लें। इस पानी को पीने से लाभ मिलता है।

मुनक्का-सेंधा नमक 

20 ग्राम मुनक्का घी में सेंककर सेंधा नमक डालकर खाने से चक्कर आने बंद हो जाते है।

इन बातों का रखें ध्यान 

  • जिन लोगों को चक्कर आते हैं उन्हें दोपहर के भोजन के 2 घंटे पहले और शाम के नाश्ते में फलों का जूस पीना चाहिए। रोजाना जूस पीने से चक्कर आने बंद हो जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि जूस में किसी प्रकार का मीठा या मसाला नहीं डालें सदा जूस पियें। जूस की जगह चाहें तो ताजे फल भी खा सकते हैं।
  • चाय और कॉफी कम पीनी चाहिए। अधिक चाय -कॉफी पीने से भी चक्कर आते हैं।

पढ़ें अन्य खबरें -

इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए रोज खाएं लहसुन, शहद और आंवला, मिलेगी ताकत

मुलेठी-अश्वगंधा और गिलोय से बनीं ये हर्बल टी करेगी इम्यूनिटी बूस्ट, बस रोजाना सुबह ऐसे करें सेवन

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

बैठने या उठने पर आपको चक्कर आ रहे हैं या लगातार कई दिन तक हल्के चक्कर आ रहे हैं या सिर इतनी तेजी से चकरा रहा है कि आप सीधे खड़े या बैठे हैं, लेकिन आपको आपके आसपास की चीजें घूमते नजर आ रही हैं। अगर आप रोजाना ऐसे लक्षण महसूस कर रहे हैं तो इन्हें नजरअंदाज न करें। तेजी से सिर चकराना सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, एपिलेप्सी, लो बीपी और दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। पारस अस्पताल में कंसल्टेंट डॉ. संजय गुप्ता का कहना है, ‘चक्कर आना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, बल्कि दूसरी बीमारियों का संकेत है। इसलिए अगर आप अचानक तेज चक्कर महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं।

सर्वाइकल के चक्कर का घरेलू इलाज - sarvaikal ke chakkar ka ghareloo ilaaj

सिर चकराने को नरजअंदाज न करें

चक्कर आने के कारण

  • ब्रेन ट्यूमर
  • सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइसिस
  • कान का संक्रमण
  • एपिलेप्सी
  • ब्लड प्रेशर कम होना
  • हार्ट प्रॉब्लम
  • चिंता होने पर
  • एनीमिया
  • शरीर में पानी की कमी

डॉक्टर को कब दिखाएं
अगर पेशेंट को एकदम चक्कर आने शुरू हो गए हैं तो इसका मतलब है कि उसे कोई बड़ी दिक्कत है। यह परेशानी दिमाग और दिल से भी जुड़ी हो सकती है। अगर कभी-कभी चक्कर आते हैं सर्वाइकल या कान के संक्रमण की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, इन्हें जानने के लिए शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

सर्वाइकल के चक्कर का घरेलू इलाज - sarvaikal ke chakkar ka ghareloo ilaaj

चक्कर आने के लक्षण

  • खड़े या बैठने पर चक्कर आना
  • सिर का एक तरफ झुका हुआ महसूस करना
  • सिर दर्द के साथ बेहोशी
  • खड़े होने या बैठने पर बैलेंस न बना पाना
  • ऐसा महसूस करना जैसे शरीर तैर रहा हो
  • दिल की धड़कन अनियमित हो जाना
  • जी मिचलाना
  • भ्रम की स्थिति

क्या है बचाव?
डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि अगर तेजी से चक्कर आ रहे हैं तो डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर परेशानी का कारण जानकर उसका इलाज बताएंगे। इसके अलावा कई बार कोई बड़ी बीमारी के बिना अन्य कारणों से चक्कर आते हैं जो हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर कंट्रोल किए जा सकते हैं। खूब पानी पीएं ताकि डिहाइड्रेशन की वजह से चक्कर न आएं।

सर्वाइकल में चक्कर आये तो क्या करें?

तेजी से सिर चकराना सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, एपिलेप्सी, लो बीपी और दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। पारस अस्पताल में कंसल्टेंट डॉ. संजय गुप्ता का कहना है, 'चक्कर आना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, बल्कि दूसरी बीमारियों का संकेत है। इसलिए अगर आप अचानक तेज चक्कर महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं।

सर्वाइकल में चक्कर क्यों आता है?

मांसपेशियों में खिंचाव होने के कारण आपको सर्वाइकल पेन के साथ और भी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार कुछ लोगों को सर्वाइकल पेन में चक्कर आने, सिर दर्द आदि की भी समस्या हो जाती है। इसलिए आप कोशिश कीजिए कि सर्वाइकल पेन को ठीक करने वाले योग और स्ट्रेच को अपने रूटीन में शामिल करें।

चक्कर आना बंद कैसे करें?

यहां जानें, चक्कर आने पर आपको तुरंत राहत पाने के लिए क्या करना चाहिए....
चक्कर आने की समस्या ... .
समय के साथ ठीक होनेवाली समस्या ... .
सूखा धनिया या धनिया सीड्स ... .
अदरक की चाय पिएं ... .
पुदीना पत्ती की चाय है लाभकारी ... .
हर्बल-टी और काढ़ा पिएं.

बार बार चक्कर आना कौन सी बीमारी का लक्षण है?

माइग्रेन: माइग्रेन एक चिकित्सा स्थिति है जिसमें बार-बार सिरदर्द होता है, जो सिर के एक तरफ तेज दर्द का कारण बनती है। माइग्रेन से पीड़ित लोगों को चक्कर आने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि चक्कर, माइग्रेन के लक्षणों में से एक है। चक्कर आना आमतौर पर माइग्रेन के दर्द की शुरुआत से पहले शुरू होता है।